Thursday, January 9, 2025
Home Blog Page 29

प्राइम वीडियो का माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 हुआ रिलीज

0

मुंबई। प्राइम वीडियो के माइंड द मल्होत्रास के पहले सीजन को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह हिट हो गया। लंबे इंतजार के बाद, माइंड द मल्होत्रास का दूसरा सीजन आखिरकार आ गया है और इसमें कई ऐसी बातें जिसकी लिए दर्शकों को इस वीकेंड इसे जरूर देखना चाहिए।
यानी प्राइम वीडियो का माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 लाफ्टर के एक बड़े डोज के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए आ चुका है। इस शो में मिनी माथुर द्वारा शेफाली और ऋषभ के रूप में साइरस साहूकार नजर आएंगे जो अपनी रोलरकोस्टर मैरिटल जर्नी के जरिए अपनी फनी बोन्स को गुदगुदाएंगे। शो ने पहले ही दर्शकों और आलोचकों से अच्छी समीक्षा हासिल करना शुरू कर दिया है और अब इस शो देखने के लिए अपनी स्क्रीन्स सेट करने का समय आ गया है।
इसके अलावांयह अपने तरह का कंटेंट है जिसे अपकमिंग वीकेंड पर मिस नहीं किया जा सकता है। अपने हिलेरियस वन-लाइनर्स और ढेर सारे ड्रामा, मस्ती और एंटरटेनमेंट के साथ, माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 फनी ट्विस्ट और अप्रत्याशित मोड़ से भरा है जो दर्शकों को हंसाते हंसाते लोटपोट कर देगा।
माइंड द मल्होत्रा ​​का सीजन 2 प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गया है। यह शो साहिल संघ द्वारा निर्देशित हैं और साहिल संघ और करण शर्मा द्वारा लिखित हैं। मदीबा एंटरटेनमेंट के सहयोग से अप्लॉज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस कॉमेडी-ड्रामा में मिनी माथुर, साइरस साहूकार, सुष्मिता मुखर्जी, आनंदिता पाग्निस, निक्की शर्मा, जेसन डिसूजा, राहुल वर्मा और डेन्ज़िल स्मिथ हैं।

राहुल मित्रा, राइमा सेन, राहुल रवैल ने की ‘नमस्ते वियतनाम’ फेस्टिवल की शुरुआत

0

मुंबई। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, लोकप्रिय अभिनेत्री राइमा सेन, प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल रवैल, रूमी जाफरी, श्रीनारायण सिंह, उमेश मंगत, नितिन तेज आहूजा, चंद्रकांत सिंह, किरण कोनेरू, प्रसिद्ध ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा, असमिया अभिनेता-निर्माता सुलख्याना बरुआ, प्रमुख मणिपुरी अभिनेत्री सोमा लैशराम, प्रसिद्ध असमिया अभिनेत्री हिमाक्षी कलिता आदि ने हो ची मिन्ह सिटी के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस पैलेस में ‘नमस्ते वियतनाम’ फेस्टिवल का उद्घाटन किया।
राहुल मित्रा ने वियतनाम में भारतीय राजदूत प्रणय वर्मा, महावाणिज्य दूत मदन मोहन सेठी और क्यूरेटर कैप्टन राहुल बाली द्वारा आयोजित इस पहले उत्सव में एक फिल्म प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया, जो भारतीय स्वतंत्रता के 75 साल और भारत—वियतनाम संबंधों के 50 साल का जश्न मना रहा है। इस उद्घाटन समारोह में भारतीय और वियतनाम, दोनों देश के भारी संख्या में लोग शामिल हुए; इस अवसर पर भारतीय शास्त्रीय और वियतनामी लोक नृत्य का शानदार प्रदर्शन हुआ। महोत्सव के उद्घाटन के तुरंत बाद, राहुल मित्रा @rahulmittra13 ने ट्वीट किया— ‘हो ची मिन्ह सिटी के प्रतिष्ठित इंडिपेंडेंस पैलेस में भारतीय स्वतंत्रता और भारत—वियतनाम संबंधों के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में ‘नमस्ते वियतनाम’ महोत्सव के भव्य उद्घाटन के अवसर पर बड़ी संख्या में वियतनामी लोगों का गर्मजोशी से स्वागत करना खुशी की बात है।’

