Monday, September 2, 2024

पारिवारिक संबंधों की जटिलताओं को प्रदर्शित करता है शॉर्ट फिल्म “गहवारा”

Must Read

नयी दिल्ली। कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में चर्चा में रही लघु फिल्म ‘गहवारा’ मैं मुख्य भूमिका फिल्म “यारियां” फेम हिमांश कोहली निभा रहे हैं | तारिक मोहम्मद द्वारा निर्देशित और नीरू कोहली द्वारा निर्मित यह फिल्म भावुकता से पूर्ण है | मनुष्य का एक दूसरे के प्रति प्रेम , अपने प्रिय के नहीं रहने के दर्द की मार्मिक कहानी को प्रस्तुत करती है | इस फिल्म में हिमांश कोहली फरहान की भूमिका अदा कर रहा है | फ़रहान अपनी दादी से बेहद प्यार करता है | अपनी दादी की अंतिम इच्छा को पूरा करने के लिए एक नया गहवारा बनाता है | जिसके इर्द – गिर्द इस लघु फिल्म की कहानी घूमती है | इस गहवारा को बनवाने के लिए फरहान की माँ कभी राजी नहीं होती है | उसका अपनी प्रेमिका नरगिस से भी झगड़ा हो जाता है, क्यूंकि वह उससे भी केवल अपनी दादी की बातें करता है |इसके चलते जब उसने अपने पिता की अचानक मृत्यु की खबर मिलती है, तब तो वह बिलकुल टूट ही जाता है | जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण ही बदल जाता है। अपने किरदार के बारे में बताते हुए हिमांश ने कहा कि गहवारा में फरहान की भूमिका भावनात्मक उथल पुथल से भरपूर है | जिसकी जिंदगी में अगले पल क्या होगा नहीं पता | यह एक ऐसी भूमिका है जिससे मैं भावनात्मक रूप से जुड़ गया |
इस लघु फिल्म को कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखाया गया इस अनुभव को बताते हुए निर्देशक तारिक मोहम्मद ने कहा कि दर्शकों ने इसे देखने के बाद फिल्म की काफी सराहना हुई | बहुत ही मार्मिक पहलु को दर्शाती यह फिल्म जो सबके दिल को छू जाती है | गहवारा पारिवारिक संबंधों की जटिलताओं को प्रदर्शित करता है | अचानक से आए भूचाल से जिंदगी किस तरह बिखर जाती है यह बयां करती है | फरहान की इस भूमिका को हिमांश ने बड़े ही मार्मिक ढंग से निभाया है

- Advertisement -spot_img

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img
Latest News

इस बार लव कुश रामलीला में फिल्मी दुनिया के खलनायक निमाई बाली बनेगें रावण

इस बार लव कुश रामलीला में फिल्मी दुनिया के खलनायक निमाई बाली बनेगें रावण ए एन शिब्ली...
- Advertisement -spot_img

More Articles Like This

- Advertisement -spot_img