ए एन शिब्ली
एक तो रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोड़ी , ऊपर से करण जौहर की फिल्म , आप अंदाज़ा लगा सकते हैं कि यह फिल्म कैसी होगी। इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अगर एक फुल फॅमिली एंटरटेनर कहा जाए तो ग़लत नहीं होगा। यह फिल्म पूरी तरह से एक फॅमिली ड्रामा है जिसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह से प्रेम कहानी की बहुत अच्छे से दर्शाया गया है। आलिया भट्ट का समबन्ध एक अलग बंगाली परिवार से है जबकि रणवीर सिंह दिल्ली के एक साधारण परिवार से हैं मगर उनका बिज़नेस बड़ा है। इस फिल्म में दो परिवारों के बीच की टेंशन , पढ़ा लिखा और अनपढ़ का झगड़ा का झगड़ा , खुद को बड़ा और बेहतर समझने की आदत , कॉमेडी और इमोशन सब इसमें मिला हुआ है।
आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के अलावा फिल्म में कई दूसरे सीनियर जैसे धर्मेंद्र , जाया बच्चन और शबाना आज़मी भी हैं। फिल्म में दर्शक उस वक़्त बहुत बेहतर महसूस करते हैं जब धर्मेंद्र और और उनके शुरू के प्यार शबाना आज़मी का सामना होता है। फिल्म के गाने भी बहुत अच्छे हैं खास तौर पर झुमका तो पहले से ही हंगामा मचाये हुआ है। कुल मिलाकर यह फिल्म बहुत बड़ा धमाका भले ही न करे दर्शकों का मनोरंजन ज़रूर करेगी।
गुड एंटरटेनर है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी
महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास उन्मूलन पर आधारित है फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। कन्या भ्रूण हत्या , महिला सशक्तिकरण, अंधविश्वास उन्मूलन और पर आधारित फ़िल्म ‘पंच कृति फ़ाइव एलिमेंट्स’ ट्रेलर रिलिज़ के बाद से ही मीडिया में सुर्ख़ियाँ बटोर रही हैं ट्रेलर में फ़िल्म के संवाद और कांसेप्ट को इंटरनेट पर दर्शको की भारी प्रतिक्रिया मिल रही रही हैं फ़िल्म के प्रमोशन के लिए स्टार कास्ट बृजेंद काला बृजेंद काला, सागर वाही , पूर्वा पराग , सारिका भरोलिया के साथ ही निर्देशक संजय भार्गव, फ़िल्म की लेखिका हरिप्रिया भार्गव राजधानी दिल्ली स्थित हेबिटाट सेंटर में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया को सम्बोधित किया ।
भारत के गाँव और छोटे शहरों को कहानियों पर कई फिल्में बनी हैं। लेकिन इनमें से कुछ ही फिल्में ऐसी हैं जिन्होंने ग्रामीण भारत को सही तरीके से दर्शाया है। ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’, बुंदेलखंड के चंदेरी शहर में स्थित पांच कहानियों पर आधारित है फिल्म की खासियत यह भी है कि यह किसी सेट पर नहीं बुंदेलखंड के विभिन्न हिस्सों में फिल्मायी गयी है। फ़िल्म में प्रमुख किरदारों में बृजेंदर काला, उमेश बाजपेई , सागर वाही , पुरवा पराग , मानी सोनी और रवि चौहान प्रमुख भूमिकाओं में नज़र आयंगे । यह फ़िल्म कई गंभीर सामजिक मुद्दों की बात करती हैं महिला सशक्तिकरण, स्वच्छता, अंधविश्वास भूत प्रेत, कन्या भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को ट्रेलर में हाइलाइट किया गया।
निर्देशक संजोय भार्गव ने कहाकि, “फ़िल्म की लोकेशन फ़िल्म की कहानी के पर्दे पर प्रभावशाली तरीक़े से प्रस्तुत करती हैं सेट पर बनी फिल्में कभी सच्ची या ‘रीयल’ नहीं लगतीं। आप जितनी भी कोशिश कर लें पर एक असल जगह को आप सेट पर रीक्रिएट नहीं कर सकते। जब दर्शक किसी शहर या गाँव को एक फिल्म में देखें, तो उन्हें लगना चाहिए की वे खुद वहाँ पहुँच गए हैं। उस जगह की खुशबू लोगों तक पहुंचनी चाहिए। गाँव शहरों से कहीं ज़्यादा खूबसूरत होते हैं। जो सुकून ग्रामीण भारत में मिलता है वह और कहीं नहीं मिलता। ” चंदेरी एक छोटा सा शहर है जो हमेशा से अपने ऐताहासिक स्तम्भों के लिए जाना गया है। भव्य जैन मंदिरों के अलावा चंदेरी अपनी प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है। फिल्म में दर्शायी गयी पाँचों कहानियां चंदेरी क़स्बे में फिल्मायी गयी हैं।
फ़िल्म की लेखिका और निर्मात्री हरिप्रिया भार्गव बताती हैं, “फिल्म की पांच अलग – अलग कहानियां से दर्शक चंदेरी के विभिन्न रूपों से रूबरू हो पाएंगे । हमारी फिल्म ग्रामीण भारत के अलग – अलग पहलुओं को उजागर करती है। इस छोटे से शहर में बहुत सारी अनोखी चीज़ें हैं। जो एक बार चंदेरी आता है वह कभी इसे भूल नहीं पाता। हमें विश्वास हैकि हम फ़िल्म के माध्यम से कई सामजिक विषय को मनोरंजक के साथ ही मज़बूती के साथ दर्शकों के बीच में रखेगी।
उबन विज़न प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले निर्मित फ़िल्म ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ एक महिला प्रधान फिल्म है जो महिलाओं से जुडी कई समस्याओं को उजागर करती है। यह फ़िल्म भारत के कई महत्वपूर्ण अभियान जैसे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ और ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के बारे में भी जागरुकता पैदा करती है। सिनेमघरों में फ़िल्म देखने जाने वाले दर्शकों को हर शो में लकी ड्रॉ में हिस्सा ले कर स्मार्ट टी वी, स्मार्टफोन, साइकल और होम थिएटर सिस्टम जैसे आकर्षक उपहार जीतने का मौका मिलेगा। फ़िल्म ४ अगस्त को सिनेमा गृहों में रिलिज़ होगी।
किक’ के 9 साल पूरे हुए
मुंबई। सुपरस्टार सलमान खान ने हमेशा अपनी मौजदूगी और बेजोड़ चार्म से लोगों को अपनी तरफ खींचा है। ऐसे में फैन्स भी अपने फेवरेट सुल्तान की हर फिल्म पर जी भर कर प्यार लुटाते नजर आते है। ऐसी ही एक फिल्म किक भी है। 2014 में रिलीज हुई इस एक्शन कॉमेडी फिल्म में समलान खान ने डेविल के रूप में बड़े पर्दे पर एंट्री की। फिल्म में बहुस्तरीय भूमिका निभाते हुए, सुपरस्टार जनता के सुपरहीरो के रूप में उभरे और खुद को अब तक के सबसे पसंदीदा ‘डेविल’ के रूप में स्थापित किया।
‘किक’ एक बड़ी कमर्शियल ब्लॉकबस्टर थी। एक्शन, कॉमेडी, रोमांस, ड्रामा और चार्टबस्टर साउंडट्रैक से भरपूर यह फिल्म दर्शकों के लिए भरपूर मनोरंजन लेकर आई। सलमान खान ने अपने बेहतरीन एक्शन, कॉमेडी और रोमांटिक अवतार से लोगों के दिलों पर पूरी तरह से राज किया। फिल्म में अपने सूक्ष्म कैरेक्टर चेन्जेस के साथ दर्शकों को पूरी फिल्म में सरप्राइज करने वाले सलमान, देवी लाल सिंह और डेविल के रूप में आए, एक अजीब आदमी जिसका जीवन किक या एड्रेनालाईन रश की आवश्यकता से प्रेरित था। चाहे पार्टियों में एंजॉय करना हो या जेल जाना हो, डेविल हमेशा अपने जीवन में एक ‘किक’ की तलाश में रहता है और यहीं से फिल्म में एंटरटेनमेंट शुरू होता है। लेकिन निश्चित रूप से जो चीज़ दर्शकों से जुड़ी है वह डेविल के रूप में सुपरस्टार का आकर्षण, मुखौटे के पीछे उनका व्यक्तित्व और जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करने वाला स्वभाव है।
जबकि फिल्म में सलमान खान के ह्यूमरस अंदाज को भूलना मुश्किल है, उनके जोरदार एक्शन सीक्वेंस भी देखने लायक हैं। ट्रेन के आगे साइकिल से उतरकर अपने स्वैग में चलने वाले सलमान खान को कौन भूल सकता है। यह वास्तव में ध्यान खींचने वाला था और जिसे सिर्फ और सिर्फ सलमान खान ही करते हुए अच्छे लगते हैं। इसके अलावा, जैकलीन फर्नांडीज के साथ सुपरस्टार की शानदार केमिस्ट्री भी क्यूट थी। साथ ही फिल्म के ब्लॉकबस्टर म्यूजिक एल्बम ने भी लोगों के दिलों को छू लिया, जिसके लगभग सभी गाने सुपरहिट हैं। चाहे वह जुम्मे की रात हो, हैंगओवर हो या यार ना मिले हो, किक के गाने हर महफिल की जान बन गए।
किक 200 करोड़ क्लब में एंटर करने वाली सलमान खान की पहली फिल्म थी और 2014 की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बनकर उभरी। इस फिल्म ने 402 करोड़ से अधिक की कमाई की। दुनिया भर में 402 करोड़ से अधिक की कमाई और भारत में 232 करोड़ से अधिक की कमाई के साथ, यह फिल्म अब तक की 22वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म हैं। इसके अलावा अब सलमान खान के फैंस इसके सीक्वल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जिसकी घोषणा हो चुकी है।
ITC ने भारतीय डाक के साथ मिलकर मिलेट्स पर एक विशेष स्टैम्प जारी
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत में विभिन्न कारोबार संचालित करने वाली प्रमुख कंपनियों में से एक ITC ने डाक विभाग, संचार मंत्रालय के साथ सहभागिता में आज नई दिल्ली में एक विशेष डाक स्टैम्प जारी किया है। ITC के अपने मिशन मिलेट्स अभियान के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष के उपलक्ष्य में यह विशेष डाक स्टैम्प जारी किया किया गया है। इसका उद्देश्य श्री अन्न की खूबियों को मान्यता प्रदान करने एवं बाजरे के प्रति जागरूकता बढ़ाने के राष्ट्रव्यापी प्रयासों को मज़बूती प्रदान करना है। यह विशेष स्टैम्प केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री श्री कैलाश चौधरी द्वारा नई दिल्ली में जारी किया गया। इस अवसर पर सुश्री मंजू कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, भारतीय डाक, संचार मंत्रालय एवं श्री एस. शिवकुमार, ग्रुप हेड – एग्री बिजनेस, ITC लिमिटेड उपस्थित रहे। ITC अपने पोषण अभियान हेल्प इंडिया ईट बेटर और बाजरे के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है। यह अभियान माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।
दुनिया भर में डाक स्टैम्प बड़े सम्मान का प्रतीक होते हैं, जो व्यक्तियों, प्रमुख सांस्कृतिक महत्व वाले समय या अभियानों को इतिहास के पन्नों में स्थान दिलाते हैं। संचार मंत्रालय के अधीन संचालित होने वाले डाक विभाग द्वारा जारी किया गया ITC मिशन मिलेट्स स्टैम्प श्री अन्न की खूबियों को मान्यता प्रदान करता है। इसके साथ ही, भारत में बाजरे की खेती को बढ़ावा देने के लिए किसानों को सक्षम बनाने एवं इसके सेवन को प्रोत्साहित करने हेतु, लोगों के बीच जागरूकता बढ़ाने वाली ITC की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव है।
ITC मिशन मिलेट्स का यह विशेष डाक स्टैम्प भारत के किसानों की महत्वपूर्ण भूमिका को स्वीकार करता है और बाजरे से बने स्वादिष्ट व्यंजनों एवं उनकी विधियों के लिए पौष्टिक खाद्य उत्पादों की स्थाई खेती में उनके योगदान को मान्यता प्रदान करता है। इस स्टैम्प में एक आकर्षक स्केच बनाया गया है, जो ITC के एग्री बिजनेस डिविजन, फूड बिजनेस डिविजन और ITC होटल के एकजुट एवं सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है। इन प्रयासों के माध्यम से ना केवल बाजरे की स्थाई खेती को बढ़ावा मिला है, बल्कि उपभोक्ताओं को पोषण से भरपूर मिलेट्स का स्वाद पहचानने में भी मदद मिली है। ITC ने बाजरे से बने उत्पादों की रेंज विकसित की है, जो दिन भर किसी भी वक्त खाने के लिए उपयुक्त हैं और इन्हें पारंपरिक एवं आधुनिक फॉर्मेट्स में उपलब्ध कराया गया है। इन उत्पादों में रेडी टू ईट प्रोडक्ट्स, कुकीज़, नूडल्स, सेवई, चॉकोस्टिक्स, स्नैक्स तथा मल्टी मिलेट मिक्स एवं रागी आटा जैसे स्टेपल्स का समावेश है।
इस कार्यक्रम में ITC की एक अन्य पहल भी शुरु की गई, जिसके अंतर्गत एक लिमिटेड एडिशन डिजिटल कलेक्टिबल स्टैम्प के माध्यम से उपभोक्ताओं को बाजरे को बढ़ावा देने के अभियान से जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। डाक स्टैम्प एक यादगार विरासत का हिस्सा होते हैं, जिसे लोग बड़े लगाव के साथ जमा करते हैं। इस डिजिटल स्टैम्प के जरिये ITC उपभोक्ताओं को अपनी सक्रिय भागीदारी के जरिये मिलेट्स के लिए जागरूकता फैलाने का अवसर प्रदान कर रहा है। हर प्रकार के मौसम में खेती करने लायक और भरपूर पोषण गुणों के साथ बाजरा विकासशील देशों में सूक्ष्म पोषण की कमी दूर करने में मददगार हो सकता है। यह डिजिटल कलेक्टिबल स्टैम्प उपभोक्ताओं को अपने रोजमर्रा के भोजन तथा स्नैक्स में बाजरे को शामिल करने हेतु सक्रिय समर्थन जताने का अवसर प्रदान करता है। यह पहल ITC द्वारा किसानों को बाजरे की खेती के लिए शिक्षित एवं सक्षम बनाने तथा उपभोक्ताओं के बीच इसका सेवन बढ़ाने की पहल में अगला कदम है। उपभोक्तागण वेबसाइट www.betterwithmillets.com पर जाकर बाजरे के प्रति अपना समर्थन जता सकते हैं।
रणवीर और आलिया ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का दिल्ली में किया प्रमोशन
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। हाल ही में फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का प्रमोशनल इवेंट राष्ट्रीय राजधानी के द इंपीरियल होटल में आयोजित किया गया था। हमेशा अपनी खास एनेर्जी के लिए जाने जाने वाले रणवीर सिंह यहाँ भी फुल मूड में नज़र आये। 28 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का निर्माण और निर्देशन करण जौहर ने किया है। फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जया बच्चन, शबाना आजमी और धर्मेंद्र मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म तेजतर्रार पंजाबी रॉकी और बौद्धिक बंगाली पत्रकार रानी के बीच मतभेदों के बावजूद प्यार हो जाने के बारे में है। पारिवारिक विरोध का सामना करने के बाद उन्होंने शादी करने से पहले तीन महीने तक एक-दूसरे के परिवारों के साथ रहने का फैसला किया।
अपनी इस फिल्म के बारे में रणवीर ने बताया, ‘दिग्गज धर्मेंद्र सर के साथ स्क्रीन शेयर करना एक अद्भुत अनुभव था। मैं उन्हें देखकर बड़ा हुआ हूं और उनके साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा था।’ वहीं, आलिया ने कहा, ‘मैं शॉट्स के बीच हमेशा हमारी दिग्गज शबाना मैम और जया मैम को देखती थी कि उनकी प्रक्रिया और प्रतिक्रिया क्या है और वे स्क्रीन पर खुद को इतनी खूबसूरती से कैसे पेश करती हैं। मैं ऐसी सुंदरियों के साथ काम करके बेहद खुश हूं।’ धर्मा प्रोडक्शन की इस फिल्म से दर्शकों को काफी आशाएं हैं।
रियलमी ने रियलमी C53 और रियलमी पैड 2 लांच किया
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। भारत में अब कई ब्रांड को बहुत पीछे छोड़ चूका ब्रांड रियलमी ने रियलमी C53 के लाँच की घोषणा की। इसके अलावा युवाओं के लिए परफ़ेक्ट पैड रियलमी पैड 2 भी लाँच किया गया। अत्याधुनिक फ़ीचर्स, लीप फॉरवर्ड टेक्नोलॉजिकल उन्नति, और शक्तिशाली परफॉरमेंस के साथ ये दोनों उत्पाद इस उद्योग में नयी क्रांति ला देंगे। रियलमी C53 अपने सेगमेंट का पहला और एकमात्र स्मार्टफ़ोन है, जिसमें 108MP का अल्ट्रा क्लियर कैमरा 3X इन-सेंसर ज़ूम, और 8MP सेल्फ़ी कैमरा है। रियलमी C53 इस मूल्य वर्ग में सबसे बड़ी ROM और डायनामिक RAM के साथ सबसे बड़ा स्टोरेज लेकर आया है। इसमें 12GB तक की डायनामिक RAM और 128GB की ROM है, जो इस स्मार्टफ़ोन को बिलकुल मक्खन की तरह चलने में मदद करती है। रियलमी C 53 में 7.99mm का अल्ट्रा स्लिम शाइनी चैंपियन डिज़ाइन और 90हर्ट्ज़ का डिस्प्ले है, तथा इसमें मिनी कैप्सूल फीचर भी है। इस स्मार्टफ़ोन में 5000mAh की शक्तिशाली बैटरी और 18W की सुपरवूक चार्जिंग सपोर्ट है। यह यूनिसॉक T612 ऑक्टा-कोर चिपसेट पर चलता है। रियलमी C53 दो खूबसूरत रंगों: चैंपियन गोल्ड और चैंपियन ब्लैक में उपलब्ध है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट्स: 4GB + 128GB और 6GB + 64GB में आता है।
रियलमी पैड 2 में रियलमी पैड सीरीज का सबसे बड़ा अपग्रेड दिया गया है। इसमें सेगमेंट का पहला 11.5” 120 हर्ट्ज़ 2K डिस्प्ले है, जो ज़्यादा स्मूथ और आरामदायक अनुभव प्रदान करता है। पिछली जनरेशन के मुक़ाबले इसमें स्क्रीन टू बॉडी अनुपात 82.5% से बढ़ाकर 85.2% कर दिया गया है। इसकी वजह से डिवाइस का पूरे आकार में ज़्यादा बड़ा डिस्प्ले एरिया मिलता है। अपने सबसे ज़्यादा स्क्रीन टू बॉडी अनुपात के कारण यह टेबलेट अपने सेगमेंट में लीडर है। इसमें 8630mAh की बैटरी लगी है, जो सेगमेंट में सबसे ज़्यादा शक्तिशाली है, तथा सेगमेंट का एकमात्र 33 वॉट का फ़ास्ट चार्ज दिया गया है। स्टोरेज की बात करें तो रियलमी पैड 2 में 8GB + 256GBतक की सेगमेंट में सबसे ज़्यादा मेमोरी है। डायनामिक RAM एक्सपैंशनटेक्नोलॉजी के साथ रियलमी पैड 2 8GB RAM को 8GB और बढ़ाकर 16GB RAM का अनुभव प्रदान कर सकता है। रियलमी पैड 2 में सॉफ्टवेयर में काफ़ी अपग्रेड कर दिया गया है और यह बॉक्स में एंड्रॉयड 13 पर आधारित रियलमी UI 4.0 के साथ आने वाला पहला टेबलेट है।
पटना में सेफएक्सप्रेस के लॉजिस्टिक्स पार्क का शानदार उद्घाटन
पटना: सेफएक्सप्रेस, भारत की प्रमुख डोर-टू-डोर एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिहार के पटना में अपना अत्याधुनिक लॉजिस्टिक्स पार्क का उद्घाटन किया है। बिहार के सबसे बड़े लॉजिस्टिक्स पार्क के रूप में, यह आधुनिक सुविधा लॉजिस्टिक्स उद्योग में क्रांति लाने के लिए तैयार है, जो क्षेत्र में बिना किसी अवरोध के व्यापार को बढ़ावा देगी और बिहार में व्यापार बढ़ाने की असीम संभावनाओं को खोलेगी।
5.25 लाख वर्ग फीट के विस्तार में फैला हुआ लॉजिस्टिक्स पार्क अद्वितीय है और सभी आधुनिक क्षमताओं से परिपूर्ण है। इसकी मुख्य विशेषताएं है -130 फीट चौड़ी क्रॉस-डॉक संरचना, रणनीतिक रूप से पटना-बख्तियारपुर राष्ट्रीय महामार्ग 30, फतुहा पर स्थित होना और जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से केवल 40 किलोमीटर की दूरी। इतने बड़े लॉजिस्टिक्स पार्क के इस प्रमुख स्थान स्थान पर होने से यह बिहार में संचालन करने वाले व्यापारों के लिए सुविधाजनक पहुंच और कुशल परिवहन सुनिश्चित करता है। हर मौसम में ऑपरेशन्स की स्थिरता बनाए रखने के लिए इस पार्क में 16 फीट चौड़ा कैंटिलेवर शेड है जो किसी भी मौसम में बिना किसी डैमेज के लोडिंग और अनलोडिंग करने में सहायक है। इसके अलावा, यहाँ पर ट्रक संचालन को सुविधाजनक बनाने के लिए 80 फीट लंबा कंक्रीट ट्रक डॉकिंग रोड का निर्माण किया गया है। 135 ट्रकों के लिए विशेष डॉकिंग सुविधाएं होने के साथ, यह पार्क तेज़ लोडिंग और अनलोडिंग ऑपरेशन सुनिश्चित करता है, जो लॉजिस्टिक्स प्रक्रियाओं को सरल बनाता है।
सेफएक्सप्रेस के इस महत्वपूर्ण निवेश को बिहार में व्यापार और वाणिज्यिक क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जायेगा है। इस क्षेत्र को कृषि क्षमता और महत्वपूर्ण व्यापार केंद्र के रूप में जाना जाता है। सेफएक्सप्रेस का पटना में सबसे बड़ा लॉजिस्टिक्स पार्क, बिहार के व्यापार और विकास के नए अवसरों को और बढ़ावा देगा और पैकेज्ड गुड्स की आवाजाही को और सुगम बनाएगा। बिहार, अपनी समृद्ध कृषि विरासत के साथ, व्यापार और आर्थिक गतिविधि का दीर्घकालिक केंद्र रहा है। यह राज्य अनाज, गन्ना, तिल और चावल के निर्यात के लिए प्रसिद्ध है। इसके अलावा, यह कई चीनी मिलों का घर है और पूर्वी भारत में महत्वपूर्ण व्यापार और लक्ज़री ब्रांडो के हब के रूप में जाना जाता है।
सेफएक्सप्रेस के लॉजिस्टिक्स पार्क का लॉन्च का बिहार के आर्थिक विकास के साथ सही मेल खाता है। बिहार में उल्लेखनीय विकास हुआ है, खासकर तेजी से बिकने वाली उपभोक्ता वस्तुओं (FMCG) उद्योग, सर्विसेज क्षेत्र और हरित क्रांति उद्योग में। 2009 ने विश्व बैंक ने पटना को उद्योग शुरू करने के लिय भारत का दूसरा सबसे अच्छा जगह माना। इसके मजबूत आर्थिक आधार और 7.29% की GDP वृद्धि दर के साथ, बिहार उद्यमियों और कॉर्पोरेशंस के लिए व्यापार के विशाल अवसर प्रस्तुत करता है।
सेफएक्सप्रेस, अपने व्यापक नेटवर्क और संपूर्ण लॉजिस्टिक्स सेवाओं के साथ, बिहार और विकसित हो रहे व्यापारों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए तत्पर हैं। भारत के सबसे बड़े और सबसे मजबूत लॉजिस्टिक्स नेटवर्क के रूप में, सेफएक्सप्रेस देशभर में सभी पिनकोड को कवर करता है, सरफेस और एयर के माध्यम से डोर-टू-डोर एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा सुनिश्चित करता है।
लॉजिस्टिक्स पार्क के लॉन्च से सेफएक्सप्रेस की प्रतिबद्धता और उनके ग्राहकों की सफलता की पुष्टि होती है। कंपनी व्यापारियों की आवश्यकताओं को समझकर, अभिनव सप्लाई चेन सेवाएं प्रदान करती है, जिसमें एक्सप्रेस डिस्ट्रीब्यूशन, 3 पी. एल. लॉजिस्टिक्स, और कंसल्टिंग शामिल हैं। सेफएक्सप्रेस वस्त्र, स्वास्थ्य सेवा, प्रौद्योगिकी, प्रकाशन, ऑटोमोटिव, इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे विभिन्न उद्योगों को अपनी सेवायें प्रदान कर सशक्त बनाती है।
