Saturday, January 11, 2025
Home Blog Page 38

वर्ल्ड स्लीप डे पर ड्यूरोफ्लेक्स ने साउंड ऑफ स्लीप का दूसरा सीजन किया लॉन्च

0

नयी दिल्ली। भारत के प्रमुख स्लीप सॉल्यूशन ब्रांड ‘ड्यूरोफ्लेक्स’ ने वर्ल्‍ड स्‍लीप डे पर अपने बेहद कामयाब डिजिटल म्यूजिक सीरीज ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप’ के दूसरे सीजन को लॉन्‍च किया है। ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप—2’ में संगीत की भूमिका बताई गई है। साथ ही इस सीरीज में देश के मशहूर और चहेते कलाकारों की गाई लोरियों की अच्‍छी नींद के लिए संगीत की अहमियत समझाई गई है। इस साल, यह ब्रांड अरमान मलिक (हिंदी), अर्को प्रावो मुखर्जी (बांग्ला), महालक्ष्मी अय्यर (तमिल) और सिद्धार्थ महादेवन (तेलुगु) के ओरिजिनल कंपोजिशन के साथ अपनी म्यूजिक प्रॉपर्टी को एक कदम और आगे लेकर जा रहा है। इन लोरियों को माता-पिता अपने नन्हे-मुन्नों को सुलाने के लिए गा सकते हैं। पैरेंटिंग के बदलते चलन से कदम से कदम मिलाते हुए इन लोरियों में पुरुष गायकों की आवाज को भी शामिल किया गया है। दरअसल, ड्यूरोफ्‍लेक्‍स का उद्देश्‍य भारत को बेहतर नींद हासिल करने में मदद करना है।
उल्लेखनीय है कि इस ब्रांड ने 17 मार्च, 2022 को अरमान मलिक की मधुर आवाज में पहली लोरी जारी की। खास बात यह कि अरमान ने इस जोनर में पहली बार काम किया है और उन्होंने लोरी गाई है।दरअसल, ड्यूरोफ्लेक्स की पहचान नवाचार करने वाले ब्रांड की रही है। ‘साउंड ऑफ स्लीप 2.0’ के साथ यह ब्रांड वर्ल्ड स्लीप डे पर लिमिटेड एडिशन लेटेक्स बेबी मैट्रेस ‘ईको नैप’ भी लेकर आया है जो सौ प्रतिशत प्राकृतिक तत्वों- लेटेक्स और कॉयर से बना है। यह मैट्रेस दो साइज- 120×60 सेमी और 140×70 सेमी में उपलब्ध होगा। इस तरह ऐसा करके यह ब्रांड स्लीप सॉल्यूशन की इस कैटेगरी में पहला ऐसा ब्रांड बन रहा है। यह मैट्रेस एक पूरे पैकेज के रूप में डिलीवर किया जायेगा, जिसमें मैट्रेस के साथ-साथ मैट्रेस प्रोटेक्टर और सौ फीसदी सही फिट वाला कॉटन बेडशीट मुफ्त में शामिल है।
साथ ही यह ब्रांड आज के जमाने के पैरेंटिंग पैकेज को पूर्ण करने के लिये फीडिंग तकिया भी ला रहा है। हालांकि, यह ऑफर तभी तक के लिए है, जब तक साउंड्स ऑफ स्लीप कैम्पेन चलेगा। यानी, यह आफर सीमित समय के लिए है। इस प्रॉपर्टी के बारे में ड्यूरोफ्लेक्स की चीफ मार्केटिंग ऑफिसर स्मिता मुरारका कहती हैं, ‘सीजन—1 को मिली बेहतरीन प्रतिक्रिया के बाद हम ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2.0′ को लॉन्च करते हुए हम बेहद उत्साहित हैं। यह देश में पहले से मौजूद लोरियों की समृद्ध विरासत में नए जमाने की लोरियों को शामिल करने का एक अनूठा प्रयास है। इसे भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है। यह लोरी को लेकर उनकी सोच को सामने लेकर आ रहा है, जिन्हें सुनते हुए वे बड़े हुए हैं।’ मुरारका यह भी कहती हैं, ‘हमने आज के युग की पैरेंटिंग में एक बदलाव देखा है, क्योंकि पारंपरिक समय के विपरीत अब बच्चों की देखभाल की जिम्मेदारी सिर्फ मां की नहीं है। आज, माता-पिता दोनों बच्चे की देखभाल करने में समान रूप से सक्रिय भूमिका निभाते हैं। इस ट्रेंड को दर्शाते हुए हम मुख्य रूप से पुरुष गायकों के साथ मिलकर लोरी गाने और पैरेंटिंग में बदलाव को अपना समर्थन दे रहे हैं।’
यह ब्रांड भारत में हिंदी, तमिल, बांग्ला और तेलुगू जैसी चार भाषाओं को लॉन्च करेगा जिसमें से पहली हिंदी लोरी को लान्च किया जा चुका है। ‘ड्यूरोफ्लेक्स साउंड्स ऑफ स्लीप 2.0’ एपिसोड का बाकी शेड्यूल इस प्रकार है—
• 22 मार्च – बांग्ला -अर्को प्रावो मुखर्जी
• 25 मार्च – तमिल -महालक्ष्मी अय्यर
• 29 मार्च – तेलुगू -सिद्धार्थ महादेवन

फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंडिया ने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को बांटें एन.95 मास्क

0
????????????????????????????????????

नयी दिल्ली। एक अनूठी सीएसआर पहल के तहत फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट्स इंडियाए जो लाखों भारतीयों खासतौर पर महिलाओं एवं युवाओं को उद्यमिता के अवसर प्रदान करती हेए साथ ही एलो वेरा से बने हेल्थए ब्यूटी एवं वैलनैस प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती हैए ने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को विशेष एन.95 मास्क बांटे। इस मौके पर हरीश सिंगला सीएसएमए एफएलपी इंडिया, श्रीमति मनीषा भाटिया संस्थापक अभिनंदन एजुकेशनल और वैलफेयर सोसाइटी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर डीफेन्स कॉलोनी कुलदीप सिंह भी मौजूद थे।
इस गतिविधि का आयोजन अभिनंदन एजुकेशनल एवं वैलफेयर सोसाइटी के सहयोग से किया गया जिसकी शुरूआत 2009 में हुई थी। एक जैसी सोच वाली दोनों संस्थाओं ने मिलकर एक ऐसे प्लेटफॉर्म का निर्माण किया हैए जिसके ज़रिए वे समाज में सकारात्मक बदलाव लाना चाहते हैं। एफएलपी ने भारतीयों के साथ मजबूत भावनात्मक रिश्ते बनाएं हैं और देश परम्पराओं तथा प्रकृति का सम्मान करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। फॉरएवर हमेशा से पर्यावरण पर भी सकारात्मक प्रभाव लाने के लिए प्रयासरत रही है।
हरीश सिंगला कंट्री सेल्स मैनेजर एफएलपी इंडिया ने कहा, “एक ज़िम्मेदार एवं देखभाल करने वाले ब्राण्ड के रूप में एफएलपी इंडिया अपनी शुरूआत से ही सीएसआर प्रयासों में अग्रणी रही हैए फिर चाहे भुखमरी से जूझने के लिए 2 मिलियन भोजन वितरित करने की बात हो या पीएम केयर फंड में 100 डॉलर के योगदान की। फॉरएवर गिविंग सीएसआर प्रोग्राम के तहत आज हमने दिल्ली पुलिस के कर्मचारियों को 5000 से अधिक मास्क बांटेए ताकि वे सुरक्षित रह सकें। हाल ही में हमने महाराष्ट्र क्षेत्र में नोटबुक्स और सैनिटरी पैड्स भी वितरित किए थे।

