Thursday, December 26, 2024
Home Blog Page 17

एसर के कई बड़े घरेलू उपकरण लांच

0

नयी दिल्ली। दिल्ली के लेमिरिडिएन होटल में आयोजित एक भव्य समारोह के दौरान इंडकल टेक्नो|लॉजीज ने भारत में एसर के बड़े घरेलू उपकरणों की बहुप्रतीक्षित रेंज के लॉन्च की घोषणा की। इसकी शुरुआत प्रीमियम एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन के साथ हुई। इसी के साथ कंपनी ने प्रीमियम रेंज में डब्ल्यू सीरीज क्यूएलईडी स्मार्ट टीवी मॉडल और 65 इंच तथा 75 इंच के दो बड़े साइज के टीवी के लॉन्चर की भी घोषणा कर अपनी स्मार्ट टीवी की रेंज को और मजबूत बनाया है। एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीनों की नई रेंज ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन बाजार में भी उपलब्ध होगी। क्वाड सीरीज के एयर कंडीशनर और वॉशिंग मशीन तरह-तरह के फीचर्स से लैस होंगे और यह किफायती दाम पर मिलेंगे, जबकि हेलो सीरीज के एयर कंडीशनर्स और वॉशिंग मशीन उन उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करेंगे, जो प्रीमियम फीचर और सर्विसेज के साथ सर्वश्रेष्ठ प्रॉडक्ट्स की तलाश में रहते हैं।
एयर कंडीशनर 1.0 टन, 1.5 टन और 2.0 टन के तीन स्पिल्ट वैरिएंट्स में क्वॉड और हेलो सीरीज में उपलब्ध होंगे। इसमें सुपर चिल मोड, इनवर्टरटेक, 4-वे कन्वर्टिबल, एआई सेंस और कई बेहतरीन फीचर्स होंगे। स्प्लिट एसी विशेष तौर पर सीमित समय के लिए 27,999 रुपये की लॉन्चन कीमत में उपलब्ध होंगे। एसर की वॉशिंग मशीन 6.5 किलो, 7.0 किलो, 7.5 किलो और 8.0 किलो की क्षमता में मिलेगी। यह वॉशिंग मशीन कई प्रीमियम फीचर्स जैसे केयर टेक, बिल्टइन हीटर और एआईसेंस से लैस होगी। यह भी सीमित समय के लिए 13,499 रुपये की लॉन्ची कीमत में उपलब्ध होगी। एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन की पूरी रेंज ई-कॉमर्स और ऑफलाइन बाजार में 8 अप्रैल से उपलब्ध होगी।
एसर इनकॉरपोरेटेड के वाइस प्रेसिडेंट जेड झोऊ ने कहा, “हम बड़े घरेलू उपकरणों के लिए इंडकल टेक्नोटलॉजी के साथ अपनी साझेदारी का विस्तार कर काफी खुश हैं। इंडकल ने एयरकंडीशनर और वॉशिंग मशीन की आकर्षक रेंज लॉन्च की है, जिसमें नए-नए फीचर्स और टेक्नोलॉजी शामिल हैं। इसके साथ ही ये इस्तेमाल करने में आसान और उपभोक्ताओं के लिए बहुत काम के है। यह प्रॉडक्ट्स लोगों और तकनीक के बीच रुकावट को हटाने की शानदार मिसाल है।”
इंडकल टेक्नोयलॉजीज लिमिटेड के सीईओ आनंद दुबे ने लॉन्च के बारे में अपनी बात रखते हुए कहा, “2021 में एसर टेलीविजन की पेशकश के बाद से हमें उपभोक्ताओं का जबर्दस्त रेस्पॉन्स मिला। इससे हमारी एसर के बड़े घरेलू उपकरणों के कारोबार की विस्तार की उम्मीदें बढ़ी हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स और होम अप्लायंसेज की खरीद करते समय भारतीय उपभोक्ता फीचर्स और सर्वश्रेष्ठ क्वॉलिटी के लिए ज्यादा से ज्यादा सतर्क रहते हैं। इस ट्रेंड ने हमें काफी उत्साहित किया और मार्केट के लिहाज से यह ट्रेंड बजट में फिट, क्वॉलिटी में हिट बड़े घरेलू उपकरणों के निर्माण के लिए हमारी ताकत बना। उपभोक्ताओं को ध्यान में रखते हुए हम उन्हें सर्वश्रेष्ठ प्रॉडक्ट्स को खरीदने का ऑफर देते हैं।

अंग्रेज़ी राज के जुल्म को दर्शाती है फिल्म अगस्त 16, 1947

0

इस सप्ताह तमिल, तेलगु, कन्नड, के साथ साथ अगस्त 16,1947 को मेकर ने हिंदी में भी रिलीज किया। देश की आजादी की जंग की यह एक ऐसी कहानी है जिसका कही जिक्र नहीं है एक ऐसी खोई हुई कहानी जो देश को आजादी मिलने वाले दिन यानी 15 अगस्त से तीन दिन पहले शुरू होती है और आजादी मिलने के अगले दिन यानी 16 अगस्त को खत्म होती है।
साउथ के एक छोटे से गांव सेंगाडु में कपास की खेती होती है । इस गांव के लोगो को आजादी की खबर एक दिन बाद चलती है । अंग्रेज अफसर रॉबर्ट और उसके बेटे द्वारा मासूम गांव वालों को बुरी तरह से प्रताड़ित किया जाता है, पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती है। इस फिल्म को प्रेम, साहस और देशभक्ति की एक अनूठी कहानी बताया गया जो फिल्म में दिखाई भी देती है
साउथ के एक छोटे से सेंगाडु गांव वालों को आजादी की खबर एक दिन बाद पता चलती है इसकी वजह गांव का क्रूर जालिम अंग्रेज अफसर रॉबर्ट अपने बेटे जस्टिन के साथ मिलकर गांव के सभी लोगो के गले में गुलामी का पट्टा बांधे हुए उनसे रोज 16 घंटे मजदूरी करवाता है इस दौरान एक मिनट भी काम रुकने पर उनकी जानवरो की तरह अंग्रेज अफसर हंटर से पिटाई करते है भुखे प्यासे दर्द से कराहते इन गांव वालो की बहू बेटियां भी रॉबर्ट के अय्याश बेटे जेस्टिन के बंगले पर अंग्रेज सिपाही ले जाते है यही वजह है कि गांव वाले अपनी बेटियो को पैदा होते ही पर देते है । अंग्रेजों द्वारा मासूम गांव वालों को जिस तरह से प्रताड़ित किया जाता है, फिल्म के यह दृश्य देख कर आप भी गांव वालो के दर्द से खुद को बांध पाते है। यह फिल्म अंग्रेजो के जुल्म के साथ साथ सच्चे प्रेम, साहस और देशभक्ति की एक ऐसी कहानी है जो आपको किरदारो और फिल्म से बांधने में सफल है।
साउथ के सुपर स्टार गौतम कार्तिक ने अपने किरदार को बेहतरीन ढंग से किया है , इस फिल्म से डेब्यू कर रही रेवती शर्मा ने अपनी एक्टिंग से अपने किरदार की बारीकी तक को शानदार ढंग से पेश किया गौतम और रेवती की जोड़ी जमी है । जालिम क्रूर अंग्रेजी हुक्मरान रॉबर्ट और जेस्टिन के रोल में रिचर्ड और जैसन की एक्टिंग लाजवाब है। निर्देशक एनएस पोनकुमार ने कहानी का कैनवास शानदार और बहुत बड़ा चुना और उसे स्क्रीन पर भी ठीक से उतार पाए। डॉयरेक्टर ने फिल्म की शुरुआत से अंत तक फिल्म को एक ही ट्रेक पर रखा और बेवजह फिल्म को इधर उधर कही भटकने नही दिया और फिल्म के सभी कलाकारों को स्टोरी का किरदार बनाकर पेश किया लीड कलाकार से लेकर फिल्म के छोटा सा रोल करने वाले कलाकर को सही फुटेज दी। ऐसे चालू मसालों से दूर हट कर एक अलग सब्जेक्ट पर फिल्म बनाने से पहले अच्छी खासी रिसर्च भी की ।

आपको रोमांचित करने का दम रखती है, ए विंटर टेल एट शिमला

0

लंबे अरसे से छोटे पर्दे पर अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस गौरी प्रधान अब आपको सिनेमा के 70 एम एम स्क्रीन पर नजर आने वाली है।
खबर है, 12 मई को देश विदेश में एक साथ रिलीज़ होने वाली फिल्म ए विंटर टेल एट शिमला में गौरी प्रधान हॉरर मूवी 1920 में अपनी कुछ ख़ास पहचान बना चुके एक्टर इंद्रनील सेनगुप्ता के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का टाइटल ही इस फिल्म को कुछ अलग कैटेगरी में शामिल करती है। यंग डॉयरेक्टर योगेश वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म रोमांटिक ड्रामा है। पिछले दिनों एक इवेंट में शामिल हुए फिल्म के कलाकारों से रूबरू होने का मौका मिला।
फिल्म के डॉयरेक्टर योगेश वर्मा बताते हैं इस फिल्म के नाम से ही दर्शक अंदाज लगा लेते है फिल्म शिमला में ही शूट हुई ,और उनका यह अंदाजा बिल्कुल ठीक है। फिल्म की कहानी की शुरुआत दो अजनबी लोगो से होती है जो कुछ मुलाकातों के बाद एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। अपनी इस फिल्म के बारे में गौरी प्रधान ने कहा कि यह टोटली डिफरेंट स्टोरी है जो दर्शको को स्टार्ट टू लास्ट बांध कर रखने का दम रखती है। डॉयरेक्टर योगेश जी ने इस रोमांटिक कहानी को दूसरी फिल्मों से हट कर डिफरेंट ढंग से पेश किया गया है। गौरी कहती है मैं इस प्रोजेक्ट के साथ जुड़कर बहुत खुश हूं।
फिल्म के डॉयरेक्टर योगेश वर्मा के निर्देशन में बनी यह उनकी पहली फिल्म है। योगेश बताते है इस फिल्म को मैने हर उम्र के दर्शको के लिए बनाया है, सच कहूं तो यह प्रोजेक्ट मेरा व्यक्तिगत जुनून हैं। फिल्म के लीड एक्टर इंद्रनील सेन गुप्ता खुश हैं कि उन्हें शिमला की बेहद खूबसूरत लोकेशन पर एक बेहतरीन प्रोजेक्ट के साथ जुड़ने का अवसर मिला, फिल्म की शूटिंग के दौरान यूनिट के सभी सदस्यों और कलाकारों के साथ मेरा बहुत अच्छा वक्त गुजरा डॉयरेक्टर योगेश वर्मा ने अपनी इस फिल्म में दुनिया को बेहद खूबसूरती के साथ पेश किया है।दीपराज राणा, ऋतुराज सिंह, निहारिका चौकसे, अंगद ओहरी, इशिता शाह, करमवीर चौधरी, मनु मलिक सहित कई नामचीन कलाकार इस फिल्म की कॉस्ट में शामिल है।
उत्तर भारत में इस लीक से हट कर बनी फ़िल्म के पी आर ओ शैलेश गिरी , उषा मिश्रा के मुताबिक यह फिल्म 12 मई को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बजाज ने अपनी लेटेस्ट एयर कूलर्स रेंज में अभिनव ‘ड्यूरामरीन पंप’ की पेशकश की

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। बजाज ने इस गर्मी में कूलर्स की उभरती हुई माँगों को देखते हुए, अपने लेटेस्ट एयर कूलर्स की रेंज की पेशकश की है, जो कि ‘ड्यूरामरीन पंप’ से लैस है। ब्रांड ने एयर कूलर में बड़ा बदलाव लाने पर ध्यान केंद्रित किया है, जिसमें नियमित पम्प्स से कई गुना बेहतर और वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किए गए पंप के साथ नवाचार शामिल है। होम एप्लायंसेस के नए पोर्टफोलियो के हिस्से के रूप में उच्च स्थिरता, आकर्षक और कम रखरखाव वाली यह नई रेंज, टिकाऊ होने का वादा करती है। ब्रांड की कंज्यूमर रिसर्च स्टडी से यह स्पष्ट होता है कि ग्राहक, पंप की वजह से होने वाली विफलताओं के कारण एयर कूलर के टूटने को जिम्मेदार ठहराते हैं। लंबे समय तक नमी के संपर्क में रहने और खराब इन्सुलेशन की वजह से एयर कूलर का पंप खराब हो जाता है। ऐसे में ग्राहकों की जरूरतों पर ध्यान देने की प्रतिबद्धता पर खरा उतारते हुए, ब्रांड ने अपनी एयर कूलर्स की रेंज को एक नए रूप में पेश किया है, जिससे कि ग्राहकों को गर्मी से राहत का अनुभव हो सके।

लॉन्च के बारे में बात करते हुए, श्री रवींद्र सिंह नेगी, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, कंज्यूमर प्रोडक्ट बिज़नेस, बजाज इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, ने कहा, “इस गर्मी में, ‘बिल्ट फॉर लाइफ’ की प्रतिबद्धता के चलते हमने अपने एयर कूलर्स की पूरी रेंज को ‘ड्यूरामरीन पंप’ की उन्नत सुविधाओं के जरिए नया रूप दिया है, जो कि 2 साल की वॉरंटी के साथ आता है। आज के समय में ग्राहक नई और एडवांस टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण आकर्षक, आरामदायक और टिकाऊ प्रोडक्ट्स को पसंद करते हैं। बजाज होम एप्लायंसेस सेगमेंट में अग्रणी है, और हम ग्राहकों की जरूरतों को समझते हुए उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसलिए, हम रिसर्च और डेवलपमेंट पहलों और सभी श्रेणियों में टेक्नोलॉजी को शामिल करने पर काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “एल नीनो प्रभाव के कारण गर्मी का मौसम जल्दी आ गया है, ऐसे में हम सीज़नल कूलिंग प्रोडक्ट्स की माँग में वृद्धि की उम्मीद कर रहे हैं, जिनमें एयर कूलर्स और पंखे शामिल हैं। माँग में बढ़त की उम्मीद के चलते, हमने अपने संपूर्ण पोर्टफोलियो को उन्नत सुविधाओं के साथ अपग्रेड किया है।”

हर्निया की सर्जरी के लिए उन्नत सर्जिकल तकनीकों और प्रौद्योगिकों के बेहतर प्रयोग का भारत पर पड़ेगा विशिष्ट सामाजिक-आर्थिक प्रभाव

0

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। हर्निया की सर्जरी को सुरक्षित और बेहतर बनाने में सर्जनों की मदद करने के लिए 2017 से काम कर रही अंतर्राष्ट्रीय संस्था, एब्डॉमिनल वॉल रिकंस्ट्रक्शन सर्जन्स कम्युनिटी (एडब्ल्यूआरएससी) ने पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हर्निया के मामलों के प्रबंधन के लिए उन्नत सर्जिकल तकनीकों और प्रौद्योगिकी के सूक्ष्म रूप से प्रयोग का भारत पर विशिष्टविशिष्ट सामाजिक-आर्थिक प्रभाव होगा। एडब्ल्यूआर सर्जन समुदाय के कुछ वैश्विक संकाय और पदाधिकारियों ने भारत में हर्निया के मामलों की व्यापकता के बारे में बात करने के लिए मीडिया को संबोधित किया, और इस परिदृश्य को प्रबंधित करने के लिए रोबोटिक सर्जरी जैसी उन्नत सर्जिकल तकनीकों और तकनीकों को अपनाना कितना महत्वपूर्ण है। हर्निया सर्जरी के क्षेत्र में अग्रिमों में सर्जनों को शिक्षित और प्रशिक्षित करने के लिए आयोजित कार्यक्रम एडब्ल्यूआर डीप इम्पैक्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई थी।
23 मार्च से शुरू होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन में प्रसिद्ध अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय फैकल्टी अपने ज्ञान और अनुभवों को साझा करेंगे। सम्मेलन में साथी सर्जनों के कौशल को बढ़ाने के लिए क्षेत्र में मास्टर्स द्वारा विशेष पाठ्यक्रम शामिल होंगे। लाइव सर्जरी में सर्जरी में नवीनतम और सबसे रोमांचक विकास शामिल होंगे, जिसमें आधुनिक एब्डॉमिनल वॉल ट्रैक्शन सिस्टम और रोबोटिक एडब्ल्यूआर शामिल हैं, जिसका नेतृत्व स्वयं उनके इनोवेटर्स करेंगे।
मीडिया को संबोधित करते हुए, ज्यूरिख के अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ, डॉ. जन कुकलेटा ने कहा, “भारत दुनिया के कुछ सबसे कुशल और अभिनव सामान्य सर्जनों का घर है, और हम एडब्ल्यूआर/हर्निया में हुई प्रगति के बारे में उनके साथ बातचीत करके खुश हैं। इस समुदाय के माध्यम से सर्जरी।
दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में सर्जरी के निदेशक डॉ पवनेंद्र लाल कहते हैं, “यह हमारे लिए हर्निया के रोगियों के लिए बेहतर नैदानिक परिणाम लाने का मार्ग प्रशस्त करेगा। उन्नत लेप्रोस्कोपिक और रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी सिस्टम सर्जन को मूर्त रोगी लाभ के साथ हर्निया और पेट की दीवार पुनर्निर्माण सर्जरी के लिए न्यूनतम पहुंच दृष्टिकोण लेने की अनुमति दे सकते हैं।
दिल्ली स्थित रोबोटिक सर्जन डॉ. विवेक बिंदल के अनुसार, “हर्निया एक ऐसी स्थिति है जो तब होती है जब पेट की दीवार में एक दोष के कारण शरीर का कोई अंग बाहर निकल आता है, अक्सर यह जन्म का एक दुर्घटना या पेट पर सर्जरी का परिणाम होता है। यह आमतौर पर उदर क्षेत्र में देखा जाता है। हर साल पूरी दुनिया में 20 मिलियन से अधिक हर्निया की मरम्मत का अनुमान है। वंक्षण (कमर) हर्निया की मरम्मत दुनिया भर में सबसे आम सामान्य सर्जिकल ऑपरेशनों में से एक है, जो सभी सर्जिकल प्रक्रियाओं के लगभग 10-15% के लिए केवल एपेंडेक्टोमी के बाद दूसरे स्थान पर है।”
कोलकाता के एक सर्जन, डॉ. बी रमना, जिन्हें भारतीय सर्जिकल समुदाय में एडब्ल्यूआर क्रांति लाने का श्रेय दिया जाता है, ने कहा, “भारतीय बाकी दुनिया से अलग नहीं हैं, क्योंकि सर्जिकल प्रक्रियाएं पेट की दीवार को कमजोर करती हैं और मोटापे जैसी स्थिति को कम करती हैं। पेट की दीवार में दोषों को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन की गई सर्जरी की जटिलता और विफलता दर में वृद्धि। भारत जैसे विकासशील देशों के साथ समस्या चिकित्सा अज्ञानता, लागत प्रतिबंध, खराब बीमा कवरेज और सामाजिक अवरोध हैं। मामलों की देरी से प्रस्तुति उच्च पोस्टऑपरेटिव रुग्णता और मृत्यु दर की ओर ले जाती है। हमारा उद्देश्य निवासियों और सर्जनों को न्यूनतम रुग्णता के साथ सबसे प्रभावी सर्जरी करने के लिए प्रशिक्षित करना है, जिससे इन रोगियों को दैनिक दिनचर्या में जल्दी लौटने में मदद मिल सके।

आदिपुरुष के नए पोस्टर को मिला नेटिज़न्स का ढेर सारा प्यार

0

मुंबई। जैसे ही प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर को पोस्ट किया, प्रसंशकों ने उसपर खूब प्यार बरसाया और इस पोस्ट ने इंस्टाग्राम पर 1 मिलियन से भी अधिक लाइक्स हासिल किये। फिल्म आदिपुरूष 16 जून 2023 को दुनिया भर में मेगा रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है। फिल्म के निर्माताओं ने आज सुबह रामनवमी के शुभ अवसर पर फिल्म का दिव्य पोस्टर लॉन्च किया ! इसके लॉन्च के कुछ घंटों के भीतर ही प्रसंशकों ने पोस्टर पर अपना भरपूर प्यार बरसाना शुरू कर दिया। प्रभास को राघव के रूप में, कृति सैनन को जानकी के रूप में, सनी सिंह को शेष के रूप में, और देवदत्त नागे को बजरंग के रूप में उन्हें नमन करते हुए यह पोस्टर बेहद पसंद आया है। इतना ही नहीं, इंस्टाग्राम पर प्रभास के एकल पोस्ट ने 1 मिलियन से ज़्यादा लोगों ने लाइक बटोरे हैं और इसके दिव्य लॉन्च के तुरंत बाद इसे सबसे अधिक पसंद किया जाने वाला पोस्टर बना दिया है।

पीवीआर सिनेमाज और भूमि पेडनेकर ने जलवायु परिवर्तन से लड़ने की दिशा में लॉन्च किया अभियान

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी और सबसे प्रीमियम सिनेमा प्रदर्शन कंपनी ‘पीवीआर लिमिटेड’ ने एक अद्वितीय और लंबे समय तक कायम रहने वाले अभियान में बॉलिवुड स्टार और महत्वाकांक्षी क्लाईमेट योद्धा भूमि पेडनेकर के साथ गठजोड़ किया है। इस गठजोड़ के तहत लोगों के बीच जलवायु परिवर्तन के नुकसानों के बारे में जागरूकता बढ़ाई जाएगी और उन्हें जीवनशैली के लंबे समय तक कायम रहने वाले विकल्प चुनने का प्रोत्साहन दिया जाएगा, ताकि पर्यावरण संरक्षण में मदद मिले।
ब्रांड ने एक मल्टी-मीडिया कंज़्यूमर अभियान के छह रूपांतर पेश किए हैं। हर रूपांतर में पीवीआर द्वारा भूमि पेडनेकर के साथ एक अभियान चलाया जाएगा और अभियान के हैंडल #YourTurnToAct द्वारा ‘कार्रवाई करने’ का आह्वान किया जाएगा। इस अभियान का अनावरण पीवीआर प्लाज़ा, नई दिल्ली में भूमि पेडनेकर और पीवीआर आईनॉक्स लिमिटेड एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजीव कुमार बिजली द्वारा किया गया। पीवीआर इस अभियान के लिए पूरे भारत में अपने थिएटर्स की स्क्रीन के महत्वपूर्ण समय का योगदान देगा और यह संदेश देश के हर कोने में पहुंचाकर सिनेप्रेमियों के बीच सस्टेनेबल व्यवहार को बढ़ावा देगा।
इस घोषणा के बारे में संजीव कुमार बिजली ने कहा, ‘हमें जलवायु परिवर्तन को लेकर जागरूकता बढ़ाने के इस नेक काम में भारतीय फिल्म उद्योग की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक और क्लाईमेट योद्धा भूमि पेडनेकर के साथ गठजोड़ करने की खुशी है। पीवीआर एक जिम्मेदार कारपोरेट नागरिक है, जो अपने संचालन में सस्टेनेबल गतिविधियों का उपयोग कर पर्यावरण पर अपने असर को कम करने की ओर बढ़ते रहने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए हम ऐसे गठबंधन कर रहे हैं, जो हमारे संचालन को कार्बन-मुक्त बनाने में मदद करेंगे।’
बता दें कि कंपनी अपने व्यवसाय में ठोस कदम उठाकर अपने संचालन द्वारा पर्यावरण को होने वाले नुकसान को न्यूनतम करने का प्रयास कर रही है। इन प्रयासों में ऊर्जा और पानी का संरक्षण, एएचयू में वैरियेबल फ्रीक्वेंसी ड्राइव, वॉशरूम्स में ऑक्युपेंसी सेंसर और वॉश बेसिन के टैप्स में वाटर फ्लो रेस्ट्रिक्टर शामिल हैं।
वहीं, भूमि पेडनेकर ने बताया, ‘मैं पीवीआर सिनेमाज़ द्वारा केंद्रित सस्टेनेबिलिटी अभियान का हिस्सा बनने के लिए रोमांचित हूं। मल्टीप्लेक्स प्रदर्शन के क्षेत्र में लीडर के रूप में बिजली का उपयोग कम करने और ग्रीन उपायों जैसे शुगरकेन बैगेस से बने कंटेनर का उपयोग करने के उनके प्रयास सस्टेनेबल जीवन की जरूरत पर बल देते हैं। #YourTurnToAct प्रगतिशील और अनुकरण में आसान है। मैं भारत में जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों में हमेशा सहयोग देती रहूंगी। इस प्रयास ने मेरे दिल को छू लिया है। हमारे पास पृथ्वी का विकल्प नहीं है, इसलिए बहुत देर हो जाने से पहले ही कदम उठाना जरूरी है।’
उल्लेखनीय है कि इस अभियान में एक जिम्मेदार कारपोरेट नागरिक के रूप में कंपनी द्वारा की गई विभिन्न पहलों का प्रदर्शन किया गया है। कंपनी जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम करने और बड़ी आबादी तक पहुंचकर उन्हें इस समस्या से अवगत कराने के लिए अपनी अद्वितीय स्थिति का उपयोग कर रही है और लोगों को सस्टेनेबल जीवनशैली अपनाने का प्रोत्साहन दे रही है। लोगों को #YourTurnToAct यह साझा करने का प्रोत्साहन दिया जा रहा है कि इस अभियान ने उन्हें सस्टेनेबल विकल्प चुनने की प्रेरणा किस प्रकार दी।

लग्ज़री कारों के लिए जेके टायर ने स्पेशल ‘लेविटास अल्ट्रा’ हाई-परफॉर्मेंसस प्रीमियम टायर लॉन्च किया

0

ए एन शिब्ली

नईदिल्ली। भारत की प्रमुखटायर कंपनी, जेकेटायर एंड इंडस्ट्रीज ने प्रीमियम टायर ब्रांड, ‘लेविटासअल्ट्रा’ लॉन्च करके एक बड़ा दाव खेला है। जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और प्रबंध निर्देशक, डॉ. रघुपति सिंघानिया ने आज दिल्ली में नएटायरोंको लॉन्च किया। अर्थव्यवस्था के स्वस्थ तरीके से वापस पटरी पर लौटने के साथ, भारतीय ऑटो मोबाइल उद्योग मेंलग्जरी कारों की मांग में तेजी आई है, इस बाजार में लगभग 50% की वृद्धि हुई है। ‘लेविटासअल्ट्रा’ के लॉन्च के साथ जे के टायर बाजार की बढ़ती आवश्यकताओं के साथ इसे समयबद्ध कर के इस वृद्धि को भुनाने के लिए तैयार है।
लॉन्चके अवसर पर जेके टायर एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक डॉ. रघुपति सिंघानिया ने कहा, “जेके टायर को भारत में विश्वस्तरीय टायर विकसित करने में अपनी अग्रणी भूमिका पर गर्व है। उन्होंने कहा कि ,हम लेविटास अल्ट्रा के लॉन्च के साथ प्रीमियम टायर स्पेस में अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। लांच के अवसर पर मशहूर कर रेसर नारायण कैर्थिकेयन और गौरव गिल भी मौजूद थे।

