साया होम्स ने शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन ‘साया पियाज़ा’ लॉन्च किया

नोएडा। नोएडा एनसीआर के जाने-माने रियल एस्टेट डेवलपर साया होम्स ने नोएडा के सेक्टर 131 में शानदार प्रीमियम शॉपिंग डेस्टिनेशन साया पियाज़ा की घोषणा की है। रविवार को साईट पर भूमि पूजन किया गया और प्रोजेक्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई।लॉन्च के अवसर पर कंपनी को खरीददारों से ढेर सारी इन्क्वायरीज़ भी मिलीं, जो इस प्रोजेक्ट में खरीददारी करना चाहतेहैं।
नोएडा के कमर्शियल डेस्टिनेशन्स में एक और हब को शामिल करते हुए साया होम्स ने सभी प्रीमियम सुविधाओं से युक्त साया पियाज़ा का लॉन्च किया है।इस हाई स्ट्रीट प्रोजेक्ट का डिज़ाइन देश के जाने-माने बृज आर्कीटेक्ट्स ने तैयार किया है, प्रोजेक्ट नोएडा के सेक्टर 131 में नोएडा एक्सप्रेस वे पर 1.72 एकड़ क्षेत्रफल में फैला है।पियाज़ा में कुल 300 दुकानें होंगी और कुल कन्स्ट्रक्टेड एरिया तकरीबन दो लाख वर्ग फीट होगा। योजना के मुताबिक ग्राउण्ड फ्लोर पर हाइपर मार्केट होगी, ग्राउण्ड और फर्स्ट फ्लोर पर रीटेल दुकानें होंगी, जबकि सैकण्ड फ्लोरपर एंटरटेनमेन्ट सेक्शन बनाया जाएगा। परियोजना के थर्ड फ्लोर पर डाइनिंग एवं फूड कोर्ट होगा।
साया पियाज़ा रीटेल थेरेपी एवं एंटरटेनमेन्ट के नए दौर की शुरूआत करेगा, यह कैचमेन्ट एरिया में तकरीबन 50,000 परिवारों को अपनी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है। एक अनुमान के मुताबिक यह 2 लाख से अधिक आगंतुकों को आकर्षित करेगा। यह प्रोजेक्ट नोएडा की बेहतरीन लोकेशन पर स्थित है, जिसकी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली से बहुत अच्छी कनेक्टिविटी है।
इस अवसर पर श्री विकास भसीन, मैनेजिंग डायरेक्टर, साया होम्स ने कहा, ‘‘साया होम्स में हम उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने में यकीन रखतेहैं, इसीलिए आज हम नोएडा की सर्वश्रेष्ठ लोकेशन पर साया पियाज़ा पेश करने जारहे हैं।प्रोजेक्ट के डिज़ाइन, सुविधाओं एवं कनेक्टिविटी के चलते इसे खरीददारों से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।

More From Author

भारत का पहला क्रिप्टो ‘बिग बुल’ देश की राजधानी में सार्वजनिक बिक्री के लिए जारी हुआ

भाजपा के नेताओं से होर्डिंग का पैसा वसूला जाए तो सभी कर्मचारियों को वेतन और पेंशन दी जा सकती है: सौरभ भारद्वाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *