नयी दिल्ली। लॉजिस्टिक्स में ग्लोबल लीडर, यूपीएस और भारत के भरोसेमंद ट्रैवल एवं हॉस्पिटलिटी समूह, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने आज मूविन का लॉन्च करने के लिए एक संयुक्त उपक्रम की घोषणा की। यह नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड तीव्र गतिशील भारतीय बाजार की जरूरतों व मांगों को पूरा करेगा। मोविन नाम मूवमेंट और इंडिया (मूवमेंट+इंडिया) का संयुक्त व संक्षिप्त रूप है। मूविन अपनी बी2बी घरेलू सेवाओं के मजबूत पोर्टफोलियो, जैसे ए डे डेफिनिट, और एक्सप्रेस, टाईम डेफिनिट सॉल्यूशंस आदि के साथ भारत में व्यापक एक्सप्रेस एवं प्रीमियम सर्विस कवरेज प्रदान करेगा, ताकि व्यवसायों को वैश्विक वैल्यू चेन में शामिल होकर शीघ्रता से ज्यादा प्रतिस्पर्धात्मकता और बेहतर अनुमान प्राप्त हो सके।
लांच के अवसर पर जेबी सिंह, डायरेक्टर, इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस ने कहा, ‘‘5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था की ओर भारत की प्रगति में स्थानीय व्यवसायों और लॉजिस्टिक्स का मुख्य योगदान होगा, क्योंकि ये भारत की अर्थव्यवस्था के दो महत्वपूर्ण पायदान हैं। मुझे विश्वास है कि इंटरग्लोब की भारतीय बाजार की गहरी समझ एवं लॉजिस्टिक्स में यूपीएस की 114 सालों की विशेषज्ञता इस वेंचर को सफलता की ओर ले जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें विश्वास है कि मूविन के साथ लॉजिस्टिक्स में हमारा प्रवेश भारत में व्यवसायों की वृद्धि व विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस वेंचर द्वारा हम व्यापार, वाणिज्य और रोजगार का सृजन करने के लिए आशान्वित हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मूविन के सेवा अनुभव की शक्तिशाली सहजता आम लोगों व प्रदर्शन पर केंद्रित ब्रांड के दृष्टिकोण पर आधारित है, जो हमें भारत में व्यवसायों को अभूतपूर्व ग्राहक अनुभव प्रदान करने में समर्थ बनाएगा।’’
इस अवसर पर उफ्कू अकल्तन, यूपीएस प्रेसिडेंट भारतीय उपमहाद्वीप, मिडिल ईस्ट एवं अफ्रीका ने कहा, ‘‘यूपीएस इंटरग्लोब एंटरप्राईज़ेस के साथ यह नया वेंचर लॉन्च करके बहुत उत्साहित है। हम मिलकर स्थानीय व्यवसायों को बढ़ने और दुनिया में मौजूद व्यापार के अवसरों से जुड़ने में समर्थ बनाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ग्राहक सर्वोपरि, लोगों के नेतृत्व, अभिनवता पर केंद्रित कार्ययोजना के साथ यूपीएस बी2बी ग्राहकों की प्रगति करने की जरूरतों को पूरा करने के लिए सेवाओं के संग्रह का निर्माण करने वाली एक अद्वितीय साझेदारी द्वारा अपने वैश्विक नेटवर्क का और ज्यादा विस्तार कर रहा है, जिसमें स्वास्थ्य सेवा के समाधान शामिल हैं।’’
भारत में नया लॉजिस्टिक्स ब्रांड मूविन लॉन्च
ट्रूक ने लॉन्च किया उत्कृष्ट और आकर्षक एफ1 ईयरबड्स
नई दिल्ली। ट्रूक के इयरबड्स की लॉन्चिंग से देश में संगीत के दीवानों को जश्न मानाने का खास मौका मिल गया है। ट्रूक उच्च गुणवत्ता के ऑडियो स्टीरियो, वायरलेस हेडफोन, ईयरफोन्स तथा साउंड प्रोफेशनल्स और संगीत के दीवानों की खास पंसद के ऑडियो उपकरण बनाने वाला भारत में तेजी से आगे बढ़ता ऑडियो ब्रैंड है। कंपनी ने आज एफ1 ईयरबड्स को 1299 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया, जिसका इन्तजार लोग काफी समय से कर रहे थे। इसकी कीमत आईएनआर 1299 है, लेकिन ग्राहक इसे लॉन्च होने के दिन आईएनआर 899 के विशेष उदघाटन मूल्य पर खरीद सकते हैं।
इस नए प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग ट्रूक की साउंडवेयर और श्रव्य उपकरणों की श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ ब्रैंड के रूप में उभरने की महत्वाकांक्षा से मेल खती है। कंपनी अपनी श्रेणी में जबर्दस्त प्रॉडक्ट्स के ऑफर यूजर्स को उपलब्ध कराती है, जिसमें ताकत, प्रदर्शन और किफायत का बेहतरीन संगम दिखाई देता है।
नए प्रॉडक्ट की लॉन्चिंग के अवसर पर ट्रूक इंडिया के सीईओ, पंकज उपाध्याय ने कहा कि, “यह देखकर मुझे बेहद खुशी होती है कि बहुत कम समय में ही ट्रूक भारत का सबसे तेजी से उभरता हुआ ब्रांड बन गया है। हम ट्रूक में तकनीक, परफॉर्मेंस को उभारने और यूजर की संतुष्टि के लिए लगातार अपनी सीमाओं से आगे बढ़कर बेहतरीन काम कर रहे हैं। इस बार हमने काफी बेहतरीन ढंग से तीनों गुणों का संगम एक इकलौते प्रॉडक्ट में पेश किया है, जिससे हमारे यूजर्स का संगीत और ऑडियो सुनने का आनंद और बढ़ जाएगा। हमें पूरा विश्वास है कि नए एफ1 ईयरबड्स न केवल हमारे देश के लाखों उपभोक्ताओं को काफी पसंद आएंगे, बल्कि यह इस दिशा में नए आविष्कारों का मार्ग भी प्रशस्त करेंगे।”
बेहतरीन कारीगरी से डिजाइन किए गए एफ 1 ईयरबड्स कॉबल केस डिजाइन में छिपे हुए डिजिटल बैटरी डिस्प्ले क साथ मिलते हैं, जिससे यह ईयरबड्स किसी भी डिवाइस से तुरंत कनेक्ट हो जाते हैं। इसके साथ ही इनमें काफी स्थायित्व मिलता है। यूजर्स को ब्लूटुथ 5.3 के साथ इसमें काफी तेज कनेक्शन मिलता है।
अनुभव सिन्हा और आयुष्मान खुराना की जोड़ी करेगी ‘अनेक’ से धमाका
नयी दिल्ली। फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा और अभिनेता आयुष्मान खुराना की जोड़ी एक विनिंग टीम साबित हुई हैं क्योंकि दोनों की पहली पेशकश ‘आर्टिकल 15’ की दर्शकों और आलोचकों द्वारा समान रूप से प्रशंसा की गई। इस बार यह जोड़ी एक और हार्ड हिटिंग एंटरटेनर के साथ वापस आ रही है, जो एक ऐसे विषय पर चर्चा करता है जिसे भारतीय सिनेमा के लैंडस्केप पर अब तक नहीं देखा गया है।
‘अनेक’में आयुष्मान खुराना एक अंडरकवर ऑफिशर की भूमिका में हैं । यह एक भारतीय के बारे में एक पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर है जो उठेगा और भारत को जीत दिलाएगा। फिल्म को नॉर्थ ईस्ट की खूबसूरत लोकेशन्स में शूट किया गया है। जहां ‘आर्टिकल 15’ ने पूरी इंडस्ट्री में हलचल मचा दी, वहीं ‘अनेक’ ने भी अपनी थीम और पूरे देश का ध्यान अपनी तरफ खींचा है।
इस सम्बन्ध में अनुभव सिन्हा कहते हैं, “आर्टिकल 15 से पहले जब मैं आयुष्मान से मिला तो मैं वास्तव में उनके पास एक ऐसी फिल्म लेकर गया, जो मुझे उनकी दुनिया से ज्यादा लगी। जब हम सामाजिक रूप से रिलेवेंट कंटेंट पर बात कर रहे थे, तब मैंने आर्टिकल 15 का उल्लेख किया। उन्होंने पूछा कि क्या वह इसे पढ़ सकते हैं … और जैसे ही उन्होंने इसे पढ़ा, वह तुरंत इसे प्यार कर बैठा और बातचीत को आगे बढ़ाना चाहते थे .. इस तरह फिल्म की शुरूआत हुई। ‘आर्टिकल 15’ ने मुझे एहसास दिलाया कि आयुष्मान कितने बहुमुखी हो सकते हैं और ‘अनेक’ के साथ मैं एक कलाकार के रूप में उनकी प्रतिभा का एक और पहलू तलाशने में कामयाब रहा हूं। यह फिल्म हम दोनों के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण रही है लेकिन एक ऐसी कहानी जिसे हम निश्चित रूप से कहने के योग्य महसूस कर रहे थे।”
आयुष्मान खुराना के अनुसार “अनुभव सर और मैं जो साझा करते हैं, वह बड़े पर्दे पर कुछ अलग देखने और सिनेमा का हिस्सा बनने के लिए एक दृष्टि है जो मनोरंजक होने के साथ-साथ सामाजिक रूप से रिलेवेंट भी है। ‘आर्टिकल 15’ और ‘अनेक’ दोनों ऐसी फिल्में हैं जो न केवल एंटरटेन करती है, बल्कि एक बड़े विचार के साथ डायलॉग्स और बातचीत को भी बढ़ावा देती हैं। अनुभव सर ने वास्तव में इसके साथ कुछ नया किया है और एक कलाकार के रूप में मैंने यह सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ शॉट दिया है कि उनका विजन अपने कोर के लिए सही रहे।
फ्रीडम एप ने आइकॉन ऑफ़ भारत लांच किया
ए एन शिब्ली
इस बात से किसी को इंकार नहीं हो सकता कि आज भारत में लोग रोज़गार के लिए परेशान हैं। बहुत से लोगों को नौकरी नहीं है और जिनके पास नौकरी है वह अपनी थोड़ी सैलरी से परेशान हैं और उन्हें और उनके परिवार को जीवन यापन में मुश्किल हो रही है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्होंने ऐसे मुश्किल समय में छोटा सा काम शुरू किया और बाद में अपने कारोबार को बहुत आगे बढ़ाया। इनमें कारोबारी और किसान शामिल हैं। इन्हीं सफल लोगों की कमयाबी को लोगों के सामने फ्रीडन ऐप ने आइकॉन ऑफ़ भारत लांच किया है। तीन महीने तक यह सीरीज़ NDTV पर प्रसारित की जाएगी।
आइकॉन्स ऑफ भारत में कुल 28 एक घंटे के एपिसोड होंगे। प्रत्येक एपिसोड में भारत के पांच आइकान्स शामिल होंगे, जिन्हें उनकी सफलता की प्रेरक कहानियों के आधार पर चुना गया है। श्रृंखला की कल्पना एक ऐसे मंच के रूप में की गई है जो सपने देखने वालों के असाधारण साहस और दृढ़ संकल्प का जशन मनाएगा | स्किलिंग भारत के लिए प्राथमिकता होने के साथ, भारत के प्रतीक उन लोगों को समर्पित हैं जिन्होंने न केवल छोटे व्यवसायों के माध्यम से जीवन में वृद्धि की है, बल्कि देश को वैश्विक जनसांख्यिकी पर उद्यमिता के एक गतिशील केंद्र के रूप में चिह्नित किया है। आइकॉन्स ऑफ भारत उन उद्यमियों और किसानों द्वारा किए गए बाधाओं-विरोधी प्रयासों की एक सच्ची स्वीकृति है, जिन्होंने छोटे व्यवसायों, छोटे खेतों और यहां तक कि अपने घरों से भी अपनी आजीविका विकसित करके वित्तीय स्वतंत्रता हासिल की है।
भारत मां से गद्दारी मंजूर नहीं: अरविंद केजरीवाल
नई दिल्ल। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भारत मां से गद्दारी मंजूर नहीं है। सब कुछ मंजूर लेकिन भ्रष्टाचार मंजूर नहीं है। आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है और पंजाब के सीएम भगवंत मान के फैसले पर गर्व है। भगवंत मान चाहते तो अपने मंत्री से सेटिंग करके अपने लिए हिस्सा मांग सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और खुद अपने मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब 2015 में हमारी सरकार बनी थी। तब मैंने भी अपने खाद्य मंत्री के खिलाफ ऐसे ही एक्शन लिया था। भगवंत मान के इस फैसले से पंजाब के लोग बहुत खुश हैं और विपक्ष को समझ नहीं आ रहा कि क्या कहें और कैसे इसका विरोध करें? देश के राजनीतिक इतिहास में पहली बार ऐसा हो रहा है जब कोई पार्टी भ्रष्टाचार के मामले में अपने लोगों के खिलाफ भी एक्शन ले रही है। सभी पार्टियां पहले दिन से ही लोगों को लूटना शुरू कर देती हैं, लेकिन दुनिया के इतिहास में यह पहली सरकार है जो भ्रष्टाचार का पता लगते ही सख्त कार्रवाई करती है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम कुछ भी बर्दाश्त कर लेंगे, लेकिन भारत माता के साथ गद्दारी बर्दाश्त नहीं करेंगे। हम ना गद्दारी करेंगे और ना ही किसी को करने देंगे। देश की राजनीति में आम आदमी पार्टी ईमानदारी, देशभक्ति और एक सुनहरा भारत बनाने की नई शुरुआत है। आम आदमी पार्टी ने यह साबित कर दिया है कि पार्टी और सरकार बिना भ्रष्टाचार के ईमानदारी से भी चल सकती है।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने अपने स्वास्थ्य मंत्री को बर्खास्त कर दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार किया जा रहा है। किसी को इस भ्रष्टाचार के बारे में पता नहीं था। मीडिया से लेकर विपक्ष तक, किसी को भी नहीं पता था। भगवंत मान चाहते तो मंत्री से सेटिंग करके अपने लिए एक हिस्सा मांग सकते थे और मामले को दबा सकते थे। अब तक तो ऐसा ही होता था। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और खुद अपने मंत्री के खिलाफ एक्शन लिया। भगवंत हमें, पूरे पंजाब और पूरे देश को आपके ऊपर गर्व है।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में जब 2015 में हमारी सरकार बनी थी, तब मैंने भी अपने खाद्य मंत्री के खिलाफ ऐसे ही एक्शन लिया था। उसके भ्रष्टाचार के सबूत मेरे पास आए थे। तब भी किसी को नहीं पता था। मैंने खुद उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। आम आदमी पार्टी कट्टर और ईमानदार पार्टी है। कट्टर ईमानदार का मतलब है कि अगर हमारा अपना भी कोई चोरी करेगा तो उसे भी नहीं छोड़ेंगे। अभी तक देखा गया कि सारी पार्टियों में आपस में सेटिंग होती थी। अपनों को पकड़ना तो दूर ये एक-दूसरे के नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं करते थे। पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोई पार्टी अपने खुद के लोगों के भ्रष्टाचार के खिलाफ भी एक्शन ले रही है।
