Friday, December 27, 2024
Home Blog Page 19

प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए करो या मरो के मुकाबले में भिड़ेंगे चेन्नइयन एफसी और ओडिशा एफसी

0

चेन्नई, 1 फरवरी: ओडिशा एफसी प्लेऑफ में वापसी के इरादे के साथ गुरुवार को चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मेजबान चेन्नइयन एफसी से भिड़ेगी, जो खुद भी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में छठे स्थान से अपनी दूरी को खत्म करना चाहेगी। जगरनॉट्स के पास बेंगलुरू एफसी की तुलना में एक मैच अतिरिक्त है, ब्लूज केवल गोल अंतर पर उनसे आगे हैं। इस बीच, मरीना मचान्स छठे स्थान से पांच अंक दूर हैं और उनके पास भी एक मैच अतिरिक्त है।
अगर हेड कोच थॉमस ब्रडारिक के मरीना मचान्स प्लेऑफ की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहते हैं तो उनको अपनी लगातार छह मैचों में जीत से दूरी को खत्म करना होगा। पिछले हफ्ते, चेन्नइयन एफसी को बेंगलुरू एफसी के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे ब्लूज ने ओडिशा एफसी को प्लेऑफ की दौड़ में पीछे छोड़ दिया, और इस कारण ये होड़ आईएसएल लीग चरण के अपने अंतिम महीने में प्रवेश करने के साथ ही तेज हो गई है।
इस सीजन में मरीना मचान्स का घरेलू रिकॉर्ड चिंता का विषय रहा है क्योंकि उन्होंने अपने घर पर खेले सात मैचों में केवल एक जीता है। क्लब के शीर्ष स्कोरर पेटार स्लिस्कोविक नवंबर 2022 के बाद पहली बार दो लगातार हीरो आईएसएल मैचों में गोल करने में विफल रहे हैं। पिछले हफ्ते बेंगलुरू एफसी के खिलाफ अंतिम दस मिनट के स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में स्टार डच विगर अब्देनासेर एल खयाति मैदान पर आए थे, जिससे उनकी लंबी चोट से वापसी की पुष्टि हुई है। अगले मैच में एल खयाति को शुरुआती लाइनअप में शामिल करने के लिए ब्रडारिक कुछ बदलाव कर सकते हैं।
हेड कोच थॉमस ब्रडारिक ने कहा, “हमने खिलाड़ियों के साथ प्री-मैच मीटिंग की और अंतिम पांच मैचों के लिए उन्हें अवसर दिखाने की कोशिश की। अगर सब कुछ हमारी योजना के अनुसार हुआ तो हम इन मैचों से अपने खाते में 15 अंक जोड़ सकते हैं।” उन्होंने कहा, “हमने उस बिंदु से शुरुआत की, जहां से कुछ आगे बढ़ना वाकई मुश्किल था। अब हमने काफी अनुभव पा लिया है। यह उस अनुभव का अंकों के रूप में लाभ उठाने का समय है और मुझे विश्वास है कि हम वो सब लागू कर सकते हैं जिसकी हमें आवश्यकता है।”
ओडिशा एफसी पिछले हफ्ते एटीके मोहन बागान के खिलाफ कोलकाता में 0-2 की हार की निराशा के साथ ब्रेक पर गई थी और वो हीरो आईएसएल एक्शन में लौट रही है। हेड कोच जोसेप गोम्बाउ के जगरनॉट्स को अपने पिछले पांच मैचों में से चार में हार का सामना करना पड़ा है और इस कारण उसने अपने प्रतिद्वंद्वियों एफसी गोवा तथा बेंगलुरू एफसी से अपना प्लेऑफ स्थान गंवा दिया है, जिन्होंने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है। क्लब के शीर्ष दो स्कोरर, डिएगो मौरिसियो और नंदकुमार सेकर ने गोल दागे थे, जब ये दोनों टीमें इस सीजन के पहले चरण में भुवनेश्वर में पांच-गोल वाले रोमांचक मुकाबले में भिड़ी थीं। मौरिसियो ने जहां पिछले पांच मैचों में पांच गोल किए हैं, वहीं सेकर ने पिछले पांच मैचों में केवल एक ही गोल दागा है।

