Thursday, December 26, 2024
Home Blog Page 18

रियलमी ने रियलमी जीटी3 लांच किया

0

नई दिल्ली। रियलमी ने मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2023 में अपना अगली जनरेशन का स्पीड फ्लैगशिप, रियलमी जीटी3 लॉन्च किया है। इसमें 240 वॉट के साथ दुनिया की सबसे तेज चार्जिंग पॉवर है। रियलमी मोबाईल उद्योग का पहला ब्रांड होगा, जो 240 वॉट की फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलॉजी का विशाल स्तर पर उत्पादन करेगा। रियलमी जीटी सीरीज़ की पहली जनरेशन से ही रियलमी ने अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी इनोवेशन पेश किए हैं। जीटी मास्टर सीरीज़ में जबरदस्त सूटकेस डिज़ाईन से लेकर प्रीमियम फ्लैगशिप रियलमी जीटी2 प्रो और अब स्पीड की सीमा बदलने वाले रियलमी जीटी3 तक ये इनोवेशन और ज्यादा बेहतर होते चले गए हैं।
अपनी शुरुआत से ही रियलमी जीटी सीरीज़ ने रियलमी के अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी इनोवेशन पेश किए हैं। पहले इसने जीटी मास्टर सीरीज़ में जबरदस्त सूटकेस डिज़ाईन पेश किया और फिर जीटी2 प्रो सीरीज़ के साथ ट्रू फ्लैगशिप सीरीज़ लेकर आया। सीमाओं का विस्तार करने की अपनी विरासत को आगे बढ़ाते हुए इस श्रृंखला में लेटेस्ट उत्पाद, रियलमी जीटी3 स्पीड की सीमाओं को तोड़ रहा है और उद्योग में नए मानक स्थापित कर रहा है।
इस घोषणा के बारे में माधव शेठ, सीईओ, रियलमी इंडिया, वीपी, रियलमी, और प्रेसिडेंट, रियलमी इंटरनेशनल बिज़नेस ग्रुप ने कहा, ‘‘रियलमी का गठन युवाओं को लीप-फॉरवर्ड टेक्नॉलॉजी और डिज़ाईन के मामले में सशक्त बनाने के उद्देश्य से किया गया था। अपनी डेयर टू लीप स्पिरिट के साथ रियलमी उद्योग में चार साल पूरे कर चुका है और पाँचवें साल में नए मानक स्थापित करने की तैयारी में है। रियलमी जीटी3 के साथ रियलमी तीव्र, प्रभावशाली और सुरक्षित रूप से स्मार्टफोन चार्जिंग के मामले में अपेक्षाओं को बढ़ा रहा है। अपनी शक्तिशाली विशेषताओं और खूबसूरत डिज़ाईन के साथ हमारा यकीन है कि रियलमी जीटी3 स्मार्टफोन उद्योग में नए मानक स्थापित कर देगा और यूज़र्स को शानदार अनुभव प्रदान करेगा। इससे युवाओं के लिए अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी और बेहतरीन इनोवेशन के साथ बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने की रियलमी की प्रतिबद्धता प्रदर्शित होती है।’’
अत्याधुनिक 240 वॉट चार्जिंग के साथ रियलमी जीटी3 न केवल आज सबसे तेज चार्जिंग पॉवर प्रदान कर रहा है, बल्कि आने वाले कई सालों तक यह चार्जिंग के मामले में सबसे तेज बना रहेगा क्योंकि यह यूएसबी-सी स्टैंडर्ड में चार्जिंग की सबसे ज्यादा पॉवर तक पहुँच चुका है। 240 वॉट की पॉवर मिलने के बाद बैटरी की फिक्र को बिल्कुल भी नहीं रहेगी। इस पॉवर से स्मार्टफोन की चार्जिंग मिनटों और सैकंडों में होने लगेगी। 240 वॉट की पॉवर द्वारा रियलमी जीटी3 80 सैकंड में अपनी क्षमता का 20 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा। 4600 एमएएच की इस बैटरी को पूरा चार्ज करने में केवल 9 मिनट 30 सैकंड का समय लगेगा।
इंटरनल लैब टेस्टिंग के मुताबिक रियलमी जीटी3 को 240 वॉट के चार्जर से 1600 बार चार्ज करने के बाद भी इसकी आयु 80 प्रतिशत बची रहेगी, जबकि उद्योग के मानक के मुताबिक बैटरी की 80 प्रतिशत हैल्थ 800 बार की चार्जिंग के बाद बचती है। जीटी3 में इंटैलिजेंट चार्जिंग का भी इस्तेमाल किया गया है, जो यूज़र्स की स्थिति को भाँपकर चार्जिंग स्टेटस को ट्रैवल मोड, स्लीप मोड या इन-कार मोड में बदल देती है। यह फोन इंटैलिजेंट तरीके से चार्ज तो होता ही है, पर बैटरी की हैल्थ की रक्षा भी करता है, और ओवरचार्जिंग को भी रोकता है।

फैमिली कॉमेडी सीरीज, हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई का ट्रेलर लांच

0

मुंबई। प्राइम वीडियो ने आज अपनी पारिवारिक कॉमेडी, अमेज़ॅन ओरिजिनल सीरीज़ हैप्पी फ़ैमिली: कंडीशंस अप्लाई के अपने क्विर्की और रोमांचक ट्रेलर के लॉन्च के साथ इसके ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। इस सीरीज में राज बब्बर, रत्ना पाठक शाह, अतुल कुलकर्णी और आयशा जुल्का जैसे स्थापित कलाकरों के साथ रौनक कामदार, मीनल साहू, सनाह कपूर और अहान साबू जैसे युवा अभिनेताओं का पूरा जमावड़ा है। आतिश कपाड़िया और जेडी मजेठिया द्वारा निर्मित और निर्देशित, और हैट्स ऑफ प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित, हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई एक एपिसोडिक रिलीज होगी। पहले चार एपिसोड प्राइम वीडियो पर 10 मार्च को 240 से अधिक देशों और टेरीटरीज में एक्सक्लूसिवली प्रीमियर किये जायेंगे , और उसके बाद 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को 2 एपिसोड रिलीज़ होंगे।
ठहाकों से भरपूर यह ट्रेलर दर्शकों को ढोलकियाज़ के परिवार की दुनिया में ले जाता है जहां एक ही घर में चार पीढ़ियाँ जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव का सामना एक साथ करती हैं। दुनिया के लिए, ढोलकियाज़ भले ही पिक्चर-परफेक्ट हैं लेकिन किसी भी आम परिवार की तरह वे भी बेतरतीब हैं ; हर एक की अपनी अनूठी सनक है, धुन है और बोली है। लेकिन ये सारी खामियां ही उन्हें एक ऐसे अनूठे बंधन में बांधती है जो उन्हें मजबूती से जोड़े रखता है ।
“हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई हमारा एक ऐसा ईमानदार प्रयास है जिसमे हमने अनेक पीढ़ियों वाले एक ऐसे परिवार को दिखाया है जो विचित्र है लेकिन प्यारा है। इन पात्रों में से प्रत्येक की अपनी अलग पहचान है, जो हमारे दर्शकों को हास्य और हंगामे का साप्ताहिक डोज़ देने और रोजमर्रा के ढर्रे में खुशियों का ब्रेक देने का वादा करता है।” प्राइम वीडियो की इंडिया ओरिजिनल्स की हेड अपर्णा पुरोहित कहती हैं , “इस जौनर के उस्ताद, जेडी मजेठिया और आतिश कपाड़िया के साथ यह हमारी पहली पेशकश है, उन्होंने यह एक ऐसा शो बनाया है जिसमे हास्य है, गर्मजोशी है, ठहाके हैं और हमें विश्वास है कि दुनिया भर के दर्शक ढोलकियाज़ से रिलेट करेंगे और उनमे कहीं न कहीं अपने खुद के परिवार की झलक देखेंगे।”
“हमें लगता है, कि कॉमेडी, सबसे प्रभावी तब होती है जब यह रोजमर्रा की घटनाओं और सिचुएशन से आती है, और हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई में बस यही है। ढोलकियाज़ एक प्यारा लेकिन झक्की परिवार है जो किसी भी संयुक्त परिवार और आम तौर पर उसमे नज़र आने वाली विचित्रताओं को प्रतिबिंबित करता है, ” निर्माता और निर्देशक आतिश कपाड़िया और जेडी मजेठिया ने बताया। “हमारे सारे शोज़ के माध्यम से, हमारा उद्देश्य हमेशा परिवार के विभिन्न पहलुओं को चित्रित करना रहा है। हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई के पात्र हम सभी के परिवार के सदस्यों की आदतों और तौर-तरीकों को दर्शाते हैं जिन्हें हम सालों से देखते आ रहे हैं । यही वह बात है जो इस सीरिज़ को इतना रिलेटेबल बनाता है। ज़िंदगी के प्रति हमारे छोटे से विजन को शानदार ढंग से जीवंत करने के लिए इसमें कलाकारों और क्रू मेम्बर्स ने मिलकर काम किया है, और हम प्राइम वीडियो के साथ कोलेबरेट कर के बेहद रोमांचित हैं, जिसके साथ इस शो को अब हम दुनिया भर के दर्शकों तक पहुंचा सकेंगे।

