Saturday, December 28, 2024
Home Blog Page 21

डिजिटल इंडिया का अधूरा सपना कब पूरा होगा?

0

शीराज़ अहमद मीर, मंडी, पुंछ

बैंक जैसी सुविधाओं का होना हर व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि हर व्यक्ति चाहता है कि वह जो कमाए उसे बचाए और मुश्किल समय में उसका उपयोग करे. नौकरीपेशा वर्ग को भी अपना मासिक वेतन बैंक की सहायता से मिलता है. इसके साथ ही दिव्यांगों और अन्य लोगों को भी सरकार द्वारा दी जाने वाली पेंशन बैंक से ही मिलती है. ऐसे में बैंक मानव जीवन का एक बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है. आर्थिक व्यवस्था को बेहतर ढंग से चलाने के लिए देश भर में असंख्य बैंक खोले गए हैं, जिससे लोग अपना जीवन बेहतर तरीके से व्यतीत करते हैं. डिजिटल इंडिया के इस दौर में इसका महत्त्व और भी अधिक बढ़ गया है. जम्मू-कश्मीर में भी कई जगहों पर बैंक खोले गए हैं, जिनसे लोग लाभ उठा रहे हैं. लेकिन अभी भी यहां के कई ऐसे दूर दराज़ के ग्रामीण क्षेत्र हैं जहां बैंकों की शाखाएं खोलने की सख्त जरूरत है.

जम्मू और कश्मीर के सीमावर्ती जिला पुंछ में कुल 11 ब्लॉक हैं, जिनमें तहसील मंडी में तीन ब्लॉक मंडी, लॉरेन और साथरा है. एक सर्वे के मुताबिक इन तीनों प्रखंडों की कुल आबादी करीब 99,772 है. तहसील मंडी में जम्मू-कश्मीर बैंक की तीन शाखाएं हैं, जबकि मंडी प्रखंड में 17 पंचायतें और साथरा प्रखंड में 13 पंचायतें हैं. लेकिन इन क्षेत्रों में बैंक शाखाएं न होने से बड़ी आबादी प्रभावित हो रही है. पंचायत धर्रा, फतेहपुर, दीना धाकड़न, कहन्नो कलानी और हाड़ी बुदा जैसे दूर दराज़ गांवों के लोगों को बैंक से पैसा निकालने या जमा करने के लिए लगभग तीन घंटे पैदल चलना पड़ता है. जिससे उनका पूरा दिन बर्बाद हो जाता है. साथरा और लॉरेन में बैंक की शाखाएं तो हैं लेकिन इन क्षेत्रों तक पहुंचने के लिए परिवहन की बेहतर सुविधा तक नहीं है. कई दिव्यांगों को अपनी पेंशन का पैसा लेने के लिए महीने में कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते हैं. इन उपरोक्त पंचायतों में बैंक की सुविधा नहीं होने के कारण सभी क्षेत्रों के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

इस संबंध में साथरा ब्लॉक स्थित फतेहपुर गांव के निवासी 80 वर्षीय हकीम दीन शेख कहते हैं कि ”बैंक करीब नहीं होने के कारण मुझे प्रत्येक माह काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.” बैंक जाने के लिए मुझे एक आदमी को साथ लेकर जाना होता है, जिसका किराया भी मुझे ही अदा करनी होती है. कभी-कभी समय पर बस नहीं मिलने के कारण मुझे बैंक पहुँचने में देर हो जाती है. उनका कहना है कि जब वे बैंक देर से पहुंचते हैं तो लंबी-लंबी कतारें लगी होती हैं जिससे कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है. मंडी तहसील नजदीक होने के कारण इस गांव के सभी लोगों ने अपना बैंक अकाउंट वहीं खुलवाया है. जिससे बैंक पर ग्राहकों का बहुत अधिक भार है. वह कहते हैं कि कई बार मेरे साथ ऐसी घटनाएं हुई हैं कि जब तक मैं वहां पहुंचता हूं बैंक बंद होने का समय हो जाता है. फिर दूसरे दिन मुझे जाना पड़ता है. इस तरह मेरा दो दिन का नुकसान होता है. उन्होंने कहा कि जितनी मुझे पेंशन मिलती है उसका आधा केवल उसे प्राप्त करने में ही खर्च हो जाता है. गांव के सरपंच मुहम्मद असलम कहते हैं कि “साथरा और लॉरेन में बैंक की सुविधा हमारे लिए महत्वहीन है, क्योंकि वह गांव से इतनी दूर है कि वहां पहुंचने तक बैंक बंद होने का समय हो जाता है. ऐसे में किराया और समय दोनों की बर्बादी होती है. यही कारण है कि गांव के लोग मंडी तहसील स्थित बैंक को प्राथमिकता देते हैं.
नाम नहीं छापने की शर्त पर एक बुजुर्ग महिला कहती हैं कि ”कभी कभी ऐसा लगता है कि सरकार हमें वृद्धा पेंशन नहीं, बल्कि आने जाने में होने वाली कठिनाइयों का भुगतान करती है. बैंक आने के लिए घर से एक घंटा पैदल चलना पड़ता है, फिर मुख्य सड़क पहुँच कर बस या ऑटो रिक्शा करनी पड़ती है, क्योंकि मेरे गांव में अभी तक कोई बस सेवा उपलब्ध नहीं है. यहां से एक तरफ का किराया 50 रुपये है. जब मैं वापस आती हूं तो उम्र के बढ़ने के कारण मुझे सांस लेने में तकलीफ होती है और मैं बीमार हो जाती हूं. जो 1000 रुपये पेंशन आती है वह मेरी दवाई पर ही खर्च हो जाती है. वह आगे कहती हैं कि कई बार इतनी दिक्कतों के बाद मुझे लगता है कि मैं मंडी बैंक से पेंशन लेने के बजाय शायद अपने लिए परेशानी खरीद कर लाती हूँ. वहीं एक अन्य बुज़ुर्ग अब्दुल करीम कहते हैं, “गांव में इंटरनेट की बेहतर सुविधा नहीं होने के कारण हम डिजिटल बैंक की सुविधा का लाभ नहीं उठा पाते हैं. ऐसे में हमें बैंक स्टेटमेंट दर्ज करने के लिए पूरे दिन बर्बाद करना पड़ता है ताकि हम जान सकें कि पेंशन का पैसा हमारे खाते में आया है या नहीं?” अगर हमारे गांव में इंटरनेट की सुविधा होती तो हम डिजिटल माध्यम से अपना काम पूरा कर सकते थे अथवा आसपास कोई बैंक शाखा उपलब्ध होती तो हमें इतनी मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता.
गांव फतेहपुर के युवक अशफाक अहमद का कहना है कि हमारे लिए इससे बड़ी परेशानी और क्या होगी कि खुद के पैसे निकालने के लिए हमें कई तरह की दिक्कतों से गुजरना पड़ता है. इस इलाके में अगर किसी के घर में मौत हो जाती है तो ज्यादातर लोगों के पास समय पर पैसे नहीं होते कि मृतक की अंतिम क्रिया और अन्य जरूरत की चीजें पूरी कर सकें, इसलिए उन्हें पैसा निकालने के लिए मंडी बैंक जाना पड़ता है और लंबी लाइन लगने पर उन्हें इससे होने वाली परेशान देख कर काफी दुःख होता है. हालांकि इस ग्रामीण क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं की व्यवस्था समय की मांग है. सरकार लोगों की सुविधा के लिए ही व्यवस्था करती है. ऐसे में बैंक की सुविधाओं की व्यवस्था इस तरह की जाए कि आम लोगों को ही नहीं बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और महिलाओं को इसका पूरा लाभ मिल सके और उन्हें अपने ही पैसे प्राप्त करने के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत न पड़े. स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जिला प्रशासन और एलजी उनकी चिंताओं को समझते हुए इन ग्रामीण क्षेत्रों के आसपास बैंक शाखाएं और एटीएम सुविधा उपलब्ध कराएँगे ताकि इन गांवों के लोग भी डिजिटल इंडिया की सुविधा से खुद को जुड़ा हुआ महसूस कर सकें. (चरखा फीचर)

पियानोवादक अभय गोयल ने क्रिसमस पर अपने दादा को किया याद

0

नई दिल्ली। सबसे कम उम्र के पियानोवादक होने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बना चुके अभय गोयल ने 25 दिसंबर को दिल्ली के ई एसएस फार्महाउस में में क्रिसमस के अवसर पर एक शो आयोजित किया। यह विशेष शो उन्होंने अपने दादाजी की याद में आयोजित किया। कार्यक्रम में अभय ने दर्दो पर सत्यम शिवम सुंदरम, लग जा गले, याद किया दिल ने, ओ सजना बरखा बहार आई, कांटों से खींच के, अजीब दास्तान है जैसे 18 प्रसिद्ध गाने की धुन बजाए। अभय को इतनी खूबसूरती से पियानो पर गसनों की धुन छेड़ते देख मेहमान हैरान रह गए।

श्रद्धा कपूर ने ‘सुपर सीरम’ फेस मेकअप रेंज पेश की

0

नई दिल्ली। भारत की नं. 1 डी2सी ब्यूटी ब्रांड, माईग्लैम ने ‘सुपर वीमैन’ के लिए अब तक की अपनी पहली सीरम-इन्फ्यूज़्ड मेकअप रेंज – सुपर सीरम मेकअप रेंज लॉन्च की है, जिसमें ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर, श्रृद्धा कपूर इस रेंज के सुपर फीचर्स का प्रदर्शन कर रही हैं। हायलुरोनिक एसिड जैसे तत्वों के साथ नई रेंज के उत्पाद सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किन-फ्रेंडली सीरम के गुणों से युक्त हैं।इस वेगन और क्रुयल्टी-फ्री सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज में बीबी क्रीम, कंपैक्ट, कंसीलर और फाउंडेशन है।
  माईग्लैम की ब्रांड एम्बेसडर और इन्वेस्टर श्रृद्धा कपूर ने बताया, “सुपर सीरम फेस मेकअप रेंज सर्वश्रेष्ठ मेकअप और स्किनकेयर प्रदान करती है। यह मेकअप की दैनिक दिनचर्या के लिए संतुलित दृष्टिकोण प्रदान करती है। यह आधुनिक महिलाओं के लिए बहुत उपयोगी है। मुझे इस टीवीसी में काम करने में बहुत मजा आया। यह उन महिलाओं से जुड़ने का बहुत मजेदार तरीका है, जो ग्लैमरस महसूस करना और दिखना चाहती हैं।’”

गर्भाशय की नली बंद होने से महिला के प्रजनन क्षमता पर पड़ता है सीधा असर

0

निसंतानता की समस्या लगातार बढ़ रही है और अलग अलग उम्र के लोगों को प्रभावित करती है। महिलाओं में प्रजनन संबंधी समस्याएं प्रचलित है जो महिला के गर्भधारण करने की क्षमता को सीमित कर देती हैं। अधिकांश महिला निसंतानता समस्याओं में लगभग 35% मामले गर्भाशय नली बंद होने के होते है। ऐसे में जानना जरूरी है कि गर्भाशय नली बंद होने से प्रजनन क्षमता कैसे प्रभावित होती है।
गर्भधारण से गर्भाशय नली का संबंध
गर्भाशय की नली महिला प्रजनन अंगों का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा हैं जो अंडाशय और गर्भाशय से जुड़ते हैं। ओवुलेशन के दौरान गर्भाशय नली एक अंडाशय से एक अंडे को गर्भाशय में ले जाती है। गर्भाशय नली बंद होने का मतलब है कि अंडे और शुक्राणु के मिलने और निषेचन की प्रक्रिया पूरी होने में रुकावट होना है।
आशा आयुर्वेदा स्थिति डॉकटर चंचल शर्मा बताती है की महिला की दो गर्भाशय नलियां होती है, जिसमें एक नली बंद होने से महिला इलाज के जरिए दूसरी नली से मां बन सकती है। लेकिन अगर दोनों गर्भाशय नलियां बंद होती है, तो महिला प्रकृतिक रूप से गर्भधारण करने असक्षम होती है।
रूकावट के लक्षण और कारण क्या है?
गर्भाशय नली बंद होने पर महिलाओं में सामान्य लक्षणों में पेट के निचले हिस्से में दर्द होना, पीरियड्स में दर्द होना, संभोग के समय दर्द, वाजाइन से डिस्चार्ज देखने को मिलता हैं। डॉकटर चंचल शर्मा का कहना है कि गर्भाशय नली बंद होने का कोई सटीक कारण तो नहीं बताया जा सकता है। लेकिन आमतौर पर पेल्विक संक्रमण या किसी अन्य तरह के संक्रमण, गर्भशय में टीबी और एंडोमेट्रियोसिस को गर्भाशय नली होने का कारण मान सकते हैं।
बिना सर्जरी नली खोलने का तरीका
मां बनना हर महिला का सपना होता है और आयुर्वेद में उत्तरबस्ती पद्धति उन महिलाओं के लिए वरदान साबित होता हैं। आयुर्वेद में बिना किसी चीर-फाड़ के इस विधि से गर्भाशय की नली को ठीक किया जाता है। इलाज के दौरान आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां और तेल को गर्भाशय में डाला जाता है। आईवीएफ के मंहगे इलाज के मुकाबले आयुर्वेद इलाज कई गुणा सस्ता और प्रभावी है। और आयुर्वेद का 90 फ़ीसदी से भी ज्यादा सफलता दर है जो बेहद आश्चर्यजनक परिणाम है।

अच्छे सिनेमा की समझ वालों के लिए बनी है फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’

0

नयी दिल्ली। ‘आज के दौर में दर्शकों को अच्छे सिनेमा की समझ है। वे मेरी इस फिल्म को ज़रूर देखेंगे। यह फिल्म दर्शकों को गुदगुदाएगी और एक सार्थक संदेश भी देगी। फिल्म में मेरा किरदार बाप का है। इसका हर किरदार बेहद खास है। फिल्म कहीं से भी दर्शकों को बोर नहीं करने वाली है।’ ये बातें चंद्रकांता सीरियल में क्रूर सिंह नामक किरदार निभाकर चर्चा में आए मशहूर अभिनेता अखिलेन्द्र मिश्रा ने कही। वह शुक्रवार को राजधानी के पीवीआर प्लाजा में अपनी आने वाली फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ के लिये प्रेस वार्ता में मौजूद रहे।
एपीएस पिक्चर प्रस्तुत के के फिल्म्स क्रिएशन की फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ को चिड़ियाघर एवं लापतागंज जैसे 22 से अधिक टीवी सीरियल कर चुके अभिनेता व सह निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में निर्देशक अभय प्रताप सिंह ने इसे एक शानदार ड्रामा कॉमेडी फ़िल्म बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ एक ऐसे शख़्स की कहानी है, जो मायानगरी मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में काम करने आता है। लेकिन उसके गाँव में लोगों को लगता है कि वह डेढ़ लाख रुपए महीने का वेतन पाता है। इस कन्फ्यूजन की वजह से गाँव के तमाम लोग उसे अपना दामाद बनाना चाहते हैं। और फिर हो जाता है हंगामा। जिसे देखने के लिए 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में जाना होगा। उन्होंने कहा कि फिल्म का ट्रेलर और गाना रिलीज किया जा चुका है। इसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
फ़िल्म की निर्माता जया छेड़ा ने बताया कि फ़िल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ आगामी 30 दिसंबर, 2022 को देश भर के 352 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म एक कॉमेडी ड्रामा है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में दर्शकों के पास अच्छी समझ है। आज फ़िल्म को हिट होने के लिए नामी कलाकारों की आवश्यकता नहीं है। फ़िल्म की कहानी शानदार होनी चाहिये। दर्शक स्वतः सिनेमाघरों की ओर भागे चले आएंगे।
वहीं, फिल्म ‘डेढ़ लाख का दूल्हा’ के माध्यम से बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रहे अभिनेता ध्रुव छेड़ा ने कहा कि मेरी पहली फ़िल्म एक अलग किस्म की कॉमेडी फ़िल्म है, जो लोगों का ख़ूब मनोरंजन‌ करेगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरे किरदार के साथ-साथ पूरी फ़िल्म भी बहुत पसंद आएगी। फ़िल्म के हरेक कलाकार ने इस फ़िल्म के लिए कड़ी मेहनत की है। इस फिल्म में अभिनेता ध्रुव छेड़ा, अखिलेंद्र मिश्रा, हर्षिता पंवार, इश्तियाक ख़ान और एहसान खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अभय प्रताप सिंह ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जो इस फिल्म के निर्देशक भी हैं। फिल्म के संगीतकार सहजाह्न शेख (सागर) है। लिरिक्स अभय प्रताप सिंह का है।

भव्य आयोजन के दौरान कुणाल रावल का नया कलेक्शन पेश

0

गुडगाँव। पिछले दिनों एक भव्य आयोजन के दौरान गुडगाँव के जिमखाना कलब में कुणाल रावल का नया कलेक्शन पेश किया गया। इस दौरान हार्डी संधू और विक्य कौशल ने अपने ख़ास अंदाज़ में वहां मौजूद लोगों का मनोरंजन भी किया और कलेक्शन भी पेश किया। देर रात तक चली इस खास पार्टी में वह सब कुछ था जो एक फैशन शो के दौरान होता है। बहुत ही खास अंदाज़ और स्टाइल में रावल ने नए कलेक्शन को पेश किया गया। पर फैशन की दुनिया की जान सुनील सेठी भी मौजूद थे। वहां मौजूद लोग फैशन शो के बाद डी जे की धुन पर थिरकते भी रहे।

कार्तिक आर्यन ने मेसी को कहा शहजादा

0

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन भी डाई-हार्ड फुटबॉल फैन हैं। फुलबॉल के लिए उनकी यही दीवानगी 2022 फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान भी दिखाई दी, जब उन्होंने कतर जाकर स्टेडियम में लाइफ फुटबॉल फिनाले का मजा लिया और ऐतिहासिक मैच को देखा। ये निश्चित ही एक्टर की लाइफ के बेस्ट अनुभवों में से एक है। इसी के बारे में अपने सोशल मीडिय हैंडल पर बात करते हुए कार्तिक ने शेयर किया, “कम से कम कहने के लिए यह सबसे जबरदस्त अनुभव था। फीफा वर्ल्ड कप फाइनल लाइव देखना अब मेरी बकेट लिस्ट में टिक हो चुका है और मुझे खुशी है कि मैंने सबसे अच्छा देखा। मैं सचमुच इमोशन्स की एक रोलरकोस्टर पर था, उस मैच के बारे में, मुझे लगता है कि हर किसी की यही फीलिंग्स थी। फुटबॉल के शहजादा को देखकर खुशी हुई, मेस्सी को ट्रॉफी लेटे देखना किसी फिल्म के क्लाइमैक्स से कम नही था। ऐसे दिग्गजों से सीखने के लिए हमेशा बहुत कुछ होता है और पिछली रात, उन्हें वास्तव में एक ऐतिहासिक जीत मिली थी। मैंच के दौरान चियरिंग और हूटिंग करते करते मेरी आवाज चली गई है और समीर (विद्वांस) सर निश्चित रूप से मेरे सेट पर वापस आने के बाद खुश नहीं होंगे (हंसते हैं)। लेकिन मुझे लगता है कि हर कोई इससे सहमत भी होगा, कि यह मेसी के लिए और मैच के रॉकस्टार एमबापे के लिए मेरी आवाज खोने के लायक था।”
कार्तिक आर्यन ने ओपनिंग सेरेमनी की एक झलक साझा की थी, जहां सभी अर्जेंटीना और फ्रांस के झंडे देख सकतें है जो मुस्कुराते हुए अभिनेता को सेल्फी मोड में बदल देता है। उन्होंने फ्रांस को सपोर्ट करते हुए कई झलकियां भी साझा कीं और अंत में एमबापे के लिए एक खास मैसेज शेयर किया। उन्होंने मेस्सी को उनकी मेगा जीत के लिए ‘शहजादा’ कहते कांग्रेचुलेशन पोस्ट लिखा। तो इसके बाद उन्होंने फ्रांस के रॉकस्टार एमबापे के लिए भी एक दिल छू लेने वाले नोट लिखा जिसमें एक्टर ने उन्हें स्पोर्ट्स का फ्यूचर बताया।
कार्तिक को हमेशा से ही एक फुटबॉल लवर के रूप में जाना जाता रहा हैं और वो ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब का भी हिस्सा हैं, जिसमें रणबीर कपूर और अभिषेक बच्चन जैसे अभिनेता शामिल हैं, जो कुछ महीने पहले एक मैच खेलने के लिए दुबई भी गए थे। यही नहीं कार्तिक को जब भी समय मिलता हैं तो वो ग्राउंड पर फुटबॉल मैच खेलते नजर आ जाते हैं, साथ ही उन्हें शूटिंग सेट पर भी फुटबॉल के वीडियो गेम वर्जन को एंजॉय करते देखा गया हैं। उन्होंने एक बार यह भी शेयर किया था कि कैसे वो फुटबॉल खेलने के लिए स्कूल में क्लास बंक किया करते थे।काम के मोर्चे पर, जैसा कि उनके आने वाली शहजादा के पहले लुक ने लोगों को पहले ही प्रभावित कर दिया है, कार्तिक को आशिकी 3 और सत्यप्रेम की कथा के साथ कबीर खान की अनटाइटल्स अपकमिंग फिल्म में भी देखा जाएगा।

एक्शन-ड्रामा से भरी हुई है फिल्म भोला

0

मुंबई। अभिनेता-फिल्म निर्माता और बड़ी संख्या में फिल्मों को करने वाले अजय देवगन ने अपनी सबसे चुनौतीपूर्ण, क्रेज़ी, धमाकेदार फिल्म, भोला को बनाया है जो उत्तेजक, उग्र और एक्शन-ड्रामा से भरी हुई है। यह देवगन की अब तक की सबसे साहसिक फिल्म है। इसे वन-मैन आर्मी की कहानी के रूप में दिखाया गया है, इसे एक रात में सेट किया गया है, जो अलग-अलग रूपों में, इन्सान और अन्य दुश्मनों की भीड़ से लड़ता है।
शीर्षक, एक चट्टान, सौ शैतान बताता है कि यह एड्रेनालाईन धमाका मेगा पेशकश क्या है। यह एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो निडर है। वह निडर है क्योंकि वह ड्रग-माफ़ियाओ, भ्रष्ट फोर्सेज और अपने 24 घंटे के मुश्किल सफर में आने वाले कई आघातो का मुकाबला करने के लिए तैयार है। यह है भोला आपके लिए। बाहर से लड़ाकू और अंदर से रक्षक। एक बाप जो अपनी युवा बेटी तक पहुंचने के लिए अपनी तलाश के बीच में आने वाले किसी भी व्यक्ति से लड़ जाएगा।

विक्टोरिया सीक्रेट के नए स्टोर पर पहुंची जाह्नवी कपूर और सोनम कपूर

0

नयी दिल्ली। पिछले दिनों वसंत कुञ्ज स्थित अम्बिएंस माल में विक्टोरिया सीक्रेट के नए स्टोर के लांच के मौके पर दो अलग अलग दिन हिंदी फील्मों की दो बड़ी स्टार सोनम कपूर और जाह्नवी कपूर पहुंची। इस अवसर पर दोनों ही एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत नज़र आ रही थी। नए स्टोर पर पहुँच कर इन दोनों ने कहा कि हमें दिल्ली में आकर हमेशा ख़ुशी मिलती है। विक्टोरिया सीक्रेट के बारे में उन्होंने कहा कि इस से आपको एक खास अहसास मिलता है।

साधनहीन विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री व विधवाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं

0

नई दिल्ली कमर्शियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दरियागंज में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अभय वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करते हुए कहा कि संस्था गत 47 वर्षों से समाज के पिछड़े व उपेक्षित वर्ग की सेवा सहायता कर रही है, प्रशंसनीय है । निगम पार्षद अलका राघव ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया । 
विशिष्ट अतिथि दिल्ली राज्य उपभोक्ता आयोग के न्यायाधीश सुभाष चन्द्र जैन ने परिषद के कार्यकलापों की प्रशंसा करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद ने हस्तिनापुर में श्रद्धा सदन का निर्माण करके अपनी सामाजिक गतिविधियों का विस्तार किया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद की संरक्षिका सुधा गुप्ता ने की । इस अवसर पर उपस्थित डी.एस.ग्रुप के निदेशक पियूष गुप्ता ने परिषद द्वारा प्रकाशित 47वीं वार्षिक स्मारिका संकल्प और सहयोग का विमोचन किया ।
परिषद के अध्यक्ष मनोज जैन ने बताया कि परिषद अपने वार्षिक समारोह को भी सेवा सहायता के रूप में मनाती हैं । उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम में 400 से अधिक साधनहीन विद्यार्थियों को जीवन पब्लिशिंग हाउस द्वारा जे.पी.एच. की सहायक पुस्तकें, किशोर जैन परिवार के सहयोग से रजिस्टर व कापियां, स्टेशनरी के साथ लगभग 150 साधनहीन, पितृहीन व दिव्यांग विद्यार्थियों को दो लाख रुपए मूल्य की छात्रवृत्तियां प्रदान करने के अतिरिक्त विधवाओं को सिलाई मशीनें प्रदान की गईं। इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य मोती मेहता, प्रमोद जैन कागजी, भगवान महावीर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के चेयरमैन सुभाष जैन ओसवाल विशेष रूप से उपस्थित थे ।