उड़ीसा में मलेरिया के खिलाफ जंग की कहानी है दमन

0

ए एन शिब्ली

सोचिये आज़ादी के इतने साल बाद भी भारत में कुछ ऐसे गाँव हैं जहाँ सही से इलाज नहीं पहुँच रहा है। उस गाँव की हालत यह है कि यहाँ के लोग मलेरिया जैसी बीमारी से ग्रस्त हैं मगर उन्हें डाक्टर से अधिक तांन्त्रिक पर भरोसा है। गांव के लोग परेशान तो हैं मगर वह शहर से ऐसे कटे हुए हैं कि वहां तक कोई डाक्टर पहुँच ही नहीं पाता। ऐसे डाक्टर काफी परेशानी झेलते हुए ऐसे गांव में जाता है और एक तो वह लोगों के अन्धविश्वास को दूर करता है और फिर उसके बाद गांव वालों को मलेरिया से बचाने की तरकीबें भी निकलता है। डाक्टर के रूप में बाबुषाण मोहंती और फार्मासिस्ट के रूप में दिपन्वित दसमहोपात्र का रोल बहुत अच्छा है। फिल्म बहुत ज़्यादह मशहूर नहीं हुई है मगर यह बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है जिसमें मलेरिया के खिलाफ एक डाक्टर की जंग को बहुत ही शानदार तरीके से दिखाया गया है। ऐसी फिल्में भले ही कमर्शियल तौर पर बहुत सफल नहीं हों मगर ऐसी फिल्में ज़रूर देखनी चाहिए। यह फिल्म उड़ीसा के कुछ गांव की सच्ची घटना पर आधारित है जिसे परदे पर बहुत अच्छे से उतारा गया है।

‘तू झूठी मैं मक्कार’ का गाना ‘तेरे प्यार में’ रिलीज

0

मुंबई। रणबीर कपूर- श्रद्धा कपूर की तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद से ही हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है और दर्शक इसके कंटेंट और प्यार पर इसके फ्रेश टेक को काफी पसंद कर रहें है। इसके साथ ही स्क्रीन्स पर पहली बार रणबीर और श्रद्धा शानदार केमिस्ट्री को देखने के लिए फैन्स के बीच काफी उत्साह बना हुए है। फिल्म का लव सॉन्ग ‘तेरे प्यार में’ पहले ही दर्शकों का ध्यान खींच चुका है। सालों से, संगीत प्रेमियों ने फिल्मों में रणबीर-अरिजीत-प्रीतम-अमिताभ के संयोजन को पसंद किया है, और उनका एक साथ आना एक बार फिर हाई लेवल पर पहुंच गया है। गाने को पहले रिलीज करने की डिमांड को लेकर फैन्स का उत्साह चरम पर है। अब फाइनली निर्माताओं चाहने वालों के लिए फिल्म का ये गाना जारी कर दिया है।
https://bit.ly/TerePyaarMein-Song
‘तेरे प्यार में’ में ताजगी और रोमांस है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया हैं, जिसे निकिता गांधी के साथ रोमांटिक धुनों के बादशाह अरिजीत सिंह ने गाया हैं और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। चार्टबस्टर्स का लकी चार्म एक बार फिर लोगों को लुभाने के लिए तैयार है।
इस गाने के बारे में बात करते हुए प्रीतम ने कहा, “अमिताभ और अरिजीत के साथ रणबीर कपूर के गाने पर सहयोग करना हमेशा खास होता है। पहले भी, जब भी हम संगीत के रूप में एक साथ आए हैं, तो दर्शकों ने हमारे संगीत को पसंद किया और इसकी सराहना की। मुझे उम्मीद है कि दर्शक हमारे नए गीत तेरे प्यार में को भी एंजॉय करेंगे और हमें उनका प्यार मिलता रहेगा।
रणबीर और श्रद्धा की उपस्थिति के साथ यह गीत प्यार और जीवंतता का एक सुंदर संयोजन लगता है जो युवाओं के साथ सही तालमेल बिठाता है। खैर, ‘तेरे प्यार में’ गाने के बारे में मस्ती, वाइब्ररेंसी और जीवंत संगीत ही एकमात्र अच्छी बात नहीं है। पूरे गाने में दिखाई गई स्पेन की अलग अलग खूबसूरत लोकेशन्स, स्टाइलिश ऑउटफिट और रणबीर और श्रद्धा के बीच स्पष्ट और आकर्षक केमिस्ट्री गाने की सुंदरता को बढ़ाते है। तू झूठी मैं मक्कार लव रंजन द्वारा निर्देशित हैं। वहीं इस फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित किया गया है और टी-सीरीज़ के गुलशन कुमार और भूषण कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है। यह फिल्म 8 मार्च 2023 को होली पर दुनिया भर में सिनेमाघरों पर रिलीज होगी ।