लाल सिंह चड्ढा 6 महीने बाद आएगी ओटीटी पर

0

मुंबई। आमिर खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म लाल सिंह चड्ढा अपनी थिएट्रिकल रिलीज के करीब पहुंच रही है और दर्शकों के बीच इसके लिए इंतेजार करना मुश्किल हो गया है। ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर उत्साह सितारों को छू रहा है और यह कहना जल्दबाजी नहीं होगी कि आमिर खान अभिनीत फिल्म के थिएट्रिकल रिलीज के 6 महीने बाद तक ओटीटी पर रिलीज नहीं होगी।

सिनेमा में हिट होने के तुरंत बाद कई फिल्में ओटीटी पर रिलीज होती हैं, यही वजह है कि दर्शकों के बीच थिएटर जाने और फिल्म देखने की उत्सुकता कुछ कम हो गई है। उसी के बारे में बात करते हुए, आमिर खान कहते हैं, “मुख्य रूप से मुझे लगता है कि सिनेमाघरों में जाने की उत्सुकता कम हो गई है, क्योंकि फिल्में सिनेमाघरों में आने के ठीक बाद ओटीटी पर आती हैं, और वे बहुत तेजी से ओटीटी पर आती हैं। इसलिए मैंने हमेशा अपनी फिल्मों के लिए 6 महीने का गैप रखने की कोशिश की है। मुझे नहीं पता कि इंडस्ट्री क्या फॉलो करती है, लेकिन मुझे 6 महीने का गैप रखना पसंद है। इसलिए मैंने अपनी सभी फिल्मों के लिए यही करने की कोशिश की और अब तक हमने इसे प्रबंधित किया है।”

लाल सिंह चड्ढा के आसपास अंतहीन डेवलपमेंट तारीफ के काबिल हैं, क्योंकि प्रशंसक फिल्म के ट्रेलर, साउंडट्रैक, म्यूजिक वीडियो और निर्माताओं द्वारा रिलीज किए गए हर हिस्से के बारे में जानना पसंद कर रहे हैं।
इस बीच, लाल सिंह चड्ढा के ट्रेलर को हर तरफ से प्यार मिल रहा है। दर्शक आमिर खान को लाल सिंह चड्ढा की जीवन यात्रा का किरदार करते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं। आमिर खा प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। यह फॉरेस्ट गंप की आधिकारिक रीमेक है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

अब व्हाट्सऐप पर हिंदी में ऊबर बुक करें

0

नई दिल्ली। ऊबर ने दुनिया में वॉल्यूम की दृष्टि से अपने लिए सबसे महत्वपूर्ण शहरों में से एक, दिल्ली एनसीआर के यूज़र्स के लिए व्हाट्सऐप टू राईड (डब्लूए2आर) प्रोडक्ट फीचर के लॉन्च एवं विस्तार की घोषणा की। इस फीचर द्वारा दिल्ली एनसीआर के राईडर्स भारत के सबसे लोकप्रिय चैट ऐप्स में से एक, व्हाट्सऐप के ऑफिशियल चैटबॉट द्वारा ऊबर राईड बुक कर सकेंगे।
पिछले साल दिसंबर में लखनऊ में किए गए सफल पायलट के बाद दिल्ली एनसीआर में इस फीचर का लॉन्च यूज़र के अनुभव में सुधार करने के लिए उत्पाद की बेहतर विशेषताओं और इंग्लिश एवं हिंदी में बहुभाषी क्षमताओं का संकेत देता है। व्हाट्सऐप के बिज़नेस प्लेटफॉर्म के साथ यह गठबंधन दो भाषाओं की सपोर्ट के साथ ऊबर की मोबिलिटी सेवाओं का विस्तार नए ग्राहकों तक करेगा।
लखनऊ में किए गए पायलट में सामने आया कि डब्लूए2आर के ग्राहक औसत ऊबर ऐप यूज़र के मुकाबले ज्यादा युवा हैं और उनमें से 50 प्रतिशत तो 25 साल से भी कम उम्र के हैं। इस पायलट में 33 प्रतिशत ऑर्डर नए यूज़र्स से मिले थे, जिससे इस गठबंधन द्वारा नए यूज़र्स हासिल करने की क्षमता प्रदर्शित होती है। दिल्ली एनसीआर में इस साझेदारी के विस्तार के साथ डब्लूए2आर उन बाजारों में भी ऊबर का अनुभव प्रस्तुत करने में समर्थ बनेगा, जहां पहले यह सुविधा मौजूद नहीं थी।
इस विस्तार के बारे में मणिकंदन तंगरत्नम, सीनियर डायरेक्टर, मोबिलिटी एवं प्लेटफॉर्म्स, ऊबर ने कहा, ‘‘हमारे लखनऊ पायलट से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया से प्रेरित होकर हम दिल्ली एनसीआर में व्हाट्सऐप टू राईड अनुभव प्रस्तुत करने के लिए उत्साहित हैं। बैंगलोर टेक सेंटर में हमारे इंजीनियर्स ने अथक प्रयास करते हुए इस उत्पाद का निर्माण किया। उन्होंने तीन महीने से भी कम समय में इस फीचर के विकास की प्रक्रिया पूरी कर ली, जो लखनऊ में इसके लॉन्च से पहले ही पूरी हो गई। स्थानीय बाजार की जरूरतों के अनुरूप इस टीम ने व्हाट्सऐप द्वारा राईड बुक करने के लिए हिंदी भाषा की सपोर्ट भी प्रदान की। बुकिंग की प्रक्रिया को बटन और गो-टू एक्शंस द्वारा ज्यादा इंटरैक्टिव बनाने पर विशेष जोर दिया गया। भविष्य में डब्लूए2आर का और ज्यादा विकास किया जाएगा तथा ऊबर ऐप के मौजूदा यूज़र्स को भी व्हाट्सऐप द्वारा ट्रिप्स बुक करने की सुविधा दी जाएगी।’’
दिल्ली एनसीआर में इस लॉन्च का स्वागत करते हुए रवि गर्ग, डायरेक्टर, व्हाट्सऐप पार्टनरशिप्स, इंडिया ने कहा, ‘‘लखनऊ में ‘व्हाट्सऐप टू राईड’ अनुभव के सफल क्रियान्वयन के बाद हम, ऊबर के साथ व्हाट्सऐप की साझेदारी का विस्तार कर, यह सेवा दिल्ली एनसीआर के यूज़र्स को प्रदान करने के लिए उत्साहित हैं। व्हाट्सऐप इंटरफेस में सरलता से राईड बुक करने के अनुभव ने ऊबर को नए राईडर्स हासिल करने में मदद की और इस विकास के सफर में हम उनका सहयोग करने के लिए उत्साहित हैं। ऊबर और विभिन्न सेक्टर के व्यवसाय अपने ग्राहकों की सुविधा व संलग्नता बढ़ाने एवं उन्हें अनुकूलित समाधान प्रदान करने के लिए व्हाट्सऐप बिज़नेस प्लेटफॉर्म का उपयोग कर रहे हैं। हम भविष्य में भी व्यवसायों के साथ साझेदारियां करते रहेंगे, ताकि वो उन नए ग्राहकों को हासिल करने में समर्थ बनें, जो हर रोज मुख्यतः व्हाट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं।’’

‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए एशियन पेंट्स ने दो चैंपियंस को अपने साथ जोड़ा

0

नई दिल्ली: भारत के मशहूर स्‍टार्स और ब्रांड एंबेसेडर्स रणबीर कपूर और पीवी सिंधु कंपनी के इंटीरियर वाटरप्रूफिंग चैंपियन एशियन पेंट्स ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए एक साथ आए हैं। बता दें कि हाइड्रोलॉक इस्‍तेमाल के लिए तैयार एक इंटीरियर वाटरप्रूफिंग सॉल्‍यूशन है, जिसे बड़ी आसानी से काम में लिया जा सकता है।
स्‍मार्टकेयर के लिए नए टेलीविजन विज्ञापन में रणबीर कपूर और पीवी सिंधु नजर आ रही हैं। इसमें रणबीर अपनी अगली फिल्‍म के लिए बैडमिंटन के एक ट्रेनिंग सेशन में पीवी सिंधु से मिलते हैं। पीवी सिंधु के घर की दीवारों पर सीलन के कारण पेंट निकलता देखकर रणबीर उन्‍हें एशियन पेंट्स स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक आजमाने की सलाह देते हैं। इसे दीवारों पर पेंट की तरह आसानी से इस्‍तेमाल किया जा सकता है और इसे लगाने से एक बार में ही समस्‍या दूर हो जाती है। हाइड्रोलॉक एक चैंपियन की तरह काम करता है। इसके बाद पीवी सिंधु अपनी दीवारों को धब्‍बों से मुक्‍त, स्‍वच्‍छ और तरोताजा देखकर बेहद खुश हो जाती हैं। दरअसल, प्‍लास्‍टर टूटने की समस्‍या और मेहनत करवाने वाले पारंपरिक सॉल्‍यूशंस के उलट स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक को सीधे प्‍लास्‍टर लेवल पर इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जिससे बहुत आसानी से समस्‍या हल हो जाती है।
इस संबंध में एशियन पेंट्स लिमिटेड के एमडी एवं सीईओ अमित सिंगले कहते हैं, “गहन शोध और अपने ग्राहकों के साथ बातचीत से हमें पता चला कि दीवारों की वाटरप्रूफिंग बड़ी तकलीफदेह है, क्योंकि इसमें तोड़-फोड़ हो जाती है, लेकिन इसे हर कोई पूरी तरह से ठीक भी करवाना चाहता है। इस कमी को पूरा करने के लिए ही हमने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग का विशेषज्ञ उत्‍पाद बनाया है, जो यूजर के लिए बेहद आसान और प्रभावशाली है। इस चैंपियन उत्‍पाद के लिए हमें रणबीर कपूर और पीवी सिंधु के साथ सहयोग करने की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है। हम खुश हैं कि इन दोनों ने इंटीरियर वाटरप्रूफिंग में चैंपियन हमारे उत्‍पाद ‘स्‍मार्टकेयर हाइड्रोलॉक’ को लॉन्‍च करने के लिए भागीदारी की है

दिव्या दत्ता ने फिल्म ‘नार का सुर’ का दिल्ली में किया प्रमोशन

0

नयी दिल्ली। माया मूवीज द्वारा सह-निर्मित महिला सशक्तिकरण का संदेश देने वाली फिल्म ‘नार का सुर’ 5 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन कुलदीप कौशिक ने किया है।
महिला सशक्तिकरण का संदेश देने के कारण फिल्म का समर्थन अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी किया है और प्रचार कार्यक्रम के लिए दिल्ली भी आईं। उनके साथ ही फिल्म में काम करने वाली अन्य 12 अभिनेत्रियों ने भी प्रमोशनल कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर एक्ट्रेस के साथ डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भी थे।
फिल्म ‘नार का सुर’ की कहानी उन 12 महिलाओं के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश में न्याय पाने के लिए संघर्ष करती हैं। फिल्म की प्रत्येक कहानी में यह संदेश है कि महिलाएं अपने रास्ते में आने वाली किसी भी चुनौती को पार कर सकती हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली 12 महिलाओं को देश के विभिन्न हिस्सों से चुना गया है। इसके कारण ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा।

ट्यूबल ब्लॉकेज ठीक करने के लिए कौन से योगासन करें

0

डॉक्टर चंचल शर्मा
बंद हुई ट्यूब और उससे जुड़े लक्षण सिर्फ दर्दनाक ही नहीं पर एक महिला के लिए तनाव से भरा भी होता है। भारत में 30 प्रतिशत महिलाओं का ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण मां बनने का सपना पूरा नहीं होता हैं। लेकिन हमारी गलत जीवनशैली और उच्च राक्तचाप, अनियमित हर्मोंन के साथ बढ़ते वजन के कारण महिलाओं के फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज की समस्या होती है।
भारत में इनफर्टिलिटी का मुख्य कारण ट्यूबल ब्लॉकेज है जिसके 40 प्रतिशत मामले सामने आते है। फैलोपियन ट्यूब एक महिला रिप्रोडक्टिव ऑर्गन का हिस्सा होता है, जो दो ट्यूब विकसित अंडे को अंडाशय से यूटरस तक पहुंचाता है। पीरियड्स आने से पहले ओवुलेशन होता है जो अंडाशय से अंडे को बहार निकालता है। जोकि एक अंडे को यूटरस तक ले जाती है।
ट्यूब बंद होने के कारण अंडे यूटरस तक नहीं पहुंच पाते, जिससे निषेचन की प्रकिया पूरी नहीं हो पाती और गर्भधारण नहीं हो पाता है। ऐसी महिलाएं जो ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण इनफर्टिलिटी का सामना कर रही है उनके लिए आयूर्वेदिक में इसका इलाज मुमकिन है।
तो जनिए कैसे योगासान के जरिए आपको स्वभाविक रुप से गर्भधारण करने में मदद करता है। पहला भुजंगासन है जो पीसीओडी और ट्यूबल ब्लॉकेज में काफी फायदेमंद होता है। बारी बारी अभ्यास करके प्रजनन प्रणाली को मजबूत करता है। पीरियड्स की अनियमिता को भी दूर करता है।
दूसरा कपालभाति आसन है जो आपके चयापचय को बढ़ाता है और आपके वजन को कम करने में मदद करता है। तिसरा नियमित रुप से प्राणायाम करना जरुरी है, जिससे शरीर के सभी हिस्सों मेे ऑक्सिजन की भरपूर मात्रा रहती है। फैलोपियन ट्यूबल ब्लॉकेज के साथ-साथ ओवेरियन सिस्ट की समस्या, गर्भाशय फाइब्रॉएड की समस्या, पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या जैसी कई समस्याओं को ठीक करने में मदद मिलती है।
चौथा तितली आसन जो महिलाओं के लिए काफी लाभदायक होता है। यह आसन प्रजनन अंगो के साथ-साथ पैरों और जंघों को मजबूत करता है। आखिरी शशांक आसन है जो पेल्विक की मसल्स को मजबूत करता है। साथ ही प्रजनन अंगों की गड़बड़ी को भी दूर करता है जिससे हर्मोनस भी संतुलित रहता है। खानपान के अलावा आप दिन में एक बार योगा जरुर करे जो फर्टिलिटी रेट को बूस्ट करने में मदद करता है।

शिर्डी में वंचितों के लिए एक स्कूल का निर्माण करेंगे सोनू सूद

0

मुंबई। अभिनेता और समाजसेवी सोनू सूद बार-बार साबित करते हैं कि मानवता में ही आशा है। ‘राष्ट्र के नायक’ के रूप में सम्मानित, अभिनेता ने सबसे कठिन अवधि के दौरान सैकड़ों लोगों को राहत प्रदान की और कभी भी पीछे नहीं हटे। इसलिए सोनू सूद के लिए अपने जन्मदिन के लिए कुछ परोपकारी करना स्वाभाविक रूप से बनता है। अभिनेता ने मौजूदा स्कूलों को अपग्रेड करके और शिरडी के पास कांकुरी में एक नए स्कूल के निर्माण के माध्यम से वंचित युवाओं को शिक्षित करने के मिशन बनाया है। यह पहल पहले कभी किसी ने नहीं की है।
अपने नेक काम के बारे में पूछे जाने पर, सूद ने जवाब दिया, “मुख्य योजना आदिवासी और कोविड प्रभावित परिवारों के बच्चों को शिक्षा प्रदान करना है, जिन्हें अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण शिक्षा छोड़नी पड़ी”, शिक्षा प्रदान करने के अलावा, परियोजना का एक अन्य उद्देश्य यह है कि ग्रामीणों के लिए रोजगार के अवसर और आदिवासी क्षेत्रों में साक्षरता दर में सुधार करना। यह परियोजना सूद चैरिटी फाउंडेशन का हिस्सा होगी जो 2020 से सक्रिय रूप से काम कर रही है।
अभिनेता ने अक्सर अपने डेडीकेशन और फंड को कई परियोजनाओं के लिए समर्पित किया है जो आम आदमी की दशा पर प्रकाश डालने में मदद करते हैं और साथ ही उनके लिए एक बेहतर जीवन शैली को सुविधाजनक बनाने में मदद करते हैं। हम सोनू सूद और उनके परोपकारी कारनामों के लिए एक लंबा, खुशहाल और सफल वर्ष चाहते हैं और वे संकट में पड़े लोगों की ऐसी ही निरंतर मदद जारी रखे।

लाल सिंह चड्ढा में चैतन्य के किरदार बालाराजू बोदी के किरदार से उठा पर्दा

0

मुंबई। लाल सिंह चड्ढा अपनी रिलीज के लिए तैयार है और निर्माता फिल्म की मेकिंग के बैक-टू-बैक वीडियोज शेयर कर रहे हैं। हाल में मेकर्स ने नागा चैतन्य के किरदार बालाराजू की मेकिंग एक बीटीएस वीडियो साझा की है। इस वीडियो में नागा चैतन्य ने खुलासा करते दिख रहें है कि उनके किरदार का नाम और रूप उनके दादा सुपरस्टार अक्किनेनी नागेश्वर राव और उनकी फिल्म बलाराजू से प्रेरित है। चैतन्य की मूंछों से लेकर उनके कैरेक्टर के बात करने और बिहेव करने के तरीके तक, इस बीटीएस वीडियो में उनके किरदार बालाराजू की बारिकियों पर अच्छी तरह से पेश किया गया है।
फिल्म न केवल अभिनेता के दिल के बेहद करीब है, बल्कि फिल्म के सेट पर उनकी मौजूदगी को काफी पसंद किया गया और सराहा गया। निर्माता आमिर खान से लेकर फिल्म से जुड़े हर मेंबर ने नागा चैतन्य की लगन, दृढ़ता और कड़ी मेहनत के बारे में बात की। उनमें से कुछ ने यह भी बताया कि कैसे उनकी शांत आभा ने सेट के मूड को बदल दिया।
चेकआउट: https://youtu.be/BORILx1ccBk
लाल सिंह चड्ढा की चड्डी बड्डी दोस्त बालाराजू की भूमिका निभाने वाले नागा चैतन्य ने आने वाली फिल्म में खुद को बेहतर तरीके से पेश किया हैं। इस पूरी बीटीएस वीडियो बलाराजू को बनाने के हर प्रोसेस पर रोशनी डाली गई है, जिसके लिए वो जाने जाते हैं। इस बीच फिल्म के ट्रेलर को देशभर में पसंद किया जा रहा है. दर्शक लाल सिंह चड्ढा को सिनेमाघरों में देखने के लिए उत्साहित हैं और खुद को शांत नही रख पा रहें है। आमिर खान प्रोडक्शंस, किरण राव और वायकॉम 18 स्टूडियो द्वारा निर्मित ‘लाल सिंह चड्ढा’ में करीना कपूर खान, मोना सिंह और चैतन्य अक्किनेनी भी हैं। ये फिल्म फॉरेस्ट गंप की ऑफिशियल रीमेक है। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त 2022 को रिलीज होने वाली है।

सीके बिरला हॉस्पिटल द्वारा थायरॉयड सर्जरी के लिए भारत में पहली बार NIFI टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल

0

नयी दिल्ली। सीके बिरला हॉस्पिटल ने हाल ही में थायरॉयड में बड़ी सूजन (ग्वाटर) से पीड़ित एक 59 वर्षीय पुरुष का इलाज किया। इस मरीज को कई सालों से थायरॉयड में सूजन थी और उसका दाहिनी ओर का पूरा गला इस सूजन से प्रभावित था, जिसके कारण उसे गर्दन हिलाने या घुमाने में परेशानी होती थी। मरीज द्वारा इलाज के लिए सर्जरी को कई सालों तक टाला गया क्योंकि उसे सर्जरी के परिणामों और सर्जरी के बाद उत्पन्न होने वाली परेशानियों का डर था।
पूरी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ केंद्रों में होने वाली थायरॉयड सर्जरी में पैराथायरॉयड ग्रंथि (जो मानव शरीर में कैल्शियम को नियंत्रित करती है और थायरॉयड ग्रंथि के काफी नजदीक स्थित होती है) में चोट लगने या गलती से उसे हटाए जाने के कारण 25 प्रतिशत संभावना कैल्शियम में गड़बड़ी की होती है, और 8 प्रतिशत संभावना आवाज की नस, यानि रिकरेंट लैरेंजियल नर्व में चोट लगने की होती है, जो थायरॉयड ग्रंथि के ठीक नीचे स्थित होती है।
मरीज की जाँच करने पर डॉ. मंदीप सिंह मल्होत्रा, डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, सीके बिरला हॉस्पिटल और उनकी टीम ने नीफी और नर्व मॉनिटरिंग का इस्तेमाल कर थायरॉयडेक्टोमी उपचार का परामर्श दिया। नीफी में थायरॉयड सर्जरी के दौरान पैराथायरॉयड ग्रंथियों को पहचान कर उन्हें सुरक्षित करने के लिए इन्फ्रारेड टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल होता है। नीफी के उपयोग द्वारा मरीज को पोस्ट थायरॉयड सर्जरी कैल्शियम की गड़बड़ी को 1 प्रतिशत से भी कम करने का फायदा मिलता है। नर्व मॉनिटर वॉईस नर्व को पहचान कर उसकी सुरक्षा करने में मदद करता है।
इस मामले में डॉ. मनदीप सिंह मल्होत्रा, डायरेक्टर, सर्जिकल ऑन्कोलॉजी, सीके बिरला हॉस्पिटल ने कहा, ‘‘यह टेक्नॉलॉजी पहले केवल विदेशों में उपलब्ध थी, इसलिए इसके द्वारा इलाज महंगा था। लेकिन अब यह दिल्ली में सीके बिरला हॉस्पिटल में उपलब्ध हो गई है, जिसके कारण भारतीय मरीजों के लिए इलाज ज्यादा सुरक्षित, किफायती और आसान हो गया है। इस उन्नत टेक्नॉलॉजी द्वारा छः थायरॉयड सर्जरी की जा चुकी हैं, तीन मरीजों को थायरॉयड कैंसर था और तीन को बड़े कोलॉयड ग्वाटर थे। सभी छः मरीजों को सर्जरी के बाद कैल्शियम की कोई गड़बड़ी नहीं हुई।’’
नियर इन्फ्रारेड इमेजिंग सर्जरी के दौरान पैराथायरॉयड ग्रंथि की पहचान करने की एक प्रभावशाली टेक्नॉलॉजी है। भारत में यह टेक्नॉलॉजी उपलब्ध हो जाने से मरीजों को बेहतर क्लिनिकल परिणाम दिए जा सकते हैं। सीके बिरला में इस टेक्नॉलॉजी की उपलब्धता भारत सरकार के मेक इन इंडिया अभियान की ओर एक कदम है।