नयी दिल्ली। वेटरन एक्टर्स बीरबल और मनमौजी आने वाली फिल्म ’10 नहीं 40′ में लंबे समय बाद एक बार फिर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म उनकी कड़ी मेहनत और कला के प्रति समर्पण के अनूठे प्रेरणादायक दृष्टिकोण को भी सामने लगाती है। हालांकि, दोनों ने साथ में सैकड़ों फिल्में की हैं और एक—दूसरे के प्रति काफी सहज भी रहते हैं, फिर भी इनका कहना है कि ‘हमें मरते दम तक हम दोनों में काम करने की अजीब भूख है।’ इसी अद्भुत फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में राजधानी दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस स्थित पीवीआर प्लाजा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई, जिसमें अभिनेता मनमौजी, बीरबल, मनोज बख्शी और निर्देशक-निर्माता डॉ. जेएस रंधावा मीडिया से मुखातिब हुए।
फिल्म ’10 नहीं 40′ का निर्माण और निर्देशन डॉ. जेएस रंधावा ने किया है। यह ड्रामा और कॉमेडी का मिश्रण है। डॉ. रंधावा ने बताया, ‘मुझे लगता है कि हमारी फिल्म ’10 नहीं 40′ पुराने दर्शकों के बजाय मध्यम आयु वर्ग और युवा दर्शकों के लिए प्रासंगिक होगी। पुराने लोग पहले से ही इस फिल्म में उठाई गई समस्या से पीड़ित हैं। साथ ही वे पहले से ही उस वास्तविकता के बारे में जानते हैं जो ’10 नहीं 40′ दर्शाती है।’
वहीं, वेटरन एक्टर मनमौजी कहते हैं, ‘मुझे वास्तव में इस फिल्म में काम करने में बहुत मज़ा आया, क्योंकि मैं इसकी कहानी से अपने जीवन को जोड़ सकता हूं। दरअसल, यह फिल्म हम जैसे लोगों की उन चुनौतियों और अकेलेपन को दर्शाती है जिसका सामना लोगों को कभी—न—कभी करना ही पड़ता है और यह दिखाना पड़ता है कि वे वास्तव में जीवन के उन एकाकी दिनों में भी कैसे खुश रह सकते हैं।’
सीनियर एक्टर बीरबल और मनमौजी का जलवा देखिये ’10 नहीं 40′ में
‘सुपर सिख रन’ के छठवें संस्करण की घोषणा
नई दिल्ली। भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू व्हीलर कंपनी, हीरो इलेक्ट्रिक ने आज नई दिल्ली में सुपर सिख रन के छठवें चैप्टर की घोषणा की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री नवीन मुंजल, एमडी, हीरो इलेक्ट्रिक; चंदीप सिंह, रजत पदक विजेता, पैरा-एथलीट; जिन्ने गोगिया चुग, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट एवं फिटनेस राईटर; प्रीतम रानी सिवच, पूर्व कप्तान, भारतीय महिला हॉकी टीम और जया शर्मा, पूर्व भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी एवं कोच भी मौजूद थे, जिन्होंने रेस डे टी-शर्ट का अनावरण भी किया।
20 मार्च, 2022 को सुपर सिख फाउंडेशन के साथ गठबंधन में वर्चुअल एवं ऑन-ग्राउंड होने वाले सेवा प्रेरित रन द्वारा लोगों को अपने शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस के उद्देश्य प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी। यह दो दिवसीय कार्यक्रम ब्रांड के ‘शून्य उत्सर्जन’ के मिशन के अनुरूप ग्रीन मोबिलिटी अपनाने का प्रोत्साहन देगा।
दिल्ली एनसीआर सुपरसिख रन की शुरुआत डीएलएफ साईबर हब, गुरुग्राम से होगी। इसमें 5 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और लंबी दूरी तक दौड़ने के इच्छुकों के लिए सबसे लोकप्रिय हाफ मैराथन दौड़ का आयोजन होगा। हीरो इलेक्ट्रिक ने हाफ मैराथन के पुरुष व महिला विजेताओं, दोनों के लिए पुरस्कार में ऑप्टिमा ई5 का अनावरण भी किया। मैराथन मानवता के लिए एक दौड़ है, जो उम्र, जाति, संप्रदाय, धर्म, लिंग व जीवन की चुनौतियों द्वारा उत्पन्न कमजोर बाधाओं के दायरे से आगे बढ़ समावेशन को प्रोत्साहित करती है। हाफ मैराथन का नेतृत्व असाधारण महिला व पुरुषों का एक समूह करेगा, जिन्होंने जीवन में उपलब्धि हासिल की है।
हीरो इलेक्ट्रिक के मैनेजिंग डायरेक्टर, श्री नवीन मुंजल ने कहा, ‘‘सुपर सिख रन हमारे देश की सबसे प्रतिष्ठित दौड़ों में से एक है, और हीरो इलेक्ट्रिक को दिल्ली एनसीआर में सुपर सिख रन के छठवें संस्करण के साथ गठबंधन जारी रखने की खुशी है। पिछले दो सालों में, हमने दुनिया और अपनी जीवनशैली में परिवर्तन देखा है, जिसमें स्वास्थ्य व सेहत पर बहुत कम ध्यान केंद्रित किया गया है। यह साझेदारी स्वच्छ व हरित पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करती है। हम दिल्ली में एक बार फिर मैराथन दौड़ का उत्साह प्रस्तुत कर रहे हैं और लोगों को सेहतमंद व सतत जीवनशैली की ओर आगे बढ़ा रहे हैं।’’
मेजर डी. पी. सिंह, प्रवक्ता, सुपर सिख रन ने कहा, ‘‘सुपर सिख रन एक सेवा प्रेरित, प्रोफेशनली प्रबंधित हाफ मैराथन है, जो दिल्ली में पाँच सफल संस्करणों का एवं चंडीगढ़ में एक संस्करण का आयोजन कर चुका है। सुपर सिख रन का मुख्य उद्देश्य ‘सेवा’, ‘पर्यावरण’, ‘लर्निंग’, और ‘फिटनेस’ (सेल्फ) के चार स्तंभों के आधार पर मानवता की सेवा करना है। यह दौड़ पहले भी आयोजित की जा चुकी है और इसे मिली प्रतिक्रिया सराहनीय है।
हीरो इलेक्ट्रिक सुपर सिख रन का मुख्य स्पॉन्सर है। यह दिल्ली में इस दौड़ के पाँच संस्करण पूरे कर चुका है, जिसमें से 2020 की संस्करण कोविड-19 महामारी के बीच वर्चुअल रूप में हुआ। इस दौड़ के लिए पंजीकरण जारी हैं और सुपर सिख रन वेबसाईट पर जाकर कराए जा सकते हैं।
पॉकेट एफएम ने 65 मिलियन डॉलर की पूंजी जुटाई
नयी दिल्ली। अग्रणी ऑडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म में से एक, पॉकेट एफएम निवेशकों के एक समूह से फंडिंग के सीरीज सी राउंड में 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर की पूंजी जुटाने में सफल रही है। फंडिंग का नेतृत्व गुडवाटर कैपिटल, नेवर और मौजूदा निवेशक टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स ने किया है। जुटाई गई पूंजी का इस्तेमाल इसकी नेतृत्वकारी स्थिति मजबूत करने, नई भाषाओं में विस्तार करने, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस क्षमताओं में निवेश करने और सबसे बड़े ऑडियो क्रिएटर कम्युनिटी के निर्माण में निवेश करने में किया जाएगा।
पॉकेट एफएम ने अपनी स्थापना के तीन वर्षों के भीतर खुद को अग्रणी ऑडियो कंपनियों में से एक के रूप में स्थापित कर लिया है। यह प्लेटफॉर्म 8 भाषाओं (हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, बांग्ला, अंग्रेजी, कन्नड़ और मराठी) में लंबे प्रारूप वाला कंटेंट, ऑडियो श्रृंखला, कहानियां, उपन्यास, पॉडकास्ट, और नॉलेज शो के 100,000 से अधिक घंटे की सामग्री प्रदान करता है। 50 मिलियन से अधिक यूजर्स और 3 बिलियन से अधिक मासिक लिसनिंग मिनटों के साथ, पॉकेट एफएम विश्व स्तर पर अग्रणी ऑडियो ओटीटी प्लेटफार्म में से एक है।
