मुंबई। ‘मिशन रानीगंज’ की रिलीज में अब सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है। फिल्म की शानदार झलक के साथ धमाकेदार ट्रैक ‘जलसा 2.0’ और दिल दहला देने वाले गाने ‘जीएंगे’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब पूजा एंटरटेनमेंट और जेजस्ट म्यूजिक ने अपनी बहुप्रतीक्षित रेस्क्यू थ्रिलर ‘मिशन रानीगंज’ के रोमांटिक गीत ‘कीमती’ के साथ दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार हैं। अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा स्टारर यह गाना बड़े पर्दे पर ओल्ड स्कूल रोमांट का जश्न मनाता है। यह गीत प्यार के सार और एक्टर्स द्वारा निभाए गए किरदारों, सरदार जसवंत सिंह गिल और निर्दोश कौर के बीच साझा किए गए खास रिश्तों को खूबसूरती से दर्शाता है।
कीमती एक म्यूजिकल रत्न है जिसे विशाल मिश्रा के जानदार वोकल्स और म्यूजिक के साथ जीवंत किया गया हैं। इसे कौशल किशोर द्वारा लिखा गया हैं, जबकि शबीना खान ने गाने को कोरियोग्राफ किया हैं। इस रोमांटिक गाने की प्रत्याशा तब से बढ़ रही थी, जब से अक्षय ने इसकी रिलीज की जानकारी शेयर की, और अब फैन्स आखिरकार साल के इस भावपूर्ण रोमांटिक ट्रैक को एंजॉय कर सकते है।
https://www.instagram.com/reel/Cx7T02RLxQK/?igshid=NzZhOTFlYzFmZQ==
मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू ओएसटी (ओरिजिनल साउंडट्रैक) की दुनिया में जैकी भगनानी के जेजस्ट म्यूजिक की शुरुआत का भी प्रतीक है, और जेजस्ट म्यूजिक के मिशन रानीगंज का यह खूबसूरत साउंडट्रैक निश्चित रूप से दर्शकों को भावपूर्ण संगीत की यात्रा पर ले जाएगा। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, प्रशंसकों और फिल्म देखने वालों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता पीक पर पहुंच रही है। टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित, वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, और जेजस्ट म्यूजिक के आकर्षक गानों के साथ, ‘मिशन रानीगंज’ नवंबर 1989 में रानीगंज कोयला खदानों में वीरतापूर्ण बचाव अभियान की मनोरंजक और प्रेरणादायक वास्तविक जीवन की कहानी बताने के लिए तैयार है। ‘मिशन रानीगंज’ 6 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसके साथ दर्शक एक यादगार सिनेमाई अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं जो समय के खिलाफ दौड़ने वाले गुमनाम नायक को श्रद्धांजलि देती है।
’मिशन रानीगंज’ का रोमांटिक गाना ‘कीमती’ हुआ रिलीज
विधु विनोद चोपड़ा की12वीं फेल का शानदार ट्रेलर हुआ रिलीज़
मुंबई। निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा की अगली निर्देशित फिल्म 12वीं फेल का ट्रेलर आज रिलीज हो गया और इसे हर तरफ से शानदार प्रतिक्रिया मिली। फिल्ममेकर के प्रशंसकों को ये ट्रेलर हर लिहाज से अच्छा लगा रहा है। ट्रेलर में विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में हैं और इसमें चंबल के एक छोटे से गांव से दिल्ली के मुखर्जी नगर में यूपीएससी की तैयारी करने तक की उनकी यात्रा की झलक मिली है। शुरुआती प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि दर्शक विक्रांत मैसी के दमदार प्रदर्शन के साथ-साथ उनके फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन से भी प्रभावित हुए हैं। फिल्म में कलाकारों की टोली भी बहुत दिलचस्प है और दमदार डायलॉग ट्रेलर का मुख्य आकर्षण हैं। जोशीले गीत #Restart की धुन पर बनी यह फिल्म भावनाओं से भरपूर होने की उम्मीद है।
12वीं फेल, एक वास्तविक कहानी पर आधारित, यूपीएससी प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लेने वाले लाखों छात्रों के संघर्षों पर आधारित है। लेकिन साथ ही, यह उस एक परीक्षा से भी आगे जाती है और लोगों को असफलताओं के सामने हिम्मत न हारने और लड़ते रहने के लिए इंस्पायर करती है। फिल्म के बारे में बात करते हुए विधु विनोद चोपड़ा ने कहा, “आज के समय में, मैं आशा की एक कहानी, कभी हार न मानने की कहानी बताना चाहता था। 12वीं फेल यह सब और उससे भी ज्यादा है। इस फिल्म को बनाने में मैं हंसा हूं, रोया हूं, गाया हूं और एंजॉय भी किया है। मुझे सच में विश्वास है कि जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आएगी तो इसे यूनिवर्सल जुड़ाव मिलेगा।”
ज़ी स्टूडियोज के सीबीओ, शारिक पटेल ने अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, “हम विधु विनोद चोपड़ा के साथ साझेदारी करके रोमांचित हैं। यह फिल्म वास्तव में छात्र जीवन के उतार-चढ़ाव को दर्शाती है, इन युवा व्यक्तियों की ताकत और लचीलेपन को उजागर करती है। यह फिल्म चुनौतियों पर जीत पाने वाले हमारे युवाओं की भावना का जश्न मनाती है।”विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल 27 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज होने के लिए तैयार है।
देव आनंद का था दिल्ली से खास रिश्ता
नयी दिल्ली। देव आनद के जीवन की तमाम दिलचस्प कहानियों के साथ-साथ एक नई जानकारी सामने आई कि देव आनंद के 6 नहीं कुल 9 भाई बहन थे जिनमें से तीन बहनें दिल्ली में ही रहती थीं। गौरतलब है कि देव आनंद के बारे में ये तथ्य कहीं भी पढ़ने को नहीं मिलता, न ही इंटरनेट पर ना ही किसी किताब में। देव आनंद के बड़े भाई चेतन आनंद और छोटे भाई विजय आनंद भी हिंदी सिनेमा के बेहतरीन निर्देशक रहे हैं। देव आनंद के पूरे जीवन को जानना भारतीय सिनेमा के इतिहास के एक बड़े और अहम कालखंड के अध्ययन जैसा है। उनके जीवन के तमाम किस्से साझा किए आनंद बंधुओं के भांजे प्रोफेसर राजीव खन्ना ने, जो वसंत विहार क्लब और न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक खास कार्यक्रम ‘ऐन इवनिंग विद देव’ में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। प्रोफेसर खन्ना ने देव आनंद के दिल्ली आने से जुड़े अपने बचपन के कई संस्मरण साझा किए। उन्होने देव आनंद के लाहौर के गवर्नमेंट कॉलेज से 1939 में ग्रेजुएशन के दौरान पढ़ी उन की हैंडराइटिंग वाली किताब भी दिखाई। इस कार्यक्रम का आयोजन हिंदी सिनेमा के बेहद लोकप्रिय अभिनेता रहे देव आनंद की सौवीं सालगिरह के मौके पर राजधानी के प्रतिष्ठित वसंत विहार क्लब के ऑडिटोरियम में किया गया था। इस मौके पर देव आनंद के जीवन और उनकी सिनेमाई पारी पर आधारित कुछ दिलचस्प कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें देव आनंद की फिल्मों पर आधारित न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन और सिनेमाज़ी द्वारा बनाई कुछ वीडियो रिपोर्ट्स दिखाई गईं। प्रोफेसर राजीव खन्ना ने देव आनंद की कालजयी फिल्म ‘गाइड’ पर आधारित एक किताब ‘गाइड, द फिल्म: पर्सपेक्टिव्स’ का भी विमोचन किया। ब्लू पेंसिल द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में गाइड फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर 14 लेखकों ने अध्ययन और शोध कर विस्तार से लिखा है कि आखिर क्यों ये फिल्म इतनी सफल हुई। इस दौरान किताब के तीन लेखक संदीप पाहवा, अंतरा नंदा मंडल और बॉबी सिंग भी मौजूद रहे। देव आनंद के जीवन और उनकी फिल्मों पर एक दिलचस्प पैनल डिस्कशन का भी आयोजन हुआ, जिसे न्यू डेल्ही फिल्म फाउंडेशन के संस्थापक आशीष के सिंह ने संचालित किया। इसमें ‘सिनेमाज़ी’ की प्रमुख आशा बत्रा, लेखक-फिल्म समीक्षक बॉबी सिंग और अंतरा नंदा मंडल शामिल हुए। इस पूरे आयोजन का एक बेहद खास पहलू रहा देव आनंद की फिल्मों के जादू पर आधारित एक डांस-ड्रामा आधारित प्रस्तुति- ‘देव का ख्याल आया’। देव आनंद फैन्स सोसायटी से जुड़े संदीप पाहवा द्वारा लिखित-निर्देशित इस नाटक में 71 वर्ष की जसकिरन चोपड़ा और युवा अभिनेता-डांसर राहुल पासवान की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। देव आनंद से जुड़े नॉस्टैल्जिया को समर्पित इस नाटक का मुख्य आकर्षण रहा जसकिरन और राहुल का देव आनंद के गानों पर एक्टिंग के साथ डांस। नाटक के दौरान फिल्म ‘गाइड’ के यादगार गीत ‘पिया तोसे नैना लागी रे’ पर राहुल पासवान के कथक नृत्य पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। वसंत विहार क्लब की ओर से क्लब के अध्यक्ष ले. जनरल (रि.) शंकर प्रसाद और सचिव राजिंदर मग्गू ने देव आनंद के भांजे प्रो राजीव खन्ना को मेमेंटो देकर सम्मानित किया। पूरे कार्यक्रम का संचालन संजना राज ने किया। कार्यक्रम के दौरान पूरा हॉल खचाखच भरा रहा। कार्यक्रम का एक और प्रमुख आकर्षण देव आनंद की पुरानी फिल्मों के ओरिजिनल पोस्टर्स की एक प्रदर्शनी भी रही, जिसे लोगों ने खूब सराहा। अंत में ले. जनरल शंकर प्रसाद और आशीष के सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
रणबीर सिंह की फिल्म एनिमल का टीजर हुआ रिलीज़
मुंबई। निर्माताओं ने हाल ही में संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘एनिमल’ का टीज़र जारी किया, जो स्क्रीन पर एक अदम्य उग्रता पैदा कर रहा है, और अब यह टीजर फिल्म को लेकर लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ावा दे रहा है । रणबीर कपूर अभिनीत इस फिल्म की एक संक्षिप्त झलक, फिल्म की रॉ पॉवर, साज़िश और वाइल्ड नेचर को दर्शाने में पूरी तरह कामयाब रहा है। दिलचस्प बात यह है कि आज रणबीर कपूर का जन्मदिन भी है और टीज़र जारी होने से इस अवसर पर उत्साह की एक अतिरिक्त परत जुड़ गई है। एनिमल’ एक सिनेमैटिक वाइल्डफायर है जो निश्चित रूप से आपको एक ऐसे दायरे में ले जाएगी जहां रोमांच और जुनून टकराते हैं। यह थ्रिलर ड्रामा भूषण कुमार द्वारा निर्मित है, जिसमे अनिल कपूर, रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना, बॉबी देओल और तृप्ति डिमरी जैसे शानदार कलाकार भी शामिल हैं। यह फिल्म 1 दिसंबर को हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम में रिलीज के लिए तैयार है। एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी-सीरीज़, मुराद खेतानी के सिने1 स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स द्वारा किया गया है।
हीरो विमेंस इंडियन ओपन के 15 वें संस्करण एलान
नई दिल्ली। एशिया में प्रमुख लेडीज़ यूरोपियन टूर (एलईटी) इवेंट, हीरो महिला इंडियन ओपन, सितारों से भरे खेल मैदान के साथ अपने 15वें संस्करण के लिए वापस आ गया है। एलईटी में सर्वोच्च रैंक वाली भारतीय, फॉर्म में चल रही दीक्षा डागर भारत के राष्ट्रीय ओपन के 2023 संस्करण में भारतीय चुनौती का नेतृत्व करेंगी, जिसमें 25 से अधिक देशों के 120 खिलाड़ी शामिल होंगे।
19 से 22 अक्टूबर, 2023 तक खेले जाने वाला टूर्नामेंट सीज़न में एक महत्वपूर्ण मोड़ पर आयोजित है , क्योंकि इसके बाद केवल दो और कार्यक्रम निर्धारित हैं| यह टूर्नामेंट और गुरुग्राम के शानदार डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किया जाएगा। हीरो विमेंस इंडियन ओपन 2023 में उन खिलाड़ियों की काफी रुचि होगी जो रेस टू कोस्टा डेल सोल (एलईटी के लिए ऑर्डर ऑफ मेरिट) में शीर्ष स्थान के लिए संघर्ष करेंगे, जबकि कुछ भारतीय नामों सहित कई अन्य लोग 2024 के लिए उनके पूर्ण खेल अधिकार पाने के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद कर रहे होंगे।
इस वर्ष के संस्करण के लिए मैदान पहले से ही प्रभावशाली दिखाई दे रहा है, जिसमें एलईटी ऑर्डर ऑफ मेरिट के शीर्ष चार खिलाड़ियों में से तीन इस इवेंट में प्रवेश कर रहे हैं – नंबर 2 स्पेन की एना पेलेज़ ट्रिविनो, नंबर 3 भारत की दीक्षा डागर और नंबर 4 थाईलैंड की त्रिचैट चेन्गलाब| पूर्व चैंपियनों में क्रिस्टीन वुल्फ (2019), बेकी मॉर्गन (2018) और केमिली शेवेलियर (2017) शामिल होंगे।
हीरो मोटोकॉर्प के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के प्रमुख, भारतेंदु काबी ने कहा, “पिछले कुछ वर्षों में लगातार कद में वृद्धि के साथ, हीरो विमेंस इंडियन ओपन अब अपने 15वें संस्करण के लिए वापस आ गया है। इस प्रमुख टूर्नामेंट ने उभरते खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक वैश्विक मंच प्रदान करके भारत में महिला गोल्फ को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
युवराज सिंह की मौजूदगी में विक्स का नया चीयर एंथम लांच
नयी दिल्ली। विक्स कफ ड्रॉप्स ने अपना नया चीयर एंथम #VicksKholIndiaBol पेश करने के लिए महान क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ गठबंधन किया है। #VicksKholIndiaBol चीयर एंथम क्रिकेट के प्रति हमारे देश का असीम उत्साह प्रदर्शित करता है। इसका उद्देश्य इस क्रिकेट सीज़न में 142 करोड़ वॉइस चैम्पियंस को अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में समर्थ बनाना है। विक्स कफ ड्रॉप्स अपने प्रतिष्ठित अभियानों के लिए मशहूर है, जो प्रदर्शित करते हैं कि इस ब्रांड ने कैसे हमेशा भारतीयों को अपने जीवन के महत्वपूर्ण लम्हों में बिना किसी खिच-खिच के बोलने में समर्थ बनाया है। इस क्रिकेट सीज़न में विक्स कफ ड्रॉप्स क्रिकेट प्रशंसकों पर केंद्रित होकर एक नया म्यूज़िकल टेक पेश कर रहा है, और उन्हें अपनी टीम को प्रोत्साहित करने के लिए खिच-खिच फ्री वॉइस प्रदान कर रहा है।
श्री साहिल सेठी, कैटेगरी लीडर – पर्सनल हेल्थकेयर, पी एंड जी इंडिया ने कहा, “इस क्रिकेट सीजन विक्स कफ ड्रॉप्स लाखों लोगों को खिच-खिच फ्री वॉइस देकर चीयर करने की प्रेरणा देने और पूरे जोश से अपनी टीम का उत्साह बढ़ाने में समर्थ बनाने के लिए युवराज सिंह के साथ गठबंधन में #VicksKholIndiaBol एंथम लॉन्च करके बहुत उत्साहित है। इस एंथम के बोल प्रदर्शित करते हैं कि वॉइसेज़ में किस प्रकार सबसे ज़ोर से चीयर करने की क्षमता होती है, चीयर्स किस प्रकार मैच का रुख़ बदल सकते हैं और देश के कोने-कोने से आए क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह कई गुना बढ़ा सकते हैं। कोई भी चीयर अनसुना न रह जाए, इसके लिए हमने देश के अनुमानित 6.3 करोड़ हियरिंग इंपेयर्ड लोग, जो इस खेल के लिए उतने ही उत्साहित हैं, के लिए इस एंथम का भारतीय साइन लैंग्वेज में एक दिलचस्प संस्करण बनाने के लिए ‘इंडिया साइनिंग हैंड्स’ के साथ साझेदारी की है। इस एंथम के साथ विक्स कफ ड्रॉप्स हमारे देश को परिभाषित करने वाली विविधता में एकता की ख़ुशी मना रहा है, और यह विविधता में एकता इस खेल के प्रति प्रेम है।”
इस एंथम के बारे में क्रिकेटर, युवराज सिंह ने बताया, “एक खिलाड़ी को सबसे ज़्यादा प्रोत्साहन प्रशंसकों के उत्साहवर्धक चीयर से मिलता है। मैं #VicksKholIndiaBol एंथम से जुड़कर बहुत रोमांचित हूँ, जिसके द्वारा हम क्रिकेट प्रेमियों से वॉइस चैंपियन बनने और ज़ोर से चीयर करने का आह्वान कर रहे हैं। #VicksKholIndiaBol क्रिकेट एंथम न केवल भारत को चीयर करने के लिए एकता और समावेशन को बढ़ावा देता है, बल्कि यह स्मरण भी कराता है कि अगर हम अपनी आवाज़ को मिला लें, कुछ भी हासिल करना मुश्किल नहीं। मुझे भारतीय साइन लैंग्वेज में एंथम सीखने और परफॉर्म करने में बहुत मज़ा आया। मैं विक्स और इंडिया साइनिंग हैंड्स का आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे क्रिकेट प्रशंसकों के इस विशेष समुदाय से जुड़ने का अवसर दिया।”
दिल्ली में इस बार रात 12 बजे तक होंगी रामलीलाएं
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। रामलीला का मंचन देखने वालों के लिए यह ख़ुशी की ख़बर है। दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं जिसको लेकर दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है । इसी को लेकर आज लाल किला की लवकुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की जिसमें लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल के साथ सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल हुए ।
लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने मीटिंग में कहा कि दिल्ली में रामलीला मंचन और लाउडस्पीकर बजाने का समय रात 10 बजे तक ही होता है जिसको बढ़ाकर रात 12 बजे तक किया जाए , इस पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने तुरंत रजामंदी देते हुए कहा कि दिल्ली में रामलीलाओं का मंचन रात 12 बजे तक कर सकते हैं, इसको लेकर जल्दी ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा ।
इसके अलावा लवकुश रामलीला टीम ने MCD संबंधित समस्या बताते हुए कहा कि आमतौर पर 40 दिनों के लिए कमेटियों को एमसीडी ग्राउंड की बुकिंग देती है लेकिन कुछ जगहों पर MCD की तरफ से 10 दिन की ही बुकिंग की अनुमति मिली है जिसको कि बढ़ाया जाना चाहिए।
इस मुद्दे पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो MCD को आदेश देंगे कि ज्यादा से ज्यादा दिनों के लिए रामलीला कमेटियों को ग्राउंड बुकिंग की अनुमति दी जाए। इसके अलावा सीएम ने आश्वासन दिया कि MCD की तरफ से रामलीलाओं के ग्राउंड के आसपास दवाओं का समुचित छिड़काव किया जाएगा ताकि मच्छर नहीं पनप पाएं। सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री हर साल रामलीलाओं और दशहरे पर शामिल होते हैं और इस साल भी शामिल होंगे ,
दिल्ली में छोटी बड़ी लगभग 650 रामलीलाएं होती हैं जिनसे कि लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा हुआ है।
लांच होते ही रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 ने मचाई धूम
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत में सबसे भरोसेमंद स्मार्टफोन सेवा प्रदाता, रियलमी ने अपने स्मार्टफोन और एआईओटी पोर्टफोलियो में रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 पेश किए हैं। ये दोनों रियलमी में इनोवेशन की विरासत के अनुरूप यूज़र्स को बेजोड़ अनुभव प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। 5जी स्पीड के साथ रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी भारतीय युवाओं की मांग और इच्छाओं को पूरा करने और नैक्स्ट-जेन टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी अग्रणी स्थिति को मजबूत करने के लिए पेश किया गया है। जबकि रियलमी बड्स टी300 में अत्याधुनिक डिज़ाइन और शानदार साउंड क्वालिटी के साथ यूज़र्स को सबसे शानदार ऑडियो अनुभव मिलता है।
इस लॉन्च के बारे में रियलमी के प्रवक्ता ने कहा, “रियलमी में हम अपनी सीमाओं का विस्तार करने और यूज़र्स को अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अपनी “डेयर टू लीप” की भावना के साथ, हम दो शानदार उत्पाद- रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी और रियलमी बड्स टी300 लेकर आये हैं, जो हमारे इस उद्देश्य के अनुरूप हैं। रियलमी नार्ज़ो सीरीज़ ग्राहकों को बहुत पसंद आयी है, और भारत में 14 मिलियन यूज़र्स इस सीरीज़ के स्मार्टफ़ोन का उपयोग करते हैं। इस सीरीज़ में स्मार्टफोन का निरंतर विकास करते हुए अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव डिज़ाइन पेश किए गए हैं, ताकि यूज़र्स अपनी व्यक्तिगत अभिव्यक्ति करते हुए टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे आगे रह सकें। हमें विश्वास है कि इन दो नए लॉन्च के साथ भारतीय 5जी स्मार्टफोन और एआईओटी के बाजार में रियलमी की स्थिति और ज़्यादा मजबूत हो जाएगी।”
अगले 5जी स्पीड फ्रंटियर, रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी में शानदार कैमरा, तीव्र चार्जिंग, शक्तिशाली बैटरी, आकर्षक डिज़ाइन, स्लिम फॉर्म फैक्टर, एक शक्तिशाली 5जी चिपसेट, मल्टीटास्किंग के लिए पर्याप्त रैम और विशाल स्टोरेज क्षमता है। इसमें 50मेगापिक्सल का एआई कैमरा है, जिसकी मदद से यूज़र्स अपनी रचनात्मकता की पूरी अभिव्यक्ति कर सकते हैं। 5000एमएएच की शक्तिशाली बैटरी के साथ 33वॉट सुपरवूक चार्जिंग सॉल्यूशन द्वारा यह स्मार्टफोन केवल 29 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाता है। रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी में तेज डेटा स्पीड और सुगम ऑनलाइन अनुभव के लिए मीडियाटेक डाइमेन्सिटी 6100+ 5जी चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के साथ 6जीबी तक के अतिरिक्त डायनामिक रैम विकल्प के साथ आता है, ताकि यूज़र्स सुगमता और आसानी से मल्टीटास्किंग कर सकें और एक साथ कई ऐप चलाकर अलग-अलग टास्क में स्विच कर सकें। 7.89 मिमी अल्ट्रा-स्लिम बॉडी के साथ इंटरस्टेलरएक्स डिज़ाइन इसे सबसे ख़ास बनाता है, और इसे पकड़ना एवं जेब में साथ लेकर चलना बहुत ही आरामदायक है। रियलमी नार्ज़ो 60एक्स 5जी दो आकर्षक रंगों – स्टेलर ग्रीन और नेबुला पर्पल एवं दो स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली: लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर एक मेगा हेल्थ कैंप का आयोजन लाल किला मैदान दिल्ली में किया गया | कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कि हम नर सेवा नारायण सेवा के सिद्धांत को मानते हैं | इस हेल्थ मेले से सैकड़ो दिव्यांगजन, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चे लाभान्वित हुए | मुख्य अतिथि प्रियांक कानूनगो अध्यक्ष, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग और अर्जुन कुमार ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल, बैसाखी, वॉकर, व्हीलचेयर आदि सामान वितरित किया | मेगा हेल्थ कैंप में एलप्स द्वारा निशुल्क कानों की मशीन बाटी गई | हेल्थियनस, सहगल न्यू हॉस्पिटल के डॉक्टरों एवं विशेषज्ञ द्वारा स्वास्थ्य जांच | तारा संस्थान के डॉक्टरों द्वारा आंखों की जांच, मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयन, आंखों के चश्मा निशुल्क वितरित किए गए |सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, बैसाखी, वॉकर आदि उपलब्ध कराए गए| लव कुश रामलीला कमेटी के महासचिव सुभाष गोयल, सत्य भूषण जैन, राजन चोपड़ा, राजकुमार गुप्ता, कपिल रस्तोगी, मदन अग्रवाल आदि ने स्कूली बच्चों को स्कूल बैग, महिलाओं को साड़ी वितरण किया तथा इस अवसर पर विशाल भंडार का आयोजन हुआ|
नोएडा के सेक्टर 104 में लक्जरी होटल ‘विश लीज़र ‘ का उद्घाटन
ए एन शिब्ली
नोएडा। देश की राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा सेक्टर 104 स्थित एक उत्कृष्ट लक्जरी बुटीक होटल, विश लीजर के भव्य उद्घाटन हुआ। इस होटल तक प्रस्तावित जेवर हवाई अड्डे के साथ-साथ आनंद विहार और नई दिल्ली रेलवे स्टेशनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है। नोएडा में आगामी अंतर्राष्ट्रीय एक्सपो की प्रत्याशा के साथ, विश लेज़र विश्राम और शानदार जीवन अनुभव की इच्छा रखने वालों के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है। इसकी रणनीतिक स्थिति इसे व्यापारिक यात्रियों के लिए आदर्श विकल्प बनाती है। विश लेज़र अपने शानदार डिज़ाइन, विश्व स्तरीय सुविधाओं के साथ विलासिता को फिर से परिभाषित करता है जिसमें सुचारू नेटवर्क/वाई-फाई, डिजिटल लाकर और चाभिया, वॉलेट पार्किंग इत्यादि भी शामिल है जिसका लक्ष्य मेहमानों की संतुष्टि के लिए निरंतर प्रतिबद्धता है। प्रत्येक कमरा और सुइट समृद्धि का अभयारण्य है, जिसमें समकालीन सजावट, भव्य साज-सज्जा और अत्याधुनिक तकनीक शामिल है।
सेक्टर 104 में स्थित, यह शहर की हलचल से एक शांत मुक्ति प्रदान करता है। चाहे आप व्यवसाय या अवकाश के लिए जा रहे हों, होटल एक शांत एवं शानदार अनुभव प्रदान करता है जहां आप आराम कर सकते हैं, तरोताजा हो सकते हैं और जीवन के बेहतरीन चीजों का आनंद ले सकते हैं।
होटल के उद्घाटन के इस अवसर पर, विश लीज़र के फाउंडर श्री अभिषेक शर्मा ने कहा, “विश लेजर में, हॉस्पिटैलिटी सिर्फ एक सेवा नहीं है; यह एक प्रतिबद्धता है। मेहमानों को निर्बाध और यादगार प्रवास सुनिश्चित करने के लिए हमारा समर्पित स्टाफ 24/7 उपलब्ध है। विश लेजर नोएडा में लक्जरी आवास के लिए मानक स्थापित करता है। सावधानीपूर्वक डिज़ाइन किया गया प्रत्येक कमरा और सुइट आराम का स्वर्ग है। मेहमान होटल के स्वादिष्ट रेस्तरां में बेहतरीन भोजन के अनुभवों का आनंद ले सकते हैं, कमरे में सैलून और स्पा भी उपलब्ध हैं, या सुरुचिपूर्ण पेंटहाउस द्वारा पार्टी लाउंज में आनंद ले सकते हैं।”
विश लीज़र के निदेशक श्री अंकित खारी ने कहा, “मैं अपने गेस्ट के लिए सर्वोत्तम संभव सौंदर्यीकरण और इंटीरियर बनाने में विश्वास करता हूं, क्योंकि उनका आराम और अनुभव अत्यंत महत्वपूर्ण है। हमने कोलकाता से मेलामाइन बर्तन, इंदौर से पर्दे और विभिन्न राज्यों से फर्नीचर मंगवाए है, प्रत्येक तत्व को सावधानीपूर्वक तैयार किया गया है। लक्जरी होटल सुरूचिपूर्ण डिजाइन और सजावट का प्रमाण है, एक ऐसा स्थान जहां हर विवरण एक असाधारण प्रवास प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”