यारा इंडिया ने अपनी पहली इंडिया सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी की

0

नई दिल्ली । दुनिया की अग्रणी फसल न्यूट्रिशन कंपनी एवं कृषि, औद्योगिक और पर्यावरण समाधानों की प्रदाता, नॉर्वेजियन मल्टीनेशनल, यारा इंटरनेशनल की अंग, यारा इंडिया ने आज अपनी पहली इंडिया सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट जारी करने की घोषणा की। इस रिपोर्ट में भारत में बिज़नेस प्रक्रियाओं की सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने और परिवर्तन की ओर बढ़ने के यारा के दृष्टिकोण का वर्णन किया गया है। यारा इंडिया डिजिटल रूप से 11.8 मिलियन किसानों तक पहुँच चुका है और 13 राज्यों में 125 से ज्यादा एफपीओ के साथ अपनी साझेदारी द्वारा किसान समुदाय के 68,000 सदस्यों को लाभान्वित कर चुका है।
यह सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट यारा में सस्टेनेबिलिटी के 5सी दृष्टिकोण पर केंद्रित है, जो कमिट (प्रतिबद्ध रहना), चैनलाईज़ (दिशाबद्ध करना), केयर (देखभाल करना), कंसर्न (फिक्र करना), और कंट्रीब्यूट (योगदान देना) हैं। ये दृष्टिकोण संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबिलिटी डेवलपमेंट गोल्स के अनुरूप हैं, और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में कमी लाने, ऊर्जा का संरक्षण करने, वाटर स्टुअर्डशिप, सर्कुलेरिटी, और जैवविविधता आदि क्षेत्रों को संबोधित करते हैं। कंपनी ने उन क्षेत्रों में अभियानों और कार्यक्रमों के निर्माण में निवेश की योजना बनाई, जो लागत को कम करने, वैल्यू चेन में ज्यादा महिलाओं को शामिल करने, राजस्व के अवसर प्रदान करने और संचालन के जोखिमों को कम करने में मदद करें।
इस अवसर पर संजीव काँवर, मैनेजिंग डायरेक्टर, यारा साउथ एशिया ने कहा, ‘‘हमें अपनी पहली इंडिया सस्टेनेबिलिटी रिपोर्ट लॉन्च करने की खुशी है, जो देश व दुनिया में सस्टेनेबल वृद्धि और संचालन की हमारी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है। हमारा काम हमें मैनुफैक्चरिंग और कृषि की वैल्यू चेन में सस्टेनेबल प्रभाव छोड़ने में समर्थ बनाता है, और साथ ही पूरी दुनिया के लिए खाद्यान्न का उत्पादन करने वाले किसानों को हाई-टेक सॉल्यूशंस प्रदान करता है। हमारे इस प्रयास में हमारी टीमें भी लगातार सहयोग दे रही हैं और हम उत्पादकता बढ़ाने, कचरे को खत्म करने, और लागत में कमी लाने के इनोवेटिव विचारों के लिए उन पर आश्रित हैं। हमारे अभियानों द्वारा हम 11.6मिलियन किसानों तक पहुँचने और 13 राज्यों में कृषि समुदाय के 68,000 सदस्यों को सीधे सहयोग करने में समर्थ बने हैं।’’
कंपनी ऐसे समाधानों का निर्माण व विकास कर रही है, जो किसानों की बदलती जरूरतों को पूरा करें और पर्यावरण पर प्रभाव को कम करें। यह रिपोर्ट ग्लोबल रिपोर्टिंग अभियान के अनुरूप है, और कंपनी की उपलब्धियों पर रोशनी डालती है, जैसेः
कमिट (प्रतिबद्ध रहना): ऑनलाईन सत्रों द्वारा 11.6 मिलियन किसानों तक पहुँचा गया, और 13 राज्यों में 125 से ज्यादा एफपीओ के साथ साझेदारी की गई, ताकि हम कृषि समुदाय के लगभग 68,000 सदस्यों के साथ सीधे संपर्क कर उन्हें सहयोग कर सकें। यारा क्रॉप न्यूट्रिशन केंद्र (वाईसीएनसी) प्रतिमाह 0.7 से 1.0 मिलियन किसानों को आकर्षित करता है।
चैनलाईज़ (दिशाबद्ध रहना): एग्रोनोमी एवं सेल्स में ग्राहकों से मुखातिब रहने वाले पदों और कृषि उद्यमियों के रूप में महिलाओं के लिए अवसरों का निर्माण किया, 7वीमेन-ओनली एफपीओ के साथ साझेदारी की और यारा इंडिया की एडवाईज़री काउंसिल में 50 प्रतिशत पद महिलाओं को दिए। इस एडवाईज़री का गठन संगठनों को विभिन्न स्ट्रेट्जिक बिज़नेस अनिवार्यताओं में मार्गदर्शन देने के लिए किया गया।
केयर (देखभाल करना): हमारे सीएसआर अभियानों द्वारा 65,000 लोगों को लाभ मिला; हमारे लोगों के शारीरिक, मानसिक, और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए विशेष अभियान। इस साल 99 प्रतिशत पूर्णकालिक कर्मचारियों को प्रशिक्षण सत्रों का लाभ पहुँचाया गया। कंसर्न (फिक्र करना): कचरे के पृथकीकरण एवं रिसाईक्लिंग के लिए कठोर प्रक्रिया के साथ स्कोप 1 ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों को कम करने के उपाय किए गए। पानी के ट्रीटमेंट के लिए 600 केएलडी एमबीआर आधारित सीवेज़ ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना का कार्य जारी है।
कंट्रीब्यूट (योगदान देना): 1535 लोगों के लिए रोजगार का निर्माण किया। 55 छोटे व्यवसायों को सहयोग किया। भविष्य में यारा सस्टेनेबिलिटी रिपोर्टिंग की विधियों पर बल देता रहेगा और उन मानकों को निर्धारित करता रहेगा, जो देश में फर्टिलाईज़र उद्योग के लिए मानदंड स्थापित कर सकते हैं। यह यारा इंडिया के अंदर और बाहर विस्तृत परिवेश में कृषि में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर केंद्रित रहेगा। अपने मौजूदा प्रयासों के तहत यारा डिजिटल फार्मिंग समाधानों को मजबूत करता रहेगा, ताकि किसानों को एग्रोनोमी की अत्याधुनिक जानकारी प्राप्त हो सके। संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के अनुरूप यारा ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जनों को कम करके अपने कार्बन फुटप्रिंट घटाने के लिए काम करेगा, और ग्रीन अमोनिया जैसे रिन्यूएबल एवं ग्रीन एनर्जी स्रोत प्रस्तुत करेगा। कंपनी का लक्ष्य राष्ट्र-निर्माण एवं सामुदायिक विकास में योगदान देकर अपने सामाजिक फुटप्रिंट बढ़ाना होगा।

