नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े डी2सी दिग्गज, लिशियस ने भारत का पहला डी2सी प्लाँट-बेस्ड मीट ब्रांड- अनक्रेव पेश करके वैकल्पिक प्रोटीन सेक्टर में अपने प्रवेश की घोषणा की है। यह लॉन्च कंपनी की मजबूत ब्रांड ईक्विटी का इस्तेमाल कर पोर्टफोलियो का विस्तार करने की नीति के अनुरूप किया गया है। लिशियस का उद्देश्य लॉन्च के पहले साल मार्केट लीडर के रूप में उभरना और मीट खाने वाले ग्राहकों को आकर्षित करना है, जो इस ब्रांड में भरोसा करते हैं।
कंपनी प्लाँट बेस्ड प्रोटींस का बना और वेजेटेरियन chick~n एवं mutt~n सीख कबाब पेश कर रही है, जिसमें प्रोटीन भरपूर मात्रा में है और कृत्रिम प्रिज़र्वेटिव्स एवं ट्रांस फैट बिल्कुल नहीं। शुरुआत में अनक्रेव की यह श्रृंखला भारत में सभी मेट्रो शहरों में मिलेगी।
पिछले सालों में लिशियस मीट प्रेमियों का पसंदीदा स्थान बनकर उभरा है। लिशियस ने भारत में गुणवत्ता के लिए मेनस्ट्रीम उपभोक्ताओं की पसंद का निर्माण करने में नेतृत्व किया है, और विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर, आरएंडडी एवं इनोवेशन के साथ मानक स्थापित किए हैं। पिछले सात सालों में लिशियस ने मीट एवं मीट प्रेमियों का विस्तृत ज्ञान अर्जित किया है। इन गहन जानकारियों ने ब्रांड को यह समझने में मदद की कि लोग बड़ी संख्या में उन अवसरों पर मीट खाना चाहते हैं, जब वो मीट नहीं खा सकते। इसीलिए कंपनी को प्लाँट बेस्ड वैजिटेरियन मीट, अनक्रेव बनाने की प्रेरणा मिली, जो उपभोक्ताओं को सभी अवसरों पर अपनी इच्छाएं पूरी करने में समर्थ बनाएगा।
अभय हंजुरा और विवेक गुप्ता, को-फाउंडर, लिशियस ने कहा, ‘‘अच्छी क्वालिटी, ताजा मीट और सीफूड के बारे में इतना कोई भी नहीं जानता, जितना लिशियस को पता है। इसलिए जब भी सबसे ज्यादा स्वादिष्ट और प्लाँट बेस्ड मीट बनाने की बात आती है, तो हमसे आगे कोई नहीं निकल सकता। अनक्रेव एक ब्रांड ही नहीं, बल्कि यह हमारे उपभोक्ताओं के लिए एक वादा है, कि लिशियस अपना विस्तार कर यह सुनिश्चित करता रहेगा कि उन्हें हमेशा स्वादिष्ट प्रोटीन का विकल्प मिलता रहे।’’
लिशियस ने भारत का पहला डी2सी प्लाँट-बेस्ड मीट ब्रांड – अनक्रेव पेश किया
वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन 2022 के लिए किए गए पुख्ता इंतजाम
नई दिल्ली। वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के प्रमोटर- प्रोकैम इंटरनेशनल ने 16 अक्टूबर को होने वाले रेस के 17वें संस्करण के लिए बुधवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक प्रेस सम्मेलन कर चिकित्सा सुविधाओं और रेस कोर्स सहित इस रेस में हिस्सा लेने वालों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में विस्तार से बताया।
इस प्रेस कांफ्रेंस में ह्यूज जोन्स ( महासचिव, एआईएमएस और रेस डायरेक्टर), अलाप पटेल (पुलिस उपायुक्त-यातायात, नई दिल्ली रेंज), चंदन चौधरी ( पुलिस उपायुक्त-दक्षिण क्षेत्र, नई दिल्ली), डॉ सोनिया लाल गुप्ता ( निदेशक, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और सह-चिकित्सा निदेशक और वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के लिए मुख्य न्यूरोलॉजिस्ट), डॉ समीर गुप्ता (वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ और निदेशक, मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स और सह-चिकित्सा निदेशक और वेदांत दिल्ली हाफ मैराथन के लिए मुख्य हृदय रोग विशेषज्ञ) और विवेक सिंह, संयुक्त प्रबंध निदेशक, प्रोकैम इंटरनेशनल शामिल हुए।