‘ज़्विगाटो’ देख कर दक्षिण कोरियाई प्रशंसक फुट फुटकर लगे रोने: कपिल शर्मा

0

मुंबई। बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में दिल को छू लेनेवाला वाक़िया सामने आया जब दक्षिण कोरियाई प्रशंसक भारतीय फिल्म ‘ज़्विगाटो’ देखने के बाद फुट फुटकर रोने लगी। नंदिता दास द्वारा निर्देशित, फिल्म में कपिल शर्मा और शाहाना गोस्वामी अहम् भूमिका में नज़र आएंगे। बुसान फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित होने से पहले टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसका प्रीमियर हो चूका है । एक भावुक क्षण को साँझा करते हुए कपिल शर्मा कहते हैं कि ” मैं और मेरी पत्नी वेन्यू पर बैठे हुए थे तब हमारा ध्यान एक लड़की पर गयी और वह हमारी फिल्म देखकर रो रही थी वो यह भी नहीं जानती थी कि मैं कॉमेडी के लिए जाना जाता हूं, हम उससे मिलने गए और उससे बातचीत की इस दौरान हमें पता चला की वे खुद एक पत्रकार थीं।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान और उसके बाद उनके देश में भी लोगों ने बड़ी मात्रा में अपनी नौकरी खोई लोग रातोंरात बेरोज़गार हो गए थे इससे मुझे एहसास हुआ कि भले ही ज्विगेटो एक भारतीय फीचर फिल्म है, लेकिन जिस भावना को चित्रित किया गया है वह है सार्वभौमिक है। “अप्लॉज़ एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स की फिल्म ‘ज़्विगाटो’ को नंदिता दास ने डायरेक्ट किया है कपिल शर्मा, शाहाना गोस्वामी और तुषार आचार्य अभिनीत यह फिल्म 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।

मोहन ब्रदर्स ने नई दिल्ली में पेश किया लाईव कॉन्सर्ट मार्वल ऑफ जुगलबंदी सीज़न 2

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। मोहन ब्रदर्स- लक्ष्य मोहन (सितार) और आयूष मोहन (सरोद) ने दिल्ली के कोपरनिकस मार्ग स्थित कमानी ऑडिटोरियम में लाईव कॉन्सर्ट – मार्वल ऑफ जुगलबंदी सीज़न 2 पेश किया, जहां दर्शकों को म्युज़िक फोर्मेट में सच्ची जुगलबंदी देखने का मौका मिला। मोहन ब्रदर्स ने दोनों इन्स्ट्रुमेन्ट्स पर क्लासिक संगीत का बेहतरीन संयोजन पेश किया।
कॉन्सर्ट के दौरान दर्शकों को पारम्परिक भारतीय उपकरणों- सितार और सरोद की जुगलबंदी देखने का सुनहरा अवसर मिला, जो सैंकड़ों सालों से हमारे भारतीय शास्त्रीय संगीत का अभिन्न हिस्सा है। इन उपकरणों में महारत हासिल करना बेहद मुश्किल होता है। दिल्ली के अलावा ये शो मुंबई मैं भी हो चूका हैं और बैंगलोर मैं 17 मार्च को होने वाला हैं। श्याम मोहन गुप्ता, श्री के एल गंजु, गोल्फर नीलम प्रताप रूडी, कथक नृत्यांगना शिंजिनी कुलकर्णी, कलाकार मनीषा गावड़े, उद्यमी एवं फैशन डिज़ाइनर नेहा गुप्ता, कवि रेखा गुप्ता, गज़ल गायक राधिका चोपड़ा, उड़ीसी गुरू बिनायक पांडा आदि भी कार्यक्रम में मौजूद थे।