Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 12

खतरनाक डॉन मुन्ना भाई बने है “चट्टान” में तेज सप्रू

0

भोपाल: 90 के दौर पर बनी म्यूजिकल एक्शन ड्रामा फिल्म चट्टान के खूंखार डॉन मुन्ना भाई का किरदार निभा रहे ३५० से भी ज्यादा फिल्मों में विलेनिश रोल्स और विविध किरदार निभानेवाले नामवर अभिनेता तेज सप्रू की कुछ इस तरह की डायलॉग्स बाज़ी पुलिस इसंपेक्टर रंजीत सिंह (जीत उपेंद्र)के बीच मध्यप्रदेश के एक कस्बे देवपुर में लगे सेट पर चल रही थी l
मुन्ना भाई की धांसू एंट्री और चाल ढाल उस पर रोबीला चेहरा उनके चरित्र की पूरी कहानी बयां कर रहा था l यूँ तो मैं तेज सप्रू की शक्ल से सैकड़ों फिल्मों से फैम्लियर रहा हूँ फिर भी ‘चट्टान’ में उनके खूंखार रोल की तारीफ़ सुनकर फिल्म इंडस्ट्री के इस नायाब कलाकार से पिछले दिनों मुंबई के यारी रोड स्थित उनके बंगले पर मिला l

आपका बतौर अभिनेता बरसों का कैरियर रहा है आपने खल और विविध पॉजिटिव रोल्स किये हैं आज आप अपने को कहाँ पाते हैं?

41 साल के कैरियर में अपनी पोजीशन की क्या बात करूँ चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर मनोज कुमार की फिल्म ‘शहीद ‘से शुरुआत की फिर मिथुन चक्रवर्ती हीरो के साथ दूसरे हीरो बना सिनेमाटोग्राफर निर्देशक रवि नगाइच की फिल्म ‘सुरक्षा’ में बस फिर क्या था? ऑडियंस और इंडस्ट्री में अच्छा रेकोनाइज़ेशनमिला राजपुत,ग्रेफतार, इंसाफ की आवाज,तेज़ाब,त्रिदेव,गुप्त,मोहरा,सिर्फ तुम,साजन आदि फिल्मों में नोटेबल रोल्स किये ल आज सिल्वर स्क्रीन,स्माल स्क्रीन और ओटीटी सभी मीडियम्स पर बा-इज़्ज़त काम कर रहा हूँ l सभी के ब्राइट रिस्पांस मिल रहे हैं l “
बदले मौसम में फिल्मों की मेकिंग और ऑडियंस की रुझान में भी फर्क आ गया है,आपने तो फिल्मों का गोल्डन पीरियड देखा है और इस समय भी एक्टिव हैं फिल्म अंचलों की करंट पोजीशन पर आप किस तरह रियेक्ट करते हैं ?

हाँ टाइम फैक्टर तो हर लाइन में होता ही है l मैंने बहुत बढ़िया काम किया है फिल्मों और टी.वी. में खूब अच्छे चैलेंजिंग मौके भी मिले l यह मैं बहुत पहले ही समझ गया था कि टी.वी. बड़ा होने वाला है इसलिए मैं सीरियसली इसकी तरफ मुड गया l सात फेरे,कुबूल है, सलोनी का सफर,यहाँ मैं घर घर खेली,ज़ी होर्रर शोज,हर फूल मोहिनी में काम किया l हाँ, २०१९-२० में कोविड की वजह से फिल्म इंडस्ट्री में डायनेमिक चेंज आया जिसका,थिएटर फिल्म मेकिंग डिस्ट्रीब्यूशन सभी फ़ंक्शस पर बुरा इम्पैक्ट पड़ा,जिसकी मार सभी को सहनी पड़ी l मगर पिछले दो सालों में ओटीटी आया जिसकी वजह से प्रतिभा सम्पन्न गुमनामी में रहे कई कलाकारों को ब्रेक मिले, मुझे उम्मीद है पहले जैसा सब नार्मल हो जायेगा l “

‘चट्टान’ में आप फुलफ्लैश विलेन का रोल कर रहे हैं यह किस तरह की फिल्म है और आपके रोल की खासियत क्या है ?

जैसा कि मैं आपको संक्षेप में बता ही चुका हूँ कि ‘चट्टान’ ९०के फ्लेवर की जांबाज़ पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत सिंह और शासन की शह पे गैर क़ानूनी अनैतिक काले धंधे में लिप्त डॉन मुन्ना भाई के बीच सच्ची टसल पर आधारित एक्शन म्यूजिकल ड्रामा फिल्म है यह फिल्म मेरे कैरियर के लिए बहुत महत्वपूर्ण इसलिए है क्योंकि बरसों के कैरियरग्राफ में मुझे फुलफ्लैश विलेन मुन्ना भाई का किरदार करने का मौका मिला है,मेरे रोल में कई शेड्स हैं,इस कैरेक्टर को मैंने खुद के मैनेरिज़्म पर प्ले किया है l
कहानी,स्क्रिप्ट,डायलॉग्स,ड्रेसउप,लुक, लोकेशंस,म्यूजिक,सिंगर्स,बैक ग्राउंड और सभी कलाकारों की एक्टिंग स्किल्स 90 की याद दिलाएगी.”

चट्टान’ कंटेंट बेस्ड एक्शन ड्रामा म्यूजिकल फिल्म है जबकि फिल्म टी वी और ओटीटी पर डार्क सिनेमा का चलन हावी है ऐसे समय रियल इन्सिडेंटल फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर रिस्की नहीं है ?

बिलकुल नहीं फ़िल्में समाज का प्रतिनिधि है और सोसाइटी में जो घट रहा है लोग उसे ही पर्दे पर देखना चाहते हैं .हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (जो कि सोशल फिल्म है) की सफलता इस बात का परिचायक है कि ऑडियंस फिर सोशल और पारिवारिक सिनेमा की तरफ लौटने लगी है l ‘चट्टान’ इस दृष्टि से कम्पलीट रियलिस्टिक सोशल फिल्म है इसके सभी पक्षों को बेहतर रखने की कोशिश पूरी टीम ने संजीदगी के साथ की है l निर्मात्री रजनिका गांगुली और मल्टी मीडिया निर्देशक सुदीप डी.मुखर्जी ने इसे बड़े अच्छे ढंग से बनाया है l “

सुनने में आया है कि आप हिंदी फिल्मों समेत13 भाषाओँ के फिल्मों में अलग अलग रोल्स कर रहे हैं जिनमें तेलुगु फिल्म सरदार पटेल के टाइटल रोल करने की चर्चा बहुत गर्म है,अलग अलग लेन्गुएज़ और विज़न को कैसे मैनेज कर पाते हैं ?

जी हाँ,मैं भारत का एक मात्र अभिनेता हूँ जिसने हिंदी,अंग्रेजी, पंजाबी,राजस्थानी,भोजपुरी,गुजराती,मराठी,हरियाणवी,बंगाली, तामिल,तेलुगु,मलयालम और कन्नड़ फिल्मों में विलेनिश रोल्स किये हैं l तेलुगु फिल्म सरदार पटेल में शीर्षक किरदार करना सचमुच मेरे लिए बड़े गौरव की बात है l “

चट्टान’ में सुदीप डी.मुखर्जी के निर्देशन में आपके कैसे अनुभव रहे ?

वह फैंटास्टिक क्राफ्टमैन है ‘चट्टान’ को कागज़ से सेल्युलाइड पर बखूबी उतारने के विजन में सुदीप बहुत माहिर रहा है l बिना किसी न्यू टेक्नोलॉजी और ताम झाम के उसने घरेलु माहौल में फिल्म कम्पलीट की और 22 सितम्बर 2023 को रिलीज़ करने जा रहे हैं l “

दिल्ली में राजस्थान की ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। भारत सरकार की वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोजेक्ट (ओडीओपी) पहल का हर कोई स्वागत करता है। इसी सिलसिले में ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन राजसिको और आरईपीसी के अध्यक्ष श्री राजीव अरोड़ा द्वारा सोमवार, 21 अगस्त 2023 को राजस्थली एम्पोरियम, नई दिल्ली में किया गया। इस अवसर पर वीनू गुप्ता, अतिरिक्त मुख्य सचिव , उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, राजस्थान सरकार, शुभ्रा सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव और मुख्य आवासीय आयुक्त, राजस्थान सरकार, धीरज श्रीवास्तव, आयुक्त राजस्थान फाउंडेशन, राजस्थान सरकार, डॉ. मनीषा अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, राजस्थान लघु उद्योग निगम, राजस्थान सरकार और अन्य विशिष्ट अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
इस अवसर पर राजीव अरोड़ा ने कहा, ‘ओडीओपी अपनी डिस्प्ले विंडो के माध्यम से राजस्थान के कारीगरों, शिल्पकारों और किसानों के सामाजिक और आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की क्षमता रखता है। राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा परिकल्पित इस पहल ने पहले ही परिणाम देना शुरू कर दिया है क्योंकि राज्य की एमएसएमई नीति के तहत औद्योगिक इकाइयां फल-फूल रही हैं। इसके अलावा, ओडीओपी मिशन निर्यातक बनो योजना के माध्यम से निर्यात के अवसरों को काफी बढ़ावा देगा। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राजस्थान का निर्यात अब दोगुना हो गया है, जो एक उल्लेखनीय उपलब्धि है।
राजस्थान सरकार की उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में ओडीओपी डिस्प्ले विंडो का उद्घाटन एक मील का पत्थर साबित होगा, जिसके परिणामस्वरूप कारीगरों, शिल्पकारों और किसानों की आय में वृद्धि होगी। राजस्थली एम्पोरियम में अत्याधुनिक ओडीओपी डिस्प्ले विंडो समकालीन सौंदर्यशास्त्र के साथ परंपरा का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है।
यह अनोखा शोकेस राजस्थान की बेहतरीन पेशकशों के क्यूरेटेड चयन का अनावरण करेगा, जिसमें शामिल हैं: ब्लू पॉटरी रत्न और आभूषण: लालित्य और समृद्धि राजस्थान के आभूषणों और जीवंत नीले मिट्टी के बर्तनों के जटिल डिजाइनों में मिलती है। जोधपुर की लकड़ी और लोहे की हस्तशिल्प: जोधपुर के कारीगरों की उत्कृष्ट रचनाएँ, जो लकड़ी और गढ़ा लोहे से बड़ी मेहनत से बनाई गई हैं, उनके कौशल और रचनात्मकता के प्रमाण के रूप में खड़ी हैं। कोटा का कोटा डोरिया: हल्के और जटिल बुनाई के लिए प्रसिद्ध नाजुक और विशिष्ट कोटा डोरिया वस्त्र, राजस्थान की कलात्मक विरासत के वास्तविक सार को दर्शाते हैं। नागौर के संगमरमर उत्पाद: प्राचीन संगमरमर को लुभावनी कला में बदलते हुए, कुशल हाथ और कारीगर स्थायी सुंदरता को आकार देते हैं।

राहुल मित्रा इजरायली राजदूत के घर पर किए गए आमंत्रित

0

नयी मुंबई। जाने-माने पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा और उनकी पत्नी सरीना को भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन और ओरली ने आमंत्रित किया था। नुसरत भरुचा के साथ सुपरहिट नेटफ्लिक्स सीरीज ‘फौदा’ के अभिनेता त्साही हेलीवी की भारतीय फिल्म की पहली फिल्म ‘अकेली’ का जश्न मनाने के लिए गिलोन ने अपने घर पर एक चुनिंदा रात्रिभोज का आयोजन किया। इस विशेष कार्यक्रम में लोकप्रिय इजरायली अभिनेता को राहुल मित्रा के साथ खुशी से पोज देते और मेहमानों के लिए हिंदी गाना गाते देखा गया। इससे पहले दिन में, राहुल मित्रा हो ची मिन्ह सिटी से भारतीय राजधानी पहुंचे, जहां उन्होंने वियतनाम में भारतीय दूतावास और भारत के महावाणिज्य दूतावास द्वारा आयोजित ‘नमस्ते वियतनाम’ महोत्सव का उद्घाटन किया और विदेश मंत्रालय के तत्वावधान में हो ची मिन्ह सिटी में बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर के साथ भारतीय स्वतंत्रता का जश्न मनाया। एक प्रशंसित ब्रांडिंग विशेषज्ञ के रूप में कुछ बेहतरीन कंटेंट का समर्थन करने के अलावा राहुल मित्रा दुनियाभर में भारतीय सिनेमा की खुशबू भी फैला रहे हैं।

