मां बनने का सपना हर कोई देखता है, लेकिन खराब जीवनशैली और गलत खानपान की आदतों से कई महिलाओँ का मां बनना मुश्किल हो गया है। ऐसी ही कहानी झाड़खंड की रहने वाली नीलुफर की है। नीलुफर फैलोपियन ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या से पीडि़त थी। इस कारण वह गर्भधारण करने में असमर्थ रही थी। आशा आयुर्वेदा क्लीनिक में तीन माह तक चली आयुर्वेदिक उपचार से बिना सर्जरी के फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का सफल इलाज किया गया। जिससे शादी के साड़े आठ साल बाद नीलुफर का मां बनने का सपना पूरा हुआ है।
इस समस्या से जुझ रही 2021 मेंने बताया की औलाद की चाह में न जाने कितने अस्पतालों के चक्कर लगवा चुकी थी। इलाज के दौरान ना जाने कितनी मंहगी दवाइयां खाई, किंतु इन सब के बावजूद कोई परिणाम नहीं मिला। 2021 में डॉक्टर ने एचएसजी टेस्ट करवाने की सलाह दी। टेस्ट में आए परिणाम के बाद पता चला की दोनों ट्यूब ही ब्लॉक है। डॉक्टर ने सर्जरी करने के लिए बोला जिसके सफल होने के चांस भी कम थे। डॉक्टर ने आईवीएफ करवाने के लिए भी जोर डाला, लेकिन इससे भी कोई हल नहीं निकला। इसी दौरान यूट्यूब से आशा आयुर्वेदा के बारे में पता चला। जहां डॉक्टर ने रिपोर्ट देख के मुझे आशवासन दिया की आपकी कंडीशन का इलाज हो सकता है लेकिन आपको धैर्य से काम लेना होगा। क्लीनिक में तीन माह तक चले आयुर्वेदिक इलाज और उत्तर बस्ती थेरेपी के बाद सभी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
आयुर्वेद के अनुसार, ट्यूब ब्लॉकेज एक त्रिदोष स्थिति है। जिसे संतुलित करने के लिए उत्तर बस्ती थेरेपी दी जाती है। क्योंकि फैलोपियन ट्यूब ऐसी दो नलियां होती है जो गर्भाशय से जाकर मिलती है। अगर किन्हीं कारणों से इन नलिकायों में कोई बाधा आ जाती है तो ऐसी स्थिति में माता-पिता को संतान का सुख प्राप्ति नहीं होती है।
उत्तर बस्ती थेरेपी में बिना किसी चीड़ फाड़ के फैलोपियन ट्यूब को ठीक किया जाता है। ट्यूबल ब्लॉकेज के प्रबंधन के लिए आयुर्वेद वात-कफ दोष, पचाना और अपान वतनुलोमाना को शांत करने पर केंद्रित हैं।
उत्तर बस्ती उपचार में गर्भाशय के जरिए फैलोपियन ट्यूब में एक विशेष प्रकार की औषधीय तेल, घी, या काढ़ा डाला जाता है। इसको करने में मात्रा 15 से 20 मिनट तक का समय लगता है। यह थेरेपी लगातार तीन दिनों तक या रोगी के आवश्यकता के अनुसार किया जाता है। उत्तरा बस्ती हाइड्रोसाल्पिनक्स, पीसीओएस और पीसीओडी के इलाज में भी उपयोगी है। उत्तर बस्ती के द्वारा ट्यूब में होने वाला ब्लॉक आसानी से खुल जाता है और महिला बच्चे करने के योग्य बन जाती है।
उत्तर बस्ती ट्यूबल ब्लॉकेज महिला बांझपन के सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। उत्तर बस्ती पूरे मूत्र प्रणाली जननांग अंगों को साफ करती है। यह परिसंचरण में सुधार करता है, सिस्टम के चैनल खोलता है और सभी विषाक्तता को दूर करता है। उत्तर बस्ती मूत्र प्रणाली और जननांग क्षेत्र के पारंपरिक कामकाज को भी बहाल करती है। यह अतिरिक्त रुप से एक बहुत ही विशिष्ट क्षेत्र में पोषण प्रदान करने में मदद करता है। यह उन महिलाओं के लिए आशा की किरण है जो मूत्र और जननांग प्राणली के सर्जिकल हस्तक्षेप के बिना बंद ट्यूब को खोलना चाहते है। यहां थेरेपी के साथ खानपान और योगासन पर भी ध्यान दिया जाता है। अब ट्यूब ओपन होने के बाद नीलुफर कंसीव करने में सफल रही है।
आयुर्वेदिक इलाज से सिर्फ 3 माह में बिना सर्जरी से खुली फैलोपियन ट्यूब
मूविन ने अपना नेटवर्क 28 शहरों तक बढ़ाया
नई दिल्ली। यूपीएस और इंटरग्लोबल एंटरप्राईज़ेस के बीच संयुक्त उपक्रम के साथ इस साल मई में लॉन्च किए गए लॉजिस्टिक्स ब्रांड, मूविन ने टियर 1 और टियर 2 बाजारों में 28 शहरों तक अपने नेटवर्क का विस्तार करने की घोषणा की है। इस सामरिक विस्तार के तहत, मूविन देश में अपने हब्स की स्थापना भी करता जा रहा है, जिसमें से सबसे नया हब भिवांडी, महाराष्ट्र में स्थापित किया गया है। मूविन 2023 की पहली तिमाही तक और ज्यादा क्षेत्रीय केंद्र शुरू करने की अपनी कार्ययोजना के तहत 10 और हब्स विकसित करने की योजना बना रहा है। इससे इसकी प्रस्तुतियों का विस्तार होगा और बी2बी लॉजिस्टिक्स के क्षेत्र में लगातार बढ़ते अवसर का लाभ उठाने की इसकी क्षमता बढ़ेगी।
ऑपरेशंस के इस विस्तार के द्वारा टेक्नॉलॉजी के इनोवेशंस के साथ मूविन की एंड-ऑफ-डे एवं स्टैंडर्ड प्रीमियम डिलीवरी सेवाएं 2000 से ज्यादा पिनकोड्स में बी2बी ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने में समर्थ बनेंगी। मूविन की अद्वितीय प्रस्तुतियों में पूरे देश में पूर्णतः अनुमानयुक्त, दिन एवं समयबद्ध सेवाएं शामिल हैं। इसका तेजी से बढ़ता हुआ हवाई और ऑनग्राउंड नेटवर्क स्थिर, अनुमानयुक्त, और चुस्त संचालन द्वारा सामान का सुगमता से आवागमन संभव बनाता है। भारत में नए हब्स स्थापित करके मूविन का विस्तार पिकअप एवं डिलीवरी के नेटवर्क में नए पिन कोड्स शामिल करता जा रहा है। यह विभिन्न सहयोगियों की मदद से एवं समर्पित कस्टमर सर्विस सेंटर चलाकर ग्राहकों को सुविधाजनक समाधान प्रदान करते हुए बेहतरीन सेवा क्वालिटी के मानक स्थापित कर रहा है।
एक्सप्रेस एंड-ऑफ-डे नेटवर्क में 2000 से ज्यादा पिनकोड्स के साथ 28 शहर – अहमदाबाद, अमृतसर, बड़ोदा, बैंगलुरू, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचिन, कोयम्बटूर, दिल्ली-एनसीआर, गोवा, हैदराबाद, इंदौर, जयपुर, जलंधर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मैंगलोर, मुंबई, पटना, पुणे, रायपुर, राँची, सूरत, विजयवाड़ा, और विशाखापट्नम शामिल हैं। मूविन का स्टैंडर्ड प्रीमियम नेटवर्क 13 शहरों – अहमदाबाद, बैंगलुरू, चंडीगढ़, चेन्नई, कोचिन, कोयम्बटूर, दिल्ली-एनसीआर, हैदराबाद, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, और पुणे में मौजूद है।
जेबी सिंह, डायरेक्टर, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस एवं बोर्ड मेंबर, मूविन एक्सप्रेस ने कहा, ‘‘इस साल मई में लॉन्च के बाद मूविन की उल्लेखनीय वृद्धि साझेदार पर केंद्रित हमारी कार्ययोजना के अनुरूप है, जिसके तहत कस्टमाईज़्ड टेक्नॉलॉजी पर आधारित प्रशिक्षण द्वारा साझेदारों के लिए क्षमताएं बढ़ाई जाती हैं। हम मेट्रो, टियर 1 और टियर 2 शहरों को क्षेत्रीय केंद्रों द्वारा अपने सामरिक हब्स से जोड़कर तेजी से विस्तार कर रहे हैं और ग्राहकों को ज्यादा कवरेज प्रदान कर रहे हैं। हमारे सामरिक