Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 6

बीएलएस इंटरनेशनल ने दिल्ली में नया अत्याधुनिक वीज़ा सेंटर खोला

0

नई दिल्ली। बीएलएस इंटरनेशनल ने दिल्ली में एक नया अत्याधुनिक वीज़ा आवेदन केंद्र खोल दिया है। यह नया केंद्र ग्राहक अनुभव को बेहतर करेगा और वीज़ा आवेदन प्रक्रिया को ज्यादा आसान बनाएगा। बीएलएस इंटरनेशनल वीज़ा सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और यह नया अत्याधुनिक केंद्र उसी प्रतिबद्धता का हिस्सा है। बीएलएस इंटरनेशनल, विभिन्न देशों की सरकारों और नागरिकों के लिए एक विश्वसनीय अंतरराष्ट्रीय स्तर की बेहतर तकनीक से लैस सेवाओं में भागीदार है। साथ ही यह वीज़ा प्रसंस्करण और कांसुलर सेवाओं में दुनियाभर में अग्रणी है।
बाराखंभा रोड पर डॉ. गोपालदास भवन में यह नया वीज़ा एप्लीकेशन सेंटर खोला गया है। इस वीज़ा सेवा केंद्र को अत्याधुनिक बुनियादी सुविधाओं, उन्नत तकनीक और बढ़ी हुई क्षमता के साथ डिजाइन किया गया है ताकि वीज़ा सेवाओं की लगातार बढ़ती मांग की पूर्ति की जा सके। करीब 7000 वर्ग फुट में फैली यह आधुनिक सुविधा है, जो वीज़ा आवेदन करने वालों को अत्याधुनिक बायोमेट्रिक नामांकन और दस्तावेज़ सत्यापन प्रणालियों के साथ अच्छा अनुभव दिलाती है। इस प्रतिष्ठित केंद्र का उद्घाटन स्पेन के राजदूत महामहिम श्री जोस मारिया रिदाओ डोमिंगुएज़ ने किया। उनकी उपस्थिति ने इस आयोजन का महत्व और बढ़ा दिया।
बीएलएस इंटरनेशनल के संयुक्त प्रबंध निदेशक श्री शिखर अग्रवाल ने नए केंद्र के बारे में उत्साह व्यक्त करते हुए कहा, “हम दिल्ली में बड़े गर्व से अपनी उन्नत सुविधा के उद्घाटन की घोषणा कर रहे हैं – जो हमारे अत्यंत महत्वपूर्ण ग्राहकों को असाधारण सेवाएं प्रदान करने के लिए हमारे निरंतर समर्पण का उदाहरण है। वीज़ा प्रोसेसिंग में उत्कृष्टता के प्रति हमारी जो प्रतिबद्धता है, वह हमारे अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे (इंफ्रास्ट्रक्चर), अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी के बेहतर इस्तेमाल और क्षमता के पर्याप्त विस्तार की बुनियाद में निहित है। यह मील का पत्थर न केवल हमारी प्रगति को दर्शाता है, बल्कि प्रत्येक यात्रा को और भी बेहतर बनाने, साथ ही हमारी असाधारण सेवाओं व विश्वसनीयता की विरासत को ज्यादा मजबूत बनाने के हमारे वादे को भी दर्शाता है।”