रेस डायरेक्टर निदेशक ह्यूग जोन्स ने कहा, “विश्व स्तर पर इसे लेकर बड़ी उम्मीदें हैं… लोग इस अंतरराष्ट्रीय रेस के वापस आने पर उत्साहित हैं। जब तक आपने इसे महसूस नहीं किया तब तक आपको एहसास नहीं हुआ कि आप इसे मिस कर रहे थे। मुझे लगता है कि हम वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के साथ दिल्ली में उस तरह की भावना को वापस लाने जा रहे हैं। यह एक नया कोर्स है लेकिन यह नेचर में समान है और यह निश्चित रूप से पिछले वाले जितना ही तेज होगा। मुझे लगता है कि हम अच्छे वक्त से गुजर रहे हैं क्योंकि हमारे पास हमेशा अच्छे एथलीट होते हैं।”
मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ समीर गुप्ता ने कहा, “हम वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के मेडिकल पार्टनर बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह एक ऐसा इवेंट है, जैसा कोई और नहीं। इसमें भाग लेने के लिए दुनिया भर से धावक आते हैं। एक दिल्लीवाला होने के नाते, मैं आपको बता सकता हूं कि इसका हिस्सा बनना एक शानदार अनुभव है। हम धावकों की देखभाल के लिए 300 से अधिक चिकित्सा कर्मियों की एक टीम तैनात करेंगे।”
मेट्रो ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स की निदेशक, डॉ सोनिया लाल गुप्ता ने कहा, “जब #RangDeDilli को पिछले महीने लॉन्च किया गया था, तो दिल्ली में जोश वापस लेकर लाया। इस तरह के जोश की कोविड के बाद जरूरत थी। इसने दिल्ली में ऊर्जा वापस ला दी है। हम वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन का हिस्सा बनकर बहुत खुश और गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।“
नई दिल्ली रेंज के पुलिस उपायुक्त (यातायात) अलाप पटेल ने कहा, “मैं कई सहयोगियों और वरिष्ठ अधिकारियों को जानता हूं जो पुलिस कप श्रेणी में हिस्सा लेते हैं। हमें इवेंट के दौरान प्रोकैम इंटरनेशनल के साथ मिलकर काम करने में मजा आता है। मुझे उम्मीद है कि मौसम अच्छा रहेगा और धावक दौड़ के दौरान हाइड्रेटेड रहेंगे।”
दिल्ली में लॉन्च हुआ फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ का नया गाना ‘पैसा’
नयी दिल्ली। हाल ही में फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ के कलाकारों- नम्रता मल्ला, नीरज गुप्ता और रघुवीर यादव अपनी इस बहुत रिलीज होने वाली मूवी के नए गाने ‘पैसा’ को लॉन्च करने के लिए दिल्ली आए। प्रीति गुप्ता द्वारा निर्मित और विपिन कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जग्गू की लालटेन’ के गाना लॉन्चिंग कार्यक्रम में आकृति भारती और वीरेन डांग भी मौजूद थे।
इस मौके पर मीडिया से मुखातिब अभिनेता रघुवीर ने बताया, ‘‘जग्गू की लालटेन’ में मैं वह किरदार निभा रहा हूं जो पहाड़ों में चाय की दुकान का मालिक है, लेकिन चाय की दुकान चलाने में उसे समस्याओं का सामना कर रहा है। लेकिन, जब हम ‘जग्गू की लालटेन’ की कहानी के बारे में बात करें तो बहुत ही इमोशनल फिल्म है, जिसकी कहानी में लालटेन का भी बड़ा रोल है और यही बात इसे इतना खास बनाती हैं।’ ‘पैसा’ गाने में नम्रता मल्ला का बेहतरीन डांस है, जिसे जेनिथ डांस अकादमी के सूरज कटूच ने कोरियोग्राफ किया है।
पुतला दहन के साथ बुराई पर सच्चाई की जीत का पर्व समाप्त
नई दिल्ली। लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित लाल क़िला ग्राउंड में आज दिल्ली के चीफ मिनिस्टर अरविंद केजरीवाल के साथ बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी और कमाई के नए रिकॉर्ड स्थापित करने वाली फिल्म बाहुबली के हीरो प्रभास ने रावण, कुंभकरण , मेघनाथ के साथ भ्रष्टाचार के अलावा पांच अलग अलग पुतलो का दहन किया। लीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया दिल्ली सरकार द्वारा पटाखों और आतिशबाजी पर बैन होने की वजह से हमने 8 ट्रैक डिजिटल डॉल्बी साउंड सिस्टम द्वारा आतिशबाजी की ऐसी रेकॉर्ड साउंड निकली कि पूरे ग्राउंड में जबरदस्त आवाज निकली। जलने से पहले रावण के पुतले से जय श्री राम की आवाज निकली और रावण की आंखों से आग निकली ।
पुतलो का दहन करने के बाद लीला ग्राउंड में आए लाखों राम भक्तो को संबोधित करते हुए दिल्ली के सी एम अरविंद केजरीवाल ने सबसे पहले जय श्री राम का तीन बार उदघोष किया फिर अपने भाषण में कहा कि विजय दशमी का दिन हम सभी को एकबार फिर यह याद दिलाने का दिन है कि आखिर में सत्य की ही जीत होती है।यह मेरा सौभाग्य है कि मैं एक बार फिर प्रभु श्री राम की इस लीला में आया हूं और मुझे राम भक्तों के बीच एकबार फिर श्री राम का उदघोष करने का अवसर मिला।
इस अवसर पर फिल्म आदिपुरुष का ट्रीजर भी जारी किया गया, इस फिल्म के लीड हीरो बाहुबली फेम स्टार प्रभाष ने भी राम भक्तो के बीच एक नही अनेक बार जय श्री राम का उदघोष किया, प्रभाष जब लीला ग्राउंड में आए तो ग्राउंड में चारों और से बाहुबली बाहुबली के नारे लगने लगे, दर्शको में प्रभाष का क्रेज इस कदर था की पुलिस के साथ अर्ध सैनिक बलो की तीन टुकड़ी और लीला कमेटी की और से 140 बाउंसर भी तैनात किए गए। लीला कमेटी की और से प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के साथ चेयरमैन पवन गुप्ता, सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सत्य भूषण जैन,जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल, सौरव गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल, और प्रभाष को लीला का प्रतीक चिन्ह, राम नामी पटका, शक्ति की प्रतीक गदा भेंट की,। लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार के मुताबिक कल भरत मिलाप की लीला में भाजपा दिल्ली प्रदेश के प्रेजीडेंट आदेश गुप्ता गुरु वशिष्ठ का रोल करेंगे।
बिरला फर्टिलिटी एवं आईवीएफ में टेस्टिकुलर कैंसर के मरीज का ऑपरेशन
नई दिल्ली। फर्टिलिटी के भविष्य में परिवर्तन लाने के उद्देश्य से फर्टिलिटी केयर में ग्लोबल लीडर बनने की अपनी प्रतिबद्धता के साथ, बिरला फर्टिलिटी एंड आईवीएफ ने दिल्ली में एक 33 वर्षीय पुरुष मरीज की माईक्रोसर्जिकल टेस्टिकुलर स्पर्म एक्सट्रैक्शन (माईक्रो टेसा) सर्जरी की, जिसे टेस्टिकुलर कैंसर का इतिहास रहा है। इस सर्जरी के माध्यम से वह और उसकी पत्नी चार सालों तक इन्फर्टिलिटी से लड़ने के बाद संतानप्राप्ति करने में सफल रहे।
स्नेहा के पति को सेमिनोमा का इतिहास रहा था, जो पुरुषों में पाए जाने वाले टेस्टिकुलर कैंसर का धीरे-धीरे बढ़ने वाला प्रकार है। इसका इलाज कराने से पहले, उन्होंने अपने स्पर्म को फ्रीज़ कराया, ताकि कैंसर से ठीक होने के बाद पिता बनने की संभावनाएं बची रहें। टेस्टिकुलर कैंसर का इलाज कराने के बाद दंपत्ति ने 4 सालों तक संतान प्राप्ति की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल सकी। यह दंपत्ति अंततः इलाज के लिए बिरला फर्टिलिटी एवं आईवीएफ आया, जहाँ बिरला फर्टिलिटी एवं आईवीएफ में कंसल्टैंट, डॉ. प्राची बेनारा के नेतृत्व में फर्टिलिटी विशेषज्ञों की एक टीम ने पाया कि मरीज के स्पर्म की क्वालिटी बहुत खराब थी, जिसके कारण दंपत्ति द्वारा संतानप्राप्ति