गणेश आचार्य को डांस आउट ऑफ पॉवर्टी के तरफ से मिला स्पेशल सरप्राइज
नयी दिल्ली। जाने-माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्या हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘देहाती डिस्को’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। इवेंट के दौरान, मास्टर जी को डांस आउट ऑफ पॉवर्टी के बच्चों ने से खूब सराहा, जहां उन्होंने देहाती डिस्को के गानों पर परफॉर्म करके अपना टैलेंट दिखाया। गणेश आचार्य बेहद खुश थे और उन्होंने बताया कि ये बच्चे कितने खुशकिस्मत हैं कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए उन्हें डांस आउट ऑफ पॉवर्टी जैसा मंच मिला। उन्होंने आगे कहा, “मुझे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने का उनका निवेदन मिला और मैं उनकी परफॉर्मेंस देखकर खुश हूं। मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि डांस किस तरह अनेक तरीके से हर किसी को जोड़ता है और मुझे उम्मीद है कि ये बच्चे अपने आगे के जीवन में अच्छा करेंगे।
देहाती डिस्को डांस पर आधारित एक फिल्म है। कैसे एक पिता (भोला) अपने बेटे (भीम) के साथ डांस करने की अपनी अधूरी इच्छा को पूरा करता है, यही इसकी कहानी है। दिल्ली में कार्यक्रम के दौरान गणेश आचार्य ने सक्षम शर्मा के बारे में बात की और बताया कि न सिर्फ डांस बल्कि सक्षम की एक्टिंग भी दमदार है। इवेंट में रील लाइफ पिता- पुत्र के बीच क्लोज बॉन्ड को आसानी से देखा जा सकता था। अपने नजदीकी सिनेमाघरों में देहाती डिस्को को देखने जाएं। देहाती डिस्को में गणेश आचार्य और सुपर डांस-चैप्टर 3 के फाइनलिस्ट सक्षम शर्मा मुख्य भूमिकाओं में हैं। मनोज शर्मा इसके निर्देशक हैं जबकि कुरैशी प्रोडक्शंस प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले और वन एंटरटेनमेंट फिल्म प्रोडक्शंस के तहत इसके निर्माता गीतेश चंद्रकर, वसीम कुरैशी और कमल किशोर हैं। *फिल्म 27 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।
ड्यूरोफ्लेक्स लेकर आया शीतलता की फुहार ‘समर स्टोरी 22’
नयी दिल्ली। वर्षों से अपने उपभोक्ताओं को स्लीप सॉल्यूशंस प्रदान करने में सबसे अग्रणी रहने वाला ब्रांड ड्यूरोफ्लेक्स अब सोने की जगह को भी रचनात्मक अभिव्यक्ति वाला बनाना चाहता है। इसी मकसद से भारत के इस अग्रणी ब्रांड ने हाल ही में बेड लिनेन कैटेगरी में ‘समर स्टोरी 22’ कलेक्शन लॉन्च किया है। इससे पहले भी ब्राण्ड ने हाल ही में भारत के मशहूर डिजाइनर रोहित बाल के साथ काउचर बेड लिनेन कलेक्शन भी लॉन्च किया था, लेकिन अब यह समर के जीवंत कलेक्शन के साथ वापस लौटा है जिसमें सभी की पसंद के लिए डिजाइन स्टोरीज हैं।
दरअसल, गर्मी के मौसम में उपभोक्ताओं को ताजगी देने वाले रंग और हल्का मूड चाहिए। इसी सोच के तहत नया ‘समर स्टोरी 2022’ कलेक्शन सोने की जगह पर गर्मी के लिये उपयुक्त रंगों की बौछार करने के लिए बनाया गया है और इसमें स्टाइल तथा स्वास्थ्य के बीच बेहतरीन संतुलन कायम रखा गया है। डिजाइन की तीन स्टोरीज- क्रोमा, सेंक्चुएरी और नोस्टेल्जिया के साथ यह पूरा कलेक्शन बेडरूम में गर्मियों की दोपहर को खूबसूरत बनाते हुए आराम देता है।
जहां तक क्रोमा कलेक्शन की बात है तो यह घर के अनूठे डिजाइनों में आपकी सोने की जगह को रंगत की छटा देने के लिए है। वहीं, प्रकृति और आजकल शहरी घरों में पेड़-पौधों के लिये बढ़ते प्यार से प्रेरित सेंक्चुएरी कलेक्शन घर में व्यक्तिगत निर्वाण का अनुभव देता है। देश में डिजाइन को लेकर होने वाली भविष्यवाणी पुराने स्टाइल के फर्नीचर, रूपांकन और सजावट की ओर वापसी दिखा रही है, तो अतीत के अनुसार नोस्टेल्जिया कलेक्शन ऐसे प्रिंट्स और पैटर्न्स से पुरानी यादें ताजा करता है, जो आपको घर में होने का एहसास देते हैं।