“कॉमेडी शैली के साथ मैंने ज्यादा काम नहीं किया है। हैप्पी फैमिली: कंडीशंस अप्लाई, दरअसल मेरी पहली आउट एंड आउट कॉमेडी है, और इसी बात ने ही मुझे इस सीरीज का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया, ”अभिनेता राज बब्बर कहते हैं। “ सीरीज में वह सब कुछ है जो किसी भी आम परिवार में देखा जा सकता है- ड्रामा, रोमांस, लड़ाई और मेल, हंसी-मज़ाक – ये सभी सीरीज के हास्य को बढ़ाते हैं। आतिश ,जेडी और बाकी सारे असाधारण कलाकारों के साथ काम करना वाकई में बहुत ही खुशी और सम्मान की बात है, इनमे से प्रत्येक ने अपने पात्र के साथ पूरा न्याय किया है। मुझे इस बात को देखने का बेताबी से इंतज़ार है कि दुनिया भर के दर्शक मेरे नए अवतार पर कैसे रिएक्ट होंगे, और उम्मीद करता हूँ कि उन्हें ढोलकिया परिवार से मिलकर उतना ही आनंद आएगा जितना मुझे ढोलकिया परिवार का हिस्सा बनने में आया है!”“एक ऐसे किरदार को निभाने में निश्चित ही मज़ा आता है, जो खुलेआम स्वार्थी है। हेमलता ढोलकिया एक ऐसा किरदार है जो अपने दिल की बात को बताने में ज़रा भी संकोच नहीं करती, लेकिन वह हाजिरजवाब भी है। वह अनजाने में ही हास्य पैदा करती है, कठोरता की हद तक ईमानदार है, लेकिन साथ ही अपने परिवार का जमकर बचाव भी करती है, “अभिनेता रत्ना पाठक शाह कहती हैं। “आतिश और जेडी के साथ काम करना हमेशा खुशी की बात रही है, वे एक बार फिर इस सीरीज में अपनी ख़ास शैली और बेहद प्रतिभाशाली कलाकारों को लेकर आये हैं। मुझे इस सीरीज का हिस्सा बनने पर गर्व है और इसके लिए दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है।“

गाना कन्ना विच वालियां लांच

0

नयी दिल्ली। यो यो हनी सिंह अपने नए गाने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ महिलाओं को लुभाने के लिए वापस लौट आए हैं। इस गाने में चार्टबस्टर बनने की पूरी क्षमता है, क्योंकि इसमें आकर्षक गीत, अद्भुत डांस और मन को मोह लेने वाला रैप कुछ ऐसा है, जो आपको जरूर पसंद आएगा। यो यो हनी सिंह कहते हैं, ‘हम आपकी दुनिया में धूम मचाने आ रहे हैं, इसलिए आप भी अपने ‘कन्ना विच वालियान’ के साथ आगे बढ़ें और खूब थिरकें। मैं अपने संगीत से दर्शकों का पूरी जिंदगी मनोरंजन करना चाहता हूं। मैं जो भी करना चाहता हूं, सबसे अलग करना चाहता हूं। मेरी मानसिकता हिट सिंगल गाने की नहीं होती है, लेकिन मैं सोचता हूं कि जो भी करूं, वह मुझे हर किसी से अलग साबित करे।’
वहीं गाने के वीडियो में अभिनय करने वाले होमी दिल्लीवाला कहते हैं, ‘एक उत्साहित करने वाला यह गीत ‘कन्ना विच वालियान’ यो यो के स्पेशल स्वैग का वादा करता है। यह एक ऐसे साउंडस्केप से भरा हुआ है, जो नए युग की धुन को सामने लाता है।’ वहीं, गाने के निर्माता गौरव ग्रोवर कहते हैं, ‘कलाकार, गीत, स्थान, संगीत और गीत ‘कन्ना विच वालियान’ के बारे में सब कुछ टॉप पर है। जब से हमने गीत की घोषणा की है, तभी से इसे लेकर बहुत सारी प्रत्याशाएं हैं। अब आखिरकार इंतजार खत्म हुआ।’ जबकि, सह—निर्माता उदित वत्स कहते हैं, ”कन्ना विच वालियान’ उत्साह पैदा करने वाला गीत है और इस गीत को अद्भुत बनाने वाली इस टीम के सभी लोगों को बधाई।’
गाने के वीडियो के डायरेक्टर मिहिर गुलाटी कहते हैं, ‘हमने वीडियो को बहुत बड़े पैमाने पर निर्देशित किया है। यह वेस्टर्न टच वाला वीडियो है, जो प्यार, रोमांस और जुनून को ऊर्जावान बीट में बदलकर पेश करता है और आपकी आत्मा को खुश कर देने में पूरी तरह सक्षम है।’

नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2023 का जलवा जारी

0

नई दिल्ली। “नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2023 देशवासियों को हमारे गुमनाम नायकों की कहानियों से फिर से परिचित कराएगा,”माननीय शिक्षा राज्य मंत्री, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी ने थीम मंडप में इंडिया@75 शृंखला के अंतर्गत राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत से प्रकाशित मनोज कुमार मिश्र की पुस्तक ‘नानाजी देशमुख एक महामानव’ और धनंजय चोपड़ा की पुस्तक ‘गणेशशंकर विद्यार्थी’ का विमोचन करते हुए कहा। “यह देखकर खुशी हो रही है कि देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में, राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत ने में आजादी का अमृत महोत्सव को थीम के रूप में चुना है।” थीम पवेलियन के अगले सत्र ‘प्राइम टाइम टॉक’ में उदय माहुरकर, केंद्रीय सूचना आयुक्त, भारत सरकार ने अपनी नवीनतम पुस्तक ‘वीर सावरकर: ए मैन हू कुड हैव प्रीवेंटेड पार्टीशन’ के बारे में बात की।
बाल मंडप अपने विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों के साथ बच्चों और अभिभावकों के बीच लोकप्रिय रहा है। शिवानी कनोडिया के साथ एक स्टोरीटेलिंग सत्र में, बच्चों ने गीतों के माध्यम से ‘बन बन गेंदे की कहानी’ सुनी। आईओसीएल के सहयोग से आयोजित इस कहानी सत्र में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया। कक्षा 5 की छात्रा, वाणी, जो मेले में पहली बार आई थी, ने कहा कि उसे नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला के इतने रोमांचक होने की उम्मीद नहीं थी। “मैं अब हर साल इस मेले में आउंगी” उसने कहा।
निपुन (NIPUN) मिशन द्वारा ‘घर में बच्चों के पढ़ने की आदतों में बदलते पैटर्न’ के बीच की खाई को पाटने में COVID-19 महामारी के बाद शिक्षकों और अभिभावकों के क्षमता निर्माण पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया, जिसमें नागेंद्र गोयल, प्रज्ञा मजुमदार और थॉमस एंटनी शामिल थे।
ऑथर्स कॉर्नर पर प्रकाशन विभाग (सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा “आजादी का अमृत महोत्सव” संबंधी एक परिचर्चा सत्र के साथ व्यास मणि त्रिपाठी की ‘भारतीय स्वाधीनता संग्राम और अंडमान’ व राजेंद्र भट्ट की ‘पूरा है विश्वास’ पुस्तक का विमोचन किया गया। इस सत्र में वक्ता के रूप में वर्षा दास, अनुपमा भटनागर महानिदेशक, प्रकाशन विभाग, एल. मधुनाग, उपमहानिदेशक, प्रकाशन विभाग, शुभा गुप्ता, उपमहानिदेशक, प्रकाशन विभाग, शामिल थे। इस कार्यक्रम का समापन बाल साहित्य और योग के बारे में कई पुस्तकों के विमोचन के साथ हुआ।
लेखक मंच पर मनीष शुक्ल के प्रथम कविता-संग्रह ‘निलंबित मौन के स्वर’, रश्मि कौशल की ‘मैं प्रेम हूँ’, संगीता की पुस्तक ‘भारतीय अध्यात्म एवं ध्यान; वर्तमान संदर्भ में’ पुस्तकों का विमोचन चंद्रभूषण सिंह के संचालन में हुआ। इस अवसर पर साध्वी प्रज्ञा भारती, शिवशक्ति बक्शी, विभूति मिश्र, उमेश शर्मा, राखी बक्शी आदि वक्ता भी उपस्थित थे।
मेले के आने वाले दिनों में पुस्तकप्रेमियों के लिए अनेक दिलचस्प कार्यक्रम – जैसे सुमन बाजपई और रूस की अनस्तास्या स्त्रोकीना के साथ कथावाचन, आचार्य बालकृष्ण की बच्चों के लिए योग कार्यशाला, साहित्य अकादमी द्वारा पुस्तक ‘अस्मिता’ पर परिचर्चा और भी बहुत कुछ आयोजित किया जाएगा।

ओरिएंट ने भारत का पहला क्लाउड कूलिंग वाला पंखा लॉन्च किया

0

नयी दिल्ली। सीके बिरला ग्रुप की कंपनी ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड ने क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी द्वारा संचालित अपनी तरह के पहले कूलिंग पंखे, क्लाउड 3 को लॉन्च किया है। ओरिएंट क्लाउड 3 न केवल ठंडी हवा प्रदान करता है बल्कि आपके कमरे को भी ठंडा करने में सक्षम है। लगभग पूरे साल गर्म तापमान का रहना क्लाउड 3 पंखे को भारतीय परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है। बेहतरीन डिज़ाइन के साथ ओरिएंट क्लाउड 3 कूलिंग पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जिससे बिना रुके 8 घंटे तक ठंडी हवा मिलती है। यह पंखा हवा के तापमान में 12 डिग्री सेल्सियस तक की कमी ला सकता है।
क्लाउड 3 पंखे के लॉन्च के बारे में राकेश खन्ना, एमडी एवं सीईओ, ओरिएंट इलेक्ट्रिक ने कहा, ‘‘हम उपभोक्ता केंद्रित इनोवेशन के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसकी वजह से हम लगातार बाजार में आविष्कारशील और खास गुणवत्ता वाले उत्पाद पेश करते हैं। अद्वितीय क्लाउडचिल टेक्नॉलॉजी के साथ क्लाउड 3 पंखा लॉन्च करके हमने एक बिलकुल नयी केटेगरी को पेश किया है। 34 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा गर्मी हो जाने पर पंखे कम प्रभावी हो जाते है, इसी सोच के साथ हमने इस इनोवेटिव पंखे को विकसित किया है। क्लाउड 3 पंखा हवा के तापमान को 12 डिग्री सेल्सियस तक कम करता है।
दिलचस्प बात यह है कि क्लाउड 3 कूलिंग पंखे से निकलते हुए क्लाउड देखे और महसूस किये जा सकते है। । इस पंखे में 4.5 लीटर का वाटर टैंक है, जो 8 घंटे तक चलता है। और ज्यादा ठंडक के लिए पानी में बर्फ या फिर वातावरण में खुशबू फैलाने के लिए पानी में डाली जाने वाली सुगंध का भी उपयोग किया जा सकता है। इसकी अन्य खूबियों में पंखे में आवाज न होना, आर्द्रता को नियंत्रण में रखना, दूर बैठे ही पंखे को चलाने के लिए रिमोट द्वारा ऑपरेशन, कूलिंग की दिशा के लिए 10 डिग्री तक एडजस्टेबल डाउनवर्ड टिल्ट, कमरे में ठंडी हवा फैलाने के लिए 30 डिग्री ऑक्सिलेशन और हवा के बेहतर बहाव एवं डिलीवरी के लिए एयरोडाईनैमिकली डिज़ाईन के ब्लेड शामिल हैं। इस पंखे का एक खास फीचर यह भी इसमें ब्रीज़ मोड द्वारा उपभोक्ता घर में ही ब्रीज का अनुभव ले पाएंगे। यह दो फिनिश – व्हाईट एवं ब्लैक – में उपलब्ध है। यह फैन घरों, दुकानों, ऑफिस, और अन्य छोटी जगहों के लिए उपयुक्त है। ओरिएंट क्लाउड 3 शुरुआत में सीमित अवधि के लिए अमेजन पर उपलब्ध होगा, और फिर चुनिंदा रिटेल स्टोर्स पर भी उपलब्ध हो जाएगा।

अन्नू कपूर फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाते नज़र आएंगे

0

नयी दिल्ली। अभिनेता अन्नू कपूर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता श्री इंद्रेश कुमार का जन्मदिन मनाने दिल्ली आए और अपनी बनने जा रही फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ के लिए उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर केक कटिंग समारोह का आयोजन भी किया गया। इसी दिन फ़िल्म के निर्देशक पवन नागपाल का जन्मदिन भी था। इसलिए एक साथ तीन केक काटा गया।
अन्नू कपूर फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की भूमिका निभाते नज़र आएंगे। हालांकि, बॉलीवुड के इस दिग्गज अभिनेता ने पर्दे पर कई प्रभावी भूमिकाएं निभाई हैं और एक अनूठे अभिनेता के रूप में खुद को साबित कर दिखाया है। ‘डर’, ‘विक्की डोनर’, ‘एतराज’ जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अन्नू कपूर ने अपनी प्रतिभा से हजारों अभिनेताओं को प्रेरित किया है।
अब वह पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वह जल्द अपनी फिल्म ‘मैं दीनदयाल हूं’ की शूटिंग शुरू करेंगे। पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने राजनीतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने वर्ष 1940 के दशक में हिंदुत्व राष्ट्र की विचारधारा का प्रसार किया। अन्नू कपूर एक ऐसे चरित्र को चित्रित करने के लिए खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं जिसका दर्शन उनके विचारों से मेल खाता है। उनका कहना है, ‘ऐसे अवसर बहुत कम नसीब होते होते हैं जब किसी कलाकार को ऐसा मनपसंद किरदार निभाने का मौका मिलता है जिससे वह खुद को जोड़ सकें। मैं इस उम्र में ऐसी भूमिकाएं पाकर खुश हूं।’
फिल्म के निर्माता रंजीत शर्मा कहते हैं, ‘मैं इस फिल्म के लिए इंद्रेश कुमार (आरएसएस) से प्रेरित था। युवाओं को यह फिल्म पसंद आएगी और मुझे यकीन है कि लोग इस फिल्म से जुड़ेंगे।’ टीजीएम फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फ़िल्म के निर्माता हैं रंजीत शर्मा , को- प्रोडूसर हैं हरीश रेड्डी नगलमदका, कार्यकारी निर्माता राजीव धमीजा और लेखक राशिद इकबाल हैं। फ़िल्म के निर्देशक हैं पवन के के नागपाल।

महिला निसंतानता के 5 मुख्य कारण

0

शादी के बाद कुछ महिलाएं अपनी नौकरी पर ध्यान केंद्रित करने के लिए बच्चे पैदा करने में देरी करती हैं, जो उनको मां बनने से रोकती है। निसंतानता की समस्या से जुझ रही महिलाओं को बार बार क्लिनिक के चक्कर भी लगाती हैं। हालाँकि, कई मामलों में महिला IVF इलाज को चुनती है पर गर्भधारण करने में असमर्थ होती है। फिलहाल निसंतानता की समस्या से 10 से 14% भारतीय जोड़ों प्रभावित हो रहे हैं। ऐसा माना जाता है कि हम जिस वातावरण में रहते हैं उसका हमारी लाइफस्टाइल में और हमारी संभावित प्रजनन क्षमता पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। समय के साथ बांझपन एक मेडिकल कंडिशन से ज्यादा लाइफस्टाइल की समस्या बन गई है। आज इस लेख में हम आपको महिला निसंतानता के कारणों के बारे में विस्तार से बताएंगे।

ट्यूब में रुकावट
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है की ज्यादातर महिलाओं को गर्भाधारण न हो पाने का कारण तब पता चलता है, जब डॉक्टर उनको एचएसजी टेस्ट करवाने के लिए सलाह देते है। फैलोपियन ट्यूब बंद हो तो अंडा और शुक्राणु नहीं मिल पाते है। जिससे निषेचन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और महिला को निसंतानता की समस्या से झेलना पड़ता है।

पीरियड की समस्या
अगर अनियमित पीरियड्स, पीरियड्स के दौरान परेशानी या पीरियड्स न होने की समस्या है तो फीमेल इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है। कई महिलाओं को अपने पीरियड्स ठीक से या समय पर नहीं आते हैं और कुछ को अपने पीरियड्स के दौरान अत्यधिक परेशानी होती है।

गर्भाशय में रक्तस्राव
मासिक धर्म के अलावा, मामूली गर्भाशय रक्तस्राव भी निसंतानता का कारण हो सकता है। इसे रेशेदार रक्तस्राव या रसोली भी कहाते है। यह मांसपेशी टिश्यू से बना ट्यूमर का एक रूप है। इस स्थिति में महिला के गर्भवती होने के बाद गर्भपात की संभावना बढ़ जाती है। डॉ. चंचल के अनुसार, यदि फाइब्रॉएड का आकार छोटा है, तो उन्हें दवाओं के साथ ठीक किया जा सकता है, लेकिन इसका आकार बड़ा होने पर सर्जरी द्वारा निकाला जाता है।

सेक्स के समय दर्द होना
अगर आपको सेक्स करते समय दर्द होता हैं तो इसे नजरअंदाज न करें। एंडोमेट्रियोसिस, जो पीरियड्स के आम दिनों में भी असुविधा पैदा कर सकता है। यह ऊतक अंडाशय, फैलोपियन ट्यूब, केवीटी के बाहर की मांसपेशियों, श्रोणि और आंत में रेशे बन जाते है। नतीजतन, अंग आपस में चिपक जाते हैं, जिससे काफी पीड़ा होती है।

वजन और चेहरे पर बालों का बढ़ना
शरीर में पुरुष हार्मोन के बढ़ने के कारण गाल, ठुड्डी और पीठ पर बाल आने लगते हैं। इसके अतिरिक्त, अगर आपके शरीर का वजन बढ़ना शुरू हो जाता है, तो आपको पीसीओडी या पीसीओएस की समस्या हो सकती है। ऐसे मामले में डॉक्टर से परामर्श लें।

डॉ. चंचल शर्मा का मानना है कि इन सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। जिस तरह एलोपैथिक चिकित्सा में आईवीएफ विकल्प है उसी तरह आयुर्वेद में प्राकृतिक चिकित्सा संभव हैं। निसंतानता की किसी भी समस्या के लिए आयुर्वेदिक चिकित्सा सबसे प्रभावी और सस्ता विकल्प है। आईवीएफ की तुलना में इसकी सफलता दर भी बहुत अधिक है।

भारत में आग लगने की बड़ी वजह शार्ट सर्किट

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत में आग की जितनी भी दुर्घटनाएं होती हैं उनमें बिजली की शार्ट सर्किट एक बड़ी वजह है। आज नयी दिल्ली में एक प्रेस कांफेरेंस के दौरान आर आर काबेल के प्रबंध निदेशक गोपाल काबरा ने कहा कि यह बहुत अफ़सोस की बात है कि हमें अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए जिस चीज़ पर सबसे ज़्यादह ध्यान दिया जाना चाहिए वह हम नहीं देते। उन्होंने एक आश्चर्य की बात यह कही कि आम लोग तो कोताही करते ही हैं , बिल्डर तो कोताही करते हैं बिजली का काम कराने के दौरान सरकारी इमारतों में भी क्वालिटी से खिलवाड़ किया जाता है। उन्होंने कहा कि हद तो यह है कि सेन्ट्रल विस्टा जैसे प्रोजेक्ट में भी उस क्वालिटी के केबल इस्तेमाल नहीं हुए जो होने चाहिए। उन्होंने लोगों को मशविरा दिया कि थोड़ा अधिक खर्च करके खुद को अधिक सुरक्षित रखने में ही अकलमंदी है।
केप इलेक्ट्रिक के प्रबंध निदेशक गोपा कुमार ने तो यह कह कर सबको हैरान कर दिया की सोने के दौरान स्प्लिट ऐसी चलाना ही नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक है मगर अफ़सोस की बात है कि हर कोई ऐसी चलाकर हूँ सोते हैं। उन्होंने बिजली से सम्बंधित क्वालिटी के बारे में कहा कि अफ़सोस की बात यह है कि इस मामले में भारत का रिकार्ड श्रीलंका जैसे देशों से भी ख़राब है।

बार बार ब्लैमेल से तंग हो चुके हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली : बॉलीवुड एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी अपनी एक ख़ास पहचान बना चुके हैं मगर वह अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर टेंशन में हैं। शादी और विवाद को लेकर विवाद बढ़ने के बाद उन्होंने सच को सामने लाना मुनासिब समझा। ऐसे में वकील नदीम जफर जैदी और राष्ट्रीय हिंदू—मुस्लिम एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रिहान खान ने उनके जिंदगी की व्यक्तिगत बातें मीडिया से साझा करने की जम्मिेदाीर उठाई। सोमवार को इसी मसले पर राजधानी के पंचतारा होटल ली—मेरीडियन में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें एडवोकेट नदीम जफर जैदी के साथ रिहान खान ने नवाजुद्दीन सिद्दिकी का पक्ष और उनकी पूर्व पत्नी (जिससे उनका तलाक हो चुका है) का काला चिट्ठा खोला।
एडवोकेट नदीम जफर जैदी ने कहा कि यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को अपना पति बताने वाली आलिया सिद्दिकी उर्फ़ अंजली उर्फ गायत्री उर्फ़ कामाक्षा उर्फ़ जैनब उर्फ़ अंजना पांडे निवासी जबलपुर, यानी एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसने अपनी हैसियत बड़ा बनाने की महत्वाकांक्षा की खातिर अनुचित और गैरकानूनी कृत्य कर डाला। इस लड़की का असली नाम अंजना किशोर पाण्डे, पुत्री आनंद किशोर पाण्डे हैं। अंजना का जन्म 18 अप्रैल, 1979 को हुआ है, लेकिन पासपोर्ट में इनकी आयु 18 अप्रैल, 1982 दर्ज है। अंजना का विवाह 28 अप्रैल, 2001 को मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी विनय भार्गव, जो रेलवे विभाग में टिकट कलेक्टर हैं, के साथ हुआ है। विनय भार्गव के साथ शादीशुदा होते हुए भी अंजना पांडे ने मार्च 2010 में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ जैनब बनकर विवाह कर लिया, जबकि अंजना और विनय भार्गव का तलाक़ नहीं हुआ, जबकि अप्रैल 2011 में नवाजुद्दीन सिद्दिकी के साथ इनका तलाक़ हो चुका था।
एक फेसबुक यूजर की पोस्ट के अनुसार अंजना ने राहुल नामक व्यक्ति के साथ 2008-2009 में एक और प्रेम—विवाह किया था और दोनों मुंबई के गोरेगांव के एक फ्लैट में साथ भी रहे। अंजना की ‘बड़ा’ बनने की महत्वाकांक्षा के कारण इन्होंने एक गिरोह बनाया, जिसमें अंजना की एक बहन अर्चना पांडे भी शामिल है। अंजना पांडे मुंबई में रहकर अपनी महत्वाकांक्षा की पूर्ति कर रही थीं, तो जबलपुर में विनय भार्गव ने अंजना की बहन को अपने पास रखकर उससे शादी रचा ली। अर्चना भार्गव पहले से ही राजकुमार शुक्ला की पत्नी हैं और दोनों में तलाक़ भी नहीं हुआ था। विनय भार्गव ने अंजना का नाम अपनी पत्नी के रूप में रेलवे विभाग में भी दर्ज़ कराया और फिर अर्चना के साथ शादी करने के बाद उसका नाम भी रेलवे विभाग में दर्ज कराने की कोशिश की, जो रेलवे विभाग के रिकॉर्ड की छानबीन के दौरान पता चला। तीनों ने मिलकर रेलवे विभाग के साथ भी छल किया और रेलवे की सुविधाओं का लाभ पाया। सारे सबूत साथ में संलग्न हैं। अब देखना यह है कि नवाज़ की ज़िन्दगी में आलिया सिद्दीकी वाली टेंशन कब तक रहती है।

राष्ट्रीय गौशाला गौरव सम्म्मान का आयोजन

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक समारोह के दौरान राष्ट्रीय गौशाला गौरव सम्म्मान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वह सभी लोग मौजूद थे जिन्होंने पूरे लगन से गायों की रक्षा की है और वह हमेशा इस धुन में रहते हैं कि गायों को वह सम्मान मिले जिसकी वह हक़दार हैं। इस अवसर पर यह एलान भी किया गया कि गौशाला मनेजमेंट में सर्टिफिकेट कोर्स भी शुरू होना चाहिए। इस अवसर पर इस आयोजन के सबसे खास व्यक्ति संजय वशिष्ट ने कहा कि गायों की रक्षा की बात तो सब करते हैं मगर गौशाला मनेजमेंट की बात नहीं होती इसलिए यह कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि डेरी मैनेजमेंट ज़रूरी है और गौशाला मैनेजमेंट भी ज़रूरी है। इस अवसर पर गायों मदर ट्रेसा कहलाने वाली सुदेवी भी मौजूद थीं जिनकी मथुरा में गायों की सेवा पूरी दुनिया में मशहूर है।
इस अवसर पर राज्य सभा संसद नरेश बंसल ने कहा कि एक ज़माना था जब गाय का दूध नहीं बिकता था। हर किसी के घर में गायें होती थीं और अगर किसी को गाय नहीं भी थी तो ज़रुरत पड़ने पर पड़ोस के लोग उसे दूध दे देते थे मगर अफ़सोस की अब ऐसा नहीं होता। नरेश बंसल ने मोदी सरकार की तारीफ करते कि मोदी के आने के बाद गायों की रक्षा के लिए बहुत सारे काम हुए हैं। इस अवसर पर गायत्री वशिष्ट ने इस प्रोग्राम में आये सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।