की संभावना घटकर 10 प्रतिशत रह गई थी। डॉ. प्राची और उनकी टीम ने माईक्रो टेसा (माईक्रोसर्जिकल टेस्टिकुलर स्पर्म एक्सट्रैक्शन, जिसे आम तौर से माईक्रो टेसे कहते हैं) की मदद से सफलतापूर्वक स्पर्म निकाला। दंपत्ति ने एक स्वस्थ कन्या को जन्म दिया है। माईक्रो-टेसे एक माईक्रोसर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें स्पर्म उत्पादन की विकृत प्रक्रिया के कारण स्पर्म सीधे एज़ूस्पर्मिया से पीड़ित मरीजों की टेस्टिस से निकाले जाते हैं। यह एक एडवांस्ड प्रक्रिया है जिसके लिए माईक्रोसर्जरी एवं टेस्टिकुलर एनाटोमी की समझ व कौशल होना जरूरी है।
डॉ. प्राची बेनारा, कंसल्टैंट, बिरला फर्टिलिटी एवं आईवीएफ, गुड़गांव ने बताया, ‘‘विशेष तरह के कैंसर से पीड़ित या कैंसर का इलाज करा रहे पुरुषों में अक्सर फर्टिलिटी की समस्याएं हो सकती हैं। इसी जगह फर्टिलिटी के संरक्षण की प्रक्रियाएं काफी महत्वपूर्ण और फायदेमंद हो जाती हैं, जो दंपत्तियों को संतानप्राप्ति का अपना सपना पूरा करने में मदद करती हैं, और कैंसर के बाद उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार भी करती हैं। मरीजों को फर्टिलिटी का संरक्षण करने के अपने विकल्पों के बारे में नहीं पता होता है, क्योंकि उनका मुख्य केंद्रण कैंसर के निदान और उसके इलाज पर होता है। हालाँकि, हाल ही में हुई प्रगति, जैसे कैंसर फर्टिलिटी प्रिज़र्वेशन से मरीजों को लंबे समय तक अपनी फर्टिलिटी को संरक्षित रखने में मदद मिल सकती है। फर्टिलिटी के संरक्षण में हुई प्रगति एवं इलाज के अन्य विकल्प, जैसे कॉर्टेक्स फ्रीज़िंग और ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग ने कैंसर मरीजों को प्रजनन के स्वास्थ्य को संरक्षित करने एवं फर्टिलिटी को भविष्य के लिए सुरक्षित करने की दिशा में काफी उम्मीद प्रदान की है।’’
इस मामले में अक्षत सेठ, सीईओ, सीके बिरला हैल्थकेयर ने कहा, ‘‘देश में फर्टिलिटी का क्षेत्र फर्टिलिटी के समग्र स्वास्थ्य पर केंद्रित है, जिससे गुणवत्तायुक्त एवं मरीज पर केंद्रित हैल्थकेयर पर केंद्रण बढ़ा है। फर्टिलिटी के इलाज के विस्तृत एवं आधुनिक पोर्टफोलियो, जैसे पुरुष फर्टिलिटी का इलाज, महिलाओं की फर्टिलिटी का इलाज, और जेनेटिक स्क्रीनिंग, माईक्रोस्कोपिक बायोप्सी, स्पर्म प्राप्त करने एवं रेयर स्पर्म फ्रीज़िंग, एग फ्रीज़िंग, ओवेरियन टिश्यू फ्रीज़िंग और डायग्नोस्टिक्स की आधुनिक सुविधाओं के साथ फर्टिलिटी के समाधान अब बहुत तेजी से विकसित हो रहे हैं। इसके अलावा, फर्टिलिटी एक भावनापूर्ण सफर है और फर्टिलिटी के इलाज की प्रक्रिया में सहानुभूति लाए जाने की जरूरत है। रोगियों की व्यक्तिगत रुचियों को समझना, उनकी पसंद का सम्मान करना और हर मरीज की सुविधा के अनुरूप उसे अनुकूल इलाज प्रदान करना बहुत जरूरी होता है।
भारत को एकजुट करने के लिए धर्म गुरुओं ने लिया संकल्प
नई दिल्ली। धार्मिक घृणा और इस्लामोफोबिया को भारत की धरती से समाप्त करने और भारतीयता एवं मानवता की वास्तविक भावना को उजागर करने के लिए के लिए जमीयत उलेमा-ए-हिंद के तत्वाधान में उसके दिल्ली स्थित मुख्यालय के मदनी हॉल में ’सद्भावना संसद’ का आयोजन किया गया। यह संसद जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद मदनी के संरक्षण में देश भर में आयोजित होने वाली एक हजार सद्भावना संसदों की एक कड़ी है। इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना के विभिन्न स्थानों पर भी सद्भावना संसदों का आयोजन किया गया जिसमें सभी धर्मों ने गुरुओं ने भाग लिया और संयुक्त रूप से राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश दिया।