हब उत्तर, पश्चिम और दक्षिण भारत में शहरों को कनेक्ट करके हमारी स्टैंडर्ड प्रीमियम सेवाओं के लिए काफी प्रतिस्पर्धी समय में ट्रांज़िट प्रदान करते हैं। हम ग्राहकों की संतुष्टि पर केंद्रित रहते हैं, जो हम अपने संचालन के ऑटोमेशन और भरोसे के द्वारा प्राप्त करते हैं। मूविन का तत्कालिक विस्तार पोषाक, इलेक्ट्रॉनिक्स, आईटी पेरिफेरल्स, ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, हैल्थकेयर, और ई-कॉमर्स के सेगमेंट्स में हमारे बी2बी ग्राहकों से मिलने वाली बेहतरीन प्रतिक्रिया का परिणाम है।’’
RVD के साथ जैकी भगनानी का जे जस्ट म्यूजिक लेकेर आ रहा है अपकमिंग सोलफुल ट्रैक राज’
मुंबई। जैकी भगनानी का जे जस्ट म्यूज़िक एक के बाद एक वाकई कुछ शानदार गाने लेकर आ रहा है, और अब वे RVD द्वारा अपनी आगामी दिल को छू लेने वाली धुन के टाइटल के साथ सामने आ चुका हैं, जो कि सोलफुल क्रिएशन ‘राज’ है। यह एक इंडी रैप कलाकार, RVD का एक मधुर गीत है जो उसके संभावित प्रेमी को उसका रहस्य बनने के लिए उकसाता है, क्योंकि वह उसके साथ कब्र तक जाएगी ताकि वह हमेशा उसके साथ रह सके।
यह गीत भावनाओं की एक झलक को दर्शाता है जो एक लड़के को उसके प्रेमी की भावनाओं के करीब लाता है और उसे अपने जीवन में शामिल करने के लिए उसके उत्साह को एक ऐसा रहस्य बताता है जो जीवन भर उसके साथ रहेगा। अपने जीवन से सीखी गई अपनी गहरी भावनाओं को संक्षेप में बताते हुए, RVD संगीत में अपनी कला के जरिए सच्ची खुशी की भावना को जोड़ता है जिसे केवल सराहा जा सकता है और अकेले में आनंद लिया जा सकता है क्योंकि वे जो अनकंडीशनल बॉन्ड साझा करते हैं वह पूरी तरह से पवित्र है जिसे दुनिया समझ नहीं पाएगी क्योंकि वे हमारी समझ से बाहर हैं।
इसके अलावा, एक सच्चे कलाकार के तौर पर RVD एक ऐसा कलाकार हैं जिन्हें दुनिया ने तो बहुत प्यार दिया हैं, लेकिन संगीत बनाकर वो खुद अपने अकेलेपन से लड़ता और उससे निपटता है, वह इस बारे में बात करता है कि उन्होंने कैसे सीखा है कि ‘आप अकेले नहीं हो सकते अगर आपको अकेरे रहना अच्छा लगता है’ के इस प्रक्रिया को, और केवल संगीत के जरिए वह इन विचारों को व्यक्त कर सकते हैं। वह एक ऐसे कलाकार हैं जो उर्दू और पंजाबी भाषाओं में सांस्कृतिक स्पर्श के मिश्रण के साथ मॉडर्न म्यूजिक बनाते हैं, जो उन्हें आम भीड़ से अलग बनाता है।
RVD, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के एक इंडी रैप कलाकार हैं, जो ईस्ट साइड पर काफी धुन बना रहे हैं। उन्होंने मोहित चौहान, डिनो जेम्स, ज़रीन, कायन, गली गैंग आदि जैसे पैन इंडिया कलाकारों के साथ प्रदर्शन किया हैं। ‘रिहा’ और ‘इतिहास’ जैसे ट्रैक, जिन्होंने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, के साथ आरवीडी ने पैन इंडिया आधार पर आम जनता और गेमिंग वर्ल्ड में सामान्य रूप से बहुत ज्यादा ध्यान और आकर्षण हासिल किया हैं।
‘ड्यूरोफ्लेक्स’ परफेक्ट देता है आलिया भट्ट को अच्छी नींद
