Home देश अवीवा इंडिया ने अवीवा निवेश बीमा लॉन्च किया

अवीवा इंडिया ने अवीवा निवेश बीमा लॉन्च किया

0
353

नई दिल्ली। भारत की सबसे भरोसेमंद निजी बीमा कंपनी, अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने अवीवा निवेश बीमा लॉन्च करने की घोषणा की है। यह एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, व्यक्तिगत बचत जीवन बीमा योजना है जो परिपक्वता पर एकमुश्त भुगतान के अलावा प्रत्येक 5वें पॉलिसी वर्ष में गारंटीड मनीबैक प्रदान करती है। यह जीवन बिमा पालिसी सुनिश्चित करती है कि ग्राहक भविष्य के लिए एक कोष का निर्माण करते हुए अपनी अल्पकालिक और लंबी अवधि की जरूरतों को पूरा करने के साथ ही जीवन बीमा सुरक्षा का आनंद ले सकें।
अवीवा निवेश बीमा मैच्योरिटी या मृत्यु पर फिक्स्ड बेनिफिट पे-आउट, सीमित प्रीमियम भुगतान अवधि और ऐड-ऑन एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट के माध्यम से कवरेज बढ़ाने का विकल्प जैसी आकर्षक सुविधाएँ प्रदान करता है। यह योजना ग्राहकों को कर लाभ भी प्रदान करती है।
इसके अलावा, उत्पाद को समाज में ज्यादा रिटर्न चाहने वालों को आकर्षित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपने निवेश के लिए गारंटीकृत सुनिश्चित रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं। पॉलिसी के लिए न्यूनतम वार्षिक प्रीमियम मात्र INR 25,000 है और अधिकतम प्रीमियम INR 1,00,00,000 है, ताकि पॉलिसी अलग-अलग बजट वाले और कम
से मध्यम जोखिम वाले ग्राहकों के लिए फायदेमंद हो सके।
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस के मार्केटिंग फंक्शन के प्रमुख श्री विनीत कपही ने कहा, “अनिश्चित समय के दौरान, विशेषकर निकट भविष्य में ग्राहक तेजी से गारंटीकृत लाभ के साथ जीवन बीमा योजनाओं की तलाश कर रहे हैं। अब ग्राहक फ्यूचर ओरिएंटेड हो गए हैं तथा उनकी इसी मानसिकता को ध्यान में रखते हुए, हम अवीवा निवेश बीमा लाए हैं जो पॉलिसीधारकों को उनके लघु और दीर्घकालिक वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने में सक्षम बनाएगा।“
उन्होंने आगे बताय, इस अभियान का आधार छोटे सपनों से बड़े लक्ष्य तक में समाहित है क्योंकि ग्राहकों को तत्काल या दीर्घावधि, किसी भी समय में वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ सकती है और यह भावना हमारे ग्राहकों की वित्तीय प्रोत्साहन पाने की आकांक्षाओं को स्पष्ट करती है क्यूंकि भविष्य अनिश्चित होता है और हर ग्राहक जीवन में आने वाली
अनिश्चितताओं से अपने प्रियजनों की रक्षा करना।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here