Monday, September 9, 2024

एयरपोर्ट पर ज़ब्त हुईं हार्दिक पांड्या की 5 करोड़ की दो घड़ियां

Must Read

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक नई मुसीबत में फंसते हुए दिखाई दे रहे हैं। टी 20 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम से भी बाहर कर दिया गया है। खिलाड़ियों की दुबई से वापसी भी हो गई है। इसी कड़ी में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे। खबरों के मुताबिक एयरपोर्ट पर हार्दिक पांड्या की कस्टम विभाग ने जांच की। इस दौरान क्रिकेटर के पास से 5 करोड़ रुपये की दो घड़ियां मिली हैं। इसके बाद से हार्दिक पांड्या को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार बातें कही जाने लगी।

इस मामले को लेकर जब हार्दिक पांड्या से सवाल किया गया तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। बताया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या के पास इन घड़ियो का बिल भी नहीं था। इससे भी सवाल उठ रहे हैं। खबर के मुताबिक कस्टम विभाग ने हार्दिक की दोनों घड़ियों को जब्त कर लिया है। इस मामले को लेकर विभाग ने अपने स्तर पर जांच भी शुरू कर दी है।

मामला बढ़ता देख खुद क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने इस पर सफाई दी है। हार्दिक पांड्या की ओर से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया। विज्ञप्ति में पांड्या की ओर से कहा गया है कि सोशल मीडिया पर गलत धारणाएं फैलाई जा रही है। मैं स्वेच्छा से मुंबई हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग में मेरे द्वारा लाए गए सामानों की घोषणा करने और अपेक्षित सीमा शुल्क का भुगतान करने के लिए गया। पंड्या ने कहा कि घड़ी की कीमत लगभग ₹1.5 करोड़ है, न कि 5 करोड़ और सभी खरीद दस्तावेज सीमा शुल्क विभाग को जमा किए गए थे।

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

रियलमी के दो शानदार फ़ोन लांच जो आपको देंगे बेहतरीन स्पीड

ए एन शिब्ली नई दिल्ली। भारत में अब अपनी एक खास पहचान बना चुके लोकप्रिय स्मार्टफोन ब्रांड, रियलमी ने...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img