मुंबई। अरुणाचल के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ. बीडी मिश्रा ने उक राज्य के तौर पर अरुणाचल प्रदेश के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में जीरो के पडी युब्बे स्टेडियम में नेताओं, वरिष्ठ नौकरशाहोंं, मीडियाकर्मियों के साथ पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक भव्य समारोह में बॉलीवुड स्टार और राज्य के ब्रांड एंबेसडर संजय दत्त की भूमिका वाले मीडिया अभियान की शुरुआत की। अभियान में संजय दत्त अपने निर्माता-अभिनेता मित्र राहुल मित्रा को अरुणाचल प्रदेश में लुभावने स्थानों के माध्यम से एक आभासी यात्रा पर ले जा रहे हैं, जबकि राज्य की जीवंत और विविध संस्कृतियों का प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि यह अभियान अरुणाचल प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर राज्य के निचले सुबनसिरी जिले के जीरो में शुरू किया गया है, जो एक महीने के उत्सव के तौर पर मनाया जाएगा। बता दें कि जीरो में ही वर्ष 1972 में प्रदेश को अपना नाम और केंद्र शासित राज्य का दर्जा मिला था। यह आयोजन न केवल राज्य, बल्कि देश के चुनिंदा शहरों में गंतव्यों में शुमार यहां के प्रमुख स्मारकों में भी आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पेमा खांडू, विधानसभा अध्यक्ष और 50 साल के आयोजन समारोह के अध्यक्ष पासंग दोरजी सोना, केंद्रीय कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू, उपमुख्यमंत्री चाउना मीन और राज्य के कृषि मंत्री एर टैगी ताकी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर राज्य के सुनहरे अतीत को यादगार बनाने और भविष्य को समृद्ध बनाने के विषय को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के आठ पूर्व मुख्यमंत्रियों और प्रथम एजेंसी परिषद के सदस्यों को समारोह में सम्मानित भी किया गया।
बता दें कि राहुल मित्रा फिल्म्स द्वारा निर्मित इस विशेष अभियान का उद्देश्य राज्य के युवाओं में मादक द्रव्यों के सेवन के खतरों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के अलावा अरुणाचल प्रदेश को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर लाना है।
संजय दत्त और राहुल मित्रा की भूमिकाओं से सजी फिल्म के साथ ‘अरुणाचल अभियान’ शुरू
मैक्सहब ने चुनाव के लिए डिजिटल रैलियों को सक्षम बनाया
नई दिल्ली। विश्व की अग्रणी संवादपरक और सहयोगी समाधान प्रदाता कंपनी मैक्सहब ने कोविड—19 के दौर में जनसभाओं पर लगी पाबंदियों के मद्देनजर वर्चुअल रैलियों के लिए देश के राजनीतिक दलों की तैयारियों में सहयोग करने का मन बनाया है। इसके तहत मैक्सहब बड़े समूहों के लिए कई तरह के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग समाधानों की पेशकश कर रही है। महामारी के दौर में एडवांस्ड सहयोगी विशेषताओं के साथ इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले और अन्य एकीकृत संचार उत्पाद मसलन वेबकैम, साउंडबार जैसे इसके फ्लैगशिप उत्पाद सरकार और निजी संगठनों के लिए दूरदराज और हाइब्रिड माहौल में संवाद कायम करने में सक्षम रहे हैं।
फरवरी में गोवा, मणिपुर, पंजाब, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए प्रचार अभियान जोर—शोर से जारी है। हालांकि महामारी के कारण परंपरागत जनसभाओं, राजनीतिक रैलियों, प्रचार आदि पर 22 जनवरी तक रोक लगी हुई है। ऐसे हालात में इन क्षेत्रों की जनता से सबसे सुरक्षित तरीके से संवाद कायम करने का एक ही उपाय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है। इस व्यवस्था के तहत सरकार डिजिटल रैलियों की सुविधा देने और दूरदराज क्षेत्रों में संवाद कायम करने के लिए मैक्सहब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग डिवाइसेज के जरिये मैक्सहब क्लासिक सीरीज इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल का इस्तेमाल कर सकती है, सामाजिक जागरूकता शिविर आयोजित करने के साथ ही अन्य मुहिम चला सकती है। मैक्सहब का समाधान प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करता है और यह राजनीतिक दलों को इस कठिन दौर में भी उनके साथ जुड़े रहने में मदद करेगा।
सीवीटीई ग्रुप (भारत एवं सार्क क्षेत्र) में कार्यकारी निदेशक अविनाश जौहरी बताते हैं, ‘इन वर्षों के दौरान चुनाव बहुत ही प्रभावी तरीके से आयोजित किए गए जिसके तहत पार्टियां भावनात्मक रूप से जनता से जुड़ सकी हैं। कोविड—19 ने विश्व की कार्यशैली को पूरी तरह से बदल दिया है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि इन चीजों की भावना खत्म हो चुकी हैं। इसमें मैक्सहब उन सभी राजनीतिक दलों को देशभर में डिजिटल रैलियां आयोजित करने में मदद के लिए अहम भूमिका निभाती है। इसमें यह भी ध्यान रखा गया है कि लोगों से संपर्क टूटने की असुविधा नहीं हो और पार्टी प्रतिनिधि, मीडिया तथा सामाजिक कार्यकर्ता अपनी जरूरतों और समस्याओं को प्रभावी ढंग से समझ सकें।’
मैक्सहब क्लासिक सीरीज (सी सीरीज) इंटरैक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले तस्वीर की स्पष्ट क्वालिटी के लिए 4के अल्ट्रा एचडी रिजोल्यूशन प्रदान करता है। अपने बिल्ट—इन सीम स्पीकर के साथ यह असाधारण आॅडियो सुविधा देता है। स्पीकर ट्रैकिंग के साथ इसका 12एमपी एचडीआर कैमरा लोगों को रैलियों के दौरान रियल—टाइम अनुभव लेने में मदद करता है। इस्तेमाल में आसान इसके मल्टीपल एनोटेशन टूल्स और व्यापक कनेक्टिविटी में टाइप—सी जैसी विशेषताएं हैं जो उन लोगों को भी अनुकूल, निर्बाध एवं सुविधाजनक संपर्क में रखती हैं जो परंपरागत तरीके से काम करते रहे हैं।
अमेजन प्राइम वीडियो ने अनपॉज्ड: नया सफर का एक नया गाना जारी किया
मुंबई। अपकमिंग अमेजन ओरिजिनल अनपॉज्ड: नया सफर के ट्रेलर की लॉन्चिंग के बाद, स्ट्रीमिंग सर्विस ने आज एंथोलॉजी से एक मनमोहक और दिल को सुकून देने वाला ट्रैक नया सफर जारी किया। म्यूजिकल जोड़ी सचिन-जिगर द्वारा कंपोज किया गया यह गाना फिल्म की थीम की तरह ही उम्मीद और सकारात्मकता का संदेश देता है। अमित मिश्रा ने इसे अपने सुरों से सजाया है जिसमें शैखस्पीयर का रैप भी है। नया सफर के बोल कौसर मुनीर ने लिखे हैं।
गाने के बारे में बताते हुए, संगीतकार जोड़ी सचिन सांघवी और जिगर सरैया ने कहा, “नया सफर सॉन्ग आभार और नई शुरुआत के थीम के इर्द-गिर्द घूमता है। हमारी जिंदगी में कई बार ऐसा होता है जब हमें लगता है कि सब कुछ खत्म हो गया है, कुछ भी शेष नहीं है, इत्यादि। लेकिन हमें याद रखना चाहिए कि हमारी अंदरूनी शक्ति और अटल रहने की भावना वह प्रेरक शक्ति है जो हमें सभी मुश्किलों का सामना करने और विजेता के रूप में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। नया सफर एक ऐसा गाना है जो एक मोटिवेशन के तौर पर काम करता है और सुनने वाले के दिलों को फिर से जीवंत आशा और सकारात्मकता से भर देता है। कौसर मुनीर के बोल स्पिरिट और इसेंस को खूबसूरती से व्यक्त करते हैं, जबकि अमित मिश्रा ने अपने गायन के साथ पूरा न्याय किया है। शैखस्पीयर के रैप ने गाने में एक और एलीमेंट जोड़ दिया है। हमें उम्मीद है कि श्रोता नया सफर को पसंद करेंगे।”
अनपॉज्ड: नया सफर, पांच अनूठी कहानियों को दर्शकों के सामने पेश करता है जो एक ऐसी खिड़की प्रदान करती है कि किस तरह कोविड 19 ने हमें लिए बदल दिया है; इसने हमें पहले से कहीं अधिक जिंदगी और जज्बातों की कद्र करना सीखाया है। ये कहानियां प्रेम, इच्छा, डर और दोस्ती जैसी कच्चे मानवीय जज्बातों की झलकियां पेश करती हैं, इन कहानियों को शिखा माकन(गोंद के लड्डू), रुचिर अरुण(तीन तिगाड़ा), नुपुर अस्थाना(द कपल), अयप्पा केएम(वॉर रूम) और नागराज मंजुले(वैकुंठ) जैसे फिल्म मेकर्स ने बेहद संवेदनशीलता के साथ जीवंत किया है। भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स अनपॉज्ड: नया सफर, को 21 जनवरी 2022 को स्ट्रीम कर सकते हैं:
गोवा में भंडारी समाज के अमित पालेकर होंगे आम आदमी पार्टी का सीएम चेहरा
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने आज भंडारी समाज से आने वाले अमित पालेकर को गोवा में पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित कर दिया। ‘आप’ संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसकी औपचारिक घोषणा करते हुए कहा कि गोवा बदलाव चाहता है। अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं था, लेकिन अब आम आदमी पार्टी एक विकल्प है। हमने कहा था कि हम भंडारी समाज से सीएम चेहरा देंगे, तब कुछ लोगों ने हम पर जाति की राजनीति करने का आरोप लगाया। लेकिन हम जाति की राजनीति नहीं कर रहे हैं, बल्कि उन पार्टियों ने जो आज तक जाति की राजनीति की थी, हम उसको खत्म कर रहे हैं। गोवा में सबसे ज्यादा भंडारी समाज के लोग रहते हैं। फिर भी पिछले 60 साल में केवल एक बार ही इस समाज से कोई ढाई साल के लिए सीएम बना था। इन पार्टियों ने आज तक भंडारी समाज के किसी चेहरे को सीएम नहीं बनाया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमित पालेकर ने हर धर्म-जाति के लोगों की सेवा की है और मुझे लगता है कि गोवा को इससे अच्छा सीएम चेहरा नहीं मिल सकता। मैं उम्मीद करता हूं कि गोवा के लोग ‘आप’ को भारी बहुमत देकर अमित पालेकर को सीएम बनाएंगे और हम सब मिलकर नए गोवा का निर्माण करेंगे।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा में पार्टी के मुख्यमंत्री चेहरे का औपचारिक ऐलान किया। ‘आप’ संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज गोवा के डोनापौला में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पार्टी के सीएम चेहरे की घोषणा करते हुए कहा कि नई राजनीति के लिए आज का यह दिन गोवा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। गोवा के लोग मौजूदा पार्टियों और नेताओं से तंग आ गए हैं। उनके पास विकल्प ही नहीं है। कुछ नेता हैं, जो पूरी राजनीति के अंदर कब्जा किए हुए हैं। पैसे से सत्त्ता और सत्ता से पैसा। सत्ता में आते हैं, तो खूब पैसा कमाते हैं और फिर उस पैसे से दोबारा सत्ता में आते हैं। इसे बदलना है। गोवा बदलाव चाहता है, अभी तक गोवा के पास विकल्प नहीं थे। लेकिन अब गोवा के लोग देख रहे हैं कि किस तरह से एक नई पार्टी दिल्ली के अंदर आई और उन्होंने दिल्ली में शानदार काम किए। इस दौरान मैं गोवा के कोने-कोने में गया हूं। मुझे यह जानकार बहुत खुशी होती है कि गोवा के किसी भी कोने में चले जाइए और किसी भी गरीब से गरीब आदमी से बात कर लीजिए, वो भी कहेगा कि हां, दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने स्कूल और अस्पताल बहुत अच्छे बनाए और बिजली फ्री कर दी।
वंचित स्टूडेंट्स की शिक्षा में सहयोग देने के लिये बायजूस और द अक्षय पात्र फाउंडेशन के बीच समझौता
नयी दिल्ली। विश्व की अग्रणी एडटेक कंपनी बायजूस ने द अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी की है। यह भागीदारी स्टूडेंट्स को अच्छी गुणवत्ता की शिक्षा तक पहुँच देने के बायजूस के मिशन को मजबूत करने और सुविधा से वंचित बच्चों के जीवन को सकारात्मक ढंग से प्रभावित करने के एक प्रयास के तहत की गई है। बायजूस की सामाजिक पहलों के प्रयास ‘एज्युकेशन फॉर ऑल’ के अंतर्गत लॉन्च हुआ यह गठबंधन देश के सुदूर क्षेत्रों समेत कई राज्यों में स्कूलों के आंशिक रूप से बंद रहने पर भी करीब 2 लाख सुविधा से वंचित बच्चों की पढ़ाई जारी रखने के लिये है।
डिजिटल शिक्षा की यह पहल अक्षय पात्र के फ्लैगशिप नेशनल एन्डेवर फॉर स्टूडेंट ट्रांसफॉर्मेशन (एनईएसटी) पहल का हिस्सा भी है और यह संयुक्त प्रयासों के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता को पूर्ण बनाने के लिये शिक्षा प्रणाली से जुड़ना चाहती है। इस गठजोड़ के द्वारा बायजूस स्टूडेंट्स को फ्री स्ट्रीमिंग के लाइसेंस और स्मार्ट क्लासरूम देकर उच्च गुणवत्ता के और टेक्नोलॉजी से चलने वाले लर्निंग प्रोग्राम्स की पेशकश करेगा।
इस पहल के बारे में बायजूस की को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ ने कहा, “बायजूस के पास समाज के विभिन्न तबकों के बच्चों के उत्थान के लिये बदलाव करने वाली विभिन्न सामाजिक पहलों को चलाने और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तथा डिजिटल पहुँच के बीच की दूरी को भरने का एक ठोस विचार है। हम अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ गठजोड़ करके खुश हैं, जो कि भारत में स्कूली बच्चों के लिये मील प्रोग्राम्स को बढ़ावा देने के लिये लगातार काम कर रहा है। उनके साथ हमारी भागीदारी शिक्षा और सेहत के माध्यम से बच्चों की भलाई पर लंबी अवधि का प्रभाव छोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। हमारी फिलोसॉफी मुख्य रूप से हमारे मौजूदा शिक्षा परितंत्र पर ठोस प्रभाव डालने पर केन्द्रित है और हम अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ भागीदारी करके और सामाजिक प्रभाव पैदा करने वाली अपनी पहल एज्युकेशन फॉर ऑल को मजबूती देकर सम्मानित हुए हैं।”
इस सहयोग की पहल का लक्ष्य सरकारी और सहायता-प्राप्त स्कूलों में विश्व-स्तरीय डिजिटल प्लेटफॉर्म और पेशेवर तरीके से तैयार कंटेन्ट तक पहुँच के साथ पढ़ाई का एक इंटरैक्टिव एवं अभिनव अनुभव प्रदान कर बच्चों को सशक्त करना है। इसकी शुरूआत के लिये बायजूस और अक्षय पात्र ने उत्तराखण्ड सरकार के साथ मिलकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के बच्चों के लिये एक निशुल्क शिक्षा कार्यक्रम लॉन्च किया है।
आइएसएफसी और क्रिसेलिस के बीच समझौता
मुंबई। इंडियन स्कूल फाइनेंस कंपनी (आइएफएससी) एक गैर-बैंकिंग वित्तीयन कंपनी है। इसने भारत में स्कूलों और बच्चों को शिक्षण समाधान प्रदान करने वाले एक अग्रणी संस्थान, क्रिसेलिस के साथ साझेदारी के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं। इस एमओयू का लक्ष्य सम्बद्ध स्कूलों को संपूर्ण सहायता प्रदान करना है। यह साझेदारी की मदद से स्कूलों को उनकी वित्तीय, परिचालनगत और शैक्षणिक ज़रूरतों के लिए ‘वन-स्टॉप सॉल्यूशन’ प्रदान किया जाएगा। यह कंसोर्टियम दोनों प्रतिष्ठानों को उनके सर्वश्रेष्ठ सहयोग और परिचालन में सहक्रियात्मक होने में भी मदद करेगा। इससे उनके सकारात्मक पहलू सरल होंगे और उन्हें भारत में अनेक स्कूलों को अपने प्रस्तावों में वृद्धि करने की शक्ति प्राप्त होगी। इस साझेदारी के माध्यम से आईएसएफसी को फंडिंग के लिए क्रिसेलिस के 1800 स्कूलों का ऐक्सेस प्राप्त होगा और बदले में क्रिसेलिस को सामग्रियों के लिए आइएसएफसी के 5000 स्कूलों का ऐक्सेस मिलेगा।
आइएसएफसी का उद्देश्य इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार करने के माध्यम से स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को क्षमता निर्माण में सहायता करना और इस प्रकार स्टूडेंट्स के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ बनाना है। यह विशेष रूप से केवल शैक्षणिक संस्थानों की फंडिंग का व्यवसाय करने वाला विश्व का प्रथम उपक्रम है। आइएसएफसी मुख्यतः जिस क्षेत्र पर फोकस करता है उसमें सम्पूर्ण शिक्षा क्षेत्र, यानी सस्ते प्राइवेट स्कूल, अन्य प्राइवेट स्कूल, प्लेस्कूल, प्राइवेट डिग्री कॉलेज, वोकेशनल कॉलेज, कोचिंग सेंटर्स एवं अन्य सम्मिलित हैं।
क्रिसेलिस अपने समाधान थिंकरूम के माध्यम से शिक्षा की कायापलट करने का प्रवर्तक रहा है। क्रिसेलिस भारत में स्कूली शिक्षा में रूपांतरण के लिए वैश्विक एडटेक प्लेटफॉर्म, किड्सलूप के सहयोग से थिंकरूम मिश्रित शिक्षण पाठ्यक्रम मुहैया करता है। भारत में थिंकरूम के माध्यम से 1800+ स्कूलों और 9 लाख से अधिक बच्चों को लाभ पहुँचा है।
इस साझेदारी और इसकी संभावनाओं के बारे में आइएसएफसी के एमडी और सीईओ, संदीप विरखरे ने कहा कि, “शिक्षा समाज की सभी बुराइयों का रामबाण समाधान है। आइएसएफसी में हमलोगों की यही मान्यता है। हम विश्व में शैक्षणिक संस्थानों का निधीयन करने वाली पहली कंपनी रहे हैं और यह हमारे लिए अत्यंत गौरव का विषय है। बुनियादी स्तर से मानवीय शक्ति को विकसित करना किसी भी अन्य कार्य से भिन्न है। इसमें शिक्षा के माध्यम से बच्चे की संभावना को प्रकट करने के लिए महत्वपूर्ण घटकों की आवश्यकता होती है जिनमें से एक है वित्तीयन और दूसरा है शिक्षा की गुणवत्ता। क्रिसेलिस के साथ साझेदारी हमें इस उद्देश्य के लिए वित्तीय अंशदाता बनने के लिए सुसज्जित करेगी और शिक्षा की गुणवत्ता के साथ बृहत्तर आयाम गढ़ने में मदद मिलेगी।”
क्रिसेलिस के फाउंडर और सीईओ, चित्रा रवि ने कहा कि, “जीवन के हर क्षेत्र में गुणवत्ता का स्थान हमेशा ही परिमाण से ऊपर रहा है। क्रिसेलिस में हमलोगों ने शैक्षिक पाठ्यक्रम के विकास में इस सिद्धांत को आत्मसात किया है। हमारा लक्ष्य अपने प्रवर्तनकारी थिंकरूम प्रोग्राम के साथ शिक्षा व्यवस्था के भीतर मौजूद मध्यम अवस्था (मीडियॉक्रिटी) को समाप्त करना है। शिक्षा के क्षेत्र में प्रमुख ऋणदाताओं में से एक, आइएसएफसी के साथ साझेदारी हमारी सेवाओं के अम्ब्रेला के तहत और अधिक शिक्षण केन्द्रों को शामिल करने की हमारी चिंतन प्रक्रिया से मेल खाती है।”
एण्डटीवी के कलाकारों ने कराई दिलवालों को दिल्ली की सैर
नयी दिल्ली। पर्यटन को प्रमोट करने और उसे प्रोत्साहन देने के लिये हर साल 25 जनवरी को नेशनल टूरिज्म डे मनाया जाता है। इस बार नेशनल टूरिज्म डे के अवसर पर,एण्डटीवी के कलाकारों अंकित बाथला (सिद्धांत सिन्हा, ‘घर एक मंदिर-कृपा अग्रसेन महाराज की‘), पवन सिंह (जफर अली मिर्जा, ‘और भई क्या चल रहा है?‘) और आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा, ‘भाबीजी घर पर हैं‘) ने अपने होमटाउन दिल्ली में अपने पसंदीदा स्थानों और देखने लायक जगहों के बारे में बताया।
एण्डटीवी के ‘घर एक मंदिर- कृपा अग्रसेन महाराज की‘ में सिद्धांत सिन्हा की भूमिका निभा रहे, अंकित बाथला ने दिल्ली में घूमने लायक सबसे बेहतरीन जगहों के बारे में बताया। अंकित कहते हैं,‘‘दिलवालों की दिल्ली की मेरे दिल में एक खास जगह है, इसलिये जब भी कोई दिल्ली का जिक्र करता है तो मैं पुरानी यादों में खो जाता हूं। तेज गर्मी के दिन में एक हाथ में गोला लेकर इंडिया गेट के चारों ओर घूमने से लेकर सर्दियों की शाम को चांदनी चौक पर पराठे के आनंद में डूबने तक, दिल्ली मेरे खाने की पसंदीदा जगह है। दिल्ली के व्यंजन पर्यटन के प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जिसकी वजह से शहर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। दिल्ली में मेरी पसंदीदा पुरानी यादों में इंडिया गेट के पास स्ट्रीट फूड का आनंद लेना है। वो दृश्य और खाना, क्या मेल है!“ शहर के खूबसूरत स्मारकों के बारे में, एण्डटीवी के ‘और भई क्या चल रहा है?‘ में जफर अली मिर्जा की भूमिका निभा रहे, पवन सिंह कहते हैं, ‘जब मैं दिल्ली शब्द सुनता हूं, तो मुझे सभी अद्भुत स्मारकों जैसे कुतुब मीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा की याद आ जाती है। शहर में यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों की एक कभी न खत्म होने वाली लिस्ट है और शहरी जीवन की हलचल से डिटॉक्स होने के लिये कई पार्क हैं। नेहरू पार्क, खान-ए-खानन मकबरा और लोधी गार्डन मेरे पसंदीदा जगहें हैं।‘‘
शहर में हुए विकास पर गर्व करते हुए, एण्डटीवी के ‘भाबीजी घर पर हैं‘ के आसिफ शेख ऊर्फ विभूति नारायण मिश्रा कहते हैं,‘‘दिल्ली एक महानगर है, जहां देश के अलग-अलग हिस्सों से आये लोग रह रहे हैं। इस शहर में हर त्यौहार का मनाया जाना ‘अनेकता में एकता‘ को बेहद खूबसूरती से दर्शाता है। ट्रैफिक और भागमभाग भरी जिंदगी के शोर के बीच, शहर के लगभग हर हिस्से में दिल्ली का एक समृद्ध अतीत है। एक गोल चक्कर के बीच में एक मध्ययुगीन गुंबद, एक केंद्रीय शॉपिंग हब के बगल में एक खगोलीय वैधशाला, भव्य औपनिवेशिक इमारतें, हरे-भरे बगीचों से घिरे खूबसूरत मकबरे और आवासीय कॉलोनियों के अंदर बसे खंडहर। दिल्ली के स्ट्रीट फूड जैसे छोले भटूरे, छोले कुलचे, आलू पराठा, केसरी कुल्फी रबड़ी, लस्सी को नहीं भूलना चाहिये। दिल्ली ऐतिहासिक स्थलों, शॉपिंग और खाने का मुख्य केंद्र है।
साल 2022 में भी छा जाने के लिए तैयार हैं विजय वर्मा
मुंबई। साल 2019 की फिल्म गली बॉय में अपनी ब्रेकआउट परफॉर्मेंस के बाद, विजय वर्मा ने वेब सीरीज़ ‘ए सूटेबल बॉय, शी और मिर्जापुर 2 के साथ दर्शकों को बेहद इम्प्रेस किया है। साथ ही, अभिनेता ने पिछले साल आनंद गांधी की साइंस-फिक्शन फ़िल्म ओके कंप्यूटर में अपनी शानदार परफॉर्मेंस से सभी को स्तब्ध कर दिया जिसमें उन्होंने एक “एंग्री यंग गीक” साइबर सेल अधिकारी सज्जन कुंडू की भूमिका निभाई थी। 2021 में राजस्थान, बनारस और मुंबई में शूटिंग करने के बाद, विजय वर्मा के पास 2022 में बहुत कुछ है। इस साल उनके पास एक दिलचस्प लाइन-अप है जो निश्चित रूप से दर्शकों को इम्प्रेस कर देगी।
वर्ष 2022 में दर्शकों के लिए मजबूत कंटेंट लाने के लिए उत्सुक, विजय वर्मा कहते हैं, “यह मेरे करियर का एक शानदार फेज़ है और मैं इस वर्ष में इस तरह के अद्भुत प्रोजेक्ट्स के साथ प्रवेश करने के लिए बहुत रोमांचित हूं। मैंने पिछले साल का अधिकांश समय अलग-अलग जगहों पर शूटिंग करने में बिताया है और अब मैं उस प्रयास के फल की प्रतीक्षा कर रहा हूं। इन प्रोजेक्ट्स ने मुझे एक अभिनेता के रूप में वास्तव में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है और मुझे चुनौती दी है … इसलिए यह सभी प्रोजेक्ट्स मेरे लिए बेहद खास है। विभिन्न प्रकार की भूमिकाओं ने मुझे सभी कैरेक्टर्स के लिए कुछ अलग करने का मौका दिया है, वे ऐसी कहानियां हैं जो बताए जाने योग्य हैं और मुझे विश्वास है कि दर्शक उनका उतना ही आनंद लेंगे, जितना मुझे उन पर काम करने में मजा आया है। ”
सबसे पहले रीमा कागती द्वारा निर्देशित एक्सेल एंटरटेनमेंट की मिनी सीरीज़ फॉलन है। इसके बाद विजय रेड चिलीज़ की डार्लिंग्स में अपनी गली बॉय की सह-कलाकार आलिया भट्ट के साथ फिर से स्क्रीन स्पेस साझा करते हुए नज़र आएंगे। इस कॉमेडी-ड्रामा में दोनों को एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया है। अभिनेता ने हुड़दंग की शूटिंग भी पूरी कर ली है, जिसमें उन्होंने सनी कौशल और नुसरत भरुचा के साथ अभिनय किया गया है। इसके अलावा, उनके पास पाइपलाइन में वायाकॉम 18 द्वारा सुमित सक्सेना का अनटाइटल्ड प्रॉजेक्ट भी है।