Sunday, December 22, 2024
Home Blog Page 5

विवेक रंजन अग्निहोत्री ने स्वामी विवेकानन्द जयंती का मनाया जश्न

0

मुंबई। विवेक रंजन अग्निहोत्री भारतीय सिनेमा के उन फिल्ममेकर्स में से एक हैं जो अपनी कहानियों के जरिए समाज और जनता को आईना दिखाते हैं। फिल्म मेकर की दो रियल लाइफ स्टोरीज, ‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द वैक्सीन वॉर’ ने दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ी है। जी हां, जहां फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपनी कहानी और दृढ़ विश्वास से देश को चौंका दिया और प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार हासिल किए, वहीं दूसरी फिल्म भारतीय महिला वैज्ञानिकों की भावना और कोरोना वैक्सीन के पीछे के दिमाग का सम्मान करता है।
स्वामी विवेकानंद जयंती के दिन अग्रणी फिल्म निर्माता ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दर्शकों को संबोधित करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह स्वामी जी के जबरदस्त फॉलोअर हैं और उन्होंने आगे कहा कि वो स्वामी विवेकानन्द जी के जीवन भर सेवक बने रहेंगे।
वीडियो को शेयर करते हुए फिल्म निर्माता ने कैप्शन दिया, “स्वामी विवेकानन्द के साथ मेरा रिश्ता। सुनिए।”
VivekanandaJayanti”

https://twitter.com/vivekagnihotri/status/1745664927753252878?s=48&t=NldEpY3n6_Z8Fa525-IrVw
इस खास दिन पर विवेक रंजन अग्निहोत्री आगे आए और उन्होंने विवेकानन्द जी के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए कहा, “आइए विवेकानन्द को अपनाएं। वह मेरी सभी फिल्मों और मेरी सक्रियता के पीछे प्रेरणा हैं। यही कारण है कि मैंने बॉलीवुड छोड़ दिया और डिसरप्टिव सिनेमा बनाने में भारत की मूल स्थिति को ध्यान में रखकर इंवेस्ट किया। विवेकानन्द ने भारतीय संस्कृति और सभ्यता को अपग्रेड किया है। इस पर काम चल रहा है और मैं बस यही कर रहा हूं – भारत के खोए हुए गौरव और इतिहास को अपग्रेड करना और फिर से बताना ताकि युवाओं को हमारी अद्भुत विशाल सभ्यता पर गर्व हो सके।”
इस बीच, काम के मोर्चे पर, विवेक रंजन अग्निहोत्री ने बेंगलुरु में एक भव्य कार्यक्रम के दौरान अपनी अगली फिल्म का एलान कर लोगों को सरप्राइज किया है। इस बहुप्रतीक्षित परियोजना का टाइटल ‘पर्व’ है, जो एक महाकाव्य सिनेमाई यात्रा होने का वादा करती है, क्योंकि यह मशहूर लेखक एस.एल. भैरप्पा द्वारा लिखे गए आइकोनिक उपन्यास ‘पर्व’ पर आधारित होगी। यह फिल्म तीन-भाग वाली ब्लॉकबस्टर फ्रेंचाइजी बनने के लिए तैयार है, जो भारतीय सिनेमा के इतिहास में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

‘वीडियो कैम स्कैम’ वेब सीरीज़ का धमाका शुरू

0

मुंबई। पिछले कुछ वर्षों में, वीडियो के माध्यम से ऑनलाइन स्कैम एक गंभीर मामला हैं और यही कारण है कि, एपिकऑन पर स्ट्रीम होने वाली यह अनूठी वेब सीरीज ‘वीडियो कैम स्कैम’ काफी चर्चा पैदा कर रही है। वीडियो कैम स्कैम एक प्रकार का स्कैम है जो पूरी दुनिया में जारी है, जहां अज्ञात महिलाएं, पुरुषों को ऑनलाइन वीडियो कॉल में फंसाती हैं और जब वे जाल में फंस जाते हैं, तो वे उनके वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और अंततः उन्हें ब्लैकमेल करते हैं। आंकड़ों के मुताबिक इस तरह के घोटाले में हर महीने 15,000 से ज्यादा लोग फंसते हैं। जो बात इस घोटाले को सबसे घातक बनाती है वह यह है कि लोग न केवल पैसा या संपत्ति खो देते हैं, बल्कि अंततः आत्महत्या भी कर लेते हैं। यह सीरीज स्कैम के संबंध में है, सीरीज के निर्माता पवन मालू ने सभी के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश साझा किया है। उन्होंने अपने रिसर्च और शूटिंग के अनुभव से लेकर इस खतरे से कैसे दूर रहा जा सकता है, इन सबके बारे में बात की हैं। पवन मालू हमसे खास बातचीत में बताया की,
“मैं हमेशा ऐसी कहानियां बताना चाहता था जो रोजमर्रा की घटनाओं और जीवन की घटनाओं से प्रेरित हों। इस कहानी के बारे में रिसर्च करते समय, मैं यह देखकर हैरान रह गया कि कैसे एक आम आदमी, एक अज्ञात शैतान का शिकार बन सकता है। इन पीड़ितों की बहुत सारी घटनाएं और उदाहरण हैं। इस कहानी और मुद्दे को भारत में अब तक किसी भी फिल्म या वेब सीरीज में नहीं दिखाया गया है और इसलिए यह निश्चित रूप से दर्शकों पर प्रभाव छोड़ेगा। यह एक बहुत ही प्रासंगिक विषय है। वीडियो कैम स्कैम की शूटिंग के दौरान कई मजेदार और नाटकीय घटनाएं हुईं। वैभव खिस्ती ने वीडियो कैम स्कैम का निर्देशन किया है और उन्होंने शानदार काम किया है। क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग के दौरान कई छोटी-मोटी दिक्कतें सामने आ रही थीं, लेकिन सबसे बड़ी चिंता बारिश की थी। यह काफी कठिन शूटिंग था, क्योंकि सभी कलाकार उपस्थित होने वाले थे और बहुत सारे शूटिंग संबंधित सामान भी उसी दिन लाए जाने थे और इस के कारण यह एक लंबा दिन होने वाला था। लेकिन फिर हमने सोच-समझकर फैसला किया कि जब भी बारिश रुकेगी, उस दृश्य को शूट किया जाएगा। और जब भी बारिश रुकी तो हमने वास्तव में पूरा आउटडोर क्लाइमेक्स शूट किया। ऐसी कई छोटी-छोटी घटनाएँ हैं।”
वैसे, हम बस इतना ही कह सकते हैं कि इस तरह की एक महत्वपूर्ण वेब सीरीज के माध्यम कभी न दिखाई गई बातों को लोगों के सामने लाने, इससे पीड़ित लोगों की आबज बनने\ और इस तरह के विषय पर जागरूकता पैदा करने के लिए पवन जी को बधाई। यहां उन्हें ‘वीडियो कैम स्कैम’ और भविष्य में उनके द्वारा किए जाने वाले हर काम के लिए सफलता की शुभकामनाएं देते है। अधिक अपडेट के लिए बने रहें।

फिल्म ‘हनुमान’ में देखिये देसी स्पाइडरमैन

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। अगर आप अपना देसी स्पाइडरमैन देखना चाहते हैं तो आपके लिए फिल्म हनुमान रिलीज़ हो चुकी है। हाल ही में इस फिल्म की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थी। दिल्ली के द मेट्रोपॉलिटन होटल में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता तेजा सज्जा, निर्माता निरंजन रेड्डी और निर्देशक प्रशांत वर्मा उपस्थित थे। 12 जनवरी को रिलीज हुई ‘हनुमान’ को आरकेडी स्टूडियो ने प्रस्तुत किया गया है, जबकि इसका निर्माता प्राइमशो एंटरटेनमेंट है।
निर्देशक प्रशांत वर्मा की ‘हनुमान’ का ट्रेलर वीरता और शक्ति की महाकाव्य कहानी बताता है, जो साबित करता है कि रचनात्मकता और जुनून किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। फिल्म की अनूठी यात्रा के बारे में प्रशांत वर्मा कहते हैं, “हनुमान” ?आपकी सामान्य फिल्म नहीं है; बल्कि यह एक जुनूनी प्रोजेक्ट है, जो मेरी टीम के अद्भुत सहयोग से साकार हुआ है। एक साधारण विचार से शुरू होकर हनुमान की कहानी सामने आई और हमारे सिनेमाई सपनों को नई ऊंचाइयों पर ले गई। हनुमान केवल एक पात्र नहीं हैं; बल्कि यह एक महाकाव्य सिनेमाई ब्रह्मांड की शुरुआत है, जो दर्शकों के लिए कुछ विशिष्ट भारतीय और जादुई लेकर आता है।’
फिल्म के लीड हीरो तेजा सज्जा ने फिल्म को लेकर खुशी जताते हुए कहा, ”हनुमान’ का हिस्सा बनना वास्तव में मेरे लिए विशेष उपलब्धि है। अंजनाद्रि की रहस्यमय दुनिया में एक युवा और कमजोर लड़का, जो कभी गैर-जिम्मेदार भी था, को भगवान हनुमान के आशीर्वाद से अलौकिक क्षमताओं से सम्मानित किया जाता है।’

एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा के हाथों ऑर्गेनिक हनी लांच

0

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। खाने के चीज़ें बनाने में अपनी खास पहचान बना चुकी कंपनी एपिस ने आज नयी दिल्ली में एक भव्य समारोह के दौरान ऑर्गेनिक शहद लांच किया। शहद की लॉन्चिंग मशहूर फिल्म एक्ट्रेस सानिया मल्होत्रा के हाथों हुई। इस अवसर पर एपिस इंडिया लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर अमित आनंद भी मौजूद थे। बॉलीवुड में अपने खास चार्म के लिए मशहूर सानिया मल्होत्रा ने इस अवसर पर कहा कि मैं बचपन से ही हनी का इस्तेमाल करती हूँ। हनी की तारीफ करते हुए सानिया ने कहा कि हनी के बहुत सारे फायदे हैं। उन्होंने कहा कि खास तौर पर विंटर में हनी बहुत पसंद किया जाता है क्यूंकि इसे आप कई तरीकों के इस्तेमाल में ला सकते हैं। कुछ लोग चाय में यूज़ करते हैं  कुछ लोग ब्रेड के साथ खाते हैं।  बेहतर स्किन के लिए भी हनी का इस्तेमाल होता है।
इस अवसर पर अमित आनंद ने कहा कि हमारी कोशिश होती है कि हम हमेशा बेहतर प्रोडक्ट पेश करें।  ऑर्गेनिक हनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह खास तौर पर कश्मीर में एक खास तरह के फूल से तैयार होता है। यह हर किसी को रोज़ाना इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने अपने कारोबार के समबन्ध में कहा कि हज़ारों ऐसे बी कीपर हैं जो हमें शहद के कारोबार में सहयोग करते हैं। ऑर्गेनिक हनी के बारे में उन्होंने कहा कि यह अपने  आप में बहुत खास है जो आपकी सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है।

श्रीमद रामायण’ का प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को

0

मुंबई। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के दिव्य महाकाव्य ‘श्रीमद रामायण’ के एक गीत के एक विशेष वीडियो को ‘इंडियन आइडल सीजन 14 के प्रतियोगियों ने भावपूर्ण धुन पर अपनी अनूठी आवाज दी है। भगवान राम की यात्रा की सुंदरता और ज्ञान का अनुभव नई पीढ़ी को करवाने के लिए नए दरवाजे खोलते हुए – सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन दर्शकों के लिए बहुप्रतीक्षित श्रीमद रामायण ला रहा है। भगवान राम के रूप में सुजय रेउ, माता सीता के रूप में प्राची बंसल, रावण के रूप में निकितिन धीर और हनुमान के रूप में निर्भय वाधवा अभिनीत शो का प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा। यह शो हर सोमवार से शुक्रवार तक रात 9 बजे प्रसारित होगा। निर्माताओं ने ललित सेन द्वारा रचित एक सुंदर शीर्षक गाना बनाया है, जो दर्शकों को प्राचीन आध्यात्मिक युग में लेकर जाता है और भगवान राम के गुणों पर प्रकाश डालता है।
इस पारंपरिक और भक्ति भजन के अद्भुत मिश्रण को एक विशेष प्रचार वीडियो में इंडियन आइडल सीजन 14 के प्रतियोगियों – सुभदीप दास चौधरी, मेनुका पौडेल, वैभव गुप्ता, अनन्या पाल और उत्कर्ष वानखेड़े की गतिशील ऊर्जा द्वारा जीवंत किया गया है।
वीडियो यहां देखें: https://www.instagram.com/reel/C03hdzAL-9m/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
इस अवसर से प्रतियोगियों ने जो उपलब्धि हासिल की है, उस पर गर्व करते हुए, इंडियन आइडल की जज श्रेया घोषाल ने कहा, “मुझे बहुत गर्व है कि हमारे प्रतिभाशाली प्रतियोगियों – सुभदीप, मेनुका, वैभव, अनन्या और उत्कर्ष को चैनल की आगामी दिव्य गाथा, ‘श्रीमद रामायण’ के टाइटल ट्रैक के विशेष प्रचार वीडियो को अपनी आवाज देने का यह दिव्य अवसर मिला है। मैं हमारे प्रतियोगियों को यह अवसर देने के लिए ललित जी की भी आभारी हूं, जिन्होंने यह स्थापित किया है कि ‘इंडियन आइडल’ का मंच गायन के लिए सबसे बड़ा रियलिटी मंच है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह गाना हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बनेगा।’ यह निश्चित रूप से एक सुंदर रचना है।”
प्रतिभा और भक्ति के सामंजस्यपूर्ण मिश्रण के साथ यह भावपूर्ण गीत न केवल इंडियन आइडल के उत्साही प्रशंसकों के साथ बल्कि संगीत के माध्यम से आध्यात्मिक संबंध चाहने वाले व्यापक दर्शकों के साथ भी गूंजेगा। ‘श्रीमद रामायण’ का प्रीमियर 1 जनवरी, 2024 को होगा और यह प्रत्येक सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे केवल सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा।

पारिवारिक संबंधों की जटिलताओं को प्रदर्शित करता है शॉर्ट फिल्म “गहवारा”

0

नयी दिल्ली। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चर्चा में रही लघु फिल्म ‘गहवारा’ मैं मुख्य भूमिका फिल्म “यारियां” फेम हिमांश कोहली निभा रहे हैं | तारिक मोहम्मद द्वारा निर्देशित और नीरू कोहली द्वारा निर्मित यह फिल्म भावुकता से पूर्ण है | मनुष्य का एक दूसरे के प्रति प्रेम , अपने प्रिय के नहीं रहने के दर्द की मार्मिक कहानी को प्रस्तुत करती है | इस फिल्म में हिमांश कोहली फरहान की भूमिका अदा कर रहा है | फ़रहान अपनी दादी से बेहद प्यार करता है | अपनी दादी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए एक नया गहवारा बनाता है | जिसके इर्द – गिर्द इस लघु फिल्म की कहानी घूमती है | इस गहवारा को बनवाने के लिए फरहान की माँ कभी राजी नहीं होती है | उसका अपनी प्रेमिका नरगिस से भी झगड़ा हो जाता है, क्यूंकि वह उससे भी केवल अपनी दादी की बातें करता है |इसके चलते जब उसने अपने पिता की अचानक मृत्यु की खबर मिलती है, तब तो वह बिलकुल टूट ही जाता है | जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण ही बदल जाता है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए हिमांश ने कहा कि गहवारा में फरहान की भूमिका भावनात्मक उथल पुथल से भरपूर है | जिसकी जिंदगी में अगले पल क्या होगा नहीं पता | यह एक ऐसी भूमिका है जिससे मैं भावनात्मक रूप से जुड़ गया |
इस लघु फिल्म को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया इस अनुभव को बताते हुए निर्देशक तारिक मोहम्मद ने कहा कि दर्शकों ने इसे देखने के बाद फिल्म की काफी सराहना हुई | बहुत ही मार्मिक पहलु को दर्शाती यह फिल्म जो सबके दिल को छू जाती है | गहवारा पारिवारिक संबंधों की जटिलताओं को प्रदर्शित करता है | अचानक से आए भूचाल से जिंदगी किस तरह बिखर जाती है यह बयां करती है | फरहान की इस भूमिका को हिमांश ने बड़े ही मार्मिक ढंग से निभाया है

राज कुमार हिरानी ने इंडस्ट्री में पूरे किये शानदार 20 साल

0

मुंबई। फिल्ममेकर राज कुमार हिरानी इन दिनों अपने निर्देशन में बनी मच अवेटेड फिल्म ‘डंकी’ को लेकर छाए हुए हैं। और दर्शक बस ये जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर ‘डंकी’ के साथ इस बार डायरेक्टर क्या कुछ खास उनके लिए लेकर आ रहे हैं। ऐसे में फैन्स की ये बेकरारी समझी भी जा सकती है क्योंकि राजकुमार हिरानी ने 2003 से अपने दर्शकों के दिलों को लगातार छूआ है। अपने करियर की शुरूआत से ही वो एक ऐसे स्टोरीटेलर के रूप में सामने आए जो ह्यूमन इमोशन्स के हर पहूल को समझता और उसे स्क्रीन्स पर उतारने की कला में माहिर था। जी हां, ये राज कुमार हिरानी ही हैं जिन्होंने देश को मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस जैसी कल्ट कॉमेडी फिल्म दी और अपने सिनेमाई सफर की एक शानदार स्टार्ट की। आज उन्हें बतौर फिल्म मेकर अपना डेब्यू करें 20 साल पूरे हो चुके हैं, लेकिन इन सालों में दर्शकों को अपनी कहानी के साथ जोड़े रखने के उनके जज्बे में जरा भी कमी नहीं आई। यही नहीं, राजकुमार हिरानी इंडस्ट्री में 100℅ सक्सेस रेट वाले एकमात्र निर्देशक हैं। ‘मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस.’ के ठीक बाद, वह ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’ लेकर आए और इसमें कोई संदेह नहीं है, ये सभी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर और वास्तव में प्रतिष्ठित फिल्में हैं जो अभी भी जनता के दिलों में ताज़ा और जिंदा हैं। यह कहते हुए कि उनकी नजर इंसानों के हर पहलू पर है, विपरीत परिस्थितियों से लेकर उनके अच्छे पलों तक, सब कुछ आप राजकुमार हिरानी के सिनेमा में देख सकते हैं।इसमें कोई संदेह नहीं है कि उनका कहानियां सुनाने का एक अलग ही अंदाज हैं जो उन्हें एक अलग लीग में खड़ा करता है। जिस तरह से राजकुमार हिरानी किसी फिल्म को स्क्रीन पर लाते हैं, वह सुचमुच ह्यूमर और इमोशन्स के सही मेल के साथ बेहद खास बन जाती है और दिलों को छू जाती है। तो, अब 20 साल पूरे हो चुके हैं राजकुमार हिरानी को अपनी पहली फिल्म दिए हुए जो आज भी एक एवरग्रीन क्लासिक बनी हुई है। वहीं दर्शकों को हमेशा यह देखने का इंतजार रहता है कि वो नेक्स्ट स्क्रीन पर क्या जादू बिखेरने वाले हैं और इस बार ये और भी खास हो गया है क्योंकि वो शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ ला रहे हैं, जो दोनों का एक साथ पहला सहयोग है। जबकि लबें समय से दोनों के बीच कोलेबोरेशन होते होते रह जा रहा था जिस बात का खुलासा खुद ‘डंकी’ एक्टर ने हाल में किया था। खैर, डंकी ड्रॉप 4 के ट्रेलर और गानों ने पहले ही राजकुमार हिरानी के दुनिया की खूबसूरत झलक पेश कर चुके है। अब बस इंतजार है तो फिल्म के थिएटर्स में आना का जो जल्द खत्म हो जाएगा।

