नई दिल्ली। एशिया की सबसे बड़ी एपीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी, एम2पी फिनटेक ने अपने ‘कोर लेंडिंग सूट’ (सीएलएस) की घोषणा की है, जो अपनी रेजटेक, लेंडटेक, और बैंकटेक क्षमताओं का इस्तेमाल करता है। एम2पी का सीएलएस डिजिटल फर्स्ट लेंडिंग मॉडल पर काम करता है, जो विभिन्न क्षमताओं का अपनी तरह का अलग इंटीग्रेटेड सूट है और लेंडर्स को लेंडिग उत्पाद तेजी से कस्टमाईज़ करने, विकसित करने, बाजार में टेस्ट करने, पुनरावृत्ति करने और प्रस्तुत करने में समर्थ बनाना है।
सीएलएस अभिनव उत्पादों के विकास, नए लेंडिंग मॉडलों की टेस्टिंग, कंज़ंप्शन की विभिन्न परतों के उपयोग, लेंडिंग संस्थानों के लिए गो-टू-मार्केट रणनीतियों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जिसके कारण यह लेंडिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला उत्पाद है। इस प्लेटफॉर्म में लेंडिंग के विभिन्न पहलू, जैसे ऑनबोर्डिंग (डिजिटल आईडेंटिटी एवं केवाईसी), लोन मैनेजमेंट (लोन ओरिजिनेशन, लोन मैनेजमेंट), डेब्ट मैनेजमेंट (कलेक्शंस), गो टू मार्केट स्ट्रेट्जीज़ (पार्टनरशिप्स एवं ओपन क्रेडिट इनेबलमेंट नेटवर्क), डेटा सेवाएं (अकाउंट एग्रीगेशन), ऑपरेशंस (फिनऑप्स, रिकॉन), और कंज़ंप्शन प्लेटफॉर्म्स (बाय नाउ पे लेटर, कार्ड्स, यूपीआई, एवं फ्लीट) शामिल हैं, जो सीएलएस की एंड-टू-एंड प्रस्तुतियों का हिस्सा होंगे।
मधुसूदन आर, को-फाउंडर, एम2पी फिनटेन ने कहा, ‘‘ओरिगा, विज़ि, बीएसजी आईटी सॉफ्ट, फिनफ्लक्स, सिंटीज़न, और फिन्वु में हमारे अधिग्रहण और निवेश हमारी मौजूदा क्षमताओं के साथ लेंडिंग वैल्यू चेन के लिए एक समग्र संग्रह में विकसित हुए हैं। एम2पी के मुख्य लेंडिंग संग्रह के साथ हमारा उद्देश्य लेंडिंग को जनसुलभ बनाना और अभिनव उत्पादों की अगली पीढ़ी का ऊर्जास्रोत बनना है। एम2पी में हम अभिनवता में अग्रणी हैं, और आरबीआई द्वारा हाल ही में डिजिटल लेंडिंग के दिशानिर्देश जारी होने के साथ लेंडर्स के लिए ऑनबोर्डिंग से लेकर क्रेडिट के कंज़ंप्शन और बैलेंस शीट के प्रबंधन तक लेडिंग क्षमताओं को समग्र रूप में देखने का यह बिल्कुल उपयुक्त अवसर है। आर्थिक वृद्धि में एनबीएफसी एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के महत्व के कारण लेंडर्स को उत्पादों, टूल्स की शक्ति प्रदान करना, और बेहतर ग्राहक अनुभव एवं प्रभावशाली लोन प्रबंधन के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करना बहुत आवश्यक है।’’
फिनटेक एसोसिएशन फॉर कंज़्यूमर एम्पॉवरमेंट (फेस) के अनुसार, फिनटेक लेंडिंग कंपनियों ने वित्तवर्ष 2021-22 में वितरण में वृद्धि की, और 18,000 करोड़ रु. मूल्य के कुल 2.66 करोड़ लोन वितरित किए। आरबीआई द्वारा डिजिटल लेंडिंग के लिए नई गाईडलाईंस के साथ यह सेक्टर परिवर्तन की ओर बढ़ रहा है। अनेक पुरानी और नए युग की वित्तीय सेवा कंपनियां एक या ज्यादा लेंडिंग प्लेटफॉर्म कंपोनेंट्स में सेवाएं चुन सकती हैं, क्योंकि भारत में कुल लेंडिंग बाजार का आकार लगभग 150 लाख करोड़ रु. है। ग्राहकों के पारंपरिक सफर में डिजिटाईज़ेशन और वितरण की प्रभावशीलता बढ़ाना लेंडिंग उद्योग को आगे बढ़ाने वाले सबसे मुख्य केंद्रण के क्षेत्र होंगे।
एम2पी फिनटेक ने अपनी तरह का पहला कोर लेंडिंग सूट लॉन्च किया
कॉफी विद करण में अनिल कपूर और वरुण धवन की मजेदार जोड़ी के साथ प्रशंसकों को एक रोमांचक गुरुवार का इंतजार
