भाजपा के विरोध में है जैन समाज

नयी दिल्ली। दिल्ली mcd चुनाव की 250 सीटों में से मात्र एक ही टिकट जैनों को देने पर जैन समाज नाराज़ है। जैन समाज भाजपा के इस रवैये से आहत भी है और खुद को अपमानित भी महसूस कर रहा है। मात्र आधे घंटे की कॉल पर लगभग 150-200 समाजजन इस मीटिंग में उपस्थित हुए एवं समाज के प्रतिनिधियों नें अपने विचार रखे जिसमें निष्कर्ष यह निकला कि mcd चुनाव 2022 में दिल्ली भर की जैन समाज बॉयकाट भाजपा मुहिम चलायेगी।
आज शाम से ही इस मुहिम को और तेज किया जायेगा जिसमें भिन्न-भिन्न कॉलोनियों में बसी हुई जैन समाज को एकत्र करके भाजपा को यह मैसेज दिया जायेगा कि जैनियों की विनम्रता को मूर्खता न समझा जाये।
इस सभा का संचालन कवि सत्येन्द्र जैन ‘सरस’ नें किया एवं मुँख्य वक्ताओं में श्री सुरेन्द्र पाल जैन संरक्षक यमुनापार जैन समाज, संजय जैन ‘विश्व जैन संगठन’, राजीव जैन, कल्पना जैन,दीपिका जैन, सौरभ जैन ‘जैन मंच’ विपुल जैन ‘मीनू’ महेश जैन मंत्री जैन समाज, अशोक जैन महामंत्री जैन समाज आदि नें सम्बोधित किया।

More From Author

अवीवा इंडिया ने अवीवा प्रोटेक्शन प्लस लॉन्च किया

ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित व्यक्तिगत डाइट कंसल्टेशन की शुरुआत की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *