Friday, January 10, 2025
Home Blog Page 31

आमिर खान ने असम बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 25 लाख रूपये दिए

0

मुंबई। बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने हाल ही में असम के सीएम रीलीफ फंड के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। इस समय असम राज्य इस साल आई विनाशकारी बाढ़ के कारण सबसे बड़े संकटों में से एक से गुजर रहा है। 21 लाख से ज्यादा लोग इस बाढ़ की वजह से परेशानी में आ गए है।

ऐसे में वहां के लोगों की मदद के लिए कई भारतीय परोपकारी लोग आगे आ रहे हैं। बता दें, अपने घरों और खेतों के बाढ़ के पानी में डूब जाने की वजह से असम में कई परिवारों के पास नेल्ली के खुलहट जंगल में हाथी गलियारे में वन्यजीवों के साथ संघर्ष का जोखिम उठाने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। इस बाढ़ के आने के बाद लोग न सिर्फ शेल्टर्स के बिना हैं, बल्कि पानी और भूख की भी कमी से भी जूझ रहें है। ये आपदा पहले से कहीं अधिक बड़ी हो गई है और वहां रहने वाले लोग आर्थिक संकट में भी फंसने वाले हैं।

हाल ही में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान असम के लोगों की मदद करने के लिए सामने आए और इस बात जिक्र वहां के चीफ मिनिस्टर हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर किया हैं। उन्होंने स्टार को समर्पित एक आभार नोट सबके साथ शेयर किया और लिखा “एमिनेंट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान ने सीएम रीलीफ फंड में 25 लाख रुपये का उदार योगदान देकर हमारे राज्य के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया। उनकी चिंता और उदारता के एक्ट के लिए मेरी हार्दिक कृतज्ञता ”।

टीसीएल ने कई खूबियों वाले गूगल टीवी लांच किये

0

नयी दिल्ली। दुनिया के टॉप -1 टीवी कॉर्पोरेशन, टीसीएल ने तीन नए टीवी लॉन्‍च किए हैं। ब्रांड ने डॉल्बी लैबोरेटरीज के साथ सहयोग किया है ताकि टीवी के ऐसे नवाचार पेश किए जा सकें जो अपने प्रतिस्पर्धियों से काफी आगे हैं। इमर्सिव, डायनैमिक और टीवी देखने का जोरदार अनुभव प्रदान करने वाली तकनीक प्रदर्शित करते हुए, टीसीएल C835: 144Hz VRR न्यू जेनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी, C635 गेमिंग क्यू एलईडी 4K टीवी और P735 4K एचडीआर गूगल टीवी पेश कर कर रहा है। ये नवीनतम उत्पाद बेहद प्रतिस्पर्धी दर पर दुनिया भर के लिए क्रांतिकारी टीवी प्रौद्योगिकी पेश करने के टीसीएल के लक्ष्य से पूरी तरह मेल खाते हैं। आखिर किसने कहा कि गुणवत्ता महंगी होनी चाहिए?
विजय कुमार मिक्कीलिनेनी, मार्केटिंग हेड, टीसीएल इंडिया ने कहा, “स्थापना के बाद से ही टीसीएल ने विश्व स्तर की प्रौद्योगिकी पेश करने की कोशिश की है जिसकी उपयोगकर्ता आमतौर पर सराहना करते हैं और उसे खरीदना चाहते हैं। इसके पीछे आइडिया यह है कि टीवी स्क्रीन को बड़ा किया जाए और वास्तविकता से बड़ा अनुभव मुहैया कराया जाए। टीसीएल के पुरस्कार प्राप्त पोर्टफोलियो में स्मार्ट, अभिनव और परिष्कृत टीवी मॉडल के शिखर हैं। हम टीवी उद्योग में क्रांतिकारी प्रगति करने की आशा कर रहे हैं और उम्मीद है कि हम अपने साथ और अधिक उपभोक्ताओं को जोड़ सकेंगे।”
हमारे पास ऑल-न्यू सीरीज़ पर एक विशेष प्री-बुकिंग ऑफ़र भी है। इसके तहत 10,990 रुपये मूल्य का साउंड बार और 2999 रुपये का वीडियो कॉल कैमरा पूरी तरह मुफ्त है। यही नहीं, एसबीआई ग्राहक अपनी नई खरीदारी पर 10% तक कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। यह ऑफर रिलायंस डिजिटल और क्रोमा में उपलब्ध है।
टीसीएल ने ल्बी की ऑडियोविज़ुअल टेक्नोलॉजी, उन्नत इमेजिंग टेक्नोलॉजी के साथ सहयोग किया है जो तस्वीर की बेहद जीवंत गुणवत्ता (एचडीआर) का संयोजन कई रंगों की क्षमता से करता है जिससे तस्वीर की जोरदार गुणवत्ता मिलती है। इसमें अविश्वसनीय चमक, कंट्रास्ट, रंग और डीटेल शामिल है। डॉल्बी विजन के साथ डिस्प्ले अधिक ज्वलंत, सजीव चित्र प्रदान करते हैं। शार्प कंट्रास्ट, ट्रू कलर और बारीक शैडो डिटेल्स का मेल तस्वीर की गहराई का एक अद्भुत अहसास देता है। टीवी डॉल्बी एटमॉस का भी समर्थन करता है जो दर्शकों को उनके पसंदीदा मनोरंजन जैसे मूवी, टीवी शो और स्पोर्ट्स की कहानी के अंदर रखता है। डॉल्बी एटमॉस के साथ दर्शक सराउंड साउंड का अनुभव कर सकते हैं, जो आपको थिएटर जैसा अनुभव देता है।
डॉल्बी लैबोरेटरीज के मार्केटिंग-इंडिया के निदेशक समीर सेठ ने कहा, ” डॉल्बी में, सामग्री बनाने और उपभोग करने के तरीके को सुदृढ़ और समृद्ध करने का हमारा निरंतर प्रयास है। डॉल्बी विजन और डॉल्बी एटमॉस के शक्तिशाली संयोजन आपके भावनात्मक प्रभाव को अनलॉक करता है। पसंदीदा फिल्में, शो और गेम, आपको पल भर में जैसे डुबो देते हैं ताकि आप अपनी पसंदीदा कहानियों के साथ अधिक अर्थपूर्ण रूप से जुड़ सकें। उपभोक्ताओं को एक इमर्सिव मनोरंजन अनुभव प्रदान करने के लिए हमें टीसीएल के साथ सहयोग करने पर गर्व है। “
टीसीएल सी835 न्यू जनरेशन मिनी एलईडी 4K गूगल टीवी 144Hz VRR के साथ

मिनी एलईडी 4K टीवी स्पेस में हलचल मचाते हुए, टीसीएल ने अपने नवीनतम उत्पाद नवाचार, टीसीएल सी835 के साथ एक बेंचमार्क बनाया है। अंतिम उपभोक्ताओं की सभी अपेक्षाओं को पूरा करने का वादा करते हुए, टीसीएल सी835 उच्च-ऑक्टेन सुविधाओं जैसे 144Hz VRR, ऑनक्यो, आईमैक्स एन्हांस्ड, डॉल्बी विजन आईक्यू, डॉल्बी एटमॉस, एचडीआर 10+, एमईएमसी, एचडीएमआई 02.1, और बहुत कुछ का संयोजन है। टीसीएल मिनी एलईडी 4K टीवी सी835 स्थानीय डिमिंग ज़ोन की संख्या बढ़ाकर और शानदार कंट्रास्ट हासिल करने के लिए शानदार ब्राइटनेस परफॉर्मेंस की पेशकश करके शक्तिशाली इमेजरी के स्तर को बढ़ाता है, उत्कृष्ट विवरण दिखाता है, और क्यूएलईडी तकनीक द्वारा संचालित एक अरब से अधिक रंग प्रदान करता है।
टीसीएल मिनी एलईडी 4K पर डॉल्बी विजन आईक्यू हर पल आपके कमरे में एक संपूर्ण तस्वीर के लिए आपके टीवी को बुद्धिमानी से अनुकूलित करके एचडीआर से परे डॉल्बी विजन का लाभ लेता है, वहीं डॉल्बी एटमॉस आपको बहुआयामी ध्वनि के साथ आपके पसंदीदा मनोरंजन में डुबो देता है। टीवी के बिल्‍ट-इन स्पीकरों के माध्यम से अविश्वसनीय स्पष्टता और हर बारीकी को जीवंत किया गया है।
गेमिंग प्रशंसकों को इस साल 120 एफपीएस का समर्थन करने वाले अधिक गेम की उम्मीद है, इसलिए सी 835 ने 144 हर्ट्ज वीआरआर लागू करके एक कदम आगे बढ़ाया है, जो तेज प्रतिक्रिया, तेज इमेजरी और चिकनी गेमप्ले प्रदान करता है। चाहे उपयोगकर्ता प्रतिस्पर्धी गेमर हों जो उच्च एफपीएस गेम की मांग का अनुभव करना चाहते हैं, या आकस्मिक गेमर्स, 144 हर्ट्ज वीआरआर डिस्प्ले एक बड़ा लाभ हो सकता है, जिससे उपयोगकर्ताओं को एक महत्वपूर्ण बढ़त मिलती है, खासकर मल्टीप्लेयर गेम में। टीवी गूगल टीवी के साथ आता है; यह सुनिश्चित करता है कि उपयोगकर्ता स्ट्रीमिंग चैनलों में एकत्रित सैकड़ों सामग्री विकल्पों में अपनी पसदं का विकल्‍प चुन सकते हैं। टीसीएस C835 55-इंच, 65-इंच और 75-इंच की कीमत क्रमश: 119,990 रुपये, 159,990 रुपये और 229,990 रुपये है।

ड्यूरोफ्लेक्स ने नए अवतार में क्लासिक ‘एनर्जाइज़’ रेंज के गद्दे लॉन्च किए

0

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख स्लीप सोल्यूशन ब्रैंड ‘ड्यूरोफ्लेक्स’ ने अपने गद्दों की क्‍लासिक रेंज ‘एनर्जाइज़’ को एकदम नए अवतार में लॉन्‍च किया है। नए-नए अत्‍याधुनिक फीचर्स से अपग्रेड ये रेंज आज की भागती-दौड़ती और बेहतरीन परफॉर्मेंस चाहने वाली जीवनशैली की जरूरतें पूरा करने के लिए एकदम उचित समाधान है। एनर्जाइज़ को अनोखी कॉपर जैल इन्फ्यूजन लेयर और एंट्री स्ट्रेस फैब्रिक के साथ तकनीकी रूप से ज्यादा उन्नत बनाया गया है। ये गद्दे युवाओं को ऊर्जा देने वाली सबसे गहरी नींद प्रदान करते हैं, ताकि वह नए दिन की शुरुआत करने के लिए नींद से जागने पर तरोताजा और रिचार्ज महसूस करें।
एनर्जाइज़ रेज को बेहतरीन क्वालिटी के मटीरियल से बनाया गया है। कॉपर जैल के साथ नई एनआरजी+ लेयर और ड्यूरोफ्लेक्स की अनोखी थ्री जोन सपोर्ट टेक्नोलॉजी सुकून भरी नींद देती है। दरअसल, कॉपर एक प्राकृतिक तत्व है, जिसमें असाधारण रूप से सूक्ष्मजीव प्रतिरोधी विशेषताएं होती हैं, जो गद्दों को वायरस, बैक्टीरिया और दुर्गंध से दूर रखता है। इन गद्दों को बनाने में प्रयोग किया गया एंट्री स्ट्रेस स्पेशियलिटी फैब्रिक तनाव को कम करता है, जिससे आपको गहरी नींद आती है। गद्दे की हर परत को सावधानी से लोगों को ज्यादा सुविधा और सपोर्ट देने के लिए बनाया गया है। गद्दों में प्रयुक्त एंटी स्ट्रेस फैब्रिक को रिसाइकल किए गए 40 फीसदी यार्न से बनाया गया है। इस रेंज की पैकेजिंग भी पूरी तरह रिसाइकल करने योग्‍य है।
इस संबंध में ड्यूरोफ्लेक्स की चीफ मार्केटिंग ऑफीसर स्मिता मुरारका कहती हैं, ‘ड्यूरोफ्लेक्स में हम लगातार नए सिरे से अच्छी नींद की परिभाषा गढ़ रहे हैं।

बुलडोज़र दिखाकर आवाज़ दबाने की कोशिश

0

इमरान आज़ाद

देश में आये दिन ऐसे फैसले होते रहते हैं जो हर किसी को पसंद नहीं आते , कुछ लोगों को यह फैसले अच्छे लगते हैं तो कुछ लोग इसके विरोध में आवाज़ बुलंद करने लगते हैं। एक लोकतान्त्रिक देश की सबसे बड़ी खूबी यही होती है कि वहां हर किसी को क़ानून के दायरे में रहते हुए किसी फैसले के खिलाफ आवाज़ उठाने की इजाज़त होती है मगर अफ़सोस की बात यह है कि इन दिनों दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र भारत में केंद्र सरकार भी और खास तौर पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार हमेशा इस कोशिश में रहती है कि न सिर्फ आवाज़ को दबाया जाए बल्कि उसे कुचल ही दिया जाए।  अलबत्ता इस मामले में एक बड़ा अंतर यह नज़र आता है कि सरकार विरोध करने वालों के खलाफ अलग अलग तरीके से पेश आती है। विरोध करने वाला अगर मुसलमान है तो बहुत जल्दी उसकी पहचान भी हो जाती है , उसका घर भी बुलडोज़र से गिरा दिया जाता है और कहीं से कोई इन्साफ की उम्मीद भी नज़र नहीं आती।

विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा की इजाज़त किसी को नहीं दी जा सकती।  जो लोग विरोध प्रदर्शन के नाम पर हंगामा मचाते हैं , सरकार की या आम लोगों की सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाते हैं उन्हें सज़ा ज़रूर मिलनी चाहिए मगर इसका मतलब यह नहीं होना चाहिए कि आप खुद ही जज बन जाएँ और त्वरित कार्रवाई करते हुए किसी का घर ही गिरा दें।  घर गिराने के दौरान आप यह भी न सोचें कि घर उसका है भी या नहीं। एक तो यह कि भला किसी को यह परमिशन कैसे हो सकती है कि कोई किसा का सिर्फ इस बात पर घर गिरा दे कि उसने सरकार के किसी फैसले का विरोध किया है और दूसरे घर अगर गिराया भी जाता है तो भला ग़लती किसी और की और घर किसी और का कैसे गिराया जाएगा ? बुलडोज़र की जो करवाई होती है उस से ऐसा लगता है कि सरकार लोगों में एक खौफ पैदा करना चाहती है ताकि कभी कोई सरकार के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की हिम्मत ही नहीं कर सके।

अपने ही देश में जब मुसलमानों को लगा हमारी आवाज़ बुलंद करने वाला कोई नही है तब मुसलमानों ने अपनी आवाज़ बुलंद करने के लिए पहली बार CAA, NRC जैसे असंवेधानिक कानून का विरोध करने सड़क पर उतरे। पूरे देश मे महीनों तक शांतिपूर्ण तरीके से प्रोटेस्ट चलता रहा कहीं से कोई पत्थरबाजी की घटना सामने नहीं आयी। भारत के मुसलमानों की आवाज़ दुनिया भर में पहुंचने लगी सरकार भी झुकने लगी थी लेकिन ठीक उसी समय कोरोना जैसी महामारी देश मे आ गई और सारे प्रोटेस्ट को वही रोक दिया गया उस प्रोटेस्ट के बाद मुसलमानों को लगा के लोकतांत्रिक तरीके से अगर हम विरोध प्रदर्शन करें तो हमारी बात सरकार तक पहुंच सकती है लेकिन अब उस आवाज़ को दबाने के लिए मुस्लिम समुदाय की ओर से जब भी कोई विरोध प्रदर्शन किया जाता है उसपर राइट विंग्स के लोग द्वारा पहले पत्थरबाजी कर उसका दिया जाता है फिर गोदी मीडिया द्वारा टीवी पर सिर्फ एक पक्ष की ओर से हो रही पत्थरबाजी दिखाई जाती है और मुसलमानों के खिलाफ अनाप शनाप बकना शुरू कर देतें है जिस से मुसलमानों के खिलाफ हिंदुओ के मन मे नफरत पैदा हो जाए फिर उसका फायदा भाजपा अपने चुनाव में उठाए उसके बाद न्यूज़ चैनलों के ही वीडियो के आधार पर सरकार के दबाव में पुलिसया करवाई शुरू हो जाती है जिसमे सिर्फ मुसलमानों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाते है फिर आरोपी के घर पर बुलडोजर भेज दिया जाता है ये सब सिर्फ और सिर्फ इसलिए किया जाता है की मुस्लिम समुदाय डर जाए और फिर कभी विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर न उतरे।

सड़कों पर उतरने में कोई बुराई नहीं है मगर सड़कों पर उतर कर अगर कोई ट्रेन में आग लगाता है , आम लोगों को परेशान करता है तो यह ग़लत माना जायेगा और ऐसे लोगों के खिलाफ करवाई होनी चाहिए मगर दिक़्क़त यह है कि यहाँ सेलेक्टिव करवाई होती है। अभी हाल ही में अग्निपथ योजना के विरोध में एक दो नहीं कई ट्रेनें जलाई गयीं मगर किसी भी उपद्रवी का घर नहीं गिराया गया मगर सिर्फ पत्थर फेंकने पर मुसलामानों के घर गिरा दिए गए। एक लोकतांत्रित देश के लिए ऐसी सेलेक्टिव करवाई उचित नहीं कही जा सकती।  

Infinix ने भारत में सस्ता लैपटॉप लॉन्च किया

0

नयी दिल्ली। इनफिनिक्स ने अपने नए लैपटॉप Infinix InBook X1 Slim को भारत में लॉन्च कर दिया है। Infinix InBook X1 Slim को खासतौर पर उनके लिए डिजाइन किया गया है जो लैपटॉप के साथ ट्रेवल करना चाहते हैं। Infinix InBook X1 Slim का वजन 1.24 किलोग्राम है। इस लैपटॉप को तीन प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है जिनमें 10th Gen Intel Core i3, i5 और i7 शामिल हैं। Infinix InBook X1 Slim के साथ 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक की SSD स्टोरेज मिलेगी।

Infinix InBook X1 Slim के 10the Gen Intel Core i7 प्रोसेसर वाले मॉडल की कीमत 49,990 रुपये, Intel Core i5 के साथ 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 44,990 रुपये है और Intel Core i3 के साथ 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 29,990 रुपये है। लैपटॉप को ऑरोरा ग्रीन, कॉस्मिक ब्लू, नोबल रेड और स्टारफॉल ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा

Infinix InBook X1 Slim के साथ 14 इंच की फुल एचडी प्लस IPS डिस्प्ले दी गई है जिसकी ब्राइटनेस 300 निट्स है। लैपटॉप में 16 जीबी तक LPDDR4 रैम के साथ 512 जीबी तक M.2 NVMe PCIe 3.0 SSD स्टोरेज है। इसमें 50Wh की बैटरी है जिसे लेकर 9 घंटे के वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। इसके साथ 65W की टाईप-सी चार्जिंग का सपोर्ट है जिसे लेकर दावा है कि 90 मिनट में बैटरी फुल हो जाएगी।

फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के लिए अपना जबड़ा भी तुड़वाया आर माधवन ने

0

नयी दिल्ली। हाल ही में अभिनेता-निर्देशक आर. माधवन अपनी आनेवाली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली आए थे। इस अवसर पर जब आज़ाद एक्सप्रेस ने उनसे पूछा कि आप चूँकि खुद इंजीनियर हैं इसलिए ऐसी फिल्में बनायीं हैं क्या सरकार को नहीं चाहिए कि वह ऐसी फिल्मों को सपोर्ट करे तोउन्होंने कहा कि सरकार नहीं बल्कि फिल्म वालों को खुद ऐसी फिल्में बनानी चाहिए मगर अगर लोग नहीं देखेंगे तो मैं भी ऐसी फिल्में आईन्दा नहीं बना पाउँगा। प्रमोशनल कार्यक्रम चाणक्यपुरी के अशोका होटल में आयोजित किया गया था। यह फिल्म 1 जुलाई, 2022 को रिलीज होगी। फिल्म देशभर में विभिन्न भाषाओं अंग्रेजी, तमिल, हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज की जाएगी।
‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ जीवनी पर आधारित ड्रामा फिल्म है, जो भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के पूर्व वैज्ञानिक और एयरोस्पेस इंजीनियर नंबी नारायणन के जीवन पर आधारित है, जिन पर जासूसी का झूठा आरोप लगाया गया था।
इस कार्यक्रम में माधवन ने फिल्म उद्योग से जुड़े लोगों की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘सूर्या ने बिना किसी शुल्क के फिल्म में काम किया है। वह पूरी फिल्म में मेरे लिए बहुत सहयोगी रहे हैं। फिल्म उद्योग में बहुत सारे अच्छे लोग हैं जो मेरे निरंतर मेरे सहयोगी बने रहे।’

‘जुग-जुग जीयो’ के कलाकारों ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रमोशन

0

नयी दिल्ली। हाल ही में अभिनेता अनिल कपूर, नीतू कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी अपनी आनेवाली फिल्म ‘जुग जुग जीयो’ के प्रमोशन के सिलसिले में दिल्ली में नजर आए। कनॉट प्लेस के ली मेरिडियन होटल में आयोजित प्रमोशनल कार्यक्रम में फिल्म के कलाकारों ने मीडिया के साथ जमकर बातें की। बता दें कि राज मेहता द्वारा निर्देशित और धर्मा प्रोडक्शंस के तहत निर्मित कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ 24 जून, 2022 को रिलीज होगी।
रिश्तों एवं उसकी अहमियत के बारे में बताने वाली फिल्म ‘जुग-जुग जीयो’ के बारे में अभिनेत्री नीतू कपूर ने कहा, ‘आज की पीढ़ी बहुत अधिक स्वतंत्र और बुद्धिमान है। मेरी सलाह केवल माता-पिता के लिए है कि वे अपने बच्चों को सलाह देने के बजाय उनके लिए एक उदाहरण बनें, ताकि आप उन्हें जैसा बनाना चाहते हैं, वैसा बना सकें। इसके लिए एक ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां वे स्वाभाविक रूप से अपने कार्यों से सीखकर आपके अनुसार अपना करियर बना सकें।’
वहीं, वरुण धवन ने कहा, ‘अनिल जी और नीतू जी के साथ स्क्रीन शेयर करके मुझे बहुत खुशी हो रही है। मैं बचपन से इन दोनों कलाकारों का प्रशंसक रहा हूं। मैं इस फिल्म की रिलीज के लिए बहुत उत्साहित हूं और प्रदर्शन का इंतजार कर रहा हूं।’

प्रगति मैदान में एशिया का मशहूर फिटनेस फेस्टिवल आयोजित

0

AN Shibli

फिटनेस, हेल्थ और बॉडीबिल्डिंग के क्षेत्र में एशिया का सबसे बड़ा आयोजन- द इंटरनेशनल हेल्थ, स्पोर्ट्स एंड फिटनेस फेस्टिवल (IHFF) 2022 राष्ट्रीय राजधानी के प्रगति मैदान में शुरू हुआ। भारत के प्रमुख स्पोर्ट्स और वेलनेस न्यूट्रिशन ब्रांड स्टेडफास्ट ने इस तीन दिवसीय जलसे के पीछे पूरी ताकत लगाई है। इस आयोजन में भारत और दुनियाभर के 600 खिलाड़ी, 150 से अधिक फिटनेस ब्रांड, इंडस्ट्री एक्सपर्ट, बिजनेस और सेहत के प्रति जागरुकता रखने वाले लाखों दर्शकों के भाग लेने की उम्मीद है। इस आयोजन का प्रमुख आकर्षण होंगे- देश की सबसे बड़ी बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप-द शेरू क्लासिक, और ऑल इंडिया मिक्स मार्शल आर्ट्स फेडरेशन (AIMMAF) की नेशनल इवेंट।

मेगा-इवेंट में बॉलीवुड हस्तियां और अभिनेता सूरज पंचोली सहित कई प्रसिद्ध एथलीट शामिल हैं। प्रसिद्ध अमेरिकी बॉडी बिल्डर रिच गस्पारी, प्रख्यात बॉडीबिल्डिंग चैंपियन डेक्सटर ‘द ब्लेड’ जैक्सन, प्रसिद्ध टीवी अभिनेता और स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन एथलीट सिद्धांत सूर्यवंशी, श्वेता गुलाटी, शिखा छाबड़ा, डॉ रीता जैरथ, फिटनेस मॉडल सर्गेई कॉन्स्टेंस, विश्व चैंपियन संग्राम चौगुले और भारतीय एथलीट और पूर्व मिस्टर यूनिवर्स सुनीत जाधव।

स्टेडफास्ट न्यूट्रिशन के संस्थापक अमन पुरी ने कहा, “भारत खेल प्रतिभाओं का पॉवरहाउस है। इन टूर्नामेंट्स का प्रायोजन कर हम भारतीय खिलाड़ियों के लिए ग्लोबल लेवल पर सफलता का रोडमैप बनाना चाहते हैं। जीत को उनकी आदत बनाना चाहते हैं। खुद को शारीरिक और मानसिक तौर पर विकसित करने की इच्छा ही भारतीय युवाओं के बीच बॉडीबिल्डिंग और MMA के लिए जुनून जगाती है। इसके बाद भी यह खेल क्रिकेट, फुटबॉल या टेनिस की तरह मुख्य खेलों की श्रेणी में शामिल नहीं हुआ है। इस तरह की प्रतियोगिताओं को प्रस्तुत कर हम बॉडीबिल्डिंग और MMA को आकर्षक करियर विकल्प बनाना चाहते हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में सफलता से ही खिलाड़ियों को प्रमुख कंपनियों से आकर्षक स्पॉन्सरशिप मिल सकती है। तब ही हम 2050 तक भारत को दुनिया की स्पोर्ट्स कैपिटल बनाने के अपने लंबी अवधि के लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे। हमने देश में तेजी से बढ़ रही हेल्थ और वेलनेस इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों को एक छत के नीचे लाने के लिए ही IHFF के साथ भागीदारी नहीं की है, बल्कि इसका उद्देश्य ग्लोबल लेवल पर भारतीय ब्रांड्स की विजिबिलिटी बढ़ाना भी है। यह ग्लोबल कंज्यूमर्स के बीच हमारे देश की क्षमताओं के बारे में विश्वास जगाएगा।”

शेरू क्लासिक प्रो क्वालिफायर्स में भारत के बॉडीबिल्डर्स को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ बॉडीबिल्डिंग (IFBB) से प्रो कार्ड्स हासिल करने का मौका मिलेगा। यह उनके लिए इंटरनेशनल प्रो लीग का टिकट हो सकता है। IFBB प्रो होना ज्यादातर बॉडीबिल्डिंग खिलाड़ियों का सपना है और इसे दुनिया की अल्टिमेट बॉडीबिल्डिंग चैम्पियनशिप मिस्टर ओलिम्पिया में भाग लेने का दरवाजा माना जाता है। शेरू क्लासिक कई भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बॉडीबिल्डिंग में भविष्य का सितारा बनाने में अहम योगदान निभाएगा।

लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा नारी सम्मान समारोह आयोजित

0

नयी दिल्ली। पुरानी दिल्ली के नेशनल क्लब में लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा नारी सम्मान समारोह आयोजित किया गया, लीला कमिटी के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक इस अवसर पर समाज के अलग अलग वर्ग और धर्म की पांच सौ से अधिक महिलाओं को लीला कमिटी की और साड़ी वितरित की गई साथ ही इन महिलाओ को सम्मान स्वरूप उपहार भी लीला कमिटी के पदाधकारियो द्वारा भेंट किए गए।
इस अवसर पर अर्जुन कुमार ने बताया लव कुश रामलीला कमेटी अब पूरे साल सामाजिक एवम धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया करेगी, इस श्रखला में स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा और धार्मिक पुस्तको के साथ साथ पाठ्य पुस्तकें , स्कूल बैग, कापियों का वितरण किया जाएगा। रामलीला के अलग अलग किरदारों पर ड्रॉइंग प्रतियोगिता, महिलाओ के लिए मेंहदी रचे हाथ, और डांडिया फेस्टिवल का आयोजन भी किया जाएगा।
कमिटी के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने बताया देश के सीमाओं के प्रहरी फौजी भाईयो के लिए हम एक रक्तदान शिविर का आयोजन करेंगे जिसमें लीला कमिटी के सदस्य और उनके परिवार, साथी रक्तदान करेंगे, इस साल के आखिर में कमिटी फ्री नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा जिसमें वरिष्ठ नागरिकों के मोतियाबिंद ऑपरेशन का खर्च कमिटी करेगी और वरिष्ठ नागरिकों को निशुल्क चश्मो का वितरण किया जाएगा। साड़ी वितरण के इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लीला कमिटी के मदन गोपाल, कपिल रस्तोगी, संदीप भूटानी, और गोपाल अग्रवाल का विशेष योगदान रहा। लीला कमिटी के प्रेजिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक देश भर में प्रभु श्री राम की लीला का मंचन 26 सितंबर से 06 अक्टूबर तक किया जाएगा और 05 अक्टूबर को बड़ी धूमधाम के साथ विजयदशमी का पर्व आयोजित किया जाएगा।

सफलता के साथ चल रही है फिल्म इत्तु सी बात

0

नयी दिल्ली। कम बजट में बनी फिल्म भी सफल हो सकती है यह साबित किया है इत्तु सी बात ने। यह फिल्म नए स्टार कास्ट को लेकर बनाई गई प्यारी सी फिल्म है जिसको देखते समय आप भी उनके कहानी में घुल मिल जाएंगे फिल्म इत्तु सी बात की कहानी बिट्टू शुक्ला (भूपेंद्र जदावत) की कहानी है, जो एक छोटे शहर का साधारण और महत्वाकांक्षी क्रिकेटर है, जो सपना (गायत्री भारद्वाज) जो बचपन का एक तरफा प्रेमिका है। सपना अपनी कॉलेज की सहेली को बातो बात में अपनी इच्छा की उसे उसका बॉयफ्रेंड उसके जन्म दिन पर आईफोन गिफ्ट कर दे तो उसको वह खुले आम आई लव यू बोल देगी। यह बात बिट्टू शुक्ला सुन लेता है। बिट्टू शुक्ला उसके जन्म दिन पर आईफोन देने का जद्दो जहत शुरू करता है जब आईफोन देने का जद्दो जहत पूरा होता है तब सपना को कोई और आईफोन दे देता है।
पूरी फिल्म इसी बात आधारित है फिल्म में हल्की फुलकी कॉमेडी है परन्तु निर्देशक ने पूरी फिल्म को बाँध कर रखी है इस कारण शायद दर्शक कहीं भी बोर नहीं होगा। फिल्म के कलाकार भूपेंद्र जड़वत, रविकुमार, फरीदा जलाल, विजेंद्र काले , इत्यादि ने अच्छी एक्टिंग किया फिल्म के निर्देशक अदनान अली है। निर्देशक में फिल्म को बांधने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है फिल्म के गाने दर्शकों को लुभाते हैं लास्ट गाना काफी मनमोहक बंद पड़ा है जो कानों को अच्छा लगता है फिल्म में कलाकार नए जरूर है लेकिन उन्होंने फिल्म को बेहतर बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है इसीलिए मैं स्टारकास्ट होने के बावजूद भी फिल्म में पकड़ है और आप लास्ट फिल्म को देखने को मजबूर हो जाते हैं लास्ट में जो मैसेज है वह हर प्यार करने वाले युवाओं को रास्ता दिखाता है फिल्म की पूरी शूटिंग बनारस में हुई है।