मुंबई। कॉफ़ी विद करण सीजन 7 के 11 वें एपिसोड के ट्रेलर, जिसमें अनिल कपूर और उनके जुगजुग जीयो के सह-कलाकार वरुण धवन थे, उन्होंने सभी नेटिज़न्स को दीवाना बना दिया है। अनिल कपूर द्वारा अपने प्रशंसकों को उनकी युवावस्था और अटूट ऊर्जा के पीछे के रहस्य को बताते हुए कुछ अचूक स्वीकारोक्ति को प्रदर्शित किया। दिलचस्प रैपिड फायर के बाद में डांस-ऑफ के लिए जोड़ी बनाकर दोनों ने खूब मस्ती की है जो नेटिज़न्स को गुरुवार को रोमांचित करने वाली है!
डिज़नी प्लस हॉटस्टार द्वारा एपिसोड का प्रोमो जारी करने के बाद, सोशल मीडिया पर तुरंत कई प्रशंसकों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई, जो पूरा एपिसोड देखने के लिए उत्सुक थे। जबकि इसे दोनों के प्रशंसकों से व्यापक प्रतिक्रिया मिली, उन्होंने विशेष रूप से कॉमिक फैमिली ड्रामा में अपनी अच्छी जोड़ी के बाद जोड़ी को फिर से एक साथ देखने के लिए अपना उत्साह दिखाया।
बहुप्रतीक्षित एपिसोड जल्दी आने को है, क्योंकि डिज़नी + हॉटस्टार इस गुरुवार को इसे प्रसारित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अनिल कपूर जो अपने कई दोस्तों – संजय दत्त, अक्षय खन्ना और यहां तक कि उनकी बेटी सोनम कपूर के माध्यम से शो में नियमित अतिथि रहे हैं, शो में अब तक के सबसे पसंदीदा मेहमानों में से एक हैं। अनिल कपूर जो अपनी बुद्धि और आकर्षण के लिए जाने जाते हैं, निश्चित रूप से अभिनेता वरुण धवन के साथ इस एपिसोड को यादगार बना देंगे।
केंद्रीय मंत्री कुलस्ते लव कुश रामलीला के मंच पर निषाद राज के किरदार में नज़र आएंगे
नई दिल्ली | दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव-कुश राम लीला के मंच पर केंद्रीय मंत्री फगन सिंह कुलस्ते किरदार निषाद राज करते हुए नजर आएंगे यह जानकारी आज अपने निवास स्थान सफदरजंग लाइन में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंत्री महोदय ने पत्रकारों को जानकारी दी पत्रकारों से बातचीत करते हुए कुलस्ते ने कहा कि लीला में निषाद राज का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व का विषय है | मैं इससे पहले भी इस लीला के अवलोकन के लिए जा चुका हूं| लेकिन इस बार जब मुझे कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला मंच पर निषाद राज का किरदार निभाने का न्योता दिया तो मैंने सहर्ष स्वीकार कर लिया क्योंकि प्रभु श्रीराम से जुड़ना मेरे लिए गर्व की बात है| अर्जुन कुमार लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि प्रभु श्री राम ने बनवासी ,भीलनी,निषाद वानर ,भालू अन्य वन्य जीवो के साथ मित्रता निवाई प्रभु राम ने सभी वर्गों के लिए कार्य किए इसी तरह आदिवासी नेता श्री फग्गन सिंह कुलस्ते केंद्रीय मंत्री भारत सरकार सभी वर्गों के लिए कार्य कर रहे हैं| माननीय मंत्री जी लोकसभा में सातवीं बार सांसद बने हैं यह आदिवासी क्षेत्र से आते हैं आदिवासी जनजाति के कल्याण के साथ-साथ सभी वर्गों का समान रूप से सम्मान करते हैं|
प्रेस वार्ता में अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि 5 अक्टूबर 2022 को दशहरे पर्व के शुभ अवसर पर लाल किला पर साउथ के सुपरस्टार बाहुबली के सुपर हीरो प्रभास रावण कुंभकरण मेघनाथ के पुतलों पर तीर चला कर आसुरी शक्तियों का दमन करेंगे | सुभाष गोयल महामंत्री लव कुश रामलीला कमेटी ने बताया कि इस बार लीला मंचन समारोह 26 सितंबर से 6 अक्टूबर 2022 तक मनाया जाएगा |श्री सत्य भूषण जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष ने कहा कि कमेटी धार्मिक कार्यों के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में सलंगन है इसी कड़ी में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर 17 सितंबर 2022 को लाल किले पर मेगा हेल्थ कैंप लगाया जा रहा है |
नॉर्वे फेस्टिवल में राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला हुए सम्मानित
ओस्लो। नॉर्वे के ओस्लो में आयोजित बॉलीवुड फेस्टिवल के 20वें संस्करण में फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल और लोकप्रिय लेखक-अभिनेता-निर्देशक सौरभ शुक्ला को सम्मानित किया गया। ओस्लो से कुछ मील दूर लोरेन्सकोग कल्टुरहस केंद्र में आयोजित शानदार समारोह में लोरेन्सकोग के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम ने शाम कौशल को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया, जबकि सौरभ शुक्ला और राहुल मित्रा को भारतीय फिल्म उद्योग में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया। शाम कौशल ने उन सभी का शुक्रिया अदा किया जिनके साथ उन्होंने फिल्म उद्योग में अपने चार दशक के करियर में काम किया। इस दौरान उन्होंने सभी से सपने देखना कभी बंद न करने का आग्रह किया।
सौरभ शुक्ला ने अमीर बनने के अपने जुनून को साझा किया; उन्होंने कहा कि जब वह वर्षों पहले मुंबई आए और आखिरकार जो करना उन्हें पसंद था, उसे करने और ऐसा काम पाने में पूरी तरह सफल रहे। शुक्ला ने कहा, ‘मेरे लिए यह अमीर होने जैसा है।’ राहुल मित्रा, जो अच्छी सामग्री का समर्थन करके कम समय में भारतीय फिल्म और मनोरंजन उद्योग में एक सम्मानित नाम बनने में सफल रहे, ने ईरानी अभिनेता सैम नौरी, हेलिया इमामी और शरीफिनिया के साथ भारतीय सिनेमा की सबसे मजबूत सॉफ्ट पावर के रूप में बात की और दुनिया में सांस्कृतिक कूटनीति को बढ़ाने के प्रमुख हथियार के रूप में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला।
पुरस्कार समारोह के बाद भारतीय, पोलिश और नॉर्वेजियन नृत्य मंडलियों द्वारा शानदार भारतीय नृत्य प्रदर्शन और नॉर्वे की अंतर्राष्ट्रीय स्टंट अकादमी द्वारा शानदार स्टंट का नूमना पेश किया गया। महोत्सव के निदेशक नसरुल्ला कुरैशी ने भारतीय सिनेमा को दुनिया के इस हिस्से में लोकप्रिय बनाने के लिए बीस वर्षों की अपनी यात्रा के बारे में बताया, जबकि महोत्सव के प्रमुख हेमंत वासन ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। फेस्टिवल में भारतीय और ईरानी फिल्मों की कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी होंगी। इसके बाद एक संगीत कार्यक्रम होगा जो प्रसिद्ध भारतीय गायिका लता मंगेशकर को समर्पित होगा।
मोदी को सीएम अरविंद केजरीवाल से डर लग रहा है : आतिशी
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को सीएम अरविंद केजरीवाल से डर लग रहा है, इसलिए रोज झूठे आरोप लगा रहे हैं। देश में पीएम मोदी का विकल्प सीएम केजरीवाल बन गए हैं। सर्वे में 63 फीसदी लोगों ने माना कि 2024 में नरेंद्र मोदी के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल चुनौती हैं। पीएम मोदी का जब से सीएम केजरीवाल विकल्प बने हैं तभी से नरेंद्र मोदी की नींद उड़ गई है। एलजी-सीबीआई-ईडी को कहा गया है फर्जी केस निकालकर अरविंद केजरीवाल जी की बढ़ती लोकप्रियता को रोको। बौखलाइट में एलजी ने ऐसे मुद्दे पर जांच का आदेश दे दिया, जिसमें कई बार जांच के आदेश हो चुके हैं। भाजपा के प्रवक्ता-मंत्री और जांच एजेंसी बताएं कि अगर कोई बस खरीदी ही नहीं गई तो उसमें भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है? उन्होंने कहा कि जब पूरा देश भाजपा की महंगाई-बेरोज़गारी से परेशान है, तब केजरीवाल जी ने दिल्ली के लोगों को बिजली, स्कूल, अस्पताल, रोज़गार दिया।
आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता और विधायक आतिशी ने पार्टी मुख्यालय में आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। विधायक आतिशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव पर कल एक सर्वे आया है। उसे सर्वे में पूछा गया कि क्या आप 2024 में अरविंद केजरीवाल को पीएम मोदी के लिए चुनौती मानते हैं। इसमें 63 फीसदी लोगों ने कहा कि हम अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री मोदी को 2024 में चुनौती देने वाला नेता मानते हैं। सर्वे आने के बाद हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रात को नींद उड़ गई। क्योंकि पूरा देश अरविंद केजरीवाल को एक विकल्प के रूप में देख रहा है। सीएम अरविंद केजरीवाल के स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी की चर्चा पूरा देश कर रहा है। पीएम मोदी इस बात से परेशान हो गए हैं। इसलिए भारतीय जनता पार्टी, केंद्र सरकार की जांच एजेंसियां, एलजी वीके सक्सेना सहित सभी लोग सुबह से फिर एक्टिव हो गए। किसी भी तरह से आम आदमी पार्टी पर कोई झूठा आरोप जल्दी से लगा दिया जाए और अरविंद केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता को रोक सकें।
उन्होंने कहा कि सर्वे आने के तुरंत बाद सीबीआई-ईडी को बोला गया कि सारे अपने पुराने केस निकालो। एलजी को बोला गया कि किसी तरह से अरविंद केजरीवाल और उनके किसी मंत्री पर जल्द कोई केस करो। इसके लिए भले कोई फाइल निकालो लेकिन जांच बैठाओ। बौखलाइट में एलजी ने आज ऐसे मुद्दे पर जांच का आदेश दे दिया जिसमें कई बार जांच के आदेश हो चुके हैं। बसों की खरीद में भ्रष्टाचार का आदेश दिया जबकि बसें खरीदी ही नहीं गईं। अगर बस खरीदी नहीं गईं तो भ्रष्टाचार कैसे संभव है? भारतीय जनता पार्टी का प्रवक्ता- मंत्री और जांच एजेंसी बताए कि अगर कोई बस खरीदी ही नहीं गई तो उसमें भ्रष्टाचार कैसे हो सकता है?
आप नेता ब्रजेश लव कुश रामलीला में अंगद और एक्ट्रेस अमिता बनेगी मंदोदरी
नयी दिल्ली। दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में आयोजित विश्व की सबसे बड़ी लव कुश रामलीला के मंच पर फिल्म एक्ट्रेस अमिता नागिया महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी के किरदार में और आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता ब्रजेश गोयल राम भक्त अंगद की भूमिका करते नजर आएंगे। आज लाल किला लीला स्थल पर आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने यह जानकारी दी। इस अवसर पर अर्जुन कुमार ने मंच पर मौजूद एक्ट्रेस अमिता नागिया के साथ, एक्टर मोहित त्यागी के अलावा आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता ब्रजेश गोयल को मीडिया से रूबरू कराया।
लव कुश लीला के चेयरमैन पवन गुप्ता और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने पत्रकारों को बताया इस वर्ष करीब बारह टीवी चैनलो के साथ देश विदेश के अनेकों यू ट्यूब चैनलों पर 26 सितंबर से शुरू हो रही लीला का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, पहले दिन की लीला में बॉलीवुड के लेजेंड एक्टर असरानी नारद का किरदार निभायेंगे तो इसी दिन मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के पांच और कलाकार मंच पर अलग अलग भूमिकाओं में नजर आएंगे।
अभिनेत्री अमिता नागिया ने कहा मैं पांचवी बार लव कुश के मंच पर हू ,इस वर्ष मुझे रावण की पत्नी मंदोदरी के रोल के लिए कमेटी ने चुना है, यह मेरे लिए गौरव की बात है। आम आदमी पार्टी के नेता ब्रजेश गोयल लीला ने पत्रकारों के सवालो का जवाब देते हुए कहा मुझे इस बार प्रभु श्री राम के सेवक अंगद का किरदार निभाने के लिए लव कुश कमेटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने जब अप्रोच किया तो मुझे लगा मैं अपनी पार्टी में भी जनता की सेवा के लिए कर रहा हूं और अब मुझे रामलीला के मंच पर प्रभु श्री राम की सेवा करने का मौका भी मिला है यह मेरे लिए गौरव की बात है । संवाददाता सम्मेलन में मंच पर मौजूद लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल, सत्यभूषण जैन,कपिल रस्तोगी, सौरव गुप्ता,मदन अग्रवाल, राजकुमार गुप्ता, संदीप भूटानी, प्रवीन सिंघल, राज कुमार गुप्ता, सुभाष कश्यप आदि पदाधिकारियों ने मीडिया के सवालों के जवाब दिए।
‘जहां चार यार’ 16 सितंबर को रिलीज़ के लिए तैयार
नयी दिल्ली। फ़िल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान रखने वाली एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया और पूजा चोपड़ा ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जहां चार यार’ का राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रमोशन किया। होटल रॉयल प्लाजा में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में फिल्म के डायरेक्टर कमल पांडे और प्रोड्यूसर विनोद बच्चन भी मौजूद थे। यह फिल्म 16 सितंबर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस शिखा ने कहा, ‘फिल्म ‘जहां चार यार’ में मैं नेहा नामक युवती का किरदार निभा रही हूं, जो एक अलग तरह की इंसान है। इस फिल्म के जरिये मुझे पहली बार एक शहरी हाउावाइफ का किरदार निभाने का मौका मिला है। मुझे नेहा का किरदार निभाने में बहुत मजा आया।’
स्वरा ने साझा किया, ‘जब मैंने ‘जहां चार यार’ की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे विश्वास नहीं हो रहा था कि यह एक पुरुष लेखक द्वारा लिखी गई है, क्योंकि जिस तरह से स्क्रिप्ट लिखी गई है, वह एक विवाहित महिला के जीवन और उसकी दुष्वारियों के साथ जीवन से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बहुत सुंदर तरीके से उल्लेख किया गया है। छोटे विवरणों को इतनी शालीनता से चित्रित किया गया है कि मुझे फिल्म के लिए ‘हां’ कहने में जरा भी देर नहीीं लगी।’
लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन कार्यक्रम सम्पन्न
नयी दिल्ली। 15 अगस्त पार्क लाल किला ग्राउंड में लव कुश रामलीला कमेटी का भूमि पूजन कार्यक्रम पूर्व केंद्रीय मंत्री एवम सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन , दिल्ली नगर निगम के स्पेशल आफीसर अश्वनी कुमार, दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक जी के कर कमलों द्वारा की उपस्थिति में प्रख्यात विद्वानों और पंडितो द्वारा सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन उपरांत डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा लव कुश रामलीला आज देश ही नहीं विदेश की नंबर वन और सबसे ज्यादा लोकप्रिय रामलीला है, जिसे टीवी चैनलों और सोशल मीडिया पर सबसे अधिक दर्शक देखते है, उन्होंने कहा मुझे खुशी है कि मैं इस लीला के मंच पर दो बार लीला के पात्र निभा चुका हु। लव कुश लीला के प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार और जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने डॉक्टर हर्षवर्धन, श्री दीपेंद्र पाठक, और अश्वनी कुमार को शक्ति की प्रतीक गदा, शॉल, और राम पटका भेंट कर सम्मानित किया। भूमि पूजन कार्यक्रम में एन डी एम सी के वाइस चेयरपर्सन सतीश उपाधायय , आम आदमी पार्टी के विधायक प्रहलाद सिंह साहनी, पूर्व मेयर अवतार सिंह , पूर्व एम एल ए अलका लांबा, स्पेशल पुलिस कमिश्नर संजय बेनीवाल, सुश्री गरिमा भटनागर, उपायुक्त सागर सिंह कलसी, अंतराष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी मोर्चा के चेयरमैन एम एस बिट्टा, सहित आए मेहमानों लीला प्रेजीडेंट अर्जुन कुमार कुमार सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन ने लीला का प्रतीक चिन्ह और रामनामी पटका भेंट कर सम्मानित किया।
भूमि पूजन कार्यक्रम के उपरांत लीला के डॉयरेक्टर परवेश कुमार के निर्देशन में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। भूमि पूजन कार्यक्रम में लीला के पदाधिकारियों संजय चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, प्रवीन सिंघल, सुभाष कश्यप,अतुल गोयल,दीपक अग्रवाल, सुभाष वर्मा, मदन अग्रवाल और कमल पलवल को भी लीला कमिटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार ने लीला कमेटी का प्रतीक चिन्ह भेंट किया।
इस वर्ष 26 सितम्बर से 06 अक्तूबर तक भव्य तीन मंजिला अयोध्या के राम लला की मंदिर नुमा विशाल स्टेज पर बॉलीवुड के बीस से ज्यादा नामी स्टार्स द्वारा लीला का मंचन किया जाएगा।
Truke ने भारत में पहले नेक बैंड योगा मिस्टिक को लॉन्च किया
नई दिल्ली . देश भर के संगीत प्रेमियों के पास ट्रूक के साथ जश्न मनाने का कारण है। हाई-क्वॉलिटी ऑडियो प्रॉडक्ट्स का निर्माण करने वाले भारत के तेजी से आगे बढ़गे ऑडियो ब्रैंड ने आज दो आकर्षक प्रॉडक्ट्स, योगा मिस्टिक नेकबैंड और बड्स एस2 लाइट लॉन्च किए हैं। बड्स एस2 लाइट ट्रूक का पहला पूरी तरह मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट है। योगा मिस्टिक ब्रैंड का पहला नेकबैंड है जो डिजिटल बैटरी इंडिकेटर से लैस है।
1399 रुपये और 1299 रुपये के क्रमश: बेहद किफायती दाम वाले दोनों प्रॉडक्ट फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर 5 सितंबर 2022 से बिक्री के लिए उपलब्धम होंगे। स्पेशल लॉन्च डे ऑफर पर यूजर्स को 300 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।
नए प्रॉडक्ट की पेशकश ट्रूक के विजन के अनुसार की गई। कंपनी का लक्ष्य अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ऑफर के साथ ऑडियो एक्सेसरीज के क्षेत्र में अपना एक बहुत बड़ा मुकाम बनाना है। इस प्रॉडक्ट में पावर, परफॉर्मेंस और अफोर्डेबिलिटी का संगम मिलता है। आज पहले मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट्स की लॉन्चिंग के साथ ट्रूक तेजी से इस क्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत कर रहा है। यह भारत के कुछ मेड इन इंडिया ब्रैंड्स में से एक है।
ट्रूक इंडिया के सीईओ श्री पंकज उपाध्याय ने कहा, “पिछले 2-3 सालों में इंडस्ट्री में अपना खास मुकाम बनाकर कंपनी ने देश के लोगों और उपभोक्ताओं की सेवा की है। इस सेग्मेंट में एंट्री करने वाले प्रॉडक्ट्स की कड़ी प्रतियोगिता के बावजूद हमारी कंपनी भारत के सबसे तेजी से उभरते ब्रांड में से एक बन गई है। आज हम अपना पहला मेड इन इंडिया प्रॉडक्ट लॉन्च कर रहे हैं। इस प्रॉडक्ट को पूरी तरह से देश में डिजाइन किया गया है और बनाया गया है। इस प्रॉडक्ट से हमने प्रधानमंत्री मोदी के मेक इन इंडिया मिशन का झंडा बुलंद किया हैं। हमें विश्वास है कि हम दूसरे ब्रैंड्स को सफलतापूर्वक प्रोत्साहित करेंगे। हम इस प्रॉडक्ट की असेंबलिंग भी भारत में ही करेंगे। कंपनी भारत को हाई-क्वॉलिटी इलेक्ट्रॉनिक्स का वैश्विक निर्यातक बनाने में अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाएगी।”
नेकबैंड्स की हमारी नई उत्पालद श्रृंखला के लॉन्चस के साथ, हमें उम्मीद है कि इसे उपभोक्ताओं से शानदार प्रतिसाद मिलेगा और वियरेबल इलेक्ट्रॉनिक्स सेग्मेंट में हमारी स्थिति मजबूत होगी।
नए प्रॉडक्ट की श्रेणी की पेशकश के साथ ट्रूक उपभोक्ताओं को हाई क्वॉलिटी टीडब्ल्यूएस, स्मार्ट वॉच और नेकबैंड प्रदान कर रहा है। ट्रूक के सभी प्रॉडक्ट्स पर 1 साल की वॉरंटी मिलती है। उपभोक्ता 200 से ज्यादा सर्विस सेंटर्स के ताकतवर नेटवर्क तक पहुंच हासिल कर सकते हैं और प्रीमियम ऑफ्टर सेल्स अनुभव का लाभ उठा सकते हैं।
बड्स एस2 लाइट
बड्स प्रीमियम डिजाइन के केस में मिलता है। इसमें एक आकर्षक मैटे फिनिश स्लाइडिंग डिजाइन के साथ तत्काल 1 स्टेप पेयरिंग की सुविधा दी गई है। ये क्वाड-मिक-नॉयस कैंसलेशन से लैस हैं, जिसमें यूजर्स को बेहतरीन हाईक्वॉलिटी का अनुभव मिलता है। ये उच्च सटीक कॉन्टेक्ट सेंसर के साथ ऑटो इन ईयर डिटेक्शन से लैस हैं। यूजर्स दोगुनी रफ्तार और विश्वसनीय कनेक्शन से ब्लूटुथ 5.1 की इंस्टेंट कनेक्टिविटी हासिल कर सकते हैं। केस की 300 एमएच चार्डिंग क्षमता के साथ उपभोक्ता इसमें यूएसबी-सी फास्ट चार्जिंग के साथ ईयरबड्स सिंगल चार्ज पर 10 घंटे का प्लेटाइम प्रदान करते हैं। गेमिंग के शौकीनों की जरूरत को पूरा करने के लए 55 एमएस अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ ये बड्स डेडिकेटेड गेमिंग मोड से लैस है। ये बड्स तीन आकर्षक कलर वैरिएंट्स, काले, नीले और सफेद रंगों में मिलता है।
योगा मिस्टिक
योगा मिस्टिक डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ इंडस्ट्री का पहला ब्लूटुथ नेकबैंड है। यह नेकबैंड रियल सिलिकॉन यूनीबॉडी डिजाइन में निर्मित है, जो इसे दूसरे नेकबैंड्स से अलग करता है। यूजर्स इसमें 13 एमएम के टिटेनियम डाइवर्स के साथ मधुर संगीत का आनंद उठा सकते हैं। यह स्मार्ट ऐप्लिकेशन सपोर्ट के माध्यम से 20 ईक्यू मोड में आता है। यूजर्स तेज और सुरक्षित ब्लूटुथ 5.2 इंस्टेंट कनेक्टिविटी और डबल पेयरिंग का लाभ ले सकते हैं। नेकबैंड बेहतरीन संगीत का अनुभव प्रदान करने के लिए आसपास के माहौल से आने वाली आवाज को आपके कानों तक पहुंचने नहीं देता। ये 40 एमएस की अल्ट्रा लो लेटेंसी के साथ गेमिंग के बेमिसाल अनुभव से लैस है। ये 50 घंटे# का प्लेटाइम ऑफर करता है। 10 मिनट की चार्जिग के साथ 10 घंटे का प्लेटाइम मुहैया कराते हैं। इसके अलावा यूजर्स एएसी कोडेक के साथ बेहतरीन क्वॉलिटी के संगीत का आनंद उठा सकते हैं।
व्हाट्सऐप पर 4 आसान स्टेप में यूपीआई भुगतान करें
नयी दिल्ली। चाहे आप अपने स्थानीय किराना स्टोर से घरेलू सामान खरीद रहे हों, या अपने दोस्तों और परिवार को पैसे भेज या मंगा रहे हों, यूनिफाईड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) ने डिजिटल रूप से भुगतान करना बहुत आसान बना दिया है। इससे भी ज्यादा सुविधाजनक है संदेश भेजने और भुगतान करने की सुविधा एक ही प्लेटफॉर्म पर मिलना। यह सुविधा व्हाट्सऐप पर मिलती है। इस प्लेटफॉर्म पर आप संदेश भी भेज सकते हैं और पैसे का लेनदेन भी कर सकते हैं। व्हाट्सऐप पर पैसे भेजना उतना ही आसान है, जितना आसान संदेश भेजना है। इसमें यूज़र्स अपने चैट बॉक्स में ही सुगमता से यूपीआई भुगतान भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने संपर्क के साथ चैट करते हुए ‘₹’ आईकन पर टैप करना होगा या फिर भारत में 20 मिलियन से ज्यादा क्यूआर-इनेबल्ड स्टोर्स से क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा और यूपीआई भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
यदि इस बेहतरीन सेवा का आनंद आपने अभी नहीं लिया है, तो आप व्हाट्सऐप पर अपनी परिचित चैट इंटरफेस विंडो में कुछ आसान कदमों द्वारा भुगतान की सुविधा शुरू कर सकते हैं –
पहला कदम: अपना बैंक खाता जोड़ें: अपना बैंक खाता जोड़ने के लिए आपके पास किसी भारतीय बैंक में एक सक्रिय खाता होना जरूरी है, जो यूपीआई को सपोर्ट करता हो। इस बैंक खाते के लिए दिया गया प्राथमिक फोन नंबर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट के फोन नंबर से मिलना चाहिए।
- जिस व्यक्ति को आप पैसे भेजना चाहते हैं उसके साथ चैट शुरू करें और फिर पेमेंट्स आईकन पर टैप करें। इसकी जगह आप अटैच > पेमेंट पर भी टैप कर सकते हैं।
- आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं, वो डालें, फिर नैक्स्ट पर टैप करें और फिर गेट स्टार्टेड पर टैप करें।
- भुगतान की हमारी शर्तों व गोपनीयता की नीति को स्वीकार करने के लिए एक्सेप्ट एंड कंटीन्यू पर टैप करें।
- बैंकों की सूची में से अपने बैंक के नाम पर टैप करें।
- वैरिफाई वाया एसएमएस पर टैप करें > अलाउ करें। यदि व्हाट्सऐप पर फोन कॉल करने और नियंत्रित करने की अनुमति पहले से है, तो आपको यह अनुमति फिर से देने की जरूरत नहीं होगी।
- व्हाट्सऐप द्वारा जिस बैंक खाते से आप पैसे भेजना और प्राप्त करना चाहते हैं, उस पर टैप करें।
- अपने डेबिट कार्ड की पुष्टि करने के लिए कंटीन्यू पर टैप करें।
- अपने डेबिट कार्ड के विवरण की पुष्टि करें > वैरिफाई कार्ड पर टैप करें।
दूसरा कदम: पैसे भेजें: व्हाट्सऐप से अपना बैंक खाता जोड़ने के बाद आप किसी भी संपर्क को पैसे भेज सकते हैं। - जिस संपर्क को आप पैसे भेजना चाहते हैं, उसके साथ चैट शुरू करें।
- ‘₹’ आईकन पर टैप करें।
- आप जितने पैसे भेजना चाहते हैं, वो डालें उसके बाद सेंड > नैक्स्ट > सेंड पेमेंट पर टैप करें।
तीसरा कदम: यूपीआई पिन डालकर भुगतान की पुष्टि करें: पैसे भेजने से पहले आपसे अपना यूपीआई पिन डालने के लिए कहा जाएगा। यदि आपने अभी भी अपना यूपीआई पिन सैट नहीं किया है, तो आप अपने डेबिट कार्ड के अंतिम 6 अंक और एक्सपायरी दिनांक डालकर पैसे भेज सकेंगे।
चौथा कदम: अपने भुगतान की स्थिति की पुष्टि करें: आपके द्वारा किया गया भुगतान सफलतापूर्वक हो गया है या नहीं, यह आपको चैट में अपने द्वारा भेजे गए पैसे का स्टेटस देखकर पता चल जाएगा या फिर आप पेमेंट्स सैटिंग में पिछले विनिमय देखकर भी यह जान सकते हैं। व्हाट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर भुगतान के अनुभव को पर्सनलाईज़ करने के लिए स्टिकर एवं बैकग्राउंड भी प्रदान करता है। इन स्टिकर और बैकग्राउंड को चैट कंपोज़र में ‘स्टिकर’ आईकन पर टैप करके चुना जा सकता है। व्हाट्सऐप पर भुगतान के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए विज़िट करेंः
https://www.whatsapp.com/payments/in