रियलमी ने ‘चैंपियन सीरीज़’’ में पहला 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी पेश किया

0

नई दिल्ली। रियलमी ने हाल ही में अपनी चैंपियन सीरीज़ के पहले 5जी स्मार्टफोन, रियलमी सी67 5जी के लॉन्च की घोषणा की। रियलमी सी67 5जी में 5जी कनेक्टिविटी के साथ शानदार कैमरा, फास्ट चार्जिंग, शक्तिशाली बैटरी, आकर्षक डिज़ाईन, बेहतरीन 5जी चिपसेट और मल्टीटास्किंग एवं बड़ी स्टोरेज क्षमता के लिए विशाल रैम है, जिसके कारण यह 5जी चार्जिंग चैंपियन है।
रियलमी सी67 5जी का उद्देश्य युवाओं को बेहतरीन मूल्य में उत्पाद का शानदार अनुभव प्रदान करना है। सी67 5जी में 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा है, जिसके द्वारा यूज़र्स बेहतरीन फोटोग्राफी कर अपनी रचनात्मकता दिखा सकते हैं। यूज़र्स सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी में ये पिक्चर देख सकें, इसके लिए सी67 5जी में एफएचडी+ डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज़ का अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले और 91.4 प्रतिशत का स्क्रीन-टू-बॉडी अनुपात दिया गया है, जो बेहतरीन अनुभव प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किया गया है। इसमें एक बेहतर विज़न डिज़ाईन में मिनी कैप्सूल 2.0 भी दिया गया है।
इस स्मार्टफोन में फास्ट चार्जिंग के लिए 33 वॉट का सुपरवूक चार्जिंग समाधान है। इसके साथ इसमें 5000 एमएएच की बैटरी लगाई गई है, जो केवल 29 मिनट में 1 से 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। रियलमी सी67 5जी में मीडियाटेक डायमेंसिटी 6100+ 5जी चिपसेट है, जो स्मूथ ऑपरेटिंग अनुभव के साथ शक्तिशाली परफॉर्मेंस भी प्रदान करता है।
इस स्मार्टफोन में 6जीबी तक का डायनामिक रैम विकल्प दिया गया है, जो 6जीबी तक की रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ मिलकर यूज़र्स को सुगम और प्रभावशाली मल्टीटास्किंग का अनुभव प्रदान करता है, और आप अनेक ऐप्स एक साथ चलाकर सुगमता से उनके बीच स्विच कर सकते हैं। रियलमी सी67 5जी में 7.89 मिमी की अल्ट्रा-स्लिम बॉडी है, जो इसे आरामदायक ग्रिप प्रदान करती है।
रियलमी सी67 5जी दो खूबसूरत रंगों: सनी ओसिस और डार्क पर्पल में उपलब्ध है, और दो स्टोरेज विकल्पों में 13,999 रु. (4जीबी+128जीबी) और 14,999 रु. (6जीबी+128जीबी) में आता है।
इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘रियलमी में हम 5जी का अनुभव पूरे जनसमूह तक पहुँचाना चाहते हैं। हमारी ‘चैंपियन’ सी सीरीज़ का पहला 5जी स्मार्टफोन, नया रियलमी सी67 5जी हमारी इसी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। रियलमी सी67 5जी के साथ हम सीमाओं को फिर से परिभाषित कर रहे हैं, और इनोवेशन के नए मानक स्थापित करते हुए युवा ग्राहकों को एक बेहतरीन 5जी डिवाईस प्रदान कर रहे हैं, जो लेटेस्ट टेक्नॉलॉजी के साथ-साथ कीमतों को किफायती रखने की हमारी प्रतिबद्धता को बनाए रखती है। इनोवेशन की सीमाओं का विस्तार करते हुए हम अत्याधुनिक टेक्नॉलॉजी प्रदान करने और भारत में 5जी को विशाल जनसमूह तक पहुँचाने के अपने मिशन के प्रति अटल हैं।’’

प्राइम वीडियो इंडिया पर ’धूथा’ का जलवा जारी

0

मुंबई। प्राइम वीडियो की तेलुगु ओरिजिनल सीरीज़ ‘धूथा’ ने टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है और लॉन्च के बाद से लगातार दो हफ्तों तक प्राइम वीडियो इंडिया पर #1 पर ट्रेंड कर रही है। अपनी दिलचस्प कहानी, बेहतरीन निर्देशन, आकर्षक प्रदर्शन और दिल थामने वाले सीन्स के लिए दुनिया भर के दर्शकों और आलोचकों की सरहाना और प्यार हासिल कर रही ये सुपरनैचुरल सस्पेंस थ्रिलर एक ऐसी सीरीज है जिसे कोई भी भूल नहीं सकता है। बता दें, ये सीरीज नागा चैतन्य अक्किनेनी का स्ट्रीमिंग डेब्यू है, जिन्हें सागर को शानदार तरीके से पेश करने के लिए बहुत प्यार और तारीफ मिल रही है, जो एक सफल लेकिन बेईमान पत्रकार है, जो अचानक अपने कई गलत फैसलों और कामों के कारण खुद को और अपने आस-पास के सभी लोगों को खतरे में पाता है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक विक्रम के कुमार द्वारा निर्देशित इस सीरीज में पार्वती थिरुवोथु, प्राची देसाई और प्रिया भवानी शंकर भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिलहाल ये सीरीज 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीम कर रही है।

कीट को मिला पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड 2023

0

भुवनेश्वर: कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (कीट) को पहला सी आई आई स्पोर्ट्स बिजनेस अवार्ड्स 2023 से सम्मानित किया गया । कीट और कीस के संस्थापक डॉ. अच्युता सामंत ने कीट की ओर से सी आई आई राष्ट्रीय खेल समिति के अध्यक्ष, चाणक्य चौधरी से पुरस्कार प्राप्त किया। भारत में शीर्ष स्तरीय खेल सुविधाएं बनाने के लिए कीट को “सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधा” श्रेणी में सम्मानित किया गया । बीसीसीआई के सचिव और एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स बिजनेस लीडर से सम्मानित किया गया। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और संस्थापक नीता अंबानी, डॉ. सामंत को खेल व्यवसाय में उनके असाधारण नेतृत्व के लिए खेल व्यवसाय नेताओं के रूप में मान्यता दी गई थी।रॉयल चैलेंज, बैंगलोर को स्पोर्ट्स फ्रैंचाइज़ ऑफ द ईयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया और तमिलनाडु को खेलों को बढ़ावा देने वाले सर्वश्रेष्ठ राज्य के रूप में सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि समारोह में खेल जगत के राष्ट्रीय और वैश्विक नेता उपस्थित थे जिनमें अभिनव बिंद्रा भी शामिल थे; मिशेल वेड, दक्षिण एशिया आयुक्त, राज्य सरकार। विक्टोरिया, ऑस्ट्रेलिया का; अभिषेक बिनाकिया, पार्टनर, ट्रांसफॉर्मेशन, प्रौद्योगिकी उत्कृष्टता केंद्र के प्रमुख और खेल सलाहकार प्रमुख, ग्रांट थॉर्नटन भारत; निक कावर्ड, एक्सपर्ट पार्टनर, पोर्टस कंसल्टिंग और आहना मेहोत्रा, पार्टनर टीएमटी लॉ प्रैक्टिस।इससे पहले भी कीट को भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया जा चुका है; फिक्की द्वारा फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड 2022; द हिंदू द्वारा स्पोर्ट स्टार एसेस अवार्ड 2022; और ओडिशा सरकार द्वारा ‘खेलों को बढ़ावा देने में सर्वश्रेष्ठ योगदान’ के लिए बीजू पटनायक खेल पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जा चुका है।