नई बेड लिनेन रेंज के लॉन्च पर ड्यूरोफ्लेक्स की चीफ मार्केटिंग फसर स्मिता मुरारका ने कहा, ‘हमने अपने उपभोक्ताओं के लिए सभी स्लीप सॉल्यूशंस का प्रदाता बनने के लक्ष्य के साथ पिछले साल इस कैटेगरी में कदम रखा था। इस सीजन में हम ऐसे डिजाइनों की नई रेंज पेश करना चाहते थे, जो भारत की गर्मी के उत्साही और खुशनुमा मूड को दर्शाती हों। ‘समर स्टोरी 22’ कलेक्शन हमारे उन मौसमी कलेक्शंस में पहला कलेक्शन है, जिसे हमने हर नए मौसम के साथ पेश करने की योजना बनाई है।’ उल्लेखनीय ड्यूरोफ्लेक्स की यह बेड लिनेन रेंज मल्टी-ब्रांड आउटलेट्स, यानी सारी रिटेल दुकानों, ई-कॉमर्स और बाजारों के के साथ ड्यूरोफ्लेक्स की वेबसाइट, अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगी। इसकी कीमत 1099 रूपये से शुरू होती है। हालांकि, खास शुरुआती लॉन्च ऑफर में 15% डिस्काउंट भी मिलेगा।
मल्टीनेशनल कंपनी की नौकरी छोड़, कर रहे प्राकृतिक खेती
रूबी सरकार, भोपाल, मप्र
दिल्ली-एनसीआर, गुरुग्राम के प्रदूषित हवा से तंग आकर कुछ युवा अपने गांव वापस लौटकर न केवल प्राकृतिक खेती को अपना आजीविका का साधन बनाया बल्कि गांव के किसानों को भी इसी ओर प्रेरित कर रहे हैं. इनमें भोपाल के इंजीनियर शशिभूषण, पीएचडी फार्मा अनुज, सुधांशु और सुष्मिता और आईआईटी कानपुर, आईआईएम लखनऊ तथा इंफोसिस से पढ़ाई करने के बाद विदेश में नौकरी करने वाले संदीप सक्सेना के नाम उल्लेखनीय है. संदीप के प्रोफाइल में कई पुरस्कारों का उल्लेख है, इनमें अटल बिहारी वाजपेई जी द्वारा सम्मानित होना उल्लेखनीय है. इंजीनियर शशि भूषण गुरुग्राम के अलावा बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों में बड़ी कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सजग होने के कारण वे बहुत जल्दी नौकरी छोड़कर गांव वापस आकर पुश्तैनी 25 एकड़ जमीन पर जैविक खेती करने लगे.
शशि ने बहुत दिलचस्प बातें बताई कि उनकी उपज के ग्राहक उसी के आस-पास के ग्रामीण हैं. उन्होंने कहा कि आस-पास गांव के सभी किसान अपनी जमीन पर गेहूं बोते हैं. परंतु वे उनसे गेहूं खरीद के ले जाते हैं कारण यह है कि चूंकि वे अपने खेतों में जहर उगाते हैं, इसलिए शुद्ध खाने के लिए शशि से अनाज खरीदते हैं और अपना रसायन युक्त उपज बाजार में बेच देते हैं. सुधांशु और सुष्मिता की जोड़ी थोड़ी अलग है, वे अपने तथा अन्य लोगों के स्वास्थ्य के लिए जैविक खेती कर रहे हैं. दरअसल सुधांशु और सुष्मिता उच्च शिक्षा हासिल करने के बाद गुरुग्राम में करोड़ों की पैकेज पर नौकरी करने गए थे. करीब एक दशक तक नौकरी के बाद अपने गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए दोनों ने यह निर्णय लिया कि वापस अपने शहर लौटकर जैविक खेती करना इससे बेहतर है. मल्टीनेशनल की नौकरी छोड़ दोनों ने दो साल के भीतर जैविक खेती से न केवल अपने लिए शुद्ध आहार का प्रबंध किया, बल्कि गांव के अन्य छोटे किसानों को जोड़कर उन्हें भी जैविक खेती करने के लिए प्रेरित किया.
आज सुधांशु का जैविक जीवन ब्रांड इतना प्रसिद्ध हो गया कि उसके पास ग्राहकों की लम्बी फेहरिस्त है, जिन्हें वह ऑर्गेनिक स्टोर, अमेज़ॅन और व्हाट्सएप के जरिए जैविक खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं. सुधांशु बताते हैं कि करोड़ों का पैकेज न सही, लेकिन खुद को और दूसरों को स्वस्थ रखने के लिए वे जो प्रयास कर रहे हैं, उससे उन्हें आत्मसंतोष मिल रहा हैं. वहीं सुष्मिता एक दशक से अधिक समय तक सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर रही थी. उन्हें जमीनी स्तर से लेकर नीति निर्माण तक का व्यापक अनुभव हो गया था. स्वास्थ्य के बारे में उनकी समझ व्यापक है. वह कहती हैं कि दूषित हवा से 70 फीसदी लोग फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं. वह एक प्रमाणित पोषण विशेषज्ञ, फिटनेस ट्रेनर और क्रॉसफिटर भी हैं जबकि सुधांशु ने यूके में लीड्स यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल से स्नातक किया और भारत की प्रमुख बीमा कंपनी के साथ काम किया. सुधांशु के पास स्वास्थ्य बीमा, शिक्षा और चिकित्सा प्रौद्योगिकी क्षेत्र में एक दशक से अधिक का अनुभव है, यानी सुधांशु और सुष्मिता दोनों के पास स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की जानकारी पहले से थी.
मध्यप्रदेश में पले-बढ़े सुधांशु और सुष्मिता को जब बड़े शहरों का जीवन उबाऊ लगने लगा, तो दोनों ने कुछ नया करने का सोचा. नए में खेती का आईडिया सबसे पहले उनके जेहन में आया. सुष्मिता कहती हैं कि बड़े शहरों में कोई भावनात्मक संबंध नहीं, कोई ठहराव नहीं, सिर्फ लोग पैसे के पीछे दिन-रात भागते हैं, इससे उनके स्वास्थ्य पर बहुत विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. उसने यह भी बताया कि असल में नौकरी मिलते ही लोग पहले कर्ज लेकर गाड़ी, बंगला खरीद लेते हैं और पूरी जिंदगी ईएमआई चुकाने के लिए भागते रहते हैं. हमलोगों के साथ अच्छी बात यह थी कि हमने ऐशो-आराम के लिए बैंक से कोई कर्ज नहीं लिया था. हमें लग्जरी जीवन नहीं जीना था, हमें सुकून की जिंदगी चाहिए थी. ईएमआई का कोई पंगा नहीं था, इसलिए आसानी से नौकरी छोड़ने का निर्णय ले पाए.
अब दोनों ने मिलकर विदिशा मुख्यालय से सिर्फ 5 किलोमीटर दूर धनौरा हवेली गांव में अपनी पुश्तैनी 14 एकड़ जमीन पर 2018 से जैविक खेती का सफर शुरू किया. शुरुआत दोनों ने जैविक औषधी से की थी. परंतु धीरे-धीरे खेत को एकीकृत जैविक खेत में बदल दिया. वर्तमान में उनके खेत में कई प्रकार की सब्जियां, हल्दी, अरहर, हरा चना, ज्वार, मक्का, मूंगफली, तिल, काले चने, भूरे चने, प्राचीन खापली और बंसी गेहूं, जौ, सरसों, धनिया, मवेशियों के चारे के लिए बरसीम घास, कई पौधे उगाए जाते हैं. अमरूद, केला और नींबू का उत्पादन हो रहा है. खेत में ही एक प्रसंस्करण केंद्र है जहां उत्पादित सामग्रियों को प्रसंस्करित कर पैक किया जाता है. उसके सारे अवशेष गौशाला में गायों के लिए चला जाता है. जिससे जीरो वेस्ट फार्म की कल्पना साकार होने में मदद मिलती है. सुधांशु के गौशाला में इस समय बिना दूध देने वाली 15 गायें हैं, जिन गायों को लोगों ने सड़कों पर छोड़ दिया था, उन्होंने उन गायों को गोद लिया, ताकि उसे जैविक खेती के आवश्यक गौमूत्र और गोबर मिल सके.
सुधांशु ने अपने खेत में ही एक बड़ा तालाब बनाया है, जहां बरसात का पानी इकट्ठा होता है, जो साल भर सिंचाई के लिए काम आता है. वर्तमान में उसके पास ग्राहकों की एक लम्बी फेहरिस्त है, जिन्हें वह जैविक उत्पाद बेचते हैं. उनकी कंपनी जैविक जीवन का उत्पाद ग्राहक अमेजन से मंगवाते हैं. अब तो हाल यह है कि उनके ग्राहकों की संख्या को देखते हुए 14 एकड़ कृषि भूमि भी उसके लिए कम पड़ने लगी है. सुधांशु बताते हैं कि मेरा खेती करने का अनुभव रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा है. परंतु अब दुनिया को स्वस्थ बनाने का यह तरीका मुझे अच्छा लगने लगा है. वे गांव में छोटे-छोटे किसानों को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं और उन्हें जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. उन्होंने कहा कि शुरू में किसानों के मन में यह डर था कि जैविक से उत्पादन बहुत कम हो जाएगा. लेकिन अब यह भ्रम टूट चुका है.
जैविक खाद के सिलसिले में उन्होंने कहा कि सड़कों पर बहुत सारी गाय विचरण करती रहती है. हम उन्हें आसरा देकर उनके गोबर और गौमूत्र को खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस तरह जीरो बजट वाली खेती को संभव कर सकते है. सब्जियों की खेती के संबंध में उन्होंने कहा कि केवल दो से ढाई महीने में सब्जियां तैयार हो जाती हैं. किसान खेतों को टुकड़े-टुकड़े में बांटकर अलग-अलग मौसम की सब्जियां उगाकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. हम उन्हें बाजार उपलब्ध कराने में मदद कर रहे हैं ताकि वे जैविक खेती करने के लिए उत्साहित हों.
अब सुधांशु जीरो बजट वाली खेती की सीख को सैकड़ों सीमांत किसानों तक ले जाना चाहते हैं ताकि वे भी इस अमूल्य श्रृंखला का हिस्सा बनकर लाभान्वित हो सके. इससे न केवल उन्हें अपनी उपज के लिए बाजार प्राप्त करने में मदद मिलेगी बल्कि उन्हें अपने खेतों को टिकाऊ बनाने और मिट्टी की गुणवत्ता सुधारने में भी मदद मिलेगी. (चरखा फीचर)
इनफिनिक्स ने हॉट 12 प्ले स्मानर्टफोन लॉन्च किया
नयी दिल्ली। ट्रांसियॉन ग्रुप के प्रमुख स्मार्टफोन ब्रैंड इनफिनिक्स ने अपने बजट में फिट बैठने वाले फुली लोडेड स्मार्टफोन सेग्मेंट में नई लॉन्चिंग की है। नए स्मार्टफोन में कई फीचर्स को पहली बार अपग्रेड किया गया है। हाल ही में इस ब्लॉक में एंट्री करने वाला नया मेहमान हॉट 12 प्ले युवाओं और नए जमाने के यूजर्स को बिना किसी रोकटोक के शानदार मनोरंजन प्रदान करेगा। यह 8499 रुपये में फ्लिपकार्ट पर 30 मई से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह स्माडर्टफोन 4 जीबी रैम/64जीबी की मेमोरी के साथ मिलता है, जिसे 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हॉट 12 प्ले चार आकर्षक रंगों, रेसिंग ब्लैक, हॉरिजन ब्लू (हीरो कलर), शैंपन गोल्ड और डेलाइट ग्रीन में उपलब्ध होगा। हॉट सीरीज में पहले लॉन्च किए गए स्मार्टफोन की तुलना में, हॉट12 प्ले में बेस्ट डिस्प्ले, बेहतरीन बैटरी, अपने सेग्मेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के साथ कई प्रमुख फीचर्स अपग्रेड किए गए हैं। यह कई जबर्दस्त फीचर्स से लैस है, जिसमें एक ताकतवर प्रोसेसर, लेटेस्ट ओएस, बढ़ी हुई मैमोरी और बेहतरीन कैमरा शामिल है। यह फुली लोडेड स्मार्टफोन आपको एक दिलचस्प, आकर्षक और ऑलराउंडर फोन का अनुभव कराता है।
बड़ा और चमकदार डिस्प्ले : इनफिनिक्स के नए ताजगीपूर्ण हॉट 12 प्ले में एचडी 10+ रेजोल्यूशन के साथ 6.82 इंच का डिस्प्ले दियागया है। यह अपने सेगमेंट में सबसे बड़ा है। इस श्रेणी के स्मार्टफोन में पहली बार अपने सेग्मेंट में 90 हर्ट्ज की रिफ्रेश रेट और 180 हर्ट्ज की टच सैपलिंग रेट दी गई है। इससे यह डिवाइस इस्तेमाल करने में बेहद आसान बन जाता है। यह इस दाम में मिलने वाला पहला ऐसा डिवाइस है, जिसके बीच में पंचहोल डिस्प्ले दिया गया है। बड़ी स्क्रीन के साथ इस स्मार्टफोन में अपनी श्रेणी में अब तक का सबसे चमकदार डिस्प्ले है। यह यूजर्स को बेहतर ढंग से कोई विडियो देखने के लिए 480 निट्स की चमक और 1500:1 के कॉन्ट्रॉस्ट रेशियो से लैस है। इस स्मार्टफोन का 90.66 फीसदी की स्क्रीन टु बॉडी रेशियो यूजर्स को कंटेंट या वीडियो में पूरी तरह डूब जाने का अहसास कराता है। डिस्प्ले टॉप पर पांडा किंग एमएन 228 ग्लास प्रोटेक्शन के फीचर से यह डिवाइस वास्तपव में टिकाऊ बन जाता है।
हॉट 12 प्ले में दर्शकों को दिलचस्प तरीके से कोई कंटेंट, वीडियो देखने का अहसास होता है। डीटीएस सराउंड सिस्टम से लैस स्पीकर की आवाज से यूजर्स को बेहतरीन ऑडियो सुनाई देता है, जिससे कोई भी विडियो देखने का उनका मजा दोगुना हो जाता है। ताजगी से भरपूर डिजाइन : हॉट 12 प्ले को खूबसूरती और बड़ी स्क्रीन का फोन इस्तेमाल करते समय यूजर्स को सुविधा और आराम को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। यह प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ मिलता है।
सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन और विशाल स्टोरेज: इस फोन का संचालन लेटेस्ट एंड्रॉयड 11 के साथ होता है। इनफिनिक्स हॉट 11 2022 में यूनिसॉक टी 610 प्रोसेसर के साथ 1.82 गीगाहटर्ज की स्पीड वाली सीपीयू क्लॉक है। इसके निर्माण में सबसे अधिक सक्षम 12 एनएम प्रॉडक्शन का तरीका अपनाया गया है। 4 जीबी रैम/64 जीबी मैमोरी के वैरिएंट में मिलने वाला इस फोन की वर्चुअल रैम को 3 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह लेटेस्ट एक्सओएस स्किन में आता है। नए आइकंस, कलर थीम डिजाइन, तरोताजगी से भरपूर वॉलपेपर्स और एक साफ इंटरफेस के साथ यूजर्स को सबसे सुविधाजनक और तेज सॉफ्टवेयर यूएक्स का मजा उठाने में सक्षम बनाता है।
बेहतरीन कैमरा : ऑल न्यू हॉट 12 प्ले ने अपनी श्रेणी में बेहतरीन कैमरा उपलब्ध कराने की परंपरा को कायम रखा है। इसमें 13 एमपी के ड्यूल रियर कैमरे के साथ डेडिकेटेड क्वॉड एलईडी फ्लैश भी है।अपने सेग्मेंट में केवल इसी डिवाइस में यह फीचर उपलब्ध है। स्मार्टफोन के सामने के हिस्से में डेडिकेटेड ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ यह 8 एमपी का इन डिस्पले सेल्फी कैमरा है। यह फीचर उपलब्ध कराने वाला भी यह अपने सेगमेंट का इकलौता डिवाइस बन गया है।
विशाल बैटरी : हॉट 12 प्ले में अपने सेगमेंट में 6000 एमएएच की सबसे बड़ी बैटरी मिलती है, जिससे लंबे समय तक इस्तेमाल करने के बाद भी स्मार्टफोन चलता रहता है। यह अपने सेगमेंट में इकलौता ऐसा डिवाइस है, जिसे टाइप सी केबल के साथ 10 वॉट तका चार्जिंग सपोर्ट हासिल है। इससे यूजर्स को लंबे समय तक स्मार्टफोन पर अपने मनपसंद काम करने की जब तक वे चाहें, इजाजत मिलती है। उन्हें इस दौरान अपने फोन को चार्ज करने की चिंता नहीं करनी पड़ती।
मोबाईल मेडिकल क्लिनिक वैन चलाने के लिए ह्वावे और वॉकहार्ट फाउंडेशन के साथ गठबंधन किया
मुंबई। ह्वावे इंडिया ने मुंबई में जरूरतमंद लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के अपने सीएसआर अभियान के तहत एक मोबाईल मेडिकल क्लिनिक चलाने के लिए वॉकहार्ट फाउंडेशन और नवी मुंबई मुनिसिपल कॉर्पोरेशन (एनएमएमसी) के साथ गठबंधन किया है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर श्री. संजय काकड़े, अपर. आयुक्त, एनएमएमसी, श्री. मनोजकुमार महाले, डीएमसी, एनएमएमसी, डॉ. रत्ना प्रभा चव्हाण, स्वास्थ्य विभाग और श्री हर्ष खुराना, हुआवेई इंडिया के कार्यकारी निदेशक फ्लैग-ऑफ समारोह में उपस्थित थे |
नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के कमिश्नर, श्री अभिजीत बांगड़ ने कहा, “हमारा दृढ़ विश्वास है कि समाज की बेहतरी के लिए एक प्रभावी और कुशल सेवा प्रदान करने के लिए हम सबका सामूहिक प्रयास जरूरी है। सामरिक सहयोग और साझेदारी सालों से एनएमएमसी की पहलों को सशक्त और सक्षम बनाते आ रहे हैं। ऐसा ही एक महत्वपूर्ण सहयोग ह्वावे इंडिया के साथ किया गया है। हमारा प्रयास है कि इस सहयोग के द्वारा ह्वावे की मोबाइल मेडिकल यूनिट का उपयोग करके हम कमजोर समुदायों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर सकें।”
इस पहल पर टिप्पणी करते हुए ह्वावे इंडिया के सीईओ, डेविड ली ने कहा, “ह्वावे भारत के लोगों और समाज के लिए काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल में ही हमने एक वैश्विक महामारी का मिलकर सामना किया। इस मुश्किल दौर के बाद हमारे लिए यह जरूरी हो गया है कि हम अपने चिकित्सा जगत के बुनियादी ढांचे को ज्यादा से ज्यादा सुद्रढ़ करें। वॉकहाट के साथ इस पहल का उद्देश्य उन लोगों तक चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाना है, जिन्हें इलाज की सुविधाएं मिलने में कठिनाई होती है। यह मोबाइल क्लिनिक नवीनतम चिकित्सा उपकरणों की मदद से जरूरतमंदों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का एक सुनहरा अवसर है।”
शुरुआत में वॉकहाट फाउंडेशन द्वारा संचालित किया जा रहा यह मोबाइल क्लीनिक वैन 2 महीने में 9600 मरीजों की सेवा कर सकता है, और इसे दैनिक आधार पर 200 रोगियों की सेवा करने के लिए डिजाइन किया गया है। जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम से लैस, इस मोबाइल क्लिनिक वैन को नवी मुंबई एवं वाशी क्षेत्र को कवर करने और स्थानीय लोगों के लिए मुफ्त ओपीडी / स्वास्थ्य जांच करने के लिए 1 डॉक्टर, 1 फार्मासिस्ट और 1 ड्राइवर की एक टीम द्वारा संचालित किया जाएगा। यह क्लिनिक मुफ्त बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा, इसके साथ ही यह मोबाइल क्लीनिक वैन स्वच्छता, मां और बच्चे की स्वास्थ्य देखभाल, सुरक्षित पेयजल, टीकाकरण, एनीमिया, डी-वर्मिंग, वेक्टर जनित रोग, एचआईवी, सांप के काटने, मधुमेह और ट्यूबरकुलोसिस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए भी काम करेगा। इस मोबाइल क्लीनिक वैन की ऑन-बोर्ड सुविधाओं में मलेरिया, हेपेटाइटिस, डेंगू, टाइफाइड, रक्त शर्करा, रक्तचाप और अन्य बीमारियों के लिए निदान किट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें बेहद जटिल मामलों को विशेष अस्पतालों में ट्रांसफर करने का प्रावधान होगा।