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं का एलान

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली: भारत का अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट, जो ग्राहक संबंधों और संतुष्टि की अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, हंड्रेड परसेंट ग्राहक संतुष्टि हासिल करने की दिशा में दिल्ली—एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने राजौरी गार्डन स्थित विशाल स्टोर में अपने प्रसिद्ध और सर्वाधिक प्रतीक्षित 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के लकी ड्रा की मेजबानी की। लकी ड्रा में कूपन नंबर 580363,521561, 483220, 518962 और 495570 ने 10—10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे के साथ दक्षिण भारतीय फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री सीरत कपूर ने विजेताओं को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में खरीदारी जारी रखने और रोमांचक पुरस्कार जीतते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, द्वारका, इंदिरापुरम, करोल बाग, नरेला, फरीदाबाद में फैले हुए हैं। उत्तम नगर और नोएडा सेक्टर 18 में 13 मेगा स्टोर हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट स्टोर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ सर्वोत्तम कीमतों पर एलईडी टीवी, घरेलू और रसोई उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, एक्सेसरीज़ और बहुत कुछ की व्यापक रेंज के साथ समृद्ध खुदरा अनुभव प्रदान करता है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ करण बजाज ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लॉन्च के बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है। बम्पर ड्रॉ एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में वापसी करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हम चाहते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे। हम 50 लाख नकद पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं।’

साल 2024 की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म होगी ‘फाइटर’

0

मुंबई। ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर स्टारर भारत की सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ के आकर्षक मोशन पोस्टर ‘स्पिरिट ऑफ फाइटर’ की झलक ने दर्शकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा की थी और इस एड्रेनालाईन-पैक्ड एडवेंचर को गहराई से लोगों से महसूस किया। हालांकि जहां फिल्म के टीज़र ने फाइटर की साहसी दुनिया की सिर्फ एक झलक भर दी है, अब एक शानदार सिनेमाई ट्रीट के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि निर्माता सिल्वर स्क्रीन पर देशभक्ति के उत्साह के साथ एक्शन को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर निकल पड़े हैं।
वायाकॉम18 स्टूडियोज के निर्माता और सीओओ अजीत अंधारे ने साझा किया है कि, “हमारा उद्देश्य आसमान में अनुभव किए गए एड्रेनालाईन रश को दर्शकों तक पहुंचाना है। हमने हर फ्रेम को एक गहन, जीवन से भी बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए तैयार किया है। ‘फाइटर’ भावनाओं की उड़ान होगी, एक ऐसी कहानी जो बड़े पर्दे पर हवाई एक्शन को फिर से परिभाषित करेगी।”
सिद्धार्थ आनंद ने कहा, ” ‘फाइटर’ के साथ, हमारा उद्देश्य विजुअल स्टोरीटेलिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाना है, दर्शकों को आसमान के जरिए एक रोमांचक यात्रा पर लेकर जाना है। हमने भारत में अब तक देखी गई सबसे बड़ी एरियल एक्शन फिल्म बनाने में अपना जुनून डाला है। हम अपने दर्शकों के लिए एक न भूलने वाले एंटरटेनमेंट के अनुभव को देने का लक्ष्य रख रहे हैं।”
वायाकॉम18 स्टूडियोज और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से बनाई गई ‘फाइटर’, जो सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही है, उसमें ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर हैं। तो उड़ान भरने के लिए हो जाइए तैयार, क्योंकि यह अनोखी सिनेमाई अनुभव देने वाली फिल्म 25 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी, जो आसमान में एक अनोखा सफर के अनुभव का का वादा करती है!

’डंकी’ के लिए शाहरुख खान के विदेशी फैन्स की अलग ही दीवानगी

0

मुंबई। शाहरुख खान का जलवा ही एकदम अलग हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि उनकी अपकमिंग डंकी के दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बावजूद विदेश से शाहरुख के फैन्स इस दिसंबर में भारत में डंकी देखने के लिए सफर तय करेंगे। फिल्म के दिलचस्प विजुअल्स और भावनाओं से आकर्षित होकर, जो अपने प्रियजनों की घर वापसी की यादें ताजा करते हैं, इस फेस्टिव सीजन फैन्स अपने परिवार और दोस्तों के साथ एसआरके की फिल्म को एंजॉय करने के लिए बेकरार है। ऐसे में दुनिया के अलग अलग कोनों से आने वाले ये फैन्स अपने पसंदीदा स्टार के लिए एक ग्लोबल सेलिब्रेशन के लिए तैयार हैं।
शाहरुख खान के फैन क्लब्स, जो स्टार के साथ जुड़ने और उनकी फिल्मों को बढ़ावा देने के अपने नए तरीकों के लिए फेमस हैं, एक बार फिर डंकी के लिए कुछ हटके कर रहे हैं। जी हां, और फिल्म की थीम को ध्यान में रखते हुए जहां शाहरुख का किरदार अपने प्रियजनों के लिए सीमाएं पार करता है, भले ही डंकी मार्ग के जरिए हो – फिल्म में एक अवैध इमिग्रेशन रास्ता, फैन्स यात्रा करने के लिए लीगल रास्ता चुनेंगे। साफ है, प्रियजनों के लिए सफर करने की भावना फैन्स के साथ दृढ़ता से जुड़ती है, जो फिल्म की कहानी के साथ एक सुंदर समानता बनाती है।
एक सूत्र ने खुलासा किया है कि, “डंकी उन देशों में उपलब्ध होगी जहां ये प्रशंसक रहते हैं। हालांकि डंकी के सीन्स ने उन्हें भारत में अपने परिवारों और दोस्तों की याद दिला दी है, और वे अपने प्रियजनों के साथ एसआरके की फिल्म को छुट्टियों का मौसम में एन्जॉय करना चाहते हैं। प्रशंसक अपनी मातृभूमि भारत में इस फिल्म को देखने के लिए नेपाल, कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात और अन्य जगहों से यात्रा कर रहे हैं, हालांकि यात्रा करने वाले प्रशंसकों की सटीक संख्या की जानकरी नहीं है, लेकिन लगभग 500+ से अधिक होने की उम्मीद है।”
डंकी के 21 दिसंबर को रिलीज होने के साथ, प्रशंसकों के बीच उत्साह नई ऊंचाइयों पर पहुंच रहा है। हाल ही में जारी किए गए डंकी ड्रॉप 1 (वीडियो यूनिट) और दिल को छू लेने वाले डंकी ड्रॉप 2: लुट पुट गया गाने ने पहले ही प्रशंसकों को प्यार, दोस्ती और परिवार की दुनिया में डुबो दिया है। डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित। वहीं अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी इस क्रिसमस रिलीज़ हो रही है, जो दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में आएगी।

रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट की ओर से गुरूग्राम में पहला ऑन-ग्राउण्ड शो आयोजित

0

गुरूग्राम। भारत में शॉर्ट फिल्म फोर्मेट में अग्रणी सीग्राम्स रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स पेश करते हैं सलेक्ट फिल्म्स, सलेक्ट कन्वर्ज़ेशन्स। इस शॉर्ट फिल्म प्लेटफॉर्म ने हमेशा से शॉर्ट फोर्मेट की फिल्म मेकिंग के लिए रचनात्मक वातावरण उपलब्ध कराकर इन्हें बढ़ावा दिया है। रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ने पिछले सालों के दौरान 6 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और ऑस्कर क्वालिफिकेशन्स जीते हैं, जिसके चलते यह भारत में शॉर्ट फिल्म्स के लिए सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद गंतव्य बन गया है। इस इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म के माध्यम से ब्राण्ड ने होस्ट मंदिरा बेदी के साथ दो अनूठे एवं रोचक फोर्मेन्ट्स में उद्योग जगत के कलाकारों के लिए रचनात्मक वातारण निर्मित करने का लक्ष्य तय किया है। ऑन-ग्राउण्ड फोर्मेटः यह लाईव फोर्मेट भारत के तीन हब्स- गुरूग्राम, कोलकाता और पुणे से होकर गुज़ेरगा और भारतीय सिनेमा के कुछ बेहतरीन फिल्म कलाकारों को रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की चुनिंदा फिल्मों की स्क्रीनिंग, एवं इंटरैक्टिव चर्चा के लिए एक मंच पर लेकर आएगा। तीन ऑन-ग्राउण्ड इवेन्ट्स में से पहले कार्यक्रम का आयोजन 25 नवम्बर शनिवार को डीएलएफ क्लब, फेज़ 4, गुरूग्राम में हुआ। कार्यक्रम के दौरान होस्ट मंदिरा बेदी ने विजय वर्मा, हुमा कुरेशी, कालकी कोचलीन और स्वनंद किरकिरे के साथ रोचक चर्चा की। इस चर्चा का विषय था ‘शॉर्ट फिल्म्स- द सलेक्ट चॉइस’- जिसमें भारतीय सिनेमा के विकास, विभिन्न श्रेणियों और शॉर्ट फिल्म फोर्मेट पर विचार-विमर्श किया गया। चर्चा के दौरान दिग्गजों ने बताया कि किस तरह फुल लेन्थ की फिल्मों से आगे बढ़कर शॉर्ट फिर्ल्म्स, ओटीटी और एंथोलोजीज़ का विकास हुआ। दर्शकों ने इस चर्चा को खूब पसंद किया। इसके बाद रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की स्क्रीनिंग हुई। होस्ट के रूप में प्लेटफॉर्म के साथ साझेदारी के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने कहा, ‘‘रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के साथ जुड़ते हुए मुझे बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। स्टोरीटैलर्स, कलाकारों के साथ बातचीत करना, सिनेमा के बारे में उनका नज़रिया समझना, अपने आप में बेहतरीन मौका है। मुझे उम्मीद है कि आने वाले समय में द सलेक्ट वन्स के साथ इस तरह खास बातचीत के दौरान हमें शॉर्ट फिल्मों की पर्दे के पीछे की ढेरों मज़ेदार कहानियां जानने को मिलेंगी।’ अभिनेता विजय वर्मा ने कहा, ‘‘रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स के इस अनूठे प्लेटफॉर्म के साथ जुड़ने मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। कोई भी अवसर जो कलाकारों का एक ही मंच पर लाता है, सिनेमा के बारे में बातचीत को बढ़ावा देता है, वह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेरे लिए नई चीज़ें सीखने का सुनहरा मौका है।’गीतकार और अभिनेता स्वनंद किरकिरे ने प्लेटफॉर्म के बारे में बात करते हुए कहा, ‘‘जब से मैंने अपना करियर शुरू किया, भारतीय फिल्म उद्योग लगातार तेज़ी से विकसित हुआ है। आज कई तरह की फिल्में बन रहीं हैं और दर्शक इन्हें खूब पसंद कर रहे हैं। शॉर्ट फिल्मों की बात करें तो रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स सही मायने में गेम चेंजर हैं। मुझे खुशी है कि उद्योग जगत में कलाकारों के लिए रचनात्मक वातावरण को बढ़ावा देने के लिए मुझे उनके साथ जुड़ने का मौका मिला है।’अभिनेत्री हुमा कुरेशी ने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगता है कि रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स ऐसी शाम लेकर आए, जहां कलाकार और स्टोरीटैलर्स एक साथ मिलकर सिनेमा से जुड़े पहलुओं पर बातचीत कर रहे हैं। विभिन्न श्रेणियों से लेकर व्यक्तिगत पहलुओं तक, सब कुछ मज़ेदार है। उम्मीद करती हूं कि भविष्य में भी मुझे ऐसे अवसर मिलते रहेंगे।’अभिनेत्री कालकी कोचलीन ने कहा, ‘‘आज की दुनिया में कंटेंट कंज़प्शन के तरीके बदल रहे हैं, यह भारतीय सिनेमा के लिए बेहतरीन समय है। हमारी इंडस्ट्री बदलाव के दौर से गुज़र रही है, इस तरह का प्लेटफॉर्म सकारात्मक बदलाव लेकर आता है। मुझे खुशी है कि रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स की वजह से मुझे सिनेमा की दुनिया में और गहराई में जाने का मौका मिला।’

डंकी का नया पोस्टर जारी

0

मुंबई। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ को लेकर उत्साह को और बढ़ाते हुए, हाल में शाहरुख खान ने एक नए पोस्टर से पर्दा उठाया है जिसमें डंकी: ड्रॉप 2, ‘लुट पुट गया’ की एक झलक नजर आई हैं। ये फिल्म का पहला गाना होगा, जिसे शाहरुख (हार्डी) और तापसी (मनु) पर फिल्माया गया हैं। ये गाना कल रिलीज होने वाला है। इसका नया पोस्टर सिर्फ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री का स्नैपशॉट नहीं पेश करता है, बल्कि दिल को छूने वाली एक मजेदार कहानी का भी वादा करता है। तो, हार्डी और मनु के बीच प्यार देखने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि वे आपको इस क्रिसमस पर एक तूफानी राइड पर ले जाएंगे!
बता दें, फिल्म की पहली वीडियो यूनिट डंकी ड्रॉप 1 ने सभी का ध्यान खींचा और उत्साह को एक पायदान ऊपर ले गए। इसके बाद फिर फिल्म का पोस्टर सामने आया जिससे दर्शकों को इसकी दुनिया की व्यापक झलक मिली जो प्यार, दोस्ती और घर से जुड़ी पुरानी यादों से भरी है। अब, मेकर्स कल रिलीज होने वाले डंकी ड्रॉप 2, लुट पुट गया के साथ संगीत यात्रा शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
डंकी में कलाकारों की टोली है, जिसमें शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, विक्रम कोचर, अनिल ग्रोवर जैसे बेहद प्रतिभाशाली अभिनेताओं ने रंगीन किरदार निभाए हैं। जिओ स्टूडियोज़, रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट और राजकुमार हिरानी फिल्म्स की प्रस्तुति, राजकुमार हिरानी और गौरी खान द्वारा निर्मित, अभिजात जोशी, राजकुमार हिरानी और कनिका ढिल्लों द्वारा लिखित, डंकी इस दिसंबर 2023 में रिलीज़ होने वाली है।

तनुज विरवानी ने प्रेमिका तान्या जैकब के साथ अपनी सगाई की घोषणा की

0

मुंबई। प्रतिभाशाली अभिनेता तनुज विरवानी और उनके सभी प्रशंसकों के लिए यह पार्टी करने और जश्न मनाने का समय है। तनुज ने अपने अभिनय से एक कलाकार के रूप में अपनी पहचान स्थापित की है, और अब वे अपने निजी जीवन में भी एक बड़ा कदम आगे बढ़ा रहे हैं। कुछ समय से तान्या जैकब को डेट कर रहे अभिनेता ने आधिकारिक तौर पर अपनी सगाई की घोषणा कर दी है। तान्या जैकब सिंगापुर से हैं और डेट करने से पहले दोनों एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं। सोशल मीडिया पर साझा की गई एक खूबसूरत पोस्ट में, तनुज और तान्या ने अपने रोमांटिक अवतार से सभी प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध कर दिया है। तान्या को अपनी खूबसूरत सगाई की अंगूठी दिखाते हुए देखा जा सकता है और प्रशंसक इस खूबसूरत पल को देखकर बेहद खुश हैं।
इस खूबसूरत बंधन की घोषणा करते हुए तनुज विरवानी ने कहा की,
” यह मेरे जीवन का एक बहुत ही खास दिन है। मैं तान्या को काफी समय से जानता हूं। वह सिंगापुर से है और जब से हम मिले, हम आसानी से जुड़ गए। उसके साथ रिश्ते में रहना एक खूबसूरत एहसास है। यह मेरे जीवन में जरूरी शांति और खुशी लाया है। हम एक-दूसरे को काफी समय से जानते हैं और हमने पारस्परिक रूप से महसूस किया कि अब हमारे रिश्ते में अगला बड़ा कदम उठाने का समय आ गया है। बड़ों के आशीर्वाद और मेरे दोस्त, परिवार, रिश्तेदार और प्रशंसक के समर्थन के साथ, मैं अब उसके साथ एक नई यात्रा शुरू करने के लिए उत्सुक हूं। सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। हम बहुत आभारी हैं।”
हम बस इतना ही कह सकते हैं कि भगवान इस खूबसूरत जोड़े को वह सारा प्यार, खुशी, समृद्धि और शांति दें जिसके वे हकदार हैं और वे एक-दूसरे के जीवन में सकारात्मकता लाएं। उन्हें आगे भी एक सुंदर जीवन जीने की शुभकामनाएं। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

मच अवेटेड फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ के कर्टन रेजर के साथ हुई 54वें इंटरनेशनल

0

फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया की शुरूआत प्राइम वीडियो ने 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (आईएफएफआई) के दौरान अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म ऐ वतन मेरे वतन का एक्सक्लूसिव शोकेस किया, जो सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक थ्रिलर ड्रामा है। बता दें ये एशिया के सबसे पुराने और भारत का सबसे आइकोनिक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल है। वहीं ऐ वतन मेरे वतन की बात करें, तो ये कन्नन अय्यर द्वारा निर्देशित हैं और इसे दरब फारूकी और अय्यर द्वारा लिखा गया हैं। धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन की यह फिल्म करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित हैं। जबकि इस फिल्म का प्रीमियर अगले साल की शुरुआत में होने वाला है, प्राइम वीडियो ने आईएफएफआई में दर्शकों के लिए एक विशेष पर्दा उठाया, जिसमें ओपनिंग सेरेमनी में हजारों लोगों की उपस्थित में सुखविंदर सिंह ने ‘कतरा कतरा’ का एक दिल छू लेने वाला और भावपूर्ण प्रदर्शन दिया। इसके बाद 21 नवंबर को क्रिएटर्स और प्रतिभाओं के साथ इतिहास से प्रेरणा लेकर आज के दर्शकों के लिए एक व्यापक सिनेमाई अनुभव बनाने की चर्चा की गई।ओपनिंग सेरेमनी में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंडोर स्टेडियम में एनर्जी, इमोशन्स और पॉजिटिविटी का माहोल नजर आया, जब देश के एक सबसे टैलेंटेज सिंगर्स, सुखविंदर सिंह ने अपने देशभक्ति गीत के प्रदर्शन से दर्शकों को दीवाना कर दिया। इस दौरान इवेंट में सारा अली खान के साथ निर्माता अपूर्व मेहता, करण जौहर, निर्देशक कन्नन अय्यर सहित प्राइम वीडियो के ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया के प्रमुख अपर्णा पुरोहित भी मौजूद थे। कास्ट और क्रिएटर्स ने भारतीय कहानियों और कहानीकारों के लिए अपनी प्रतिभा और काम का प्रदर्शन करने के लिए एक शानदार मंच बनाने के लिए आईएफएफआई के आयोजकों को धन्यवाद दिया।आज सुबह प्राइम वीडियो ने एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा में एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया, जिसमें इस थ्रिलर ड्रामा के निर्माण और आधुनिक दर्शकों के लिए एक सोर्स ऑफ इंस्पिरेशन के रूप में होने की भावना को मजबूत किया गया। सेशन की शुरुआत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री संजीब शंकर के अभिनंदन के साथ हुई। इस 60 मिनट की बातचीत पर फोकस था कि कैसे भारत की समृद्ध ऐतिहासिक विरासत को जीवन में लाया जा सकता है और स्टोरीटेंलिग के जरिए वर्तमान भारत में सकारात्मक सामाजिक और सांस्कृतिक प्रभाव के लिए सीख लिया जा सकता है। इस सेशन में करण जौहर, अपूर्व मेहता और अपर्णा पुरोहित ने स्टोरीटेलिंग से जुड़े कई और अहम मुद्दों पर बात की। वहीं, कन्नन अय्यर ने इस बात पर जोर दिया कि जब कहानी सच्ची ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित होती है तो विभिन्न चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। जबकि लीड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बताया कि कैसे इस तरह का कंटेंट न केवल समृद्ध इतिहास को जिंदा रखता है, बल्कि युवा पीढ़ी को बेहतर कल बनाने के लिए उससे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करती है।प्राइम वीडियो में ओरिजिनल्स, भारत और दक्षिण पूर्व एशिया की प्रमुख अपर्णा पुरोहित ने कहा, “प्राइम वीडियो में, हम अपने देश की विविध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक टेपेस्ट्री को प्रदर्शित करते हुए हमारे दर्शकों के साथ जुड़ने वाली सम्मोहक और जड़ें जमाने वाली कहानियां देने के लिए कमिटेड हैं।” उन्होंने आगे कहा, “ऐ वतन मेरे वतन के साथ हमें खुशी है कि हम अपने इतिहास के गहरे इतिहास से एक अनकही कहानी को सामने ला रहें है, यह उन गुमनाम नायकों को श्रद्धांजलि है जिन्होंने भारत की आजादी की राह को आकार दिया। यह दिलचस्प कहानी, दिल को छू लेने वाले साउंडट्रैक और एक स्वतंत्रता सेनानी के रूप में सारा अली खान का असाधारण किरदार, एक प्रभावशाली और यादगार अनुभव को बनाता है जो गर्व से कहता है…ऐ वतन मेरे वतन!”

सफलता हासिल कर रहा है पोकेमॉन मेला

0

दिल्ली/नोएडा। डीएलएफ़ मॉल्स और The Pokémon Company मिलकर दिल्ली और नोएडा में पहली बार लेकर आया पोकेमॉन मेला जो बहुत सफल रहा।बच्चे और बड़े सभी इस मेले को भरपूर आनंद ले सकते हैं। पहला पोकमॉन मेला 17, 18 और 19 नवम्बर को डीएलएफ़ मॉल आफ़ इंडिया (नोएडा) में हुआ । उसके बाद 2 और 3 दिसम्बर को डीएलएफ़ एवन्यू साकेत तथा 8 और 9 दिसम्बर को डीएलएफ़ प्रोमिनाड वसंत कुंज में इस आयोजन की धूम मचेगी। तीनों जगह अलग-अलग मनोरंजक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाएँगे जिससे मॉल में आने वाले लोग अनूठे अनुभव का आनंद ले सकें। ​
कार्यक्रम सूची में सबसे बड़ा आकर्षण है पिकाचू के डांस शो और परेड जिनका भारत में आम जनता के लिए पहली बार प्रदर्शन हो रहा है। पिकाचू से मिलने के मज़ेदार अनुभव के अलावा, लोगों के पास मौका है पोकेमॉन क्विज़ में हिस्सा लेने का, जिसमें सही जवाब देने पर उन्हें पुरस्कार भी मिलेंगे। बच्चों के लिए पोकेमॉन के एनिमेशन विडियो देखने और पोकेमॉन के सादे चित्रों में रंग भरने के लिए एक खास बूथ भी तैयार किया गया है। वहीं सोशल मीडिया के चाहनेवालों के पास है पोकमॉन फ़ोटो बूथ में रंग-बिरंगी तस्वीरें खींचने का और उन्हें अपने इन्स्टाग्राम पर अपलोड करके एक लकी ड्रॉ में हिस्सा लेने का शानदार अवसर जिसमें चुने गये प्रतिभागी उपहार के हकदार होंगे। Pokémon GO के फ़ैन के लिए तीनों मॉल्स में खास पोकेस्टॉप बनाये गये हैं जिन्हें वे गेम में देख सकेंगे। आयोजन में आना वाला कोई भी व्यक्ति खाली हाथ नहीं लौटेगा क्योंकि सबको पोकेमॉन की कागज़ की टोपी, एक पत्रिका और स्टिकर दिये जाएँगे।
The Pokémon Company के कॉर्पोरेट ऑफ़िसर श्री सुसुमु फ़ुकुनागा ने भी भारत के इवेंट कैलेंडर में पोकेमॉन का नाम जुड़ने के इस अवसर पर अपनी उत्सुकता साझा करते हुए कहा “यह हमारे लिए बहुत खुशी की बात है कि भारत में पहले पोकेमॉन मेला का आयोजन हम डीएलएफ़ माल्स के साथ मिलकर कर रहे हैं। हम भारत में पोकमॉन के लिए खास जगह बनाना चाहते हैं। हम यहाँ के लोगों से जुड़ने और उनके दैनिक जीवन का हिस्सा बनने के नये-नये अवसर तैयार करना चाहते हैं। हमारा मानना है कि ऐसे आयोजन बहुत महत्त्वपूर्ण हैं। इनके माध्यम से हमें उन लोगों से मिलने-जुलने का मौका मिलेगा जो पहले से ही पोकेमॉन के फ़ैन हैं, और साथ ही नये फ़ैन्स बनाने रास्ते भी खुलते जाएँगे।

कांतारा 2 के प्रीक्वल का 27 नवंबर को होगा मुहूरत

0

मुंबई। होम्बले फिल्म्स यकीनन एक प्रमुख कंटेंट मेकर है भारतीय सिनेमा में। उन्होंने केजीएफ चैप्टर 1 और 2 और कांतारा जैसे अलग असग कंटेंट के साथ ऑडियंस को एंटरटेन किया है। अब इस लिडिंग प्रोडक्शन हाउस ने अभिनेता-लेखक-निर्देशक ऋषभ शेट्टी के नेतृत्व में ग्लोबल घटना बन चुकी कांतारा की अगली कड़ी की तैयारी शुरू कर दी है। इसके पहले पार्ट की रिलीज के बाद से दर्शक फिल्म के प्रीक्वल के आने का इंतजार कर रहे हैं, और हाल में सुनने में आया है कि होम्बले फिल्म्स 27 नवंबर से फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए तैयार है।
‘कांतारा 2’ असल में कांतारा का प्रीक्वल है, और मेकर्स मुहूर्त पूजा के साथ फिल्म को फ्लोर पर ले जाएंगे, जो 27 नवंबर को शुरू होने के लिए तैयार है। इस पीरियड ड्रामा के लिए एक बड़ा और ग्रैंड सेट बनाया जा रहा है, जहां अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागंदूर और अन्य कलाकार और क्रू मौजूद रहेंगे। मुहूर्त पूजा के बाद, निर्माता दिसंबर में फिल्म के लिए मुख्य फोटोग्राफी शुरू करेंगे, और बाकी कलाकारों का नाम भी समय के साथ अनाउंस किया जाएगा।
गौरतलब है कि ‘कांतारा’, जो पिछले साल सितंबर में रिलीज़ हुई थी, ने ग्लोबल दर्शकों से अपनी स्टोरीटेलिंग, लाजवाब प्रदर्शन, एडिटिंग और दिव्य संगीत के लिए खूब सराहना हासिल की थी। फिल्म ने इंसानों के भगवान के साथ संबंध की खोज की और टिकट खिड़की पर सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई। यह दर्शकों के यूनिवर्सल प्यार का नतीजा था जिसने निर्माताओं को प्रीक्वल लाने के लिए मजबूर किया, और निर्माताओं ने सुनिश्चित किया कि अगला पार्ट हर पहलू के लिहाज में सबसे बड़ा पैन इंडिया प्रोजेक्ट होगा। इस बीच, होम्बले फिल्म्स अपनी मच अलेटेड सालार: पार्ट 1 सीज़फायर के साथ दर्शकों को एक्शन से भरपूर राइड पर ले जाने के लिए तैयार है, जो पावरहाउस प्रशांत नील और प्रभास को एक साथ लाता है। यह फिल्म 22 दिसंबर 2023 को दुनिया भर में रिलीज होगी।