नयी दिल्ली। पिछले दिनों वसंत कुञ्ज स्थित अम्बिएंस माल में विक्टोरिया सीक्रेट के नए स्टोर के लांच के मौके पर दो अलग अलग दिन हिंदी फील्मों की दो बड़ी स्टार सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंची। इस अवसर पर दोनों ही एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थी। नए स्टोर पर पहुँच कर इन दोनों ने कहा कि हमें दिल्ली में आकर हमेशा ख़ुशी मिलती है। विक्टोरिया सीक्रेट के बारे में उन्होंने कहा कि इस से आपको एक खास अहसास मिलता है।