पॉकेट एफएम के सह-संस्थापक और सीईओ रोहन नायक ने फंडिंग पर अपनी बात रखते हुए कहा, “हम अपनी सीरीज सी फंडिंग की घोषणा करते हुये उत्साहित हैं और हम गुडवाटर कैपिटल, नेवर और टैंगलिन वेंचर पार्टनर्स को हम पर भरोसा रखने के लिए धन्यवाद देना चाहते हैं। यह हमारे बाजार नेतृत्व और हमारी क्रियान्वयन क्षमताओं पर भरोसे का प्रमाण है। ऑडियो खपत में पिछले वर्ष, तेजी से वृद्धि देखी गई है और हम सबसे बड़ा ऑडियो ओटीटी प्लेटफॉर्म बनाने के मिशन पर अग्रसर हैं।’’
काफी दिनों बाद कुमार शानु का नया गाना ‘मुहब्बत में तेरे सनम’ लांच
नयी दिल्ली। नब्बे के दशक के सुपर प्लेबैक सिंगर कुमार सानू अब तक के इकलौते ऐसे बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर हैं जिनके नाम एक दिन में 28 गीत गाने का रिकॉर्ड गिनीज बुक आफ वल्र्ड रिकॉड्र्स में दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह इकलौते ऐसे बॉलीवुड सिंगर भी हैं जिन्हें लगातार पांच साल तक फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। साथ ही उन्हें भारत के सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से भी नवाजा जा चुका है। उसी सुपरहिट सिंगर कुमार सानू ने एक बार फिर म्यूजिक की दुनिया में अपने नए गाने ‘मुहब्बत में तेरे सनम’ के साथ धमाकेदार वापसी की है। दिल्ली के दिल यानी कनॉट प्लेस के हाई फाइव लाउंज बार में कुमार सानू का नया गाना ‘मुहब्बत में तेरे सनम’ रिलीज किया गया। गाना रिलीज के मौके पर गाने के वीडियो में आवाज देने वाले कलाकार क्षितिज वेदी और दीक्षा समेरिया भी मौजूद रहे।
क्षितिज वेदी ने बताया कि कुमार सानू जैसे बड़े सिंगर के गाने में काम करना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। उनका कहना है कि कुमार सानू से उनको बहुत कुछ सीखने को मिला। उन्होंने हमेशा उन्हें अपने छोटे भाई की तरह ध्यान रखा। वहीं, इस गाने की लीड सिंगर दीक्षा समेरिया ने भी अपना अनुभव साझा किया। दीक्षा ने एम्स के ट्रामा सेंटर से इस गाने तक के अपने रोचक सफर के बारे में बताया।
इस गाने के म्यूजिक डायरेक्टर वैभव सक्सेना का कहना था कि कुमार सानू जैसे बड़े कलाकार को देखते हुए उन्होंने गाने के म्यूजिक में 90 के दशक का टच देने की कोशिश की है। वहीं, गाने के बोल लिखने वाले गुंजन झा ने क्षितिज और दीक्षा की तारीफ की और कहा कि इतने बड़े सिंगर के साथ नए यंग सिंगर्स को मौका मिलना वाकई बड़ी बात है। दीक्षा एक कोविड वॉरियर भी हैं, इसलिए हमें अपने देश की ऐसी बेटियों पर नाज है। बता दें कि व्यूजिक रिकाड्र्स के बैनर तले निर्मित इस गाने को एक ही दिन में ही 24 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। आने वाले दिनों में कुमार सानू के स्टारडम और नए कलाकारों की जबरदस्त मेहनत को देखते हुए इस गाने के म्यूजिक वल्र्ड में छा जाने की पूरी उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि वैभव सक्सेना एक भारतीय संगीतकार, संगीत निर्माता, गायक-गीतकार और रैपर हैं। उन्होंने 2014 में उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े संगीत रिकॉर्ड लेबल टी-सीरीज़ का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ एक समझौता किया। इसके तहत उन्होंने दो क्रॉसओवर सिंगल्स ‘यू एंड मी’ (तेरी गलियां) ‘एंड विदाउट यू’ (सोच) की रचना और निर्माण किया, जिसे दुनिया भर में सराहा गया। वहीं, गुंजन झा एक गायिका, संगीतकार और गीतकार हैं। वह एक कुशल संगीतकार भी हैं, जिनके पास संगीत के अलग—अलग टुकड़ों को सुव्यवस्थित करने और कर्णप्रिय बनाने का एक दशक से भी अधिक समय का अनुभव है। संगीत की विभिन्न शैलियों की विशेष श्रृंखला में पिरोने की कला में पारंगत गुंजन झा फिल्म, टीवी और ऐड की दुनिया में भी विशेष नाम कमाया है। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ पश्चिमी संगीत के ज्ञान के कारण उनकी रचनाओं को विविधता मिलती है।
आहार योजना के तहत खोले गए सभी भोजन काउंटर बंद
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा ने अटल आहारा योजना के नाम पर जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। तीनों एमसीडी के नेता प्रतिपक्षों ने कहा कि 2017 में भाजपा ने अटल आहारा योजना की घोषणा की थी। जिसके जरिए भाजपा ने दिल्ली के गरीबों को 10 रुपए में भरपेट भोजन का वादा किया था। हालांकि, भाजपा ने कुछ भोजन काउंटर खोले तो लेकिन कुछ ही समय में उन्हें बंद कर दिया गया। स्पष्ट है भाजपा ने सिर्फ राजनीतिक फायदे के चलते ऐसी योजना की घोषणा की थी। इतना ही नहीं, सभी काउंटर एमसीडी की ज़मीन पर खोले गए थे, जो आज भाजपा सांसद गौतम गंभीर के ट्रस्ट को मिल चुकी हैं। आम आदमी पार्टी ने पूछा है कि किस प्रस्ताव के तहत ढ़लाव की यह ज़मीन गौतम गंभीर के ट्रस्ट को दी गई? साथ ही यह भी पूछा है कि सभी भोजन काउंटर कहां गायब हो गए हैं?
साउथ एमसीडी के नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने बुधवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। प्रेम चौहान ने कहा कि आज भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है कि कि वह किस प्रकार अपनों का सम्मान करती है। भारत रत्न के साथ सम्मानित किए जा चुके अटल बिहारी वाजपेयी के नाम के साथ दुरव्यवहार करने का काम किया है। उन्होंने यह किस प्रकार से किया है, आज मैं आपलोगों को बताने वाला हूं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया था। उस वक्त भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी थे। उन्होंने अटल आहार योजना का जिक्र किया था कि हम गरीबों को 10 रुपए में भरपेट भोजन देने का काम करेंगे।
दिसंबर 2017 में भाजपा ने अलग-अलग स्थानों पर काउंटर रखा गया। अगले साल जब बजट आया उसमें उसकी खूब वाहवाही की गई। उसके बाद स्टैंडिंग कमिटी के चेयमैन कर्नल ऑबरॉय की रिपोर्ट में भी इसका जिक्र रहा कि अब हम इसको 4 से 40 करेंगे। मैं आपको बता दूं कि तीनों एमसीडी में 4-4 भोजन काउंटर खोले गए थे। उसे इन्होंने 40 करने की बात की। इसका उद्घाटन बड़े-बड़े सांसदों ने किया। जिसकी तस्वीरें भी मेरे पास मौजूद हैं। ग्रीन पार्क की एक तस्वीर में मीनाक्षी लेखी खाना खाते हुए दिख रही हैं। उस समय वह नेता सदन थीं। इस जरिए खबरे आईं कि हां, वाकई काउंटर खोला गया है।
डेविड वॉर्नर और ड्वेन ब्रावो ने बच्चन पांडे के ‘मार खाएगा’ की धुन पर किया डांस
मुंबई। साजिद नाडियाडवाला की बहुप्रतीक्षित एक्शन-कॉमेडी, ‘बच्चन पांडे’ से लॉन्च होनेवाला पहला गाना ‘मार खायेगा’ न केवल हवा पर राज कर रहा है, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के व्यक्तित्वों पर रुझान भी स्थापित कर रहा है। फिल्म में डेडली फिर भी पसंद करने योग्य गैंगस्टर बच्चन पांडे उर्फ अक्षय कुमार को नायक के रूप के उग्र, डरावने और तेज गतिवाले व्यक्तित्व का प्रतिनिधित्व करनेवाला यह गीत है।
गाने में अक्षय कुमार के हुक स्टेप ने न केवल बॉलीवुड उद्योग को दिवाना बनाया हैं, बल्कि भौगोलिक सीमाओं को लांघते हुए डेविड वार्नर और ड्वेन ब्रावो सहित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर भी गाने की धुन पर नाच रहे हैं। यह व्यापक प्रसार साबित करता है कि कैसे टी-सीरीज़ की धुन न केवल भारतीय दर्शकों को बल्कि बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय स्तर को आकर्षित कर रही है।
फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित, ‘बच्चन पांडे’ में कृति सेनोन, अरशद वारसी, पंकज त्रिपाठी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और जैकलीन फर्नांडीज सहित अनेक प्रतिभाशाली कलाकारों की टुकड़ी है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट की ‘बच्चन पांडे’ 18 मार्च, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है!
जामिया में आईपीआर पर एक दिवसीय वर्चुअल वर्कशॉप का आयोजन
नयी दिल्ली। सेंट्रल इंस्ट्रुमेंटेशन फैसिलिटी (सीआईएफ), जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने 28 फरवरी 2022 को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर बौद्धिक संपदा अधिकार (आईपीआर) पर एक दिवसीय वर्चुअल संगोष्ठी का आयोजन किया। आईपीआर कार्यशाला का प्रमुख उद्देश्य देश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए आईपीआर के लाभ, वाणिज्यिक लाभ, साझा प्रौद्योगिकी, नवाचार और उपयोगकर्ता देशों द्वारा किए गए सर्वोत्तम वैश्विक प्रयासों के बारे में जानकारी का प्रसार करना था।
वर्चुअल सेमिनार का उद्घाटन और अध्यक्षता पद्मश्री प्रो. नजमा अख्तर, कुलपति, जामिया ने की। कुलपति ने आईपीआर जैसे महत्वपूर्ण एवं अति आवश्यक विषय पर कार्यक्रम आयोजित करने के लिए केंद्र द्वारा की गई पहल की सराहना की, जो सीधे संस्थान और देश के विकास से जुड़ा है, जिसने सभी संकाय सदस्यों को आईपीआर के साथ सहज होने के लिए प्रेरित किया है और साथ ही सीआईएफ से जुड़े कर्मचारियों के छोटे समूह के प्रयासों का भी मूल्यांकन किया है।
उन्होंने आगे विश्वविद्यालय में आईपीआर की संख्या बढ़ाने के बारे में जागरूकता की आवश्यकता पर जोर दिया जो खजाना बन जाएगा और विश्वविद्यालय और उद्योगों के साथ-साथ छात्रों के प्लेसमेंट के बीच स्थायी संबंध स्थापित करने में मदद करेगा। यह नए स्टार्ट अप और उद्यमिता के रूप में अनुसंधान परिणामों के लिए अवसर भी प्रदान करेगा।
मुख्य वक्तव्य एक अत्यंत विशिष्ट विशेषज्ञ सुश्री शिप्रा मिश्रा द्वारा दिया गया जो सीकेआईसी-डीआरआईआईवी दिल्ली अनुसंधान कार्यान्वयन और नवाचार कार्यक्रम की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एमडी हैं तथा उद्घाटन समारोह की विशिष्ट अतिथि थीं।
आईपीआर विषय के प्रख्यात विशेषज्ञ श्री ललित अंबस्ता, पेटेंट वायर्स के सीईओ, श्री सुशांत दास और श्री अतीकुल्ला, सहायक नियंत्रक पेटेंट एवं डिजाइन, पेटेंट कार्यालय दिल्ली, भारत सरकार ने एकेडेमिक्स में आईपीआर, आईपीआर की बुनियादी अवधारणाओं एवं स्रोतों सहित अनुसंधान, नवाचार और प्रौद्योगिकी के पेटेंट दाखिल करने की प्रक्रिया पर व्याख्यान दिया।
प्रोफेसर सीमी फरहत बसीर, संरक्षक और डीन, प्राकृतिक विज्ञान संकाय ने मुख्य रूप से आईपीआर के महत्व पर संकाय टिप्पणी कीं और प्रोफेसर जुबैदा अंसारी, अध्यक्ष और प्रोफ़ेसर इंचार्ज सीआईएफ ने स्वागत और समापन वक्तव्य दिया। डिप्टी प्रोफ़ेसर इंचार्ज एवं संयोजक प्रो. तौकीर अहमद ने कार्यक्रम का संचालन किया, गणमान्य व्यक्तियों का परिचय कराया तथा औपचारिक धन्यवाद ज्ञापित किया।
आईपीआर कार्यशाला के लिए पीजी, पीएचडी छात्रों और संकाय सदस्यों सहित कुल 653 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया। सभी व्याख्यानों में प्रतिभागियों ने बहुत गम्भीरता से भाग लिया जिनमें 300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति निरंतर बनी रही।
अभिनेता करणवीर बोहरा बने कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ के पांचवें प्रतियोगी
मुंबई। कंगना रनौत के आगामी कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल’ ने अपने चुनौतीपूर्ण फॉरमेट से सभी को स्तब्ध कर दिया है। कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए इस निडर रियलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं। हर कोई कंटेस्टेंट के खुलासे का इंतजार कर रहा है, ऐसे में निर्माताओं ने अब ‘लॉक अप’ के पांचवें सेलिब्रिटी प्रतियोगी की घोषणा कर दी है। टीवी अभिनेत्री और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनाव्वर फारूकी, कुश्ती चैंपियन बबीता फोगट सहित पहले चार प्रतियोगियों के नाम की घोषणा के बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि प्रसिद्ध भारतीय टेलीविजन स्टार करणवीर बोहरा नया चेहरा हैं जो इस बहुप्रतीक्षित शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
करणवीर बोहरा भारतीय दर्शकों के लिए एक जाना-पहचाना चेहरा हैं। उन्हें खतरों के खिलाड़ी 5, नागिन 2, कसौटी जिंदगी की में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है। इस शो को बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत होस्ट करेंगी। इसमें 16 कॉन्ट्रोवर्शियल सेलेब्रिटीज़ उन सुविधाओं के बिना महीनों तक जेल में बंद रहेंगे जिन्हें हम आम तौर पर ‘फ़ॉर ग्रांटेड’ लेते हैं। ‘लॉक अप’ का पहला एपिसोड आज रात 10 बजे से रात 11 बजे तक प्रसारित किया जाएगा।यह शो आज यानि 27 फरवरी 2022 को प्रीमियर के लिए तैयार है। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर इस शो को अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर 24×7 लाइव स्ट्रीम करेंगे और दर्शकों को प्रतियोगियों के साथ सीधे बातचीत करने की भी अनुमति देंगे। शो के बारे में अधिक अपडेट के लिए एमएक्स प्लेयर पर ऑल्ट बालाजी पर बने रहें।
बबीता फोगट बनी कंगना रनौत के ‘लॉक अप’ की चौथी कंटेस्टंट
मुंबई। कंगना रनौत के आगामी कैप्टिव रियलिटी शो ‘लॉक अप: बेडएस जेल अत्याचारी खेल’ ने अपने चुनौतीपूर्ण फॉरमेट से सभी को स्तब्ध कर दिया है। कंटेंट क्वीन एकता आर कपूर 27 फरवरी से भारतीय दर्शकों के लिए इस निडर रियलिटी शो को ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए तैयार हैं। हर कोई कंटेस्टेंट के खुलासे का इंतजार कर रहा है, ऐसे में मेकर्स ने अब ‘लॉक अप’ के चौथे सेलिब्रिटी कंटेस्टेंट की घोषणा कर दी है।
टीवी अभिनेत्री और मॉडल निशा रावल, इंटरनेट सेंसेशन पूनम पांडे, स्टैंड-अप कॉमेडियन मुनाव्वर फारूकी सहित पहले तीन प्रतियोगियों के नाम की घोषणा करने के बाद, अब यह पुष्टि हो गई है कि कुश्ती चैंपियन बबीता फोगट इस बहुप्रतीक्षित शो की नई कैदी हैं।
बबीता फोगट ने 2014 के कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला कुश्ती में भारत का पहला स्वर्ण पदक जीतकर भारत को गौरवशाली महसूस करवाया था। उन्होंने 2018 कॉमनवेल्थ गेम्स, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल और 2012 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रोंज मैडल जीता और बाद में 2019 में राजनीति में कदम रखा। उनकी वास्तविक जीवन की कहानी ने बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर दंगल को प्रेरित किया क्योंकि वह लाखों लोगों के लिए एक आइकन बन गईं हैं।
बबीता फोगट ने साझा किया, “मैं ‘लॉक अप’ जैसे शो में आने के लिए बहुत उत्साहित हूं क्योंकि मैंने कभी ऐसा शो नहीं किया है जो 24 घंटे तक लाइव हो। इसलिए मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत खुश और उत्साहित भी हूं। इस शो से लोगों को पता चलेगा कि मैं क्या हूं। पहले दर्शक मुझे फिल्म ‘दंगल’ से जानते हैं। इसलिए, अब लोगों को मेरे वास्तविक व्यक्तित्व, मेरी पसंद और नापसंद के बारे में पता चल जाएगा और मैं एक व्यक्ति के रूप में अपने वास्तविक जीवन में कैसी हूं, यह पता चलेगा।”
घोटाले सामने आने के डर से बीजेपी एमसीडी ने 4 सालों से नहीं छापी ऑडिट रिपोर्ट: आप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा शासित एमसीडी हज़ारों करोड़ों का घोटाला छुपाने के लिए पिछले चार वर्षों से ऑडिट रिपोर्ट नहीं छाप रही है। ‘आप’ प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि वर्ष 2017-2018 की ऑडिट रिपोर्ट में खुद एमसीडी के ऑडिटर ने लगभग 6000 करोड़ के भुगतान पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद से एमसीडी ने ऑडिट रिपोर्ट छापनी बंद कर दी है। आम आदमी पार्टी ने कई पत्र भेजे और व्यक्तिगत मुलाकात भी की लेकिन बीजेपी एमसीडी की और से कोई जवाब नहीं आया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि भाजपा ऐसा कौन सा भ्रष्टाचार छुपाने की कोशिश कर रही है जो पिछले 4 सालों से ऑडिट रिपोर्ट नहीं छाप रही है।
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। दुर्गेश पाठक ने कहा कि हमलोग लगातार एमसीडी में हो रहे भ्रष्टाचार से आपलोगों को लगातार सूचित करते रहते हैं। जब भी एमसीडी का बजट आता है और उसकी जो प्रक्रिया होती है, उसी बजट के साथ एक ऑडिट रिपोर्ट भी आती है। लेकिन पिछले कई सालों से भाजपा की एमसीडी अपनी ऑडिट रिपोर्ट नहीं जारी कर रही है। हमारे एलओपी कई पत्र लिख चुके हैं लेकिन अभी तक कोई जवाबदेही नहीं है। हमेशा यह कहा जाता था कि कोविड के कारण ऑडिट रिपोर्ट नहीं बन पा रही है। जब बजट बन सकता है, दिल्ली सरकार अपना ऑडिट निकाल सकती है, एमसीडी अपनी ऑडिट रिपोर्ट क्यों नहीं निकाल सकती है।