‘RRR’ टीम ने किया ग्रैंड अंदाज में जयपुर के कॉलेज का दौरा

0

जयपुर। एसएस राजामौली की मैग्नम ओपस ‘आरआरआर’ की टीम अपनी रिलीज से पहले देश भर के अलग-अलग शहरों का दौरा कर रही है। ऐसे में अपनी बहु-प्रतीक्षित फिल्म के मल्टी-सिटी टूर प्रमोशन्स के दौरन, जूनियर एनटीआर, राम चरण और निर्देशक एसएस राजामौली संग’आरआरआर’ की टीम का अगला स्टॉपेज था जयपुर, जहां वो कॉलेज स्टूडेंट्स के साथ बातचीत करने पहुंचे। इससे पहले टीम ने अमृतसर के गोल्डन टेंपल का दौरा किया था।

बता दें बेंगलुरु, हैदराबाद और दुबई के बाद, निर्देशक एसएस राजामौली, अभिनेता जूनियर एनटीआर और राम चरण संग ‘आरआरआर’ की पैन इंडिया कास्ट ने बड़ोदरा में सरदार वल्लभभाई पटेल स्टैच्यू ऑफ यूनिटी का दौरा किया और इसके साथ ही यह भारत के ऐतिहासिक स्मारक का दौरा करने वाली पहली फिल्म बन गई है।

हाल ही में इस कॉलेज विजिट की तस्वीरें और वीडियोज मेकर्स ने शेयर किए, जिससे हमें इंटरेक्शन इवेंट की झलक दिखाई दी। एक खचाखच भरे हुए ऑडिटोरियम से लेकर कॉलेज के स्टूडेंट्स के बीच एनर्जी और उत्साह तक, यहां वो सब कुछ देखने मिला जिससे आप एक RRR इवेंट के ग्रैंड बनने की उम्मीद करते है।

इस तरह से हैदराबाद, बेंगलुरू, बड़ोदरा, दिल्ली, अमृतसर, जयपुर, कोलकाता और वाराणसी से दुबई तक, निर्माताओं ने एक बड़े पैमाने पर प्रमोशन की योजना तैयार की है, जिसमें वे 18-22 मार्च तक फिल्म के प्रचार के लिए देश के प्रमुख संभावित बाजारों का दौरा करेंगे।

दिलचस्प बात यह है कि एक और बेंचमार्क स्थापित करते हुए, भारत का सबसे बड़ा एक्शन ड्रामा, एसएस राजामौली की आरआरआर डॉल्बी सिनेमा में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।

इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के अलावा एक स्टार-स्टडेड लाइनअप शामिल है। फिल्म में इन दोनों मेगा पावर स्टार्स के अलावा अजय देवगन, आलिया भट्ट, ओलिविया मॉरिस महत्वपूर्ण भूमिकाओं में दिखाई देंगे, जबकि समुथिरकानी, रे स्टीवेन्सन और एलिसन डूडी सहायक भूमिकाओं में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

पेन स्टूडियोज के जयंती लाल गड़ा ने पूरे उत्तर भारत में थिएट्रिकल वितरण अधिकार हासिल किए हैं और सभी भाषाओं के लिए दुनिया भर में इलेक्ट्रॉनिक अधिकार भी खरीदे हैं। जबकि, पेन मरुधर फिल्म को नॉर्थ टेरिटरी में डिस्ट्रीब्यूट करेंगे।

तेलुगु भाषा की पीरियड एक्शन ड्रामा फिल्म डीवीवी एंटरटेनमेंट्स के डी वी वी दानय्या द्वारा निर्मित है। ऐसे में RRR 25 मार्च 2022 को रिलीज हो रही है।

क्या ट्यूब के बंद होने पर भी माँ बनने की आशाएं पूर्ण हो सकती है ?

0

डॉ चंचल शर्मा

कल की ही बात थी। रोज की तरह इस बार भी श्वेता शाम को घर में पति के आने का इंतजार कर रही थी। तभी श्वेता की माँ का फोन आया तो माँ ने फोन में श्वेता के हालचाल पूछें और प्रेगनेंसी के बारे में चर्चा करने लगी। तब श्वेता उदास मन से कहती है। कि शादी के 5 साल हो चुके है। अभी तक मुझे माँ बुलाने वाला कोई भी नही है।
तब उसकी उसकी माँ उसे ढ़ाढस बंधाते हुए बोलती है। कि तुम परेशान मत हो, मैंने किसी से ट्यूबल ब्लॉकेज के इलाज के बारे में सुना है। उनसे बात करके तुम्हें मैं जल्दी से वहां के बारें में जरुर बताउंगी। इतने में श्वेता के पति ऑफिस से आ जाते है और श्वेता फोन को रखते हुए बोलती है। कि ठीक है माँ वो ऑफिस से आ गये है । फिर बात करती हूँ।
श्वेता अपने पति से बात करते हुए बोलती है। कि आज माँ से मेरी बंद ट्यूब के बारे में चर्चा हो रही थी। वह बता रहीं थी। कि उनके किसी जानकार को भी इस तरह की परेशानी थी। जिससे उनके बच्चे नही हो पा रहे थे। माँ ने कल उनके बारे में बताने को कहा है।
आज फिर से रोज की तरह श्वेता का पति तैयार होकर ऑफिस चला जाता है। श्वेता माँ की बात को याद करते हुए सोचती है । कि काश माँ की बात सच हो और मै भी भी माँ बन जाऊं तो कितना अच्छा हो जाएगा। ऐसा सोचते-सोचते श्वेता को नींद आ जाती है। और श्वेता सो जाती है।
एक दो दिन बाद फिर से श्वेता की माँ का फोन आता है। तो श्वेता के चेहरे में एक अलग सी मुस्कान आ जाती है। और सबसे पहले फोन पर माँ से उस जगह के बारे में पूछती है। कि माँ उनके बारे में पता चला है। जिसका पता बताने के लिए आपने मुझसे कहा था ।
माँ भी खुशी के साथ-साथ कहती है । कि बेटा अब चिंता की बात नही है। मैंने वहां के बारे में पूरी जानकारी ले ली है। और वहां का नंबर भी उनसे ले लिया है। ऐसा सुनते ही श्वेता खुशी के मारे फूली नही समाती है। माँ कहती है। की वह कोई और जगह नही दिल्ली में रहने वाली डॉ चंचल शर्मा है । जो ट्यूबल ब्लॉकेज का सबसे अच्छा आयुर्वेद इलाज देती हैं। बात करते करते दोनों ने दिल्ली में आशा आयुर्वेदा जाने का फैसला कर लिया ।
शाम को पति के आते ही श्वेता ने आशा आयुर्वेदा के बारे में और माँ की सारी बाते बताई । इन सब में पति की सममति भी बन गई। और तीनों ने कल दिल्ली स्थिति आशा आयुर्वेदा में आने का फैलसा कर लिया और फोन में बात भी कर ली।
आशा आयुर्वेदा आते ही । श्वेता और उसके पति डॉ चंचल शर्मा से मिले और बच्चे न होने की बात बताई । रिपोर्ट भी साझा की जिसमें श्वेता की ट्यूब बंद थी जिसके कारण वह बच्चे को जन्म नही दे पा रही थी।
डॉ चंचल शर्मा से बात करते ही श्वेता को विश्वास हो गया था। कि जिस जगह की हमें तलाश थी । आज वह पूरी हो गई है। डॉ चंचल शर्मा ने 3 महीने के इलाज के बात कही और यह इलाज लेकर खुशी-खुशी श्वेता पति और माँ के साथ अपने घर लौट आती है।
और एक महीना पूरा होने के बाद फिर से डॉ चंचल शर्मा से बात करने पर मिलने की बात कहती है। डॉ के हां कहने पर फिर से दोबारा श्वेता आशा आयुर्वेदा में आती है। और HSG Test कराती है। जिसमें आयुर्वेदिक इलाज से श्वेता की दोनों ट्यूब खुल जाती है।
अब मानो श्वेता की खुशी का कोई ठिकाना नही रह जाता है। और डॉ चंचल शर्मा को बार-बार थैंक्स बोलते हुए कहती है। कि आपके यहां आने पर मेरा सफर पूूरा हो गया और मैं जल्दी से माँ बन जाउंगी। और मुझे माँ बनने का सुख मिल जाएगा। ऐसा कहते हुए श्वेता डॉ चंचल शर्मा से जाने की इजाजत मांगते हुए अपनी माँ से साथ घर को चली जाती है।
इस सच्ची कहानी के अंश आशा आयुर्वेदा की निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा और श्वेता से बातचीत के दौरान प्राप्त हुए है।

द कश्मीर फाइल्स पर पाबंदी लगाने की मांग

0

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने पूरे हिंदुस्तान में हंगामा मचाया हुआ है। एक तरफ जहाँ कुछ लोग इसे एक शानदार फिल्म बता रहे हैं वहीँ दूसरी तरफ अब यह मांग भी उठने लगी है कि चूँकि यह फिल्म मुसलमानों से नफरत सिखा रही है इसलिए इस पर जितनी जल्दी हो सके प्रतिबन्ध लगा देनी चाहिए। आज दिल्ली में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर आई खान की अध्यक्षता में संसद भवन नई दिल्ली में द कश्मीर फाइल्स फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर विरोध कियागया। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष डॉक्टर खान ने कहा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म देश में भाईचारा को ख़त्म और देश में नफरत का वातावरण फ़ैलाने का काम कर रही है।
आई ए खान ने कहा कि एक तरफ़ा विचारधारा और कट्टरपंथी और नफ़रत फैलाने वाली फिल्म जल्द से जल्द प्रतिबंधित कर देनी चाहिए। विरोध के दौरन दिल्ली प्रदेश की उपाध्यक्ष शाहीन कौसर , दिल्ली प्रदेश के महासचिव नफीस सिद्दीकी, प्रदेश सचिव हाशिम मलिक, प्रदेश कोषाध्यक्ष फरीद अहमद, आमिर तथा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के जिला अध्यक्ष से लेकर परदेस के पदाधिकारियों ने विरोध कर्ज किया। ज्ञात रहे कि जिस तरह इस फिल्म को प्रोमोट किया जा रहा है और जिस तरह से सिनेमा घरों के अंदर और बाहर मुसलमानों को गाली दी जा रही है उस से ऐसा लगता है कि यदि इस फिल्म को जल्द प्रतिबंधित नहीं किया गया तो देश में कहीं किसी अप्रिय घटना घट जाने की आशंका बनी रहेगी।

शर्माजी नमकीन के नए गाने ‘ये लुथरे’ में देखिए शर्माजी की रिटायरमेंट की लड़ाई

0

मुंबई। दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की आखिरी फिल्म शर्माजी नमकीन के नए गाने ‘ये लुथरे’ की एक झलक सामने आई है। इस गाने के जरिए रिटायरमेंट के बाद के जीवन पर रोशनी डाली गई है। ये थोड़ा अनोखा गाना है, जिसमें फिल्म के नायक बी.जी शर्मा यानी की लेजेन्ड्री अभिनेता ऋषि कपूर और टैलेंट के पॉवरहाउस परेश रावल का रिटायरमेंट नाम की इस बला से सामना होता है। दरअसल ये हिलेरियस गाना ‘ये लुथरे’ में दर्शकों को बीजी शर्मा के ट्रायल्स एंड एरर और जिंदगी के उतार-चढ़ाव की कहानी देखने मिलेगी, जो खुशमिजाज महिलाओं के एक ग्रुप द्वारा अपने एक नए जुनून की खोज, करता है।
अमेजन ओरिजिनल मूवी ‘शर्माजी नमकीन’ में जूही चावला, सुहैल नैय्यर, तारुक रैना, सतीश कौशिक, शीबा चड्ढा और ईशा तलवार के साथ स्वर्गीय ऋषि कपूर और परेश रावल सहित कई कलाकार हैं। हिंदी सिनेमा में ऐसा पहली बार, शर्माजी नमकीन में हुआ है, जब दो अनुभवी अभिनेता ऋषि कपूर और परेश रावल हैं -को एक ही किरदार निभाते देखा जाएगा। हितेश भाटिया द्वारा निर्देशित इस फिल्म को मैकगफिन पिक्चर्स के हनी त्रेहान और अभिषेक चौबे के सहयोग से एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित किया गया है। बता दें, शर्माजी नमकीन 31 मार्च को दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी।

ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान 3 सीज़न के 10 विजेताओं की घोषणा

0

मुंबई। भारत की गृहणियों को उद्यमशीलता के सपने पूरे करने में मदद करने के लिए भारत की नं. 1 बेकरी फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ ने अपने मशहूर मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान सीज़न 3 के शीर्ष 10 विजेताओं की घोषणा की। इस अभियान के तहत, 10 विजेताओं को सम्मानित किया गया और प्रत्येक को अपने व्यवसाय को गति देने के लिए 10 लाख रु. दिए गए। इस अवसर पर श्री अमित दोशी, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर , ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड और मिस. साइरी चहल, फाउंडर, शेरोज़ एवं महिला मनी मौजूद थे।
ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप अभियान उभरती हुई गृहणियों के लिए वित्तीय आत्मनिर्भरता प्राप्त करने और खुद को महिला उद्यमी बनाने का एक मंच है। सीज़न 3.0 के चयनित प्रत्याशियों ने वर्चुअल माध्यम से अपने विचार एक प्रतिष्ठित ज्यूरी के सामने रखे। इस ज्यूरी में अग्रणी महिला उद्यमी जैसे साइरी चहल, रश्मि बंसल, रेणु शाह, आकांक्षा भार्गव, आरती मोहन, रुचिका भुवाल्का, लथा चंद्रमौली और पिया बहादुर थीं। ज्यूरी में प्रतिष्ठित महिला हस्तियां एवं ब्रिटानिया की एक लीडरशिप टीम भी थी।
ब्रिटानिया मारी गोल्ड माई स्टार्टअप काॅन्टेस्ट सीज़न 3 सितंबर, 2021 में शुरू हुआ और इसके लिए पूरे देश में व्यवसाय के विभिन्न विचारों के साथ गृहणियों से 13 लाख से ज्यादा प्रविष्टियां मिलीं। आवेदन टेलीफोन काॅल्स, वेबसाईट और व्हाट्सऐप द्वारा प्रविष्टियों के लिए पंजीकरण करा सकती थीं। सबसे ज्यादा 20 प्रतिशत प्रविष्टियां महाराष्ट्र से मिलीं, जिसके बाद तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल का स्थान आता है।

ओवैसी ने माना, हां मैं भाजपा का एजेंट हूं

0

आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान असदुद्दीन ने ओवेसी ने यह कह कर हर किसी को हैरान कर दिया कि हां मैं भाजपा का एजेंट हूं और उसके लिए ही काम करता हूं। ज्ञात रहे कि पिछले कई सालों से औवेसी जिस तरह हमेशा भाजपा के खिलाफ आवाज बुलंद करते थे उससे एक तरफ जहां बहुत से लोगों को लगता था कि ओवैसी ही मुसलमानों के असली नेता है और वह पूरी इमानदारी के साथ मुसलमानों की आवाज उठाते हैं और भाजपा जैसी बड़ी पाटी जो कुछ भी गलत करती है वह उसका विरोध करते हैं मगर बहुत से ऐसे लोग थे जिनको हमेशा यह शक रहा कि ओवेसी भाजपा के एजेंट है और वह जो भी बयान देते हैं वह सीधे तौर पर या पीछे से भाजपा को लाभ ही पहुंचाते हैं।
आज ओवेसी ने खुद भाजपा का एजेंट होने की बात मानकर सबको बता दिया है कि अब तक वह जो भी कर रहें थे भाजपा को फायदा पहुंचाने के लिए ही कर रहे थे । ओवेसी के इस ध्यान से जहां उनके चाहने वालों को एक बहुत बड़ा झटका लगा है वही वह लोग जो उनके कट्टर विरोधी थे उनको लगता है कि पिछले कई सालों से जो बात वह कह रहे थे आज ओवेसी ने खुद मान लिया।
ओवेसी के इस बयान के बाद अब लोगे कहने लगे हैं कि क्या ओवैसी अब तक मुसलमानों को धोखा दे रहे थे। जो लाखों लोग उनकी बातें मानते थे उनको सुनने के लिए आते थे, उनको अपना हीरो मानते थे उन सबको ओवैसी ने क्या धोखा नहीं दिया है।
ओवेसी की बातों का आने वाले दिनों में क्या असर पड़ता है यह तो समय ही बताएगा फिलहाल आप यह जान लीजिए कि आज होली है और होली के अवसर पर किसी भी बात का बुरा नहीं मानना चाहिए और हमारी यह खबर भी झूठी है इसलिए बुरा मत मानिए क्योंकि आज होली है।

स्टेचू ऑफ़ यूनिटी पहुंची राष्ट्रीय पुस्तक न्यास

0

मुंबई। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास, भारत की नर्मदा सचल पुस्तक प्रदर्शनी 16 मार्च 2022 को गुजरात के केवडिया में स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंची। वैन का उद्घाटन हिमांशु पारीख, एडिशनल कलेक्टर, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी क्षेत्र विकास और पर्यटन प्रशासन प्राधिकरण ने किया।
पारीख ने न्यास की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किताबों को पाठकों तक पहुंचाने की न्यास की पहल सराहनीय और यह लोगों में पढ़ने की रूचि को जागरूक करने में ज़रूर सफल होगी। पारीख ने वैन में प्रदर्शित पुस्तकें देखीं व दोनों संस्थाओं के बीच भविष्य के सहयोग पर भी चर्चा की। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवनचरित को 22 भारतीय भाषाओँ में अनुवाद कर गिफ़्ट शॉप में उपलब्ध करने पर भी चर्चा हुई।
वैन में सरदार वल्लभ भाई पटेल पर न्यास की पुस्तकों की विशेष प्रदर्शनी भी लगायी गयी थी। ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के अंतर्गत पेयर्ड राज्य पर आधारित न्यास की पुस्तकें भी वैन में उपलब्ध थी। न्यास की यह नर्मदा सचल पुस्तक प्रदर्शनी 22 फरवरी से 25 मार्च 2022 तक नर्मदा नदी के निकट शहरों के दौरे पर रहेगी। अमरकंटक से शुरू हुई यह प्रदर्शनी स्टैच्यू ऑफ़ यूनिटी, केवडिया, गुजरात के बाद धार, इंदौर, उज्जैन, देवास होती हुई भोपाल में समाप्त होगी।

आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी

0

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी सोमनाथ भारती ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी 14 अप्रैल से तेलंगाना में पदयात्रा निकालेगी। सभी के हकों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। पिछले दो साल में 69 फील्ड असिस्टेंट ने आत्महत्या कर ली है। केसीआर को उनका और उनके परिवार का श्राप लगेगा। केंद्र से पैसा आ रहा है और वह पैसा तेलंगाना सीएम केसीआर फील्ड असिस्टेंट को नहीं दे रहे हैं। उस पैसे को खा जा रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के तेलंगाना प्रभारी और वरिष्ठ नेता सोमनाथ भारती ने आज एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता को संबोधित किया। सोमनाथ भारती ने कहा कि तेलंगाना में फील्ड असिस्टेंट की संख्या 7651 है। फील्ड असिस्टेंट ने बहुत उम्दा काम किया लेकिन उन्हें मार्च 2020 में नौकरी से हटा दिया गया। इसके अलावा दिसंबर से मार्च तक की सैलरी नहीं दी गई। हमने तेलंगना के अंदर बहुत जोर शोर से उनके मुद्दे को उठाया। आप तेलंगाना द्वारा फील्ड सहायकों के समर्थन में किए गए आंदोलनों के कारण सीएम केसीआर ने आज विधानसभा में इनकी बहाली की घोषणा की है। क्षेत्र सहायकों और उनके परिवारों के लिए यह बड़ी जीत है। आम आदमी पार्टी के विरोध के चलते तेलंगाना सरकार ने यू टर्न ले लिया है। 7651 क्षेत्र सहायकों को बहाल किया जाएगा। आप ने तेलंगाना सरकार द्वारा बर्खास्त किए गए फील्ड सहायकों की बहाली का मुद्दा केंद्र सरकार के सामने उठाया था।