नई दिल्ली। बहुत ही मशहूर प्रोफेशनल हेयर कलर एवं केयर ब्रांड स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक प्रोग्राम के दौरान नया कलेक्शन कैलीडोस्ट्कोप पेश किया। इस कलेक्शन में सीजन के अनोखे लुक्स हैं जो जोश से भरे हुए हैं। इस अवसर पर बॉलीवूड की मशहूर हीरोइने वाणी कपूर ने रैम्प पर वॉक करके वहां मौजूद लोगों में जोश भर दिया। स्ट्रीक्स प्रोफेशनल्स ने अलग-अलग लुक्स और स्टाइल्स का रंगारंग तालमेल किया है। दिल्ली में आयोजजत एक फैशन शो में इस कलेक्शन को पेश किया गया जिसमें बड़ी संख्या में हेयर सेपेशलिस्ट मौजूद थी। वाणी के अलावा और भी बहुत सारी मॉडल ने रैम्प पर वॉक किया। इस अवसर पर रोशेल छाबडा ने कहा, “हम सभी को त्योहारों और शादी के मौके पर नए-नए लुक्स एवं स्टाइल्स पसंद है। यहाँ मौजूद वाणी कपूर ने कहा, “स्ट्रीक्स प्रोफेशनल ने हमेशा मुझे अपने कलेक्शन के साथ रोमांचित किया है।