सेफएक्सप्रेस, अपनी बेजोड़ विशेषज्ञता और मजबूत नेटवर्क के साथ, बिहार और उसके आस-पास के व्यापारों की बढ़ती हुई आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 307 एरिया ऑफिसेस, 55 कार्गो एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, और 42 थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स लोकेशंस, सेफएक्सप्रेस ने खुद को उद्योग जगत में एक एक इंडस्ट्री लीडर के रूप में स्थापित कर दिया है। सेफएक्सप्रेस का व्यापक नेटवर्क देशभर में सभी 31235 सेवायोग्य पिनकोड को कवर करता है, जिससे देशभर में व्यापारों के लिए संपूर्ण सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सेवाएं सुनिश्चित होती हैं। सेफएक्सप्रेस ने देश भर में अपने विशाल ऑपरेशन्स और उत्कृष्ट कनेक्टिविटी, 307 एरिया ऑफिस, 55 कार्गो एयरपोर्ट कनेक्टिविटी, 42 थर्ड-पार्टी लॉजिस्टिक्स लोकेशंस, 31235 पिनकोड कवरेज और 2370 रूट्स के साथ खुद को एक इंडस्ट्री लीडर के रूप में स्थापित किया है।
सेफएक्सप्रेस के पास 10,000 से अधिक GPS सक्षम वाहन हैं, जो कार्यक्षम और समय पर वितरण की सुविधा प्रदान करते हैं। कंपनी की ग्राहक संतुष्टि के प्रति समर्पण स्पष्ट है, जिसे 2370 मार्गों के माध्यम से प्रतिनिधित्व किया जाता है, जहां हर 36वें सेकंड पर एक सेफएक्सप्रेस वाहन किसी न किसी मार्ग से निकलता है।
दो दशकों से अधिक समय तक भारत की आर्थिक वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के बाद, सेफएक्सप्रेस देश की प्रगति में योगदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है। 18 मिलियन वर्ग फुट से अधिक के कुल वेयरहाउसिंग क्षेत्र के साथ, सेफएक्सप्रेस 5000 से अधिक कॉर्पोरेट कस्टमर्स को 24 घंटे, साल के 365 दिन सप्लाई चेन और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रदान करता है। सेफएक्सप्रेस अपनी संचालनकौशल के लिए मशहूर है, जिसे उसकी व्यापक फ्लीट और अनुपम वितरण नेटवर्क का लाभ उठाकर भारत के हर वर्ग-इंच को कवर करने में सक्षम है।
कल से अमेजन इंडिया पर लूट के लिए हो जाइये तैयार
ए एन शिब्ली
नोएडा। अमेजन इंडिया के प्राइम मेंबर लूट के लिए तैयार हो जाएँ । यह शॉपिंग प्रोग्राम 15 जुलाई, रात 12 बजे से शुरू होगा और 16 जुलाई, रात 11.59 बजे तक चलेगा। आइए घर पर आराम से बैठकर ब्लॉकबस्टर मनोरंजन का आनंद उठाइये, साथ ही जी भर कर खरीदारी कीजिए। प्राइम डे के दौरान अमेजन अपने प्राइम मैंबर्स को सभी कैटेगरी में शानदार डील और बड़ी बचत प्रदान करने जा रहा है। मैंबर्स चुनिंदा प्रोडक्ट पर वन डे फ्री डिलीवरी के साथ स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, अप्लायंसेस, अमेजन डिवाइस, फैशन एंड ब्यूटी, होम एंड किचन, फर्नीचर, रोजमर्रा के जरूरत की चीजों आदि पर शानदार डील्स का लाभ उठा सकते हैं।
इस बार प्राइम डे पर ग्राहक भारत में अब तक की हमारी सबसे तेज़ स्पीड का आनंद ले सकेंगे। भारत के 25 शहरों से ऑर्डर करने वाले प्राइम मैंबर्स अपने ऑर्डर की उसी दिन या अगले दिन डिलीवरी का आनंद ले सकेंगे। इसके साथ ही अधिकांश टियर II शहरों से खरीदारी करने वाले प्राइम मैंबर्स को 24 से 48 घंटों के भीतर प्राइम डे डिलीवरी प्राप्त होगी।
प्राइम डे 2023 में मिलने वाली डील्स की एक झलक
स्मार्टफोन एवं एक्सेसरीज़:
• स्मार्टफ़ोन और एक्सेसरीज़• इस बार अमेजन प्राइम डे पर टॉप ब्रांड के स्मार्टफ़ोन और एक्सेसरीज़ पर 40% तक की छूट* पाएं
• सबसे पसंदीदा iPhone 14 पर शानदार डील के लिए तैयार हो जाइए, प्राइम डे में इसकी कीमत मात्र 66,499 रुपये से शुरू* होगी
लावा ब्लेज़ 5G सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन है, जिसकी शुरुआती कीमत बैंक ऑफर्स सहित मात्र 10499* रुपये है।
• चुनिंदा शहरों में उपलब्ध सेम डे डिलीवरी स्टोर के साथ रफ्तार से अपनी जरूरतों को पूरा करें*
• वनप्लस: इस बार प्राइम डे पर, वनप्लस स्मार्टफ़ोन पर 5,000* रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट प्राप्त करें। सेगमेंट बेस्ट सेलर* नॉर्ड सीरीज़ पर शानदार डील पाएं, जहां इसकी कीमत मात्र 17,999 रुपये से शुरू हो रही है। हाल ही में लॉन्च किए गए वनप्लस 11 5G को 2000 रुपये के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट के साथ खरीदें। एक्सचेंज के जरिए आप 6000 रुपये तक की अतिरिक्त छूट भी प्राप्त कर सकते हैं।
• सैमसंग: इस साल प्राइम डे पर, नया गैलेक्सी M34 5G खरीदें, जो 50 MP OIS कैमरा और शानदार AMOLED 120 Hz डिस्प्ले के साथ केवल 16999* रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध है। ग्राहक गैलेक्सी M14 5G पर पहले कभी न देखे गए ऑफर्स का भी आनंद ले सकते हैं। इस फोन में अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ प्रोसेसर और ट्रिपल कैमरा है, इसकी शुरुआती कीमत 12,490* रुपये है। इसके अलावा, M सीरीज में सैमसंग का एंट्री लेवल स्मार्टफोन, M04, जिसमें एक डुअल कैमरा और एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है, सिर्फ 6,999 रुपये* की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा। सैमसंग फ्लैगशिप S सीरीज़ पर भी यहां रोमांचक ऑफर मिलेंगे। सैमसंग गैलेक्सी S23 और S23 अल्ट्रा पर 18 महीने तक की नो कॉस्ट EMI के साथ 6000* रुपये और 9500* रुपये तक का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट पा सकते हैं।
अब ग्लीडा कहलायेगा फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। चार्ज प्वाइंट ऑपरेटर, फोर्टम चार्ज एंड ड्राइव इंडिया ने अपनी नई ब्रांड पहचान – ‘ग्लीडा’ का अनावरण किया जो अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए निर्बाध और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक गतिशीलता अनुभव प्रदान करने की अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नई दृष्टि और स्थिरतापूर्णमोबिलिटी के प्रति मजबूत प्रतिबद्धता के साथ, ग्लीडाअत्याधुनिक चार्जिंग बुनियादी ढांचे और अभिनव समाधानों के माध्यम से ई-मोबिलिटी के भविष्य को आकार देने के लिए तैयार है।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर टिप्पणी करते हुए, फोर्टम इंडिया के अध्यक्ष, श्री संजय अग्रवाल ने कहा, “फोर्टम में हमारा दृष्टिकोण हमेशा कार्बन न्यूट्रल ग्रह का निर्माण करना रहा है, जहां स्थिरतापूर्ण ऊर्जा और पर्यावरण चेतना साथ-साथ चलती है। हमें विश्वास है कि ग्लीडाके साथ, हम भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने, जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सक्षम हैं। स्थायित्व के प्रति हमारी प्रतिबद्धता केवल चार्जिंग समाधान प्रदान करने से कहीं आगे तक की है; हम एक व्यापक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने का प्रयास कर रहे हैं जिससे परिवहन के विद्युतीकरण को बल मिले और धरती को स्वच्छ एवंहराभरा बनाए रखने में योगदान दिया जा सके।”
रीब्रांडिंग के साथ ग्लीडाका नया लोगो भी तैयार किया गया है। लोगो में दिखाई गई हरी पत्तीजो आकाश में उड़ान भरने वाले विमान का रूप लेती है, वो हमारे द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को को सहज, तीव्र और किफायती बनाने हेतु किए जा रहे सतत प्रयास का प्रतीक है। यह लोगो निर्बाध और सहज चार्जिंग अनुभव प्रदान करने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
ग्लीडा के कार्यकारी निदेशक, श्री अवधेश कुमार झा ने कहा, “हम अपनी नई ब्रांड पहचान ग्लीडा का अनावरण करने के लिए उत्साहित हैं, जो दर्शाता है कि हम किस चीज के लिए खड़े हैं – ‘अबाध गतिशीलता की आजादी’। हमारा उद्देश्य इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मुख्यधारा में तेजी से लाने के लिए एक मजबूत ढाँचा बनाना है। रिब्रांडिंग हमारे उद्देश्य में निहित है, ताकि सर्वोत्तम हित और मूल्य प्रस्ताव को ध्यान में रखते हुए और ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को मुख्यधारा में तेजी से एकीकृत करने के लिए एक मजबूत नींव रखी जा सके। यह ईवी चार्जिंग स्टेशनों के विशाल नेटवर्क तक निर्बाध पहुंच की सुविधा प्रदान करते हुए ग्लीडाके चार्जिंग बुनियादी ढांचे, सेवाओं और समाधानों पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान करने, एक व्यापक मंच प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। नई ब्रांड पहचान के साथ, हमारी टैगलाइन ‘ऑल लाइट्स ग्रीन’ आपके प्रति हमारी प्रतिबद्धता है जो बिना किसी बाधा या रुकावट वाली सड़क की कल्पना करती है।”
ग्लीडाने 2017 में अपनी स्थापना के बाद से एक प्रभावशाली विकास दर देखी है। थोड़े चार्जिंग स्टेशनों से लेकर 450 से अधिक सार्वजनिक ईवीचार्जिंग पॉइंट के उल्लेखनीय पोर्टफोलियो तक, कंपनी ईवीगतिशीलता को आगे बढ़ाने और योगदान देने के अपने मुख्य मिशन पर कायम रहते हुए स्वच्छ भविष्य के लिए लगातार विकसित हुई है।
ग्लीडाके साथ, ग्राहक विभिन्न टचप्वाइंट पर एक परिवर्तित अनुभव की उम्मीद कर सकते हैं। नई अनावरण की गई ब्रांड छवि को वेबसाइट, ईमेल, ब्लॉग पोस्ट, विज्ञापन सामग्री, वीडियो स्क्रिप्ट, सोशल मीडिया कैप्शन, मुद्रित सामग्री और अन्य संचार चैनलों में एकीकृत किया जाएगा। ग्लीडाने पहले ही अपने चार्जिंग नेटवर्क में नई ब्रांड पहचान का कार्यान्वयन शुरू कर दिया है, जो जल्द ही परिवर्तित रूप, अनुभव और लोकाचार को प्रतिबिंबित करेगा।
हमारे चार्जिंग स्टेशन उन्नत सुविधाएँ प्रदान करते हैं, जिनमें बुद्धिमान चार्जिंग एल्गोरिदम, रिमोट मॉनिटरिंग और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस शामिल हैं। अत्याधुनिक तकनीक का लाभ उठाकर, ग्लीडायह सुनिश्चित करता है कि कौन से ईवीड्राइवर अपने वाहनों को आसानी से चार्ज कर सकते हैं, रेंज की चिंता को कम कर सकते हैं और उत्सर्जन-मुक्त परिवहन के लिए एक सहज संक्रमण को सक्षम कर सकते हैं।
‘मिशन : इम्पॉसिबल 7’ यानि एक्शन ही एक्शन
नयी दिल्ली। सिनेमाघरों में रिलीज क्रिस्टोफर मैकक्वेरी निर्देशित और हॉलीवुड एक्शन सुपरस्टार टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इंपॉसिबल डेड रेकौनिंग पार्ट वन’ आईएमएफ (इंपॉसिबल मिशन फोर्स) के चीफ मेंबर एथन हंट (टॉम क्रूज) के नए इंपॉसिबल मिशन के इर्द-गिर्द घूमती है। इसमें दिखाया गया है कि इस बार एथन को एआई के खिलाफ लड़ना है और नए डिजिटल हथियार से निपटने के लिए एथन का साथ देने के लिए उसके दोस्त लूथर स्टिकेल (विंग रेम्स) और बेनजी डन (साइमन पेग) भी साथ हैं। एथन को चाभी के दो हिस्सों की तलाश है, क्योंकि अगर उसे यह चाभी मिल गई, तो वह इस मिशन में सफल हो जाएगा। एथन उसी चाभी की तलाश कर रहा है।
जहां तक बात डायरेक्शन की है, तो इस मामले में क्रिस्टोफर मैकक्वेरी का काम सही नजर आता है। हालांकि फिल्म का स्क्रीनप्ले स्लो है, लेकिन लाजवाब सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक सभी कमियों पर पर्दा डाल देती है। फिल्म की लंबाई ज्यादा है, लेकिन इसका फर्स्ट पार्ट सेकंड पार्ट की अपेक्षा ज्यादा बढ़िया है। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस, खासतौर पर ट्रेन वाला सीक्वेंस रोमांचित करती हैं। खासकर ट्रेन वाले सीक्वेंस को काफी खूबसूरती से फिल्माया भी गया है। फिल्म में खतरनाक और डेयरडेविल एक्शन सीक्वेंस के अलावा कॉमेडी भी देखने को मिलती है। फिल्म के कई सीन्स खूब हंसाते हैं, खासतौर पर कार चेज वाला एक्शन सीक्वेंस। मिशन इंपॉसिबल सीरीज की अभी तक बनी सभी फिल्मों से यह फिल्म बिल्कुल अलग है।
61 वर्षीय टॉम क्रूज ने फिल्म में शानदार काम किया है। लगता ही नहीं कि उनके काम के आगे उनकी उम्र के आंकड़े कोइ्र मायने नहीं रखते हैं। फिल्म के एक्शन सीक्वेंस में तो उन्होंने जान फूंक दी है। हेले एटलेट ने का काम भी उम्दा है, जबकि एक्शन करते हुए हेले भी काफी अच्छी लग रही हैं। इनके अलावा फिल्म में रेबेका फर्ग्यूसन, साइमन पेग, विंग रेम्स, फ्रेडरिक श्मिट, मारिएला गैरिगा, वैनेसा किर्बी और ग्रेग टार्जन डेविस ने अच्छा काम किया है।