नई दिल्लीः त्योहारों का समय बहुत ज्यादा शुभ माना जाता है और इस दौरान पूरे देश में उपभोक्ता अपने लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने पर काफी खर्च करते हैं। लोग अपनों के लिए उपहार खरीदते हैं, खुद के लिए वे ड्यूरेबल्स से लेकर नए वाहन लेकर आते हैं। घरों को सुंदर बनाते हैं और उनका मेकओवर करते हैं। हालांकि, त्योहार के मूड में उपभोक्ता कई बार सबसे जरूरी चीज को भूल जाते हैं और वह है नींद, जिसका अच्छी सेहत से गहरा नाता है।
स्वस्थ रहनसहन के लिए त्योहारों के इस सीजन का मंत्र है अच्छी नींद के साथ अपनी सेहत में निवेश करना। ड्यूरोफ्लेक्स की नेशनल ब्रांड एंबेसडर आलिया भट्ट यही संदेश दे रही हैं और उपभोक्ताओं को सही चुनाव करने और अच्छी गुणवत्ता की नींद के लिए देश के प्रमुख स्लीप सॉल्यूशंस प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्स में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं। लोगों को ज्यादा महत्वपूर्ण ढंग से ‘असली नींद’ में निवेश के लिए प्रोत्साहित करने के लिए दो क्रिएटिव कैंपेन फिल्में बनाई गई हैं और उन्हें स्लीप प्रोडक्ट्स के मामले में अच्छी तरह से शोध की गई चीजें अपनाने का महत्व बताया गया है।
पहले टीवी ऐड में आलिया भट्ट को त्योहारों के दौरान एक गेट-टुगेदर में दिखाया गया है जहां स्पॉटलाइट उन पर है और उनकी मौजूदगी से पार्टी की रौनक बढ़ गई है। उनके चेहरे की इस चमक-दमक के सीक्रेट के बारे में हर कोई अटकलें लगा रहा है। कुछ लोग कह रहे हैं कि यह ट्रेडमिल पर पीछे की ओर चलने के कारण है, कोई एवोकाडो मसाज की बात कर रहा है, तो कोई कह रहा है कि वह स्विस पहाड़ों का पानी पीती हैं। लेकिन, आलिया बताती हैं कि इसका कारण और कुछ नहीं, बल्कि रात में अच्छी नींद लेना है और इसके लिए नींद की गोलियां नहीं, बल्कि डॉक्टर द्वारा बताई गईं ड्यूरोफ्लेक्स की ड्यूरोपेडिक मैट्रेसेस का इस्तेमाल हैं। वह दर्शकों को इस दिवाली नींद से जुड़ी जरूरी चीजों के मामले में सही चुनाव करने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। ऐसे उत्पाद चुनने के लिए कहती हैं, जिन पर शोध किया गया हो और जो विशेषज्ञों द्वारा स्वीकृत हों।
दूसरा ऐड दिवाली के आसपास लाइव होगा, और इसका संदेश साधारण है, ‘त्योहारों के इस सीजन में अच्छी नींद के लिए उतना निवेश करें, जितना आप गोल्ड में करते हैं।‘ इसमें आलिया भट्ट दर्शकों को न केवल सोने (गोल्ड), बल्कि सोने (नींद) में भी निवेश के लिए प्रोत्साहित करती है और असली नींद में निवेश करने के महत्व पर रोशनी डालकर संदेश देती है कि ‘ड्यूरोफ्लेक्स जैसा कोई नहीं है।’
नए टीवी विज्ञापनों के बारे में ड्यूरोफ्लेक्स के सीईओ मोहनराज जगन्निवासन कहते हैं, ‘हमारा मिशन है हर भारतीय को बेहतर नींद देना और हम शोध में लगातार निवेश कर रहे हैं, ताकि सही गुणवत्ता की नींद के लिए बेहतरीन स्लीप सॉल्यूशन प्रोडक्ट्स की पेशकश कर सकें। त्योहारों के इस सीजन में हम जानकारी के साथ चुनाव करने और भरोसेमंद स्लीप प्रोडक्ट्स में निवेश करने के लिए उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, ताकि वे अच्छी तरह सोएं, स्वस्थ रहें और पूरे जोश के साथ त्योहार मनाएं। साथ ही, इस कैंपेन की शुरुआत के दौरान डॉक्टर द्वारा बताई गई हमारी सिग्नेचर ड्यूरोपेडिक रेंज का विस्तार होगा।’
दर्शकों का मनोरंजन कर रही है ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’
नई दिल्ली। फिल्म ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ रिलीज़ हो चुकी है। फिल्म लोगों को पसंद भी आ रही है। हाल ही में अभिनेता दलकीर सलमान और निर्देशक आर. बाल्की ‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। प्रमोशनल कार्यक्रम का आयोजन कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाजा में किया गया।
‘चुप: रिवेंज ऑफ द आर्टिस्ट’ आर बाल्की द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है। इसमें सनी देओल, दुलकीर सलमान, श्रेया धनवंतरी और पूजा भट्ट की अहम भूमिकाएं हैं। मीडिया से बातचीत में सलमान ने कहा, ‘मैं इतनी बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्म में काम करके बहुत खुश हूं। मैं सिनेमा का सच्चा प्रेमी हूं और मैं आभारी हूं कि मुझे आर. बाल्की सर के साथ काम करने का मौका मिला। कलाकार के जीवन में ऐसे दिन भी आते हैं जब आलोचना आपको प्रभावित करती है, लेकिन आखिरकार यह आपके अच्छे काम के लिए प्रेरित ही करता है और यही बात मायने भी रखती है।’
क्विक हील ने ‘साइबर सुरक्षा के लिए साइबर शिक्षा‘ और ‘अर्न एण्ड लर्न‘ अभियान की शुरुआत की
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर भारत एक आर्थिक महाशक्ति बन गया है, जिसकी बदौलत हर क्षेत्र, विशेष रूप से प्रौद्योगिकी में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। इन वर्षों में, देश तकनीकी, आर्थिक और सामाजिक रूप से एक डिजिटल राष्ट्र के रूप में परिवर्तित हो गया है। हालांकि इससे लोगों को काफी सुविधा भी मिली है, लेकिन इस बात से कोई इन्कार नहीं कर सकता कि इन्टरनेट की बढ़ती तीव्रता और 5G जैसी टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रसार के बीच कमजोरियां कई गुना बढ़ गई हैं। इस जोखिम के महत्वपूर्ण कारणों में से एक साइबर सुरक्षा के बारे में कम जानकारी का होना है। हम मानते हैं कि साइबर सुरक्षा में अग्रणी होने के नाते, समाज की डिजिटल जीवन शैली की रक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उस जिम्मेदारी के साथ, हम अपनी आने वाली पीढ़ियों की सुरक्षा और भलाई में योगदान देना चाहते हैं।
आयुष्मान खुराना और रकुल प्रीत सिंह स्टारर डॉक्टर जी 14 अक्टूबर 2022 को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
बहुप्रतीक्षित मेडिकल कैंपस कॉमेडी-ड्रामा डॉक्टर जी, जिसमें आयुष्मान खुराना, रकुल प्रीत सिंह और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में हैं, इस 14 अक्टूबर को थिएटर्स में होगी रिलीज। तो एक लाफ्टर राइड पर जाने के लिए हो जाइए तैयार। फिल्म के पहले लुक की घोषणा के दिन से ही फिल्म के इंतजार ने काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित, डॉक्टर जी में आयुष्मान खुराना एक मेडिकल छात्र की भूमिका में हैं। स्क्रीन्स पर अपनी अनोखी भूमिकाओं में नजर आने वाले एक्टर आय़ुष्मान ने हमेशा लोगों को अपनी दिलचस्प कहानियों से दीवाना बनाया हैं। अब आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपने असली अंदाज में, प्रभावशाली कॉमेडी के अपने सिग्नेचर ब्रांड के साथ एक और ऐसा सब्जेक्ट लेकर आ रहें है, जो बातचीत को बढ़ावा देने का वादा करता है।
एक मेल गायनोकोलॉजिस्ट के रूप में कदम रखते हुए, अभिनेता ने पहला पोस्टर साझा किया है जो हमें गायनोकोलॉजिस्ट बनने के लिए उनकी मेडिकल जर्नी की दुनिया की एक झलक पेश करती है। ऐसे में यह देखते हुए कि 2022 में बहुत कम कॉमेडी फिल्में देखी गई हैं, यह कॉमेडी लवर्ल के लिए किसी ट्रीट से कम नही है।डॉक्टर जी की कास्ट में रकुल प्रीत सिंह, डॉ फातिमा सिद्दीकी के रूर में और शेफाली शाह, डॉ नंदिनी श्रीवास्तव के रूप में दिखाई देंगी। वहीं फिल्म में शीबा चड्ढा भी आयुष्मान खुराना की मां के किरदार एक प्रमुख भूमिका में हैं। आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर डॉक्टर जी का पोस्टर शेयर किया और लिखा,
“ज़िंदागी है मेरी गुगली से भरपूर
चाहिए था हड्डी रोग, पर बन गया डॉक्टर जी ⚕️
अपनी अपॉइंटमेंट के लिए तैयार हो जाइए, #DoctorG 14 अक्टूबर 2022 से सिनेमाघरों में आपकी उपस्थिति दर्ज करेगा।
️🩺
#DoctorGInCinemas”
जंगली पिक्चर्स की आने वाली स्लेट में वो लड़की है कहां?, डोसा किंग, उलझ और क्लिक शंकर जैसे कुछ नाम हैं।
किंग चार्ल्स जब देखने पहुंचे वोकेशनल सेंटर
विवेक शुक्ल
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय और उनकी हाल ही में दिवंगत हुईं मां राजकुमारी एलिजाबेथ का राजधानी की सामाजिक संस्था दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी से लगातार संबंध बना रहा। ये दोनों ब्रदरहुड के केन्द्रों में आते भी रहे। अगर बात किंग चार्ल्स की करें तो वे जब अपने देश के राजकुमार थे, वे तब 1997 में दिल्ली आए। अपनी उस यात्रा के दौरान वे दिलशाद गार्डन के करीब ताहिरपुर में दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी के सेंट जॉन वोकेशनल सेंटर की गतिविधियों को देखने पहुंचे थे।
यहां पर समाज के कमजोर तबकों से जुड़े सैकड़ों नौजवानों के लिए एयरकंडीशनिंग, मोटर मैक्निक, ब्यूटिशियन, कारपेंटर, टेलरिंग वगैरह के कोर्स चलाए जाते हैं। प्रिंस चार्ल्स ने सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे बहुत से नौजवानों से बात भी की थी और संतोष जताया कि यहां से प्रशिक्षित नौजवान जीवन में अपने लिए जगह बना रहे हैं। दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी के सदस्य फादर सोलोमन जॉर्ज ने बताया कि प्रिंस चार्ल्स ने वादा किया था कि वे ब्रदरहुड सोसायटी के बाकी प्रोजेक्ट्स को आगे की यात्राओं में देखेंगे। बता दें कि राजधानी में ब्रदरहुड सोसायटी के संस्थापकों में गांधी जी के परम सहयोगी दीन बंधु सीएफ एंड्रयूज थे। उन्होंने सेंट कॉलेज में पढ़ाया भी था। वे दक्षिण अफ्रीका में गांधी जी से 1916 में मिले थे। उसके बाद दोनों घनिष्ठ मित्र बने। उन्होंने 1904 से 1914 तक सेंट स्टीफंस कॉलेज में पढ़ाया। उन्हीं के प्रयासों से ही गांधी जी पहली बार 12 अप्रैल-15 अप्रैल, 1915 को दिल्ली आए थे।
राजकुमारी एलिजाबेथ अंतिम बार 1997 में अपने भारत दौरे के समय दिल्ली आईं थीं। वह तब दिल्ली ब्रदरहुड सोसायटी के राजनिवास मार्ग पर स्थित ब्रदर्स हाउस भी गईं थीं। वहां पर उन्होंने उन पादरियों से मुलाकात भी की थी जो अविवाहित रहते हुए दीन-हीनों की सेवा में भी लगे हुए हैं।
रश्मिका मंदाना ने दिल्ली में किया अपनी पहली फिल्म ‘गुडबाय’ का प्रचार
नई दिल्ली। जब से मेगास्टार अमिताभ बच्चन और बेहद प्रतिभाशाली रश्मिका मंदाना की विशेषता वाली फिल्म ‘गुडबाय’ का ट्रेलर लॉन्च किया गया, तभी से इसने न केवल लाखों व्यूज पार कर लिए हैं, बल्कि इसी के साथ लाखों दिलों में भी जगह बना ली है। फिल्म भल्ला परिवार के सदस्यों के इर्द-गिर्द घूमती है और परिवार के महत्व को बहुत ही दिलकश तरीके से दिखाती है। इसका ट्रेलर जहां आपको कुछ पल मुस्कुराने पर मौका देता है, तो अगले ही पल में आपकी आंखों में आंसू भी ला देता है।
आकर्षक अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने ‘गुडबाय’ के प्रचार के लिए दिल्ली पहुंचीं। दिल्ली के आईनॉक्स थियेटर में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में रश्मिका ने बताया कि वह दूसरी बार दिल्ली आई हैं और इस शहर में बार-बार आने और इसके बारे में और अधिक जानने की इच्छा रखती हैं। उन्होंने अपनी फिल्म की कामयाबी के लिए वाहेगुरु का आशीर्वाद पाने के लिए गुरुद्वारा बंगला साहिब भी पहुंचीं और वहां मत्था टेका।
रश्मिका मंदाना अपनी फिल्म ‘गुडबाय’ के प्रचार के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। गुड कंपनी के सहयोग से एकता आर कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में रश्मिका के साथ मेगास्टार अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता, पावेल गुलाटी, एली अवराम, सुनील ग्रोवर, साहिल मेहता प्रमुख भूमिकाओं में है।
तान्या सूद ने पहले ही गाने से किया धमाका
नयी दिल्ली। एक समय काँटा लगा जैसे रीमिक्स से तहलका मचा देने वाले हैरी आनंद एक नया गाना लेकर आये हैं। कई सिंगर पैदा कर चुके हैरी आनंद ने इस बार तान्या सूद को मौक़ा दिया है जिनका पहला ही गाना ‘जोगन तेरे इश्क दी’ लांच होते ही हिट हो गया। बिजनेस बुमन तान्या सूद एक समय में अपनी बकेटलिस्ट की एक उपलब्धि और हासिल कर ली है। सुंदरता और दिमाग दोनों से धन्य, तान्या ने अब अपनी योग्यता में एक और चीज जोड़ ली है वो है एक गायिका की। संगीत और कविता के लिए तान्या का प्यार जगजाहिर है, और इस बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ‘जोगन तेरे इश्क दी’ से शुरुआत की है।
संगीत की दुनिया में एक स्थापित नाम, हैरी आनंद को एमटीवी के 3 पुरस्कारों सहित 13 से अधिक पुरस्कार मिले हैं। उन्होंने इसको लिखा है और भारतीय सुपर मॉडल करण ओबेरॉय की विशेषता वाले इसके लिए जीवन से बड़े संगीत वीडियो का निर्देशन भी किया है। तान्या की स्वाभाविक रूप से मधुर आवाज की गुणवत्ता और संगीत के लिए कान ने हैरी आनंद को प्रभावित किया और इसका परिणाम ‘जोगन तेरे इश्क दी’ था, जो भारत के सबसे शानदार होटलों में से एक, आईटीसी ग्रैंड भारत में भव्य पैमाने पर एक संगीत वीडियो के साथ एक गीतात्मक कृति थी।
हैरी आनंद कहते हैं, “तान्या के पास एक ताज़ा, सुखदायक आवाज़ है जिसे आप लूप पर सुनना चाहते हैं … और ‘जोगन तेरे इश्क दी’ हर किसी की प्लेलिस्ट में पसंदीदा बनने के लिए तैयार है। तान्या सूद को लगता है कि ‘जोगन तेरे इश्क दी’ प्यार और उम्मीद की मेहनत है। उसने कहा, “पिछले कुछ वर्षों की त्रासदियों ने मुझे एहसास दिलाया कि हर पल कीमती है और इसे पूरी तरह से जीने की जरूरत है।