नयी दिल्ली। बहुप्रतीक्षित सोशल कॉमेडी फिल्म ‘होली काउ’ 26 अगस्त को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गाय की तलाश करते नजर आते हैं। इसी फिल्म के प्रचार के सिलसिले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया पिछले दिनों दिल्ली में थे।
‘होली काउ’ में संजय मिश्रा, तिग्मांशु धूलिया, सादिया सिद्दीकी, मुकेश एस. भट्ट, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अतिथि भूमिका में राहुल मित्रा भी हैं। इस फिल्म का ट्रेलर हमें एक छोटे से शहर की पूरी दुनिया की झलक दिखाता है। यह फिल्म सलीम अंसारी के एक रात के साहसिक कार्य पर आधारित है जो अपनी लापता गाय रुक्सार को खोजने की कोशिश कर रहा है। ‘होली काउ’ आज के सीरियस सिनेमा की सेंसिविटी पर एक व्यंग्य है। वैसे यह एक फीमेल ओरिएंटेड फिल्म है और इसकी मुख्य नायिका गाय है।
दरअसल, यह फिल्म इस बात पर व्यंग्य करती है कि कैसे एक आदमी की गाय के लापता हो जाने पर सभी उसके नरक में जाने की बात करते हैं और इसे घरेलू से ज्यादा राजनीतिक मुद्दा बनाने पर तुले हैं। इस डार्क कॉमेडी फिल्म का डायरेक्शन साई कबीर ने किया है जिन्होंने इससे पहले ‘रिवॉल्वर रानी’, ‘किस्मत कनेक्शन’, ‘शौकीन्स’ जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है।
फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में नवाजुद्दीन ने बताया, ‘फिल्म में मेरा कैमियो रोल है। फिल्म में मेरी पूरी भूमिका आपको नजर नहीं आएगी, लेकिन फिल्म अद्भुत है और मुझे यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे। इस फिल्म की पूरी कास्ट थियेटर से संबंधित थी, इसलिए यह और भी मजेदार था। यह फिल्म एक व्यंग्यपूर्ण कॉमेडी है जिसमें बहुत सारे मजेदार तत्व हैं।
संजय मिश्रा कहते हैं, ‘मेरा हमेशा से मानना रहा है कि सिनेमा जनता तक पहुंचने का सबसे अच्छा तरीका है। ‘होली काउ’ सही दिशा में हमारा प्रयास है जहां हास्य के साथ हम कुछ प्रासंगिक बिंदु तैयार करते हैं और उम्मीद लगाते हैं कि लोग इसके बारे में बात करेंगे। कलाकार के रूप में हमारा काम उतना ही मनोरंजन करना है जितना कि दर्शकों को उनके क्षितिज को व्यापक बना सकें।’
निर्माता आलिया सिद्दीकी ने कहा, ‘यह फिल्म समाज के लिए एक मजबूत संदेश रखती है। हमारी टीम ने फिल्म बनाने के लिए वास्तव में कड़ी मेहनत की है और अब यह दर्शकों पर निर्भर है कि वे फिल्म के लिए अपना प्यार बरसाएं।’
फिल्म के सेरा सेरा द्वारा रेलिक पिक्चर्स के सहयोग से प्रस्तुत की गई है, जो आलिया सिद्दीकी, बलिजिंदर खन्ना, सीमा नरूला और शिवानी भार्गव द्वारा निर्मित है और प्रशांत गुप्ता, कोमल डी सेठ और सलीम जावेद, ए वाईएस एंटरटेनमेंट द्वारा सह-निर्मित है।
फिल्म ‘होली काउ’ के प्रचार करने दिल्ली पहुंचे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माता आलिया
रसोई मे ही मिल सकते है निसंतानता का इलाज
फर्टिलिटी और डाइट बहुत ही हॉट विषय हैं। और प्रजनन संबंधी खानपान उसका हिस्सा हैं। लेकिन क्या कुछ खानपान के सेवन से वास्तव में आपकी प्रजनन क्षमता में सुधार हो सकता है? प्रजनन संबंधी समस्याएं जोड़ों के 15 प्रतिशत तक प्रभावित करती हैं। माता-पिता बनने की राह कभी-कभी एक बड़ी चुनौती हो सकती है, लेकिन जान लें कि आप उन चुनौतियों में अकेले नहीं हैं। कभी-कभी अलग पर्यावरणीय और जेनेटिक्स कारणों से प्रजनन क्षमता प्रभावित होती है। प्रजनन क्षमता को प्रभावित करने वाले अन्य कारकों के प्राकृतिक समाधान होते हैं, जो हमारे रसोईघर में ही मिलते है। निसंतानता के इलाज के लिए ये 5 घरेलू नुस्खे सबसे कारगर हैं।
जैसे हल्दी जो सबसे फायदेमंद रहती है। इसमें करक्यूमिन नाम का कमपाउंड होता है। जो अनियमित मासिक धर्म, फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होने या किसी भी तरह इनफर्टिलिटी की समस्या को हल्दी से ठीक किया जा सकता है। आप खाने के साथ-साथ पेय में भी हल्दी मिला सकते हैं। हमारे किचन में दालचीनी भी मौजूद रहती जिसकी खुराक लेने से पीसीओएस वाली महिलाओं में अनियमित पीरियड्स चक्र शुरू हो सकता है, जो महिला निसंतानता का एक सामान्य कारण है। तो इस लिहाजे से माने तो बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए मददगार माना जाता है।
अदरक एक बहुत ही सामान्य सामग्री है जो हर किचन में पाई जाती है। इसके कई फायदे हैं और अन्य प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट भी शामिल है।
अधिकतर मामलों में इसका इस्तेमाल पीरियड्स में होने वाले दर्द के लिए किया जाता है। साथ ही एंडोमेट्रियोसिस की समस्या में भी निजात दिलाने के लिए असरदायक होता है। लहसून एक ऐसा हर्बस है जो मुख्य रुप से शरीरिक फंशन की क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। लहसून के सेवन से फर्टिलिटी को बूस्ट करने में मदद मिलती है।
राहुल मित्रा और सौरभ शुक्ला करेंगे बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन
मुंबई। पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता-अभिनेता राहुल मित्रा, अनुभवी एक्शन निर्देशक शाम कौशल, लोकप्रिय अभिनेता-लेखक-निर्देशक सौरभ शुक्ला, शीर्ष भारतीय फिल्म निर्माण घरानों के प्रतिनिधि, ईरानी अभिनेत्री हेलिया इमामी सहित अन्य लोग इस साल के बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे। इस साल महोत्सव में भारत, ईरान, बांग्लादेश और स्कैंडिनेविया सहित कई देश भागीदारी करेंगे। नॉर्वे के विदेश मंत्री एनिककेन हुइटफेल्ट और ओस्लो शहर के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम 9 सितंबर को ओस्लो में बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे का उद्घाटन करेंगे।
इस वर्ष के फेस्टिवल का उद्घाटन तीन स्थानों पर होगा, लेकिन मुख्य समारोह लोरेन्सकोग हस सिनेमा में होगा। यहां राहुल मित्रा, शाम कौशल और सौरभ शुक्ला द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित सिनेमा पर एक कार्यशाला के आयोजन के अलावा इस साल हम सबसे बिछड़ चुके सिनेमाई हस्तियों को संगीतमय श्रद्धांजलि दी जाएगी। फेस्टिवल के दौरान राहुल मित्रा और सौरभ शुक्ला को भारतीय सिनेमा में उनके उल्लेखनीय योगदान और लगातार अच्छी सामग्री देने के लिए सम्मानित किया जाएगा। वहीं, शाम कौशल को बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों में एक्शन डायरेक्शन और स्टंट समन्वय के क्षेत्र में उनके अनुकरणीय कार्य के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बॉलीवुड फेस्टिवल स्कैंडिनेविया के सबसे बड़े फिल्म समारोहों में से एक है, जो फिल्मों के प्रदर्शन, उभरते फिल्म निर्माताओं का सपोर्ट, मनोरंजन उद्योग के कलाकारों और व्यापारिक नेताओं के नेतृत्व को पहचानने के साथ भारतीय प्रवासियों के विविध दृष्टिकोणों को बढ़ावा देने के अलावा भारतीय सिनेमा और संस्कृति का प्रचार—प्रसार करने के लिए समर्पित है। बॉलीवुड फेस्टिवल नॉर्वे सर्वश्रेष्ठ भारतीय सिनेमा को नॉर्वे में अनूठा मंच उपलब्ध कराता है जो रचनात्मक और तकनीकी प्रतिभा के साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है। फेस्टिवल डायरेक्टर के रूप में नसरुल्ला और प्रीतपाल कुरैशी की पति-पत्नी की जोड़ी और फेस्टिवल प्रोग्राम के हेड हेमंत वासन दो दशक से इस फेस्टिवल का आयोजन कर रहे हैं, जो आज भारतीय सिनेमा, संस्कृति और व्यंजनों का पर्याय बन गया है, जो दुनिया भर की मशहूर हस्तियों और दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।नॉर्वे के विदेश मंत्री एनिककेन हुइटफेल्ट और ओस्लो शहर के मेयर रैगनहिल्ड बर्गहाइम 9 सितंबर को ओस्लो में उत्सव का उद्घाटन करेंगे।
द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर इस सीरीज़ के प्रीमियर से पहले फाइनल ट्रेलर रिलीज़
मुंबई। दो मिनट और 36 सेकंड के इस नए ट्रेलर में पृथ्वी के मध्य के दूसरे युग के विस्तृत इतिहास को उजागर किया गया है जो इस बात का ख़ुलासा करता है कि पृथ्वी के मध्य भाग में बुराई के फिर से सामने आने के डर से किसी भी क़ीमत पर और किसी भी हद तक टॉल्किन के प्रसिद्द और प्रिय क़िरदारों को बचाने के लिए मिलकर एक साथ काम करेंगे। लंबे वक़्त से इंतज़ार की जा रही इस नई सीरीज़ में इस झलक में आने वाली बुराई का सामना क़िस्मतें करती है और अलग-अलग क़िरदारों को आज़माया जाता है।
इस ट्रेलर में अहम अदाकारों गैलाड्रियल (मॉर्फिड क्लार्क), एलरोंड (रॉबर्ट अरामेयो), हाई किंग गिल-गैलाड (बेंजामिन वॉकर), और सेलेब्रिम्बर (चार्ल्स एडवर्ड्स); हार्फूट्स एलेनोर “नोरी” ब्रांडीफुट (मार्केला कवेनैघ) और लार्गो ब्रांडीफुट (डायलन स्मिथ); द स्ट्रेंजर (डैनियल वेमन); न्यूमेनोरियन्स इसिल्डर (मैक्सिम बॉल्ड्री), एरियन (एमा होर्वाथ), एलेंडिल (लॉयड ओवेन), फैराज़ोन (ट्रिस्टन ग्रेवेल), और क्वीन रीजेंट मिरियल (सिंथिया अडाई-रॉबिन्सन); ड्वार्व्स किंग ड्यूरिन III (पीटर मुलान), प्रिंस ड्यूरिन IV (ओवेन आर्थर), और प्रिंसेस डिसा (सोफिया नोमवीट); साउथलैंडर्स हैलब्रांड (चार्ली विकर्स); ब्रोंविन (नाज़नीन बोनियाडी); और सिल्वान-एल्फ अरोंडिर (इस्माइल क्रूज़ कॉर्डोवा) शामिल हैं।
इस मल्टी-सीज़न ड्रामा के पहले दो एपिसोड्स प्राइम वीडियो पर दुनिया भर के 240 से अधिक देशों और प्रदेशों में शुक्रवार, 1-2 सितंबर (समय क्षेत्र पर निर्भर) पर शुरू होंगे, जिसमें हर सप्ताह नए एपिसोड्स उपलब्ध होंगे।
भाजपा आम आदमी पार्टी के 35 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है: सौरभ भारद्वाज
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा किदिल्ली में भाजपा आम आदमी पार्टी के 35 विधायकों को 20-20 करोड़ रुपये ऑफर कर रही है। उनके पास 700 करोड़ रुपए कैश कहां से आया।? शिवसेना के सिंबल पर जीतने वाले भाजपा विधायक जब आज वो महाराष्ट्र असेंबली में पहुंचे तो वहां पर नारे लगे 50 खोखा- 50 खोखा। दिल्ली में 35 विधायकों के 20-20 करोड़ के हिसाब से 700 करोड़ और महाराष्ट्र के 1850 करोड़ मिलाकर 2550 करोड़ कैश होता है। भाजपा से देश जानना चाहता है कि उनके पास हर राज्य में विधायकों को खरीदने के लिए इतना सारा करोड़ों रुपये का काला धन कहां से आया? भाजपा के दफ्तरों में जहां यह कैश रखा जाता होगा, वह सीबीआई और ईडी के रडार पर कब आएंगे? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ऑपरेशन लोटस एक तय रणनीति है। इसके तहत विपक्ष के विधायकों को डरा धमकाकर, खरीदकर सरकारों को गिराया जाता है। भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता भी कह रहे हैं कि अब अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरने वाली है। वहीं आम आदमी पार्टी के विधायकों का भाजपा को जवाब है कि बंद करो देश से धोखा, नहीं चलेगा 20 खोखा।
आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता को संबोधित किया। विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि आज हमने दिल्ली के चार चुने हुए विधायक जनता के सामने पेश किए। उसमें कुछ विधायक साथी तो 3-3 बार चुने हुए विधायक है। संजीव झा, सोमनाथ भारती, तीसरी बार उनकी क्षेत्र की जनता ने चुनकर उन्हें भेजा है। उन्होंने आपके सामने खुलासा किया कि किस तरीके से 20-20 करोड़ रुपये का लालच देकर, हमारे विधायकों को खरीदकर, अरविंद केजरीवाल की सरकार को गिराया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी के नेता बहुत आश्वसत और बहुत कॉन्फिडेंट हैं। अगर उनके लोकल नेताओं से भी बात करो तो उनके पास भी यह मैसेज है कि अब अरविंद केजरीवाल की सरकार गिरने वाली है। भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं कि अब कुछ दिनों की सरकार बची है, आपकी सरकार गिरने वाली है। आप कोई भी साथी गूगल सर्च करके देखिए और उसमें देखिए आपरेशन लोटस क्या है? आपको पता चल जाएगा कि यह भारतीय जनता पार्टी की एक तय रणनीति है, जिसके तहत विपक्ष के विधायकों को डराकर-धमका कर और खरीदकर सरकारों को गिराया जाता है।
लाइगर’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा
नई दिल्ली। विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की फिल्म ‘लाइगर’ का इंतजार अब खत्म होने वाला है। फैंस लंबे समय से फिल्म ‘लाइगर’ की रिलीज का इंतजार कर रहे थे। करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी पहली पैन इंडिया की फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होगी। हाल ही में साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘लाइगर’ के प्रमोशन के सिलसिले में इसके लीड आर्टिस्ट अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे। महिपालपुर के होटल रैडिसन ब्लू में आयोजित प्रचार कार्यक्रम में दोनों कलाकारों ने फिल्म के बारे में मीडिया से जमकर बातें कीं।बता दें कि ‘लाइगर’ स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन पुरी जगन्नाध ने किया है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस और पुरी कनेक्ट्स द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में विजय ने बताया, ‘दिल्ली आकर मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि मुझे दिल्लीवासियों से इतना प्यार और अपनापन मिला है, जो अप्रत्याशित है। मुझे उम्मीद है कि ‘लाइगर’ को देखना दिल्लीवासियों को उसी मरह का यादगार अनुभव देगा, जैसा मैंने इस शहर से बेइंतहा खूबसूरत यादें इकट्ठी की हैं।’वहीं, अनन्या ने कहा, ‘मैंने तेलुगु, तमिल, गुजराती जैसी कई अन्य मूल भाषाएं सीखी हैं और मैं इन सभी भाषाओं में हाय, हाउ आर यू और आई लव यू कहना चाहती हूं।’
विज्ञान और धर्म के महत्व को समझाती है फिल्म ‘कार्तिकेय—2’
नयी दिल्ली। दुनिया में धर्म और विज्ञान को लेकर हमेशा बहस रही है। इसी सम्बन्ध में नयी फिल्म आयी है ‘कार्तिकेय—2, चंदू मोंडेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कार्तिकेय—2’ रिलीज के बाद से आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को कड़ी टक्कर दे रही है। सुपरस्टार निखिल सिद्धार्थ की फिल्म ‘कार्तिकेय—2’तेलुगु के साथ हिंदी में भी रिलीज हो चुकी है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।
मंगलवार को आए शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने 3.50 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है, जो आमिर खान की फिल्म से काफी ज्यादा है। 30 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म चौथे दिन 21.62 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है। पीवीआर रिवोली सीपी दिल्ली में एक रेड कार्पेट प्रीमियर आयोजित किया गया था जहां निर्माता अभिषेक अग्रवाल और टीजी विश्व प्रसाद के साथ प्रमुख अभिनेता निखिल सिद्धार्थ और अनुपमा परमेश्वर मौजूद थे।
मारुति सुजुकी ऑल-नयू अल्टो K10 लांच
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने ऑल-न्यू अल्टो के10 के लॉन्च की घोषणा की। गर्व, भरोसे और विश्वसनीयता की प्रतीक ऑल-न्यू अल्टो के10 अब एक नए डिज़ाईन, ज्यादा विशाल इंटीरियर, बेहतर परफॉर्मेंस और अनेक कम्फर्ट जैसे सुरक्षा, सुविधा और कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ उपलब्ध है।
ऑल-न्यू अल्टो के10 एक बार फिर से अपने स्टाईल में उतरने के लिए तैयार है। आज ग्राहक ज्यादा आत्मविश्वास, ज्यादा संतुष्टि, और आराम चाहते हैं। ऑल-न्यू अल्टो के10 ग्राहकों को बेहतर जीवन व सामर्थ्य प्रदान करती है। ज्यादा शक्तिशाली एवं प्रभावशाली नैक्स्ट जनरेशन के-सीरीज़ 1.0 लीटर ड्युअल जेट, ड्युअल वीवीटी इंजन, विशाल केबिन, आधुनिक विशेषताओं, समकालीन डिज़ाईन और भरोसेमंद मैन्योवरेबिलिटी के साथ, ऑल-न्यू अल्टो के10 दैनिक जीवन में पड़ने वाली विभिन्न जरूरतों को बहुत आसानी से पूरा करती है।
लॉन्चिंग के अवसर पर हिसाशी ताकेउची, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘‘पिछले कई सालों में अल्टो हर नए अपग्रेड के साथ और ज्यादा आकर्षक होती चली गई और यह एक ऐसे आईकोनिक ब्रांड का प्रमाण बन गई, जिसने युवा भारत की बदलती अपेक्षाओं के अनुरूप खुद का विकास किया है। 4.32 मिलियन से ज्यादा भारतीय ग्राहकों का दिल जीतते हुए अल्टो अपने 22 सालों के प्रतिष्ठित सफर में लगातार 16 सालों तक देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है। ऑल-न्यू अल्टो के10 अपने नए डिज़ाईन, आधुनिक टेक एवं सुरक्षा विशेषताओं, विशाल इंटीरियर और नैक्स्ट जनरेशन के के-सीरीज़ 1.0 लीटर इंजन के साथ अपनी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए तैयार है। मोबिलिटी समाधानों को जनसमूहों तक पहुँचाना हमेशा से मारुति सुजुकी का मुख्य उद्देश्य है और ऑल-न्यू अल्टो के10 के लॉन्च के साथ हम मोबिलिटी की खुशी और ज्यादा घरों तक पहुँचाना तथा अपने ग्राहकों के साथ अपने लगातार विकसित होते संबंधों को मजबूत करना चाहते हैं। ऑल-न्यू अल्टो के10 आपको पहले से ज्यादा प्रस्ताव प्रदान करती है, ताकि आप किसी से पीछे न रहें। इस देश के नागरिक, जो अब सबकुछ चाहते हैं, उनके लिए एक ऐसी कार पेश है, जिसमें सबकुछ है।
गौतम गंभीर ने हिंदी में देशभक्ति गीत ‘भारत मां’ और तमिल में ‘थाई मन्ने’ लॉन्च किया
नयी दिल्ली। पिछले दिनों पूर्व क्रिकेटर और संसद सदस्य गौतम गंभीर ने दिल्ली में देशभक्ति गीत ‘भारत मां’ लॉन्च किया। यह एक स्वतंत्र संगीत एल्बम है, जिसे साउथ के बिजनेस टाइकून रवि मुरुगैया ने लिखा है। खास बात यह कि इस गीत को उन्होंने लगभग 20 साल पहले कारगिल युद्ध के दौरान लिखा था। बीत को सुरों से कोली वुड गायक और संगीतकार गोपाल राव ने सजाया था और इसे बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपनी सुमधुर आवाज में गाया था।
इस मोके पर गंभीर ने कहा, ‘इस देशभक्ति गाने ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए, क्योंकि जिस तरह से इसे गाया और शूट किया गया है, वह अभूतपूर्व है। यह बहुत प्रेरणादायक गाना है, जो सिखाता है कि हमारे देश का सम्मान कैसे किया जाना चाहिए।’ कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सदस्य जी.के. वासन ने की थी, जबकि इस अवसर पर पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष आर. सेल्वम, मंत्री के. लक्ष्मी नारायणन, पुडुचेरी के पीडब्ल्यूडी, कानून एवं मत्स्य पालन मंत्री मंत्री बालासुब्रमण्यम के साथ रिलायंस के उपाध्यक्ष और वीडियो निर्देशक टी. विजय आनंद भी उपस्थित थे।
इंग्का सेंटर्स ने भारत में अपना पहला मीटिंग स्थल पेश किया
गुरुग्राम। इंग्का समूह (जिसमें आइकिया रिटेल एवं इंग्का इन्वेस्टमेंट्स शामिल हैं) के अंग, इंग्का सेंटर्स ने आज भारत में हरियाणा राज्य में नई दिल्ली के साउथवेस्ट में स्थित शहर, गुरुग्राम में अपने नए आइकिया एंकर्ड ‘मीटिंग स्थल’ के मुख्य निर्माण कार्य की शुरुआत के अवसर पर हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल खट्टर और भारत में स्वीडन के राजदूत, श्री क्लास मोलिन का स्वागत किया।
400 मिलियन पाउंड (3500 करोड़ रु.) के निवेश के साथ इंग्का सेंटर्स का मीटिंग स्थल गुरुग्राम का नया लैंडमार्क बन जाएगा। यहाँ पर बेहतरीन रिटेल, हरे-भरे क्षेत्र, वर्कस्पेस और सामुदायिक कार्यक्रमों के लिए स्पेस होंगे। शुरू होने के बाद इस मीटिंग प्लेस द्वारा लगभग 2500 नौकरियों का सृजन होने की उम्मीद है, तथा इससे गुरुग्राम एवं दिल्ली के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की बढ़ती आबादी में अपनेपन की भावना का विकास होगा।
गुरुग्राम का नया मीटिंग स्थल नौ मंजिल ऊँचा और लगभग 1700,000 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला होगा। यह अत्याधुनिक मीटिंग स्थल फूड एवं बेवरेज और ‘एडुटेनमेंट लर्निंग स्थलों’ के बहुआयामी मिश्रण के साथ आइकिया द्वारा प्रस्तुत विशाल रिटेल एरिया भी प्रस्तुत करेगा, जहाँ स्थानीय और ग्लोबल ब्रांड्स का बेहतरीन संग्रह देखने को मिलेगा। रिटेल एरिया के ऊपर 320,000 वर्गमीटर का उच्चस्तरीय ऑफिस स्पेस होगा, जहाँ फूड एवं एंटरटेनमेंट ऑफरों के लिए स्वतंत्र प्रवेश द्वार और सीधे संपर्क के साथ इनोवेटिव कार्यस्थल मिलेंगे।
20 मिलियन के अनुमानित वार्षिक फुटफॉल के साथ सन 2025 में खुलने वाला यह नया मीटिंग स्थल रिलैक्सेशन, अच्छे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देने के लिए डिज़ाईन किया गया है, ताकि गुरुग्राम में दो मिलियन से ज्यादा व्यस्त स्थानीय लोगों की जरूरतें पूरी की जा सकें। एक सामुदायिक केंद्र के रूप में काम करने के लिए विकसित इस मीटिंग स्थल में पूरे साल कार्यक्रमों व प्रदर्शनियों के आयोजन के लिए समर्पित स्थल होंगे – जिनमें लैंडस्केप्ड स्काई रूफ गार्डन, जन कार्यक्रमों के लिए एंफिथिएटर, और एक अंदरूनी गार्डन होगा, जो रिटेल एवं फूड बेवरेज आउटलेट्स की दो मंजिलों से जुड़ा होगा।
इसके विकास की संपूर्ण प्रक्रिया में सतत निर्माण की तकनीकों का इस्तेमाल किया जाएगा, तथा यह भवन अक्षय ऊर्जा का अधिकतम उपयोग करने के लिए एलईईडी गोल्ड प्रि-सर्टिफिकेशन का पालन करेगा। यहां पानी की 100 फीसदी रिसाईक्लिंग और प्रभावशाली कचरा प्रबंधन व रिसाईक्लिंग अभियानों का पालन किया जाएगा। यह भवन इंग्का केंद्रों की वैश्विक जन व पृथ्वी सकारात्मक कार्ययोजना को प्रतिबिंबित करता है, जिसके तहत पर्यावरण की सुरक्षा व नवीनीकरण के साथ आर्थिक वृद्धि व सकारात्मक सामाजिक प्रगति में संतुलन बिठाते हुए काम किया जाता है।
हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री, श्री मनोहर लाल ने कहा, ‘‘मुझे इंग्का सेंटर्स और आइकिया को निर्माण में सहयोग देने की खुशी है। यह निर्माण देश एवं इस क्षेत्र के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक एक विश्वस्तरीय रिटेल एवं लेज़र गंतव्य होगा। यह प्रोजेक्ट क्षेत्र में रोजगार एवं निवेश के अवसर बढ़ाएगा। हमारी सरकार राज्य में ‘ईज़ ऑफ डूईंग बिज़नेस’ संभव बनाने के लिए अनेक उपाय कर चुकी है, और यह प्रोजेक्ट इस क्षेत्र के लिए हमारी विकास योजनाओं का एक और प्रमाण है।’’
इंग्का सेंटर्स की मैनेजिंग डायरेक्टर, सिंडी एंडरसन ने कहा, ‘‘आज का दिन भारत में हमारे लिए एक रोमांचक सफर की शुरुआत करता है क्योंकि हम दुनिया में जहाँ बहुत ज्यादा लोग रहते हैं, उसके नज़दीक आने की अपनी रणनीति में तेजी ला रहे हैं। आइकिया और स्थानीय लोगों के साथ हम एक ऐसा जीवंत स्थल प्रदान करने के लिए आशान्वित हैं, जहाँ पर लोग ज्यादा सतत तरीके से काम कर सकें, खेल सकें, मीटिंग्स कर सकें, और मिलकर समय बिता सकें, जिससे इस गतिशील क्षेत्र के और ज्यादा विकास में योगदान मिलेगा।’’
यह नया आइकिया स्टोर 250,000 वर्गमीटर में फैला होगा और यहाँ घर में जीवन को बेहतर बनाने वाली प्रेरणाओं और विचारों के लिए खूबसूरत डिज़ाईन के रूम सेट्स के साथ 9000 से ज्यादा होम फर्निशिंग उत्पाद होंगे। इस स्टोर में एक चिल्ड्रंस प्ले एरिया, ‘स्मॉलैंड’ और एक स्वेडिश रेस्टोरैंट तथा स्वेडिश एवं भारतीय व्यंजनों का मिश्रण प्रस्तुत करने के लिए एक बिस्ट्रो भी होगा।