फरीदाबाद,: क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट अटैक और सड़क दुर्घटना या अन्य दुर्घटना के दौरान ‘गोल्डन आवर’ के मद्देनज़र मरीजों को मात्र 15 मिनट में मेडिकल केयर प्रदान करने के उद्देश्य से फरीदाबद एनसीआर की ‘पहली स्मार्ट एम्बुलेंस सेवा’ लॉन्च की। अब मरीज के परिजन अस्पताल द्वारा भेजे गए लाइव लिंक के माध्यम से एम्बुलेंस की लोकेशन को भी आसानी से ट्रैक कर पाएंगे। इस एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी सहित स्ट्रेचर, स्पाइन बोर्ड, हेड इमोबिलाइजर, इको एयर स्प्लिंट्स, रोलर स्प्लिंट्स, सक्शन पंप, सिरिंज पंप, व्हील चेयर, इनट्यूबेशन किट व इमरजेंसी किट जैसे आधुनिक चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) की सुविधा भी उपलब्ध है। एम्बुलेंस में मौजूद उच्च प्रशिक्षित पैरामेडिक्स, डॉक्टर के द्वारा दिए निर्देशानुसार मरीज को तुरंत उचित इलाज प्रदान करेगी। एम्बुलेंस का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि फरीदाबाद डीसी जीतेन्द्र यादव ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की प्रेसिडेंट डॉ. पुनीता हसीजा, डॉ. एससी अग्रवाल (सीएमओ – एस्कॉर्ट्स लिमिटेड), मरेंगो एशिया हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं चीफ एग्जीक्यूटिव अफसर डॉ राजीव सिंघल और क्यू.आर.जी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के फैसिलिटी डायरेक्टर राजीव गोयल सहित अस्पताल के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।