दिल्ली में पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 10665 नए मामले

नयी दिल्ली। दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। इन सब के बीच आज दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 10665 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इन सबके बीच बड़ी खबर यह भी है कि पिछले 24 घंटों में यहां 8 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण दर बढ़कर 11.88 हो गई है। आपको बता दें कि कल दिल्ली में 5500 के आसपास मामले आए थे लेकिन आज दिल्ली में कोरोनावायरस के मामलों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है। वर्तमान में दिल्ली में 23307 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटे में 2239 लोग ठीक हुए हैं।

इससे पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दावा किया था कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 की तीसरी लहर आ गई है। मंत्री ने यह भी कहा कि अब सभी संक्रमितों के नमूनों का जीनोम अनुक्रमण मुमकिन नहीं है, केवल 300 से 400 नमूनों का ही जीनोम अनुक्रमण किया जा रहा है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि दिल्ली में करीब 15,000 मरीज उपचाराधीन हैं, जिनमें से 14 मरीज वेंटिलेटर पर हैं। पिछली बार जब शहर में इतने ही सक्रिय मामले थे, तब 20 गुना अधिक मरीज वेंटिलेटर पर थे।

More From Author

दिल्ली में मेट्रो और बसें पूरी कैपेसिटी से चलेंगी

प्रधानमंत्री दिल्ली लौटने को हुए मंज़ूर , भाजपा ने सुरक्षा में चूक का इलज़ाम लगाया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *