Monday, December 23, 2024
Home Blog Page 11

हिंदी भाषा में लांच हुआ Pokémon GO

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। दिल्ली में एक भव्य सामारोह के दौरान The Pokémon Company (TPC) ने Niantic के साथ मिलकर अपने विश्व स्तर पर लोकप्रिय मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन Pokémon GO को हिंदी में लॉन्च करने की घोषणा की है। यह घोषणा 14 सितंबर को हिंदी दिवस के उत्सव पर हुई। हिंदी एशिया की छठी और वैश्विक स्तर पर 15वीं भाषा है जिसमें इस गेम का स्थानीयकरण किया गया है। उपयोगकर्ता अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए कई Pokémon के नाम भी हिंदी में रखे गयें हैं। 1996 में लॉन्च होने के बाद से Pokémon एक प्रतिष्ठित वीडियो गेम और मनोरंजन फ्रेंचाइजी के रूप में लोगों को जोड़ रहा है, जिसे दुनिया भर के सभी उम्र के लाखों प्रशंसक पसंद करते हैं। 151 जीवो से शुरू होकर, Pokémon ने बच्चों और वयस्कों की कल्पना को समान रूप से आकर्षित करना जारी रखा है और फिलहाल इसमें 1,000 से अधिक जीव हैं।
भारत मे लगातार बढ़ते प्रशंसक समुदाय को देखते हुए, TPC ने 800 से अधिक Pokémon के हिंदी में नाम बदलकर भारतीय खिलाड़ियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करने का निर्णय लिया है। यह Pokémon को भारतीय प्रशंसकों के लिए और भी अधिक करीब बना देगा। अब हर कोई नए हिंदी नामों को ऑफ़िशिल Pokédex पेज पर देख सकते हैं और जल्द ही Pokémon से संबंधित सारी जानकारी और विवरण हिंदी में खोज सकेगा।
सीमाओं और भाषा की बाधाओं को पार करने वाले इन जीवो के प्रति अविश्वसनीय प्रेम के आधार पर, TPC और Niantic 2016 में साथ आए और एआर का उपयोग करके Pokémon को पकड़ने और विभिन्न स्थानों पर खास Pokémon रखके इस अनुभव को यथार्थवादी और प्रासंगिक बनाया, जिससे लोगों को और अधिक खोज करने और वैश्विक प्रशंसकों के समुदाय में शामिल होने के लिए प्रेरणा मिली।

बहुत सफल रहा लव सिन्हा का कला कार्यक्रम ‘वरुणा’

0

मुंबई। गदर 2 अभिनेता लव सिन्हा का ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ कला और कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है। कला के प्रति अपने प्रेम की वजस से उन्होंने कोविड-19 लॉकडाउन से ठीक पहले अपने माता-पिता की सालगिरह पर ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ की शुरुआत की। HOC ने हाल ही में कला के कार्यक्रम ‘वरुणा’ का आयोजन किया था जो काफी सफल रहा। बरसात की थीम पर आधारित कला और जवेलेरी डिजाइन पेश करने वाला यह कार्यक्रम 15 से 17 सितंबर तक राज घराना जेम्स एंड ज्वेल्स में चला। इस कार्यक्रम में लव सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा, कुश सिन्हा, पूनम सिन्हा, गदर 2 फेम उत्कर्ष शर्मा और नेहा कांडधारी जैसे कलाकार शामिल हुए।
क्योंकि बारिश को वरुण देव से जोड़ा गया है और इस कार्यक्रम की थीम भी बारिश पर आधारित है इस लिए इस आयोजन का नाम ‘वरुणा’ रखा गया था। इस थीम को रखने का एक और कारण यह भी है की कलाकार को हमेशा बारिश के रूप ने ऊर्जा और प्रेरणा दी है और बारिश हमें अपनी विरासत की और उसके संरक्षण याद दिलता है। लव सिन्हा के ‘हाउस ऑफ क्रिएटिविटी’ आज के दौर के भारतीय कलाकारों जैसे की नेहा कंधारी, सारिका मेहता, केदार डीके, कबीर हिरानी, गौतम बंसल और शलाका पाटिल की कला को लोगों के सामने प्रस्तुत किया है।
आयोजन की सफलता के बारे में लव सिन्हा कहते हैं, “मैं उन सभी लोगों का बेहद आभारी हूं जिन्होंने हमारी इस खास पहल के लिए इस कार्यक्रम में उपस्थित होना सुनिश्चित किया। मुझे खुशी है कि कलाकार समुदाय, समकालीन कला को बढ़ावा देने और प्रोत्साहित करने के लिए एक साथ आए। मेरे परिवार की उपस्थिति और मेरे प्रिय मित्र उत्कर्ष ने इसे यादगार बना दिया। मैं इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए में सभी का आभारी हूं। मेरा लक्ष्य अगली बार इसे और भी बड़ा बनाना है।”

22 सितम्बर को समूचे भारत में रिलीज़ होगी फिल्म चट्टान

0

मुंबई। एन .एन.गांगुली और बेला गांगुली प्रस्तुत सर्वमंगला इंटरनेशनल और के.बी .इंटरप्राइजेज के सहयोग से सेवन स्टार क्रिएटिव इंटरनेशनल कृत’ चट्टान ‘का प्रीव्यू शो (गानों और चुनीदा सींस )१२ सितम्बर २९२३ को अंधेरी मुंबई के स्टार प्रीव्यू थिएटर में आयोजित किया गया .निर्मात्री राजनिका गांगुली और निर्देशक सुदीप डी मुखर्जी . ने अपनी मुख्य स्टार कास्ट जीत उपेंद्र ,रजनिका गांगुली ,तेज सप्रू, ब्रज गोपाल शिवा के साथ’ चट्टान ‘की मुख्य बातें और अनुभव प्रिंट सोशल और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से सांझा किये .इस अवसर पर फिल्म प्रचारक सतीश कँवल ने फिल्म चट्टान पार्ट २ का पोस्टर का अनावरण किया इसके साथ ही उपस्थित समुदाय ने स्वल्पाहार का आनंद लिया.फिल्म’ चट्टान’२२ सितम्बर २०२३ को सर्वत्र भारत में रिलीज़ हो रही है .

दिल्ली में फिल्म ‘महामृत्युंजय’ का प्रमोशन

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। हाल ही में अभिनेता-विद्या मालवडे, हिमांशु गोयल और अभिषेक चव्हाण निर्देशक सचिन गुप्ता के साथ अपनी आनेवाली लघु फिल्म ‘महामृत्युंजय’ के प्रचार के सिलसिले में दिल्ली आए। ‘महामृत्युंजय’ एक मार्मिक लघु फिल्म है, जो एक प्रतिभाशाली शास्त्रीय नृत्यांगना और भगवान शिव की प्रबल भक्त शिव्या, उसके दो समर्पित भाइयों के साथ उसके गहरे संबंध के इर्द-गिर्द घूमती है। उनका भाई-बहन का अटूट बंधन इस कथा के केंद्र में है। हालांकि, कहानी के आगे बढ़ने पर एक त्रासदी आने पर नाटकीय मोड़ भी आता है, क्योंकि एक आसन्न प्रदर्शन के लिए अभ्यास करते समय शिव्या गंभीर दुर्घटना का शिकार हो जाती है और वह गहरे कोमा में चली जाती है। फिल्म में हिमांशु और अभिषेक, विद्या के भाई का किरदार निभा रहे हैं। निर्देशक सचिन गुप्ता प्रसिद्ध राष्ट्रीय नाट्य भूषण पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता, सम्मानित लेखक और दूरदर्शी थिएटर निर्देशक हैं। तीन प्रभावशाली फिल्मों, अठारह मार्मिक लघु फिल्मों और प्रसिद्ध गायकों के साथ कई मनोरम संगीत वीडियो के उल्लेखनीय पोर्टफोलियो के साथ उन्होंने मनोरंजन उद्योग पर अमिट छाप छोड़ी है। न्यूयॉर्क और कनाडा में ली स्ट्रैसबर्ग में फिल्म निर्माण में प्रशिक्षित उनकी प्रतिभा ने पूर्व राष्ट्रपतियों और मुख्यमंत्रियों से प्रशंसा प्राप्त की है। सचिन गुप्ता बतौर निर्देश धर्मेंद्र, श्वेता तिवारी, सीमा पाहवा, जरीना वहाब और संजय मिश्रा जैसे फिल्म के दिग्गज कलाकारों के साथ काम कर चुके हैं उनकी फिल्में युटुब और अमेजॉन पर धमाल मचा रही है।

शिव नादर विश्वविद्यालय ने सफलता पूर्वक किया 10K चैलेंज 2023 के पहले संस्करण का आयोजन

0

ग्रेटर नोएडा। शिव नादर विश्वविद्यालय ने कल अपने विश्वविद्यालय परिसर में “शिव नादर 10K चैलेंज 2023” के पहले संस्करण का शानदार समापन किया। इस खास आयोजन में विविध पृष्ठभूमियों के धावकों ने भाग लिया, और यहां आपस में मिलकर एक समावेशी और जीवंत सामुदायिक उत्सव की एक खूबसूरत छटा बिखेरी। इस कार्यक्रम को तीन श्रेणियों, 5K वॉक, 5K रन और 10K रन में बांटा गया था। इन श्रेणियों के साथ इस कार्यक्रम में अलग-अलग फिटनेस स्तर वाले धावकों को शामिल किया गया था। इस मौके पर शिव नादर विश्वविद्यालय के फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट के डायरेक्टर डॉ. अमरीश टोनी और एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर, फाइनेंस एंड ऑपरेशंस श्री राजा नटराजन ने दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिटनेस, मेलजोल और सामुदायिक भावना से भरपूर इस दिन का आनंद लेते हुए प्रतिभागियों को इस ईवेंट के दौरान खूबसूरत रास्तों का मजा लेने को शानदार अवसर भी मिला।
इस ईवेंट में प्रतिभागियों ने अपने शानदार एथलेटिक कौशल का प्रदर्शन किया। साथ ही इस ईवेंट के साथ उन्हें शिव नादर विश्वविद्यालय के खूबसूरत कैम्पस के बारे में जानने का भी मौका मिला। हरी-भरी हरियाली और बायोडायवर्सिटी से भरपूर विश्वविद्यालय के खूबसूरत कैम्पस ने इस शानदार ईवेंट के लिए एक आदर्श पृष्ठभूमि के रूप में काम किया। विश्वविद्यालय का कैम्पस सर्वश्रेष्ठ शैक्षिणिक अनुभव प्रदान करने की संस्थान की प्रतिबद्धता को बेहतरीन ढंग से पेश करता है।
शिव नादर 10K चैलेंज 2023 में प्रतिभागियों की ओर से जबर्दस्त भागीदारी देखी गई। इस चैलेंज में 1200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, इनमें से 30% महिलाएं थीं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयुवर्ग के लोगों ने उत्साह के साथ भाग लिया। प्रतिभागियों का यह उत्साह बताता है कि ईवेंट कितना समावेशी रहा और किस प्रकार इसने सामुदायिक उत्सव की जीवंत भावना को खूबसूरती के साथ पेश किया है।
डॉ. अमरीश टोनी, डायरेक्टर (फिजिकल एजुकेशन एवं स्पोर्ट) ने कहा, “शिव नादर 10K चैलेंज 2023 के हमारे पहले संस्करण को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से हम बेहद रोमांचित हैं। एक ओर जहां हम मैराथन को लेकर गंभीरता के साथ आगे बढ़ रहे हैं, वहीं हमारा यह 10K चैलेंज 2023 हेल्थ, वैलनेस और सामाजिक एकता को बढ़ावा देने की हमारी प्रतिबद्धता का एक बेहतरीन नमूना पेश कर रहा है। प्रतिभागियों का हर कदम, उनके परिवेश को एक सेहतमंद भविष्य प्रदान करता है।

फ‍िलिप्‍स ने कई नए पर्सनल हेल्‍थ प्रोडक्ट पेश किये

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्‍ली। हेल्‍थ टेक्‍नोलॉजी में वैश्विक रूप से अग्रणी रॉयल फ‍िलिप्‍स ने कंपनी के पर्सनल हेल्‍थ उत्‍पाद श्रेणियों को विस्‍तृत रेंज को शामिल करने के लिए भारत में अपने उत्‍पादन का विस्‍तार करने की घोषणा की है। कंपनी ने हिमाचल प्रदेश के बद्दी स्थित अपने सह-विनिर्माण संयंत्र में उत्‍पादन का विस्‍तार किया है, जहां अब पहले से बनाए जा रहे महिला और पुरुष सौंदर्य उत्‍पादों के अलावा अब मां और शिशु देखभाल उत्‍पादों का भी विनिर्माण किया जाएगा। फ‍िलिप्‍स ने फ‍िलिप्‍स बियर्ड ट्रिमर सीरीज 1000 और फ‍िलिप्‍स हेयर स्‍ट्रेटनिंग ब्रश को लॉन्‍च करने की भी घोषणा की है, दोनों उत्‍पाद भारतीय उपभोक्‍ताओं की जरूरतों के अनुरूप हैं और स्‍थानीय स्‍तर पर निर्मित किए गए हैं।
फिलिप्‍स का विनिर्माण नेटवर्क भारत में कई स्‍थानों पर फैला हुआ है, जिसमें इन-हाउस सुविधाएं और सहयोगी सह-विनिर्माण साझेदारियां शामिल हैं। इसमें उन्‍नत प्रौद्योगिकी मांगों को पूरा करने और सेमी-ऑटोमेटेड असेंबली लाइंस की सुविधा के लिए तैयार एकीकृत बुनियादी ढांचा शामिल है। कंपनी की सुविधाएं स्‍थानीय और क्षेत्रीय दोनों तरह की मांग को पूरा करती हैं।
फ‍िलिप्‍स महिला सौंदर्य श्रेणी में हेयर ड्रायर, हेयर स्‍ट्रेटनर और हेयरब्रश सहित बालों की देखभाल वस्‍तुओं की एक श्रृंखला का निर्माण कर रही है। इसके अलावा, कंपनी पुरुष ग्राहकों की विशिष्‍ट जरूरतों को पूरा करने के लिए डिजाइन की गई बियर्ड ट्रिमर 1000 सीरीज का भी निर्माण कर रही है। सुरक्षा और स्‍वच्‍छता प्रदान करने के प्रति अपने समर्पण को बरकरार रखते हुए, फ‍िलिप्‍स मां और शिशु देखभाल क्षेत्र के लिए स्‍टरलाइजर का भी उत्‍पादन कर रहा है, जिन्‍हें पूरी तरह से भारत में स्‍थानीय स्‍तर पर निर्मित किया जाता है।
दीप्‍ता खन्‍ना, ईवीपी और चीफ बिजनेस लीडर, पर्सनल हेल्‍थ, रॉयल फ‍िलिप्‍स ने विस्‍तार के बारे में बताते हुए कहा, “हमारे पर्सनल हेल्‍थ बिजनेस के लिए भारत एक प्रमुख रणनीतिक बाजार है, और हम उन लाखों लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य और कल्‍याण को बढ़ावा देने के लिए बाजार के सतत विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं। हमारा बहु-क्षेत्रीय विकास और उत्‍पादन दृष्टिकोण, रणनीतिक सह-विनिर्माण भागीदारी के साथ इन-हाउस विशेज्ञता का संयोजन, हमें बाजार की अनूठी जरूरतों को पूरा करने और सर्वश्रेष्‍ठ पर्सनल केयर और मां एवं शिशु देखभाल समाधान उपलब्‍ध कराने में सक्षम बनाता है।”
दीपाली अग्रवाल, हेड, पर्सनल हेल्‍थ, फ‍िलिप्‍स इंडियन सबकॉन्टिनेंट, ने भारतीय उपभोक्‍ताओं की जरूरतों पर फ‍िलिप्‍स के फोकस के बारे में बताते हुए कहा, “हमारी यात्रा की शुरुआत बुनियादी हेयर स्‍टाइलिंग उपकरणों के सह-निर्माण के साथ हुई, हमनें तब से अपना विस्‍तार किया है। उदाहरण के लिए, हमने हाल ही में भारतीय उपभोक्‍ताओं की जरूरता के अनुरूप फ‍िलिप्स बियर्ड ट्रिमर सीरीज 1000 और फ‍िलिप्‍स हेयर स्‍ट्रेटनिंग ब्रश पेश किया है, और दोनों का उत्‍पादन भारत में ही किया जाता है। हमने मां और शिशु देखभाल श्रेणी में दो उत्‍पादों – ग्रो बोतल और स्‍टरलाइजर, को पेश कर अपने विस्‍तार को जारी रखा है। जो भारतीय बाजार को विशिष्‍ट रूप से समर्थन देने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाता है।”

बड़े मियां छोटे मियां में मेरी भूमिका काफी गहन है : बिजय जे. आनंद

0

मुंबई। बिजय जे. आनंद वास्तविक अर्थों में एक बहु-प्रतिभाशाली और गतिशील व्यक्तित्व हैं। एक सफल कला सलाहकार और अंतर्राष्ट्रीय योग गुरु होने से लेकर एक अभिनेता होने तक, जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा और प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए सक्रिय रूप से प्रोजेक्ट कर रहा है, वह निश्चित रूप से अपने काम से सभी को प्रेरित करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास कर रहे है। वह एक बहुमुखी अभिनेता हैं और जब भी उन्हें स्क्रीन पर अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है, उन्होंने अपना ए-गेम स्क्रीन पर लाया है। इस समय भी, उनके पास आगे बढ़ने वाली फिल्मों और वेब परियोजनाओं की एक दिलचस्प श्रृंखला है और यह सूची निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों को उत्साहित करने की क्षमता रखती है। अब भी, उनके पास उनकी आगे आने वाली फिल्मों और वेब परियोजनाओं की एक दिलचस्प श्रृंखला है और यह सूची निश्चित रूप से उनके प्रशंसकों को उत्साहित करने की क्षमता रखती है।
वैसे, भगवान की कृपा से यह एक अच्छा दौर रहा है। मेरे पास आगे रिलीज होने वाली फिल्मों की एक दिलचस्प कतार है और उम्मीद है कि वे एक अभिनेता के रूप में मेरी विविधता को और अधिक दिखाने में मेरी मदद करेंगे। मैं ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में अक्षय कुमार और टाइगर के साथ एक आतंकवादी की भूमिका निभा रहा हूं। यह एक पूरी तरह से एक्शन फिल्म है और मेरी भूमिका काफी गहन है। मैंने पहले ही अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है और मैं इसके लिए बहुत उत्साहित हूं। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शानदार कलाकार हैं और उनके साथ काम करने में बहुत मजा आया। एक आतंकवादी की मेरी भूमिका में कई परतें हैं और मुझे लगता है कि इसमें दर्शकों को अच्छे तरीके से आकर्षित करने की क्षमता है। मैं इस रिलीज का इंतजार कर रहा हूं और मैं बहुत उत्साहित हूं।

दिल्ली की रामलीलाओं का प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला

0

नयी दिल्ली: दिल्ली की रामलीलाओं का एक प्रतिनिधि मंडल उपराज्यपाल महोदय श्री विनय कुमार सक्सेना जी से मिला| श्री रामलीला महासंघ के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने जानकारी देते हुए माननीय उप राज्यपाल महोदय को बताया कि दिल्ली में रामलीला 15 से 25 अक्टूबर तक संपन्न होगी | दशहरा पर 24 अक्टूबर 2023 को मनाया जाएगा तथा अन्य जानकारी दी | श्री विनय कुमार सक्सेना उपराज्यपाल महोदय ने कहा कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 15 से 20 रुपए सिक्योरिटी चार्ज इस वर्ष रामलीलाओं के लिए कर दिया है| उपराज्यपाल महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि रामलीलाओं का समय रात्रि 10:00 से बढ़कर रात्रि 12:00 बजे तक कर दिया जाए| उन्होंने यह भी कहा कि रामलीला संस्कारों के लिए की जाती हैं, अधिकारी इसमें मदद करें | इस अवसर पर श्री कुलभूषण आहूजा, श्री वीरेंद्र सचदेवा अध्यक्ष भाजपा, दिल्ली प्रदेश, श्री प्रवेश वर्मा सांसद, श्री अर्जुन कुमार अध्यक्ष श्री रामलीला महासंघ, श्री सुभाष गोयल महासचिव लव कुश रामलीला कमेटी, श्री अशोक गोयल देवरहा, श्री धीरज धर, श्री गुलशन विरमानी, श्री राजेश गहलोत, श्री महेंद्र नागपाल आदि ने माननीय उप राज्यपाल महोदय को शाल उड़ाकर,शक्ति की प्रतीक हनुमान जी की गदा देकर सम्मान किया गया|

रियलमी ने नए स्मार्टफोन और बड्स पेश किये

0

ए एन शिब्ली

नयी दिल्ली। मोबाइल की दुनिया में अपनी एक खास पहचान बना चुके ब्रांड रियलमी ने पिछले दिनों स्मार्टफोन और बड्स लांच किये। मिड-रेंज का ज़बरदस्त स्मार्टफ़ोन, रियलमी 11 5जी अपने सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ 108 मेगापिक्सल के मुख्य कैमरे के साथ आता है जिसमें 3एक्स इन-सेंसर ज़ूम और सेगमेंट का सबसे बड़ा सेंसर है। इसमें 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी और सेगमेंट का सबसे तेज़ 67वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन है जो उपयोगकर्ताओं को चार्जिंग का सर्वोत्तम अनुभव प्रदान करता है। इसमें 16जीबी तक के डायनामिक रैम विकल्प और 128जीबी स्टोरेज है, जिससे मल्टीटास्किंग और दैनिक काम बहुत आसान हो जाते हैं। रियलमी 11 5जी दो खूबसूरत रंगों: ग्लोरी गोल्ड और ग्लोरी ब्लैक में उपलब्ध है, और यह दो स्टोरेज वैरिएंट 8जीबी+128जीबी और 8जीबी+256जीबी में आता है। इसमें 16जीबी तक डायनामिक रैम और 128जीबी स्टोरेज मिलता है। स्टाइल बढ़ाने के लिए इसमें एस-कर्व ग्रेडिएंट डिज़ाइन है, जबकि 7.89 मिमी अल्ट्रा-स्लिम बॉडी इसे स्लीक और मॉडर्न रूप देती है। रियलमी 11एक्स 5जी दो बेहतरीन रंगों: पर्पल डॉन और मिडनाइट ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वैरिएंट्स 6जीबी+128जीबी एवं 8जीबी+128जीबी में आता है।रियलमी बड्स एयर 5 प्रो में अपनी श्रेणी में पहली बार कोएक्सिअल ड्युअल ड्राइवर्स (11 मिमी + 6 मिमी) दिये गये हैं। इसके अलावा इसमें 50डेसिबल का एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन, 4000हर्ट्ज़ का अल्ट्रा-वाइडबैंड नॉइज़ कैंसलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसलेशन जैसी आधुनिक विशेषताएँ भी हैं। रियलमी बड्स एयर 5 शानदार अनुभव प्रदान करते हैं, और सेगमेंट में सर्वाधिक 50डेसिबल एक्टिव नॉइज़ कैंसिलेशन, 4000हर्ट्ज़ अल्ट्रा-वाइड बैंड नॉइज़ कैंसिलेशन और 6-माइक कॉल नॉइज़ कैंसिलेशन के साथ आते हैं। यह 12.4 मिमी मेगा टाइटेनाइजिंग ड्राइवर, डायनामिक बेस बूस्ट और व्यक्तिगत रियर कैविटी डिज़ाइन के साथ असाधारण स्टूडियो क्वालिटी का ऑडियो प्रदान करता है। रियलमी बड्स एयर 5 दो शानदार रंगों – डीप सी ब्लू और आर्कटिक व्हाइट में उपलब्ध है।

वॉशक्राफ्ट के माध्यम से शिल्पी गुप्ता कई महिलाओं को बना रही आत्मनिर्भर

0

गाजियाबाद: कहते है की जब सफलता के सारे दरवाजे बंद हो जाते है तो कही न कही एक दरवाजा जरूरु खुला होता है बस जरूरत होती है हमे उससे पहचानने की। जी हा कोरोना महामारी में हम सबने देखा की कैसे लोगो की नौकरिया चली गई जिससे खासकर मध्यम और निचले वर्ग के परिवार के ऊपर संकट की घड़ी आ गई। इस स्थिति को समझते हुये गाजियाबाद की महिला शिल्पी गुप्ता ने कुछ अलग करने की करने की कोशिश की जिससे अपने साथ साथ वो दूसरे के घर को उजाला दे सकें। उन्होने सबसे पहले गाजियाबाद में वॉशक्राफ्ट (ड्राई-क्लीनिंग) कंपनी की शुरुआत करने का निश्चय किया और महिला कर्मचारियों की प्राथमिकता देते हुये उन्होने इस सफर की शुरुआत की। यह उनके लिए आसान नहीं था बल्कि कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन अपने हौसलों को कभी गिरने न दिया और आगे बढ़ी।
शिल्पी गुप्ता न केवल कुछ महिलाओं की नौकरी दी बल्कि उन्होने कम पढे लिखे, जरूरत मंद महिलाओं को ट्रेनिंग देकर उन्होने नौकरी देने का निर्णय लिया और तकनीकी रूप से भी स्वावलम्बी बना दिया। एक तरह से रोजगार के क्षेत्र में शिल्पी गुप्ता आज अहम योगदान दे रही है। एक छोटी सी कंपनी से शुरूआत कर आज शिल्पी गुप्ता दिल्ली एनसीआर में 15 फ्रेंचाईज शुरू कर चुकी है जिनमे ज़्यादातर महिलाए है।
शिल्पी गुप्ता वॉशक्राफ्ट (ड्राई-क्लीनिंग) के जरिये बहुत ही सस्ते रेट में अच्छी गुणवत्ता के साथ सर्विस प्रदान कर रही है जिसे ग्राहको का भरपूर प्यार मिल रहा है। वॉशक्राफ्ट (ड्राई-क्लीनिंग) इस क्षेत्र में अपनी एक पहचान बना रहा है और नई उचाई की ओर अग्रसर है।
इतना ही नहीं शिल्पी गुप्ता एक एनजीओ भी चलाती है जिसमे जरूरत मंद बच्चो को ट्रेनिंग प्रोग्राम के जरिये, मूलभूत सुविधाए प्रदान कर उनके भविष्य सँवारने में लगी है। शिल्पी गुप्ता, को-फाउंडर, वॉशक्राफ्ट (ड्राई-क्लीनिंग) ने कहा, “मै खुद महिला होने के नाते अन्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रयास कर रही हूँ, जिसमें मै खुद शुरू में स्किल प्रदान करती हूँ और समय समय पर उन्हे प्रशिक्षण भी देती हूँ जिससे उन्हें कार्य में मदद मिलती है। मेरा मानना है की देश को आगे बढ़ाने के लिए सिर्फ पुरुष ही नहीं महिलाओं की समान भागीदारी होनी चाइए जिससे भारत देश और आगे बढ़े। मुझे खुशी है की वॉशक्राफ्ट (ड्राई-क्लीनिंग) उन महिलाओं के जीवन में बेहतर बदलाव ला रहा है जो उनके जीवन शैली में अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे है।”
वॉशक्राफ्ट एक प्रमुख ड्राई-क्लीनिंग और लॉन्ड्री सेवा प्रदाता है जो आपके पसंदीदा कपड़ों और वस्तुओं की असाधारण देखभाल करने के लिए प्रतिबद्ध है। अत्याधुनिक सुविधाओं, कुशल पेशेवरों और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण के साथ, वॉशक्राफ्ट का लक्ष्य आपके सफाई सेवाओं के अनुभव के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव लाना है।
वॉशक्राफ्ट के लिए हमारा विचार, विशिष्ट सफाई अनुभव का एक विकल्प तैयार करना है जिसमें अक्सर भ्रामक मूल्य निर्धारण, अस्पष्ट प्रक्रिया, स्वच्छता असंवेदनशीलता और परिधान के साथ-साथ पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले खराब गुणवत्ता वाले रसायन का उपयोग शामिल होता है।