पंजाबी सिंगर के शो में हर कोई झूमा

0

गुड़गांव। देश के जाने-माने गायकों में से एक सतिंदर सरताज के गुड़गांव में हुए लाइव शो में आठ साल के छोटे बच्चे से लेकर सत्तर साल तक के बुजुर्ग दादा नाना जी भी झूमते नजर आए। ‘महफिल-ए-सरताज’ नाम से इस लाइव कंसर्ट कर के लोगों का सरताज ने करीब ढाई घंटे से जमकर मनोरंजन किया. आपको बता दें कि ‘सतिंदर सरताज’ कई ज्यादा हिट गाने गा चुके हैं. मगर उनका पहला गाना ‘साईं’ ही उनकी प्रसिद्धि की वजह बना था. ‘सतिंदर सरताज’ के लाइव कंसर्ट उनके पहनावे और उनके खास तरह से बैठकर गाने की वजह से चर्चा में रहते हैं , सरताज ने कम समय में ही दुनिया भर में ना जाने ही कितने लाइव कंसर्ट किए हैं, और हाल के वर्षों में उन्हे पंजाब में उभरे सबसे लोकप्रिय लोक गायक है. सरताज हिस्टोरिकल ड्रामा फिल्म ‘द ब्लैक प्रिंस’ में भी लीड रोल के अलावा कई फ़िल्मों में एक्टिंग कर चुके है। इनके उल्लेखनीय डिस्कोग्राफी में चेरी वाला सरताज, रंगरेज़-द पोएट ऑफ़ कलर्स और हज़ारे वाला मुंडा शामिल हैं.
दिल्ली से अपनी फैमिली और दोस्तो के साथ सरताज का यह शो देखने उनके पक्के फैन ऋषि मदान और दीपक बजाज बताते है सरताज के पहले गाने ‘साईं’ ने ही उनकी प्रसिद्धि देश विदेश तक फैला दी। दिल्ली से इस शो के लिए सरताज फैंस क्लब के प्रमुख ऋषि मदान के साथ सुदर्शन, दीपक बजाज, दिनेश , और क्लब के तीस मेंबर इस लाइव कंसर्ट में खास पोशाक में अपने स्टार सिंगर के पहनावे में देर रात तक शो में म्यूजिक लवर्स के साथ झूमते रहे।

लवकुश रामलीला कोई आदिपुरुष फिल्म नही कि उसमें बदलाव किया जाए : अर्जुन कुमार

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म इंडस्ट्री के विख्यात कलाकार मुकेश ऋषि, अमिता नागिया, जस्सी गिल और मोहित त्यागी से रूबरू कराया। अर्जुन कुमार ने बताया इस वर्ष मुकेश ऋषि लीला में महाबली रावण , अमिता नागिया मंदोदरी, जस्सी सिंह रावण पुत्र मेघनाथ, और मोहित त्यागी लीला में रावण के भाई विभिषन का किरदार करेंगे।
अर्जुन कुमार ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा रामलीला में बदलाव मुमकिन नहीं क्योंकि राम जी की लीला आदिपुरुष जैसी कोई फिल्म नहीं जिसमे निर्माता, निर्देशक अपनी मन मर्जी से कोई बदलाव करके पेश करे, और अगर आप प्रभु श्री राम की लीला में कोई बदलाव करते है तो इसका परिणाम आपके सामने आता है, इसका परिणाम आदि पुरुष का रिजल्ट है , लीला में आने वाले छोटे बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक रामायण और राम की लीला के बारे में सब कुछ जानता है इस लिए हम रामलीला में कभी कोई भी बदलाव या नयापन करने की बात नहीं करते और रामचरित मानस की लीला का मंचन करते है। इस बार प्रभु श्री राम की अद्भुत लीला का मंचन 65 फीट ,ऊंचाई 150 फीट लंबाई वाली विशाल स्टेज पर किया जाएगा। स्टेज पर बनाए गए शिवधाम में लीला का मंचन काशी के बाबा विश्वनाथ मंदिर की पृष्ठभूमि में करेंगे।
अर्जुन कुमार के मुताबिक इस तीन मंजिला सेट का निर्माण कार्य वाराणसी, मथुरा, और राजस्थान के अनुभवी कारीगरों की टीम अगले महीने शुरू करेगी। इसी सेट पर 31 फीट का कैलाश पर्वत और घने जंगल बनाए जाएंगे। 3 डी मेपिंग इफेक्ट्स , विशाल एल ई डी स्क्रीन डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम
के साथ 200 बाई 14 की स्क्रीन पर बेकग्राउंड के सीन दिखाए जाएंगे। भव्य स्टेज की तीसरी फ्लोर पर आकाश में विचरण कर रहे देवी देवता प्रभु श्री राम पर पुष्प वर्षा करते नजर आएंगे।महासचिव सुभाष गोयल के मुताबिक टीवी सीरियल महाभारत सहित अनेक धार्मिक सीरियल और कई हिट फिल्मों के के कॉस्ट्यूम डिजाइनर विष्णु पाटिल और उनकी टीम इस वर्ष लीला के सभी पात्रों की पोशाक बनाएगी।
लीला के चेयरमैन पवन गुप्ता के अनुसार लीला ग्राउंड में इस बार विशाल फूड कोर्ट्स में पुरानी दिल्ली की मशहूर चाट पकोड़ी के साथ साथ पंजाब, राजस्थान, गुजरात, यू पी के कई नामी केटर्स भी इस बार लीला ग्राउंड में अपने स्टॉल लगाएंगे। वाइस प्रेजिडेंट सत्य भूषण जैन के मुताबिक दूरदर्शन सहित 25 से ज्यादा टीवी चैनल्स पर लीला का लाइव मंचन दिखाया जाएगा।लीला में रावण का किरदार निभा रहे विख्यात फिल्म अभिनेता मुकेश ऋषि ने मीडिया के सवालो का जवाब देते हुए कहा इस लीला में रावण का पात्र हजारों दर्शको के सामने बेहतरीन ढंग से निभाना मेरे लिए एक बिग चैलेंज है, मैं पर्सनल लाइफ में धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेता हु, लीला में रावण का किरदार मेरा पसंद दीदा पात्र है। फिल्म एंड टीवी आर्टिस्ट अमिता नागिया महाबली रावण की पत्नी मंदोदरी का किरदार करेगी । फिल्म अभिनेता मोहित त्यागी ने बताया मैं इस वर्ष रावण के भाई और राम भक्त विभिषण का किरदार निभा रहा हु जो मेरे लिए किसी चुनौती से कम नहीं। फिल्म एक्टर जस्सी सिंह रावण के पुत्र मेघनाथ का किरदार निभा रहे है ।
प्रेस वार्ता के उपरांत स्टेज पर लीला के सभी पदाधिकारीयो और फिल्मी कलाकारो ने हाथों में तिरंगा झंडा फहराकर देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।

रिकी केज के साथ राशि एंटरटेनमेंट ने ‘प्लैनेट वॉयस’ के जरिये लिया ‘हरित पृथ्वी, स्वच्छ पृथ्वी’ का संकल्प

0

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। पिछले दिनों तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिकी केज, जिन्होंने 20 देशों में 100 से अधिक पुरस्कार भी जीते, के साथ दिल्ली ने पहले कभी न देखे गए लाइव संगीत कार्यक्रम को देखकर रोमांचित हो गई।
‘प्लैनेट वॉयस’ के उद्घाटन संस्करण के तहत शनिवार की रात को पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली, सचेत खरीदारी, रीसाइक्लिंग और परिपत्र अर्थव्यवस्था की सिद्धांतों जैसी प्रथाओं को प्रोत्साहित करने के लिए रिकी केज की मधुर रचना के साथ प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाया गया। यह पहल भारत के प्रधानमंत्री और पर्यावरण मंत्रालय के मिशन LiFE का समर्थन करने के लिए आयोजि किया गया। LiFE का मतलब पर्यावरण के अनुकूल और उपयुक्त जीवनशैली है। मिशन का मुख्य लक्ष्य जलवायु उत्तरदायित्व के मूल के रूप में व्यक्तिगत कार्रवाई को प्रेरित करना है।
इस संगीतमय रात में खचाखच भरे दर्शकों के बीच 90 मिनट तक एलईडी, लाइट साउंड और सिम्फनी बैंड का विश्व स्तरीय जुगलबंदी देखी गया, जिन्होंने ‘हरित पृथ्वी, स्वच्छ पृथ्वी’ का संकल्प लिया। राशि एंटरटेनमेंट के निदेशक रचित जैन ने कहा कि विभिन्न संस्कृतियों से समृद्ध हमारा देश अरबों दिलों के साथ आगे बढ़ा है। उतार-चढ़ाव के दौरान, हम एकजुट रहे हैं। लेकिन अब, हम एक नई चुनौती का सामना कर रहे हैं और वह है जलवायु परिवर्तन। हमारी भूमि को हमें इसकी रक्षा करने की आवश्यकता है।

पीवीआर ने भारत में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थेटर पेश किया

0

ए एन शिब्ली

नयी दिल्लीअ। भारत में सिनेमा को एक नए अंदाज़ में पेश करने में महारत रखने वाले ग्रुप पीवीआर ने दिल्ली के बसंत लोक कॉम्प्लैक्स, वसंत विहार में स्थिति प्रतिष्ठित प्रिया सिनेमा में एकमात्र स्टैंडअलोन आईमैक्स थिएटर लॉन्च किया है। इस अत्याधुनिक सिनेमा में अगली जनरेशन के लेज़र प्रोजेक्शन लेज़र टेक्नॉलॉजी के साथ आईमैक्स होगा और मल्टी-चैनल साउंड सिस्टम होगा, जो शानदार अनुभव प्रदान करने के लिए केवल आईमैक्स थिएटर्स के लिए विकसित किया गया है।
लॉन्चिंग के अवसर पर अजय बिजली, मैनेजिंग डायरेक्टर, पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘हमें अपना पहला और सबसे प्रतिष्ठित सिनेमा, पीवीआर प्रिया, आईमैक्स जैसे ट्रुली इमर्सिव सिनेमेटिक अनुभव में अपग्रेड करने की बहुत खुशी है। गैरहिंदी मूवीज़ और हॉलिवुड मूवीज़ ने भौगोलिक और भाषाई सीमाओं को पार कर लिया है, और वो अपनी भव्य अपील और आईमैक्स जैसे इमर्सिव फॉर्मेट्स के साथ अनेक भाषाओं में डब होकर मूवी देखने के बाजार का विस्तार कर रही हैं। हमें विश्वास है कि प्रिया में पीवीआर आईमैक्स मूवीप्रेमियों के लिए सबसे लोकप्रिय आउट-ऑफ-होम सिनेमाघर बन जाएगा।’’
लेज़र के साथ आईमैक्स में सबसे आधुनिक 4के लेज़र प्रोजेक्शन होगा, जिसमें नया ऑप्टिकल इंजन और अनेक प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजी हैं, जो पर्दे पर बहुत ही साफ इमेज, बेहतर रिज़ॉल्यूशन, गहरा कॉन्ट्रैस्ट और सबसे विशेष एवं खूबसूरत रंग पेश करती हैं। इस नए अनुभव में अगली जनरेशन की आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड होगी, जो ज्यादा डाईनैमिक रेंज प्रदान करेगी और प्रेसिज़न के साथ ऑडियो में डूब जाने वाला अनुभव देगी।
इस अवसर में फिल्म स्टार आयुष्मान खुराना भी मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पभारत में PVR ने फिल्म देखने के अंदाज़ को ही बदल दिया है। आईमैक्स थिएटर और सामान्य थिएटर का अंतर इसके अद्वितीय और बेहतर सिनेमेटिक अनुभव में है। आईमैक्स थिएटर ज्यादा विस्तृत और ज्यादा दिलचस्प व्यूईंग अनुभव प्रदान करते हैं, और इनमें अत्याधुनिक प्रोजेक्शन सिस्टम है, जो ज्यादा स्पष्टता और ब्राईटनेस के साथ इमेज़ प्रोजेक्ट करता है। इसके अलावा, आईमैक्स थिएटर अपनी बेहतरीन धमक वाली ऑडियो क्षमताओं के लिए मशहूर हैं। इन थिएटर्स के साउंड सिस्टम शक्तिशाली और बहुआयामी सराउंड साउंड प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं।
आईमैक्स विद लेज़र का डिज़ाईन केवल आईमैक्स स्क्रीन्स के लिए किया गया है। यह अनुभव इसके 4के लेज़र प्रोजेक्शन सिस्टम द्वारा और खास बन जाता है क्योंकि इसमें एक नया ऑप्टिकल इंजन और अनेक प्रोप्रायटरी आईमैक्स टेक्नॉलॉजीज़ हैं, जो बेहतर रिज़ॉल्यूशन, ज्यादा शार्प एवं ब्राईट इमेज, गहरा कॉन्ट्रैस्ट तथा स्क्रीन पर सबसे शानदार एवं विशेष कलर्स का अहसास प्रदान करती हैं। इस नए अनुभव में नैक्स्ट जनरेशन आईमैक्स प्रेसिज़न साउंड एवं मल्टी-चैनल साउंड टेक्नॉलॉजी भी है, जो बेहतरीन और इमर्सिव ऑडियो के लिए ज्यादा डाईनैमिक रेंज और प्रेसिज़न प्रदान करती है।

’जवान’ की ग्रैंड रिलीज में अब सिर्फ 1 महीना बाकी, शुरू हुआ काउंट डाउन

0

मुंबई। शाहरुख खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जवान’ का इंतजार हर किसी को है। हालांकि अब इस फिल्म को लेकर उलटी गिनती शुरू हो गई है क्योंकि शाहरुख खान ने आज सोशल मीडिया पर एक नया पोस्टर जारी किया है, जो 7 सितंबर, 2023 को फिल्म की ग्रैंड रिलीज का वादा करता है। ‘जवान’ को लेकर लंबे समय से प्रत्याशा तेज हैं और इस पोस्टर के साथ ही फिल्म की बिग रिलीज के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वैसे फिल्म से सामने आए अब तक के सारे एसेट्स ने काफी चर्चा पैदा की है और जिसे दर्शकों से बहुत प्यार भी मिला है। ‘जवान’ रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट की प्रस्तुति है, जो एटली द्वारा निर्देशित, गौरी खान द्वारा निर्मित और गौरव वर्मा द्वारा सह-निर्मित हैं। यह फिल्म 7 सितंबर 2023 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज होगी।

गदर 2 की पूरी स्टारकास्ट ने मचाया गदर

0

ए एन शिब्ली
ग़ज़िआबाद। पहली फिल्म ‘गदर’ ने बड़ी छाप छोड़ी, और अब ‘गदर 2’ के लिए जबरदस्त उत्साह है। निर्माताओं ने दर्शकों को इसके लोकप्रिय गीतों की याद दिलाना तय किया है, जैसे ‘घर आजा परदेसी के तेरी मेरी एक जिंदरी’ और ‘मैं निकला गड्डी लेके’ की पुरानी यादों को जगाने के लिए इन्हें नई धुनों से सजाई गया है। इसके अतिरिक्त, नए गाने कहानी को आगे ले जाते हैं, क्योंकि तारा पाकिस्तान में अपने बेटे जीते को खोजने की यात्रा पर निकलता है।
हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों, दिल को छू लेने वाले पिता-पुत्र के बंधन के अलावा ‘गदर 2’ का पूरा अलबम अपनी रिलीज के बाद से मील का पत्थर बना हुआ है, जिससे फिल्म के लिए जिज्ञाशा बढ़ गई है। फिल्म और इसके चार्टबस्टर गानों का जश्न मनाने के लिए, निर्माताओं ने रविवार (6 अगस्त) को दिल्ली में प्रशंसकों के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें चकाचौंध और ग्लैमर था, जिसमें फिल्म की पूरी स्टार कास्ट – सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा, गौरव चोपड़ा, सिमरत कौर और निर्देशक अनिल शर्मा प्रशंसकों का स्वागत करने के लिए साथ नजर आए। कार्यक्रम में गायक उदित नारायण और संगीत निर्देशक-गायक मिथुन भी मौजूद थे, जिन्होंने ‘गदर 2’ के मधुर गीत भी गाकर सुनाए।
‘गदर’ के 20 वर्ष पूरे होने का जश्न मनाने और बहुप्रतीक्षित ‘गदर 2’ पर चर्चा करने के लिए आयोजित इस अनूठी संगीतमय रात में 10,000 से अधिक प्रशंसक शामिल हुए। भीड़ ने लोकप्रिय संगीत का जश्न मनाने के लिए हूटिंग की, चिल्लाए और जादुई रात का आनंद लिया।
निर्माता अनिल शर्मा द्वारा निर्देशित और ज़ी स्टूडियोज द्वारा निर्मित ‘गदर 2’ में सुपरस्टार सनी देओल और अमीषा पटेल मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता ‘रिकी केज’ 12 अगस्त को दिल्ली में ‘प्लैनेट वॉयस’ लाइव शो का आयोजन करेंगे

0

नयी दिल्ली। रिकी केज 12 अगस्त को दिल्ली के प्रतिष्ठित सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम में माननीय प्रधानमंत्री के मिशन ‘लाइफ’ के लिए प्रदर्शन करेंगे। एक रोमांचक और गहन संगीत कार्यक्रम, जो स्थिरता और स्वच्छ पृथ्वी की धुनों पर आधारित शानदार ऑडियो-विज़ुअल अनुभव के साथ हरी-भरी धरती, यानी प्रकृति की सुंदरता का जश्न मनाता है। ‘प्लैनेट वॉयस’ के लॉन्च की घोषणा करते हुए दिल्ली का राशि एंटरटेनमेंट ने कहा कि यह एक अभूतपूर्व पहल है, जो ‘स्थिरता’ और ‘पर्यावरण जागरूकता’ को बढ़ावा देने के लिए संगीत और मल्टीमीडिया को जोड़ती है। इसका उद्देश्य हमारे ग्रह की भलाई के लिए समर्पित व्यक्तियों का एक समुदाय बनाना और सकारात्मक कार्रवाई को प्रेरित करना है। डेल टेक्नोलॉजीज की प्रस्तुति ‘प्लैनेट वॉयस’ के उद्घाटन संस्करण में तीन बार के ग्रैमी पुरस्कार विजेता, यूएनएचसीआर, यूएनसीसीडी, यूनिसेफ और यूनेस्को सहित संयुक्त राष्ट्र समितियों के राजदूत रिकी केज शामिल होंगे।
इस संबंध में रिकी केज ने कहा कि ‘राशी एंटरटेनमेंट में अपने दोस्तों के सहयोग से अपने 400वें संगीत कार्यक्रम की घोषणा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। मेरा संगीत पर्यावरणीय चेतना, सामाजिक प्रभाव और हमारी सांस्कृतिक विरासत के विषयों के इर्द-गिर्द घूमता है। यह माननीय प्रधानमंत्री के ‘LiFE’ मिशन को बढ़ावा देने वाली एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो स्थायी भविष्य के लिए व्यक्तिगत कार्यों पर जोर देती है। यह पर्यावरण-अनुकूल जीवन शैली, सचेत खरीदारी और पुन: उपयोग, पुनर्चक्रण और परिपत्र अर्थव्यवस्था सिद्धांतों जैसी प्रथाओं को प्रोत्साहित करता है।’
राशी एंटरटेनमेंट के निदेशक रचित जैन ने मिशन LiFE के साथ जुड़ने पर कहा कि हमारा दृढ़ विश्वास है कि भारतीय इवेंट उद्योग को टिकाऊ प्रथाओं को अपनाना चाहिए और पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना चाहिए। रचित ने कहा, ‘हम जागरूक व्यक्तियों का एक समुदाय बनाने के लिए उत्सुक हैं, जो हमारे देश के नायक, रिकी केज के साथ संगीत और स्थिरता का जश्न मनाने के लिए एकजुट हों। हमारा लक्ष्य लोगों को प्रेरित करना और आज उनके कार्यों के परिणामों और उनके प्रभाव के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इसका असर आने वाली पीढ़ियों पर पड़ सकता है।’
रिकी केज विशेष रूप से भारत के राष्ट्रगान के एक नए वीडियो का पूर्वावलोकन भी करेंगे, जिसे रिकी केज ने द रॉयल फिलहारमोनिक ऑर्केस्ट्रा के साथ आयोजित किया है, जिसमें 100 से अधिक संगीतकार शामिल होंगे और इसे यूके में शूट किया गया है। तो फिर हो जाएं तैयार, 12 अगस्त को इसे देखने के लएि सिरी फोर्ट ऑडिटोरियम अवश्य पहुंचें।