नई दिल्ली में आयोजित सद्भावना संसद में एकता और आपसी भाईचारे का मनमोहक दृष्य देखने में आया। जाने-माने हिंदू धर्मगुरु श्री बाबा सिद्धजी महाराज, सर्वसंचालक गौशाला नोएडा ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि भारत का समाज हिंदू और मुसलमान, दोनों की व्यवस्थाओं के मेलजोल से बना है, जो व्यक्ति चाहे वह किसी मंदिर का पुजारी हो या किसी मस्जिद का इमाम, अगर वह समाज को तोड़ने की शिक्षा देता है, तो वह असामाजिक तत्व है। ऐसे लोगों का हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए। उन्होंने संदेश दिया कि सभी भारतीयों के पूर्वज एक थे और सभी का सम्बंध इसी देश की मिट्टी से है। इसलिए एक दूसरे को अपनी ताकत मानें और अपने पूर्वजों की आत्माओं को खुश करने के लिए एकता और सद्भाव स्थापित करें।
अपने उद्घाटन भाषण में जमीयत उलेमा-ए-हिंद के महासचिव मौलाना हकीमुद्दीन कासमी ने कहा कि सद्भावना संसद का यह दूसरा चरण है। पिछले महीने हमने सौ से अधिक स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए थे। इस बार भी देश के कई भागों में कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। जमीयत उलेमा-ए-हिंद को यह गौरव प्राप्त है कि उसने राष्ट्रीय एवं समाजी आंदोलन में हमेशा सहयोग और एकजुटता के साथ काम किया है और इस उद्देश्य के लिए धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं किया है। उन्होंने कहा कि भारत एक बहुत ही खूबसूरत देश है। इसकी प्रतिष्ठा और महानता इस तथ्य में निहित है कि यहां सभी धर्मों के लोग सदियों से एक साथ रह रहे हैं। उनके घर और आंगन एक-दूसरे से मिले-जुले हैं। इसलिए इस देश में नफरत फैलाने वाले कभी कामियाब नहीं होंगे। उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की एक ऐतिहासिक घटना का भी उल्लेख किया कि किस तरह एक गैर-मुस्लिम नवीन चंद बल्लभ भाई भाटिया ने गुजरात के कच्छ क्षेत्र में जमीयत के कल्याणकारी कार्यों के लिए अपनी जमीन दान कर दी थी।
मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी जोधपुर के अध्यक्ष पद्मश्री प्रोफेसर अख्तरुल वासे ने कहा कि मुझे एक भारतीय मुसलमान होने के नाते यह कहना है कि मुझे किसी से सर्टिफिकेट की कोई जरूरत नहीं है। मुझे गर्व है कि भारत मेरी मातृभूमि है और पैतृक भूमि भी, क्योंकि अबुल-बशर (प्रथम मानव) आदम के माध्यम से सत्य का संदेश सबसे पहले इसी भूमि पर आया था। उन्होंने इस अफवाह का जवाब दिया कि मुसलमान इस देश में एक हजार साल से होते हुए भी अल्पसंख्यक हैं, फिर वह आने वाले वर्षों में बहुसंख्यक कैसे हो सकते हैं। जो भ्रम फैलाना चाहते हैं, वह वास्तव में इस देश से प्यार नहीं करते हैं। उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद की प्रशंसा की कि उसने आज के अंधकार भरे दौर में प्यार का दीप प्रज्जवलित किया है।
जमीयत उलेमा-ए-हिंद के सचिव मौलाना नियाज अहमद फारूकी ने कहा कि जहां यह सच्चाई है कि धर्म लोगों को जोड़ने और एकजुट करने की शिक्षा देता है, वहीं यह भी कटु सत्य है कि आज धर्म को ही आधार बनाकर कुछ लोग नफरत और सांप्रदायिकता पैदा कर रहे हैं। इसलिए यह समय की मांग है कि सच्चे धार्मिक लोग इन तथाकथित झूठे धार्मिक लोगों को बेनकाब करें और अपना कर्तव्य समझ कर उनके खिलाफ संयुक्त आवाज उठाएं। उन्होंने कहा कि जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अमन-शांति और प्रेम के संदेश का ही परिणाम है कि आज मोहन भागवत जी भी मैदान में आए हैं। इसलिए जरूरत है कि स्थानीय स्तर पर धार्मिक लोगों का एक समूह गठित हो जो आपकी समस्याओं का समाधान करे। इसी उद्देश्य के लिए जमीयत सद्भावना मंच का गठन भी किया गया है।
श्री हरजोत सिंह जी महाराज हल्द्वानी ने कहा कि सभी धर्म गुरुओं को सत्य की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहना चाहिए क्योंकि आज बुराई और झूठ, धर्म के चोले में छिपे हुए हैं। इस अवसर पर जमीयत सद्भावना मंच के संयोजक मौलाना जावेद सिद्दीकी कासमी ने सद्भावना संसद का दस सूत्रीय संकल्प पत्र भी प्रस्तुत किया, जिसमें कहा गया है कि (1) देश और समाज की सेवा, सुरक्षा एवं विकास कार्यों के लिए सदैव हम सब तत्पर रहेंगे (2) राजनीति और धर्म के मामले में टकराव की स्थिति से बचेंगे (3) चाहे हम किसी भी धर्म के अनुयायी या राजनीतिक दल के मतदाता हों लेकिन देश में सद्भावना को मजबूत करने में एकजुट रहेंगे (4) किसी धर्म एवं धर्मगुरुओं पर किसी भी तरह की अपमानजनक टिप्पणी, गलत बात या ओछे शब्दों का प्रयोग नहीं करेंगे (5) अगर कहीं पर भी साम्प्रदायिक वातावरण खराब होता है तो फौरन हम सब विशेष रूप से क्षेत्र की साझा कमेटी आपस में मिल-बैठ कर मामले का समाधान कराने की कोशिश करेंगे (6) धर्म एवं समुदाय के भेदभाव के बिना गरीब और परेशान लोगों की मदद खुले दिल से करेंगे (7) अपने-अपने क्षेत्रों में सद्भावना के कार्यक्रम आयोजित करेंगे (😎 जिला और शहरों के चौराहों पर सद्भावना कैंप लगाएंगे (9) जगह-जगह सद्भावना यात्रा निकालेंगे (10) मानवता का संदेश देंगे और उसकी भावना लोगों में मजबूत करेंगें।
लव कुश रामलीला की फुल ड्रेस रिहर्सल में बॉलीवुड स्टार्स ने समां बांधा
नई दिल्ली। लाल किला मैदान में 26 सितंबर से आरंभ हो रही विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लव कुश रामलीला के सभी कलाकारो ने अपने किरदार के फुल कॉस्ट्यूम ने मीडिया और आए मेहमानों के सम्मुख लीला के कुछ दृश्यों की रिहर्सल से समां बांध दिया। इस अवसर पर लीला के प्रेसिडेंट अर्जुन कुमार ने यहां मौजूद पत्रकारो को बताया कि हमने इस वर्ष अद्भुत और चमत्कारी दृश्यों और फिल्म इंडस्ट्री के अनुभवी और नामी एक्शन डायरेक्टर मनोज!!! की देखरेख में लीला के आकाश मार्ग पर युद्ध के दृश्यों और राम रावण युद्ध के जबर्दस्त दिल दहला देने वाले सींस को करने की पूरी तैयारी कर ली है, फिल्म इंडस्ट्री के 27 से ज्यादा कलाकार पिछले तीस दिनों से मुंबई में अपने किरदार की पूरी तैयारी करने के बाद दिल्ली आ चुके है, आज करीब तीन घंटे चली फुल ड्रेस रिहर्सल में रावण के किरदार में लेजेंड एक्टर अखिलेंद्र मिश्रा ने अपनी बुलंद आवाज के साथ जब कुछ एक्शन सीन्स को मंच पर अन्य कलाकारो के साथ किया तो सभी ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया।
इस फुल ड्रेस रिहर्सल में मीडिया के साथ साथ बड़ी संख्या में दर्शको ने भी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने स्टार्स देबलीना चटर्जी ( सीता) राघव तिवारी ( राम), अखिलेंद्र मिश्रा ( रावण), अरुण मंडोला ( लक्ष्मण) , निर्भय वाधवा ( हनुमान) , नारद ( असरानी) , केवट ( मनोज तिवारी) मंदोदरी ( अमिता नांगिया) , मनीष चतुर्वेदी ( शिव) , मोहित त्यागी ( विभीषण) के साथ साथ डायरेक्टर परवेश की युवा टीम के कलाकारो के साथ लीला के प्रमुख दृश्यों की रिहर्सल और लीला में मंचित होने वाले एक्शन, स्टंट दृश्यों का आनंद लिया लीला मंच पर हुई इस फुल ड्रेस रिहर्सल के पश्चात लव कुश लीला के जनरल सेक्रेटरी सुभाष गोयल ने लीला के पदाधिकारियो ने लीला की फुल ड्रेस रिहर्सल के उपरांत कलाकारो का फुल मालाओं से स्वागत किया।