शानदार गाना रोशिनी दिल्ली में लांच

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। दिल्ली के पी वी आर प्लाज़ा में फिल्म फेयर अवार्ड हासिल कर चुके अनूप रुबेंस की द्वारा तैयार किया गया शानदार गाना रौशनी लांच किया गया। इस अवसर पर सिंगर स्नेह सोनकर भी मौजूद थीं। गाने के बारे में अनूप रुबेंस ने कहा कि स्नेह जी की आवाज़ मुझे बहुत पसंद है। उनकी आवाज़ 70 और 80 के दशक की हिंदी फिल्मों की याद दिलाते हैं जब कुछ अलग टाइप के मधुर गाने बनते थे। उन्होंने कहा कि हमने कोविड से पहले इस गाने की तैयारी शुरू की थी कुछ रुकावट के बाद इसे पूरा कर लिया गया और अब जबकि यह गाना रिलीज़ हो गया है तो लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। अनूप ने कहा कि इस गाने से हमने यह बताने की कोशिश की है दुनिया में इंसान ने सबकुछ हासिल कर लिया है फिर भी सुकून नहीं है। इस अवसर पर स्नेह ने कहा कि लोग इस गाने को बहुत पसंद कर रहे हैं और हमें आशा है कि आने वाले दिनों में इसे और भी अधिक देखा और सुना जाएगा।

स्‍पोर्ट्स न्‍यूट्रीशन प्रोडक्‍ट्स के लिए न्‍यूट्राबे ने उत्‍तर भारत में ऑफलाइन रिटेल मार्केट में कदम रखा

0

नई दिल्‍ली। फूड एवं न्‍यूट्रीशन सेगमेंट में भारत के सबसे बड़े डी2सी बिजनेसेस में से एक न्‍यूट्राबे ने 300 सप्‍लीमेंट स्‍टोर्स की योजना के साथ ऑफलाइन रिटेल बाजारों में कदम रखने की घोषणा की है। यह प्रीमियम न्‍यूट्रीशन सप्‍लीमेंट्स ब्राण्‍ड शुरूआत में उत्‍तर भारतीय क्षेत्रों को लक्ष्‍य बना रहा है, जिनमें जम्‍मू एवं कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखण्‍ड शामिल हैं। कंपनी शुरूआत में उत्‍तर भारत के लिये अपने आक्रामक विस्‍तार के तहत स्‍पोर्ट्स न्‍यूट्रीशन सेगमेंट में उत्‍पादों की एक ज्‍यादा व्‍यापक श्रृंखला की बिक्री पर केन्द्रित है। इस पहल के तहत कंपनी कई सप्‍लीमेंट्री स्‍टोर्स और जिम्‍स के साथ भागीदारी करेगी और इसका ध्‍यान ज्‍यादा उत्‍पाद पेश करने पर रहेगा, जैसे कि प्रोटीन पाउडर्स, महिलाओं के हेल्‍थ सप्‍लीमेंट्स, वेट लॉस हर्ब्‍स, वेलनेस सप्‍लीमेंट्स और न्‍यूट्रीशन फूड्स।
न्‍यूट्राबे के सह-संस्‍थापक एवं प्रवक्‍ता दिव्‍य प्रकाश जैन ने कहा, “हम अपने ब्राण्‍ड का ऑफलाइन विस्‍तार करते हुए खुश हैं, क्‍योंकि यह विस्‍तार अपनी विजिबिलिटी बढ़ाने, लोगों को आकर्षित करने और ग्राहकों की सुविधा बढ़ाने के हमारे लक्ष्‍य के बिल्‍कुल अनुरूप है। हम अपने उपभोक्‍ताओं के लिये प्रामाणिक पोषक उत्‍पादों की वृद्धि और स्‍थायी आपूर्ति सुनिश्चित करना चाहते हैं और उत्‍तर भारत के ऑफलाइन रिटेल बाजार में प्रवेश करना हमें इस दिशा में एक और सही कदम लगा। 2022 से 2027 के बीच भारत में डाइटरी सप्‍लीमेंट्स का बाजार 14% की सीएजीआर दर से बढ़ने की उम्‍मीद है और इस तरह हमारे लिये आगे विस्‍तार करने का एक बेहतरीन मौका है।”
“ऑफलाइन रिटेल के लिये हम शुरूआत में उत्‍तर भारत में स्‍पोर्ट्स न्‍यूट्रीशन प्रोडक्‍ट्स पर केन्द्रित हैं, लेकिन आगे विविधता को भी अपनाएंगे, ताकि हर जगह उपभोक्‍ताओं को स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍पादों की एक ज्‍यादा व्‍यापक श्रृंखला प्रदान कर सकें। इसके अलावा, भौतिक मौजूदगी से हमें ग्राहक अनुभव के बेहतर प्रबंधन, अतिरिक्‍त सेवाओं की आपूर्ति और स्‍थानीय जानकारी पाने में मदद मिलेगी। हम अपने स्‍वास्‍थ्‍य उत्‍पादों को ऐसा बना सकेंगे कि जो हमारे ग्राहकों की जरूरतें पूरी कर सकें।”

खराब फॉर्म से जूझ रही केरला ब्लास्टर्स एफसी को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के खिलाफ घर पर जीत का भरोसा

0

कोच्चि, 28 जनवरी: केरला ब्लास्टर्स एफसी के पास रविवार को कोच्चि स्थित अपने घरेलू मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी को हराकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2022-23 में तीसरा स्थान फिर से हासिल करने का मौका होगा। ब्लास्टर्स इस समय चौथे स्थान पर हैं और एफसी गोवा से एक अंक पीछे है और उनके पास दो मैच अतिरिक्त शेष हैं। केरला ब्लास्टर्स ने अपने पिछले दो हीरो आईएसएल मैच हारकर सभी छह अंक गंवाए हैं। हालांकि, उनका हालिया घरेलू फॉर्म लगातार चार जीत के साथ शानदार रहा है। इस सीजन में अब तक ब्लास्टर्स ने अपने घर में खेले गए सात घरेलू मैचों में से पांच में जीत हासिल की है।
एफसी गोवा के खिलाफ पिछले हफ्ते की हार में दिमित्रियोस डायमंटाकोस ने इस सीजन का अपना सातवां गोल किया। ग्रीक स्ट्राइकर इस सीजन में केरला ब्लास्टर्स एफसी के लिए शीर्ष स्कोरर है और इस दौरान उसने चार गोल में सहायता असिस्ट भी प्रदान की है। सीजन में दिमित्रियोस का पहला गोल पहले चरण के मैच में आया था, जिसमें ब्लास्टर्स ने नॉर्थईस्ट यूनाइटेड को 3-0 से हराया था। हाईलैंडर्स के खिलाफ ब्लास्टर्स के पहले चरण के मैच में दो गोल करने के बाद, सहल अब्दुल समद ने केवल एक बार स्कोर किया और एक में सहायता प्रदान की है। मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक अपने इस विंगर से अधिक योगदान की उम्मीद करेंगे क्योंकि राहुल केपी भी अपना निलंबन पूरा करने के बाद उपलब्ध रहेंगे।
ब्लास्टर्स के मुख्य कोच इवान वुकोमानोविक ने कहा, “यह एक और मैच है। हमारे लिए हर मैच अहम है। हमेशा ऐसी टीमें होती हैं जो केरल ब्लास्टर्स के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ खेल खेलना चाहती हैं, खासकर जब हम कोच्चि में खेलते हैं।” उन्होंने कहा, “कभी-कभी आप सकारात्मक परिणामों की एक श्रृंखला का आनंद लेते हैं और फिर एक बुरे दौर में प्रवेश करते हैं, जहां प्रतिक्रिया करना महत्वपूर्ण होता है। कोई हमारे लिए ऐसा नहीं कर सकता। यह हम पर निर्भर है। हमें बाकी छह मैचों के लिए सही नजरिया रखने के लिए बहादुर और चतुर होना पड़ेगा।”

भव्य समारोह के दौरान एमबीए अवार्ड्स वितरित

0

नई दिल्लीः टेलीविजन सेलिब्रिटी और सफल उद्यमी तहसीन पूनावाला, अभिनेत्री पूजा बेदी और लेखिका-सह-‘एमबीए अवार्ड्स’ की संस्थापक गीतिका सहगल ने यहां के के शेरेटन होटल में आयोजित समारोह में ‘एमबीए अवार्ड्स’ वितरित किए।
इस मोके पर मीडिया से बातचीत में तहसीन पूनावाला ने कहा, “पुरस्कार हमेशा लोगों को प्रोत्साहित करते हैं। यह हमें उन लोगों की सराहना करने के लिए मजबूर करता है, जो अपने फील्ड में अनूठा काम करते हैं और उसके जरिये सामाजिक बदलाव लाते हैं। मुझे लगता है कि इन पुरस्कारों का हिस्सा बनना और लोगों को आगे बढ़ने में मदद करने वाले प्रयासों का समर्थन करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।’
वहीं, ‘एमबीए अवार्ड्स’ की संस्थापक गीतिका सहगल ने कहा, ‘हमने पुरस्कार के लिए कुछ ऐसे लोगों का चयन किया है जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपने ब्रांड के निर्माण में उत्कृष्ट काम किया है। इन पुरस्कारों से हम उन्हें बेहतर काम करने और अपने संबंधित क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं। मुझे उम्मीद है कि यह सराहना उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद करेगी।’
पुरस्कार प्राप्त करने वालों में फैशन डिजाइनर लीना सिंह, वीरेश वर्मा,, लीना कुमार, अतुल वासन नीशा सिंह और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं।

मनोज कुमार जैन ने मनोनीत पार्षद के रूप में लिया शपथ

0

नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम में बुधवार को नव निर्वाचित पार्षदों को शपथ दिलाया गया। जिस क्रम में मनोनीत पार्षद मनोज कुमार जैन ने भी शपथ ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट विशिष्ट सेवाओं के लिए मनोज कुमार जैन सहित सभी मनोनीत सदस्यों को अपनी मंजूरी दी। दरियागंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी मनोज कुमार जैन को एमसीडी में पार्षद नियुक्त किए जाने पर विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों, संस्थाओं, पदाधिकारियों एवं नेताओ ने मनोज कुमार जैन से मिलकर व सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं दी। भगवान महावीर देशना फाउंडेशन के निदेशक मनोज जैन को पार्षद मनोनीत किए जाने और शपथ लेने पर फाउंडेशन के डायरेक्टर सुभाष ओसवाल जैन, अनिल जैन सीए व राजीव जैन सीए ने उप राज्यपाल और बीजेपी शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त किया। अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद के महासचिव अशोक जैन व संस्था के सदस्यों के साथ परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन नवनियुक्त पार्षद को शाल व पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
अशोक जैन ने बताया कि मनोज कुमार जैन पिछले दो दशकों से अनेक सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़कर समाजसेवा में अग्रसर रहे हैं और जैन तीर्थ स्थल श्री सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल न बनाकर जैन धार्मिक स्थल बनाने हेतु धरना प्रदर्शन में सक्रिय भूमिका रही है। विधायक अभय वर्मा ने कहा, युवा बीजेपी नेता मनोज को मनोनीत किया जाना योग्यता का सम्मान करना है। उल्लेखनीय है कि मनोज कुमार जैन छात्र जीवन से ही हिंदू संगठनों और बीजेपी से जुड़कर राजनीति और समाजसेवा में समर्पित रहे तथा जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रहे हैं। युवा जैन सभा, दरियागंज, दिगम्बर जैन नैतिक शिक्षा समिति, जैन श्वेताम्बर तेरापंथ सभा, आचार्य लोकेश मुनि, श्री रवीन्द्र मुनि, श्री ऑल इंडिया श्वेताम्बर जैन कॉन्फ्रेंस ने मनोज कुमार जैन के रूप में जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने पर आभार जताया।

सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी लॉन्च किया

0

गुड़गाँव। भारत के सबसे बड़े कंज़्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड, सैमसंग ने आज गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी के लॉन्च की घोषणा की। लोकप्रिय गैलेक्सी ए सीरीज़ में ये नए स्मार्टफोन किफायती मूल्य में गैलेक्सी के अत्याधुनिक इनोवेशंस का एक संपूर्ण पैकेज प्रदान करेंगे।
सैमसंग इंडिया में सीनियर डायरेक्टर, मोबाईल बिज़नेस, आदित्य बब्बर ने कहा, ‘‘सैमसंग भारत में 5जी डिवाईसेज़ के अपने सबसे विशाल पोर्टफोलियो के साथ 5जी एडॉप्शन में तेजी ला रहा है। गैलेक्सी ए14 5जी और ए23 5जी के लॉन्च के साथ सैमसंग अब देश में 5जी डिवाईसेज़ का सबसे विशाल वितरण करेगा।’’
शानदार डिज़ाईन
गैलेक्सी ए14 5जी तीन नए रंगों – डार्क रेड, लाईट ग्रीन, और ब्लैक में आएगा। गैलेक्सी ए23 5जी तीन आकर्षक रंगों – सिल्वर, ऑरेंज और लाईट ब्लू में आएगा।
बेहतरीन एंटरटेनमेंट
गैलेक्सी ए14 5जी में स्मूथ स्क्रॉलिंग के लिए 6.6’’ का एचडी+ डिस्प्ले और 90 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट है। 6.6’’ की एफएचडी+ स्क्रीन के साथ गैलेक्सी ए23 5जी कंटेंट देखने का आकर्षक अनुभव प्रदान करता है। गैलेक्सी ए23 5जी में 120 हर्ट्स का रिफ्रेश रेट स्मूथ स्क्रॉलिंग और फ्लुड स्क्रीन ट्रांज़िशन संभव बनाता है, जिससे ग्राहकों को स्क्रीन पर बिल्कुल जीवंत अनुभव प्राप्त होता है।
शानदार कैमरा
गैलेक्सी ए23 5जी में 50 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और अल्ट्रा-वाईड, डेप्थ एवं मैक्रो लेंस हैं, जो बहुत ही विस्तृत और क्रिस्प फोटो एवं वीडियो शूट करते हैं। गैलेक्सी ए23 5जी ओआईएस के साथ आता है जिसके द्वारा यूज़र्स शेक और ब्लर के बिना बहुत ही ब्राईट फोटो और वीडियो शूट कर सकते हैं। गैलेक्सी ए14 5जी में हाई क्वालिटी के शॉट्स के लिए डेप्थ और मैक्रो लैंस के साथ 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल लैंस रियर कैमरा सेट-अप और 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
बेहतरीन सुरक्षा
गैलेक्सी ए23 5जी में नॉक्स सिक्योरिटी सूट है, जो चिप लेवल पर बनाया गया है। यह 3.5 साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स के साथ आपके डेटा को सुरक्षित रखता है। इसके साथ साल सालों तक सिक्योरिटी अपडेट और दो बार ऑपरेटिंग सिस्टम के अपग्रेड्स मिलते हैं। इसलिए यह भविष्य का स्मार्टफोन है।
शानदार बैटरी
गैलेक्सी ए14 5जी और गैलेक्सी ए23 5जी में 5000 एमएएच की शक्तिशाली बैटरी लगी है, जो दो दिनों तक चलती है। गैलेक्सी ए23 5जी 25 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है और इसमें एडैप्टिव पॉवर-सेविंग मोड है, जो आपके उपयोग के अनुरूप ढलकर स्मार्टफोन को पॉवर सेविंग मोड में ले जाता है।
बेहतरीन पॉवर
गैलेक्सी ए14 5जी में स्मूथ परफॉर्मेंस और बेहतर मल्टीटास्किंग के लिए एक्सिनॉस 1330 ऑक्टाकोर प्रोसेसर लगा है। गैलेक्सी ए23 5जी में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट है। दोनों स्मार्टफोंस में रैप प्लस फीचर के साथ 16जीबी रैम है।
मैमोरी वैरिएंट्स, मूल्य, व ऑफर
गैलेक्सी ए23 5जी सिल्वर लाईट, ब्लू, ऑरेंज 8GB+128GB – INR 24999
6GB+128GB – INR 22999
एसबीआई, आईडीएफसी और जेस्टमनी के साथ 2000 रु. का कैशबैक
गैलेक्सी ए14 5जी डार्क रेड, लाईट ग्रीन, ब्लैक 8GB+128GB – INR 20999
6GB+128GB – INR 18999
4GB + 64GB – INR 16499 एसबीआई, आईडीएफसी और जेस्टमनी के साथ 1500 रु. का कैशबैक