आप का भाजपा शासित एमसीडी पर कूड़ा उठाने के नाम पर 84 करोड़ के घोटाले का आरोप
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित एमसीडी पर कूड़े के नाम पर 84 करोड़ का घोटाला करने का आरोप लगाया है। ‘आप’ ने एलजी से मामले की जांच की मांग की है कि यह सारा पैसा किसकी जेब में गया है। एलओपी प्रेम चौहान ने कहा कि भाजपा ने कूड़ा उठाने के लिए फरवरी 2020 में एक कंपनी को 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन का टेंडर दिया, बाद में वही टेंडर दूसरी कंपनी को सिर्फ 400 रुपए प्रति मीट्रिक टन में दे दिया। एमसीडी ने दावा किया है कि पहली कंपनी 3 लाख मीट्रिक टन कूड़ा प्रोसेस करने का बिल लगा चुकी है, इस अनुसार लगभग 100 करोड़ का घोटाला हुआ है। एलओपी विकास गोयल ने कहा कि जब 400 रुपए प्रति मीट्रिक टन में टेंडर संभव था तो भाजपा ने पहले 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन में टेंडर क्यों दिया? भाजपा प्रति टन 2850 रुपए ज्यादा पैसा भर रही थी, इसमें सीधा-सीधा 84 करोड़ का घोटाला हुआ है। एलओपी मनोज त्यागी ने कहा कि यह बहुत बड़ा घोटाला है, नेताओं के घरों की नीलामी करके इस नुकसान की भरपाई होनी चाहिए।
आम आदमी पार्टी से तीनों एलओपी प्रेम चौहान, विकास गोयल और मनोज त्यागी ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित किया। साउथ एमसीडी के पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रेम चौहान ने कहा कि एक तरफ पूरी दिल्ली कूड़ा-कूड़ा हो रखी है, उसपर भाजपा के किसी भी नेता या बड़े अफसर का ध्यान नहीं है। दूसरी तरफ घोटाले पर घोटाले किए जा रहे हैं। आज हम एक ऐसे घोटाले का खुलासा करने जा रहे हैं जिसको छुपाने की भाजपा ने नाकामयाब कोशिशें की क्योंकि उन्हें पता है कि कुछ ही समय में एमसीडी के चुनाव है, आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी और जांच कर के इस घोटाले का खुलासा करेगी।
सभी जानते हैं कि कूड़े के पहाड़ों से कूड़े को साफ करने के लिए भाजपा ने ट्रॉमल मशीने लगाई थी। भाजपा पहले ही उसमें करोड़ों का घोटाला कर चुकी है। आज एक और घोटाले का मामला सामने आया है। कूड़े को प्रोसेस करने के लिए कूड़े के पहाड़ों से किसी अन्य स्थान पर ले जाया जाता है। इसका टेंडर एक कंपनी को 2020 में 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन कूड़े का दिया गया था। भाजपा को पता था कि इसमें हो रही गड़बड़ी का कभी भी खुलासा हो सकता है इसलिए उन्होंने कंपनी को सभी ट्रकों में जीपीएस लगाने के लिए कहा। कंपनी ने जीपीएस लगाने से मना कर दिया। इस बीच एमसीडी का एकीकरण किया गया और कंपनी का टेंडर रद्द कर दिया गया। इसके बाद एक नई कंपनी को वही टेंडर सिर्फ 400 रुपए प्रति मीट्रिक टन के अनुसार दिया गया। एमसीडी ने दावा किया है कि पहली कंपनी 3 लाख मीट्रिक टन कूड़ा प्रोसेस करने का बिल लगा चुकी है। तो 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन कूड़े के अनुसार लगभग 100 करोड़ का घोटाला किया गया है। मेरी एलजी साहब से दरख्वास्त है कि आजकल आपने जांच की एक मुहिम चला रखी है, इस घोटाले की भी जांच करा लो।
आम आदमी पार्टी से नॉर्थ एमसीडी के पूर्व एलओपी विकास गोयल ने कहा कि पिछले 15-16 सालों में भाजपा ने सभी भ्रष्टाचारों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। भाजपा शासित एमसीडी कूड़े के पहाड़ों को खत्म करने के लिए अब तक 1200 करोड रुपए खर्च कर चुकी है। लेकिन नतीजा यह है कि कूड़ा कम होने के बजाय और बढ़ गया है। जैसा कि प्रेम चौहान जी ने कहा कि जो टेंडर भाजपा ने पहली कंपनी को 3250 रुपए प्रति मीट्रिक टन कूड़े का दिया था, बाद में वही टेंडर दूसरी कंपनी को 400 रुपए प्रति मीट्रिक टन में दे दिया।
इसका मतलब है कि भाजपा प्रति टन 2850 रुपए ज्यादा पैसा भर रही थी। इसमें सीधा-सीधा 84 करोड़ का घोटाला हुआ। इसकी जांच होनी चाहिए। यह पता लगना चाहिए कि 84 करोड़ किसकी जेब में गए। आप एमसीडी की किसी भी फाइल को उठा लो उसमें भ्रष्टाचार जरूर मिलेगा। यही वजह है कि दिन-प्रतिदिन कूड़ा बढ़ता जा रहा है और अब भाजपा दिल्लीभर में 16 नए कूड़े के पहाड़ बनाने जा रही है। एलजी साहब से हमारी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए कि टेंडर किस कंपनी को दिया गया? क्या यह कंपनी भाजपा के किसी नेता की थी या उनके किसी रिश्तेदार की थी?
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर विक्रम वेधा की एडवांस बुकिंग शुरू
मुंबई। विक्रम वेधा के ट्रेलर को मिली दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया बाद, मेकर्स ने हाल में ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म का इलेक्ट्रिफाइंग डांस नबर ‘अल्कोहोलिक’ जारी किया था जिसे लेकर हर तरफ चर्चा हैं। ऐसे में जहां दर्शक फिल्म के सिनेमाघरों में हिट होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं अब निर्माता दर्शकों के लिए एडवांस बुकिंग विंडो खोलने के लिए तैयार हैं। निस्संदेह विक्रम वेधा साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और दर्शकों के बीच फिल्म के लिए दीवानगी लगातार बढ़ रही है क्योंकि फिल्म अपनी रिलीज के करीब बढ़ रही है। दर्शकों के इंतजार को खत्म करते हुए मेकर्स आज से फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
इसके अलावा, विक्रम वेधा का हिंदी फिल्म के लिए लार्जेस्ट इंटरनेशनल डिस्ट्रीब्यूशन होगा, दुनिया भर में रिकॉर्ड ब्रेकिंग100+ देशों के साथ। अपनी रिलीज से पहले, फिल्म ने दुनिया भर में रुचि और अपील की है, और कई देशों ने पहले ही एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है। विक्रम वेधा को गुलशन कुमार, टी-सीरीज और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने फ्राइडे फिल्मवर्क्स एंड जियो स्टूडियोज और YNOT स्टूडियोज प्रोडक्शन के सहयोग से प्रस्तुत किया है। यह फिल्म पुष्कर और गायत्री द्वारा निर्देशित और भूषण कुमार और एस शशिकांत और द्वारा निर्मित हैं। ये फिल्म 30 सितंबर 2022 को विश्व स्तर पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।
दो साल बाद हीरो विमेंस इंडियन ओपन की वापसी
ए एन शिब्ली
कोरोना की वजह से दुनिया के साथ-साथ भारत में भी बहुत सारे खेल टूर्नामेंट नहीं हो सके थे अब जैसे-जैसे कोरोना में कमी आती जा रही है यह टूर्नामेंट होते जा रहे हैं ऐसे ही हीरो विमेंस इंडिया ओपन की इस बार वापसी हो रही है। 20 से 23 अक्टूबर तक होने वाले इस मुकाबले के विजेता को $400000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। यह इवेंट गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में आयोजित किए जाएंगे। कोरोना की वजह से 2020 और 2021 में यह इवेंट नहीं हो हो सका था लेकिन अब इसकी शानदार वापसी होने वाली है जिसमें दुनिया के बड़े बड़े सितारे शरीक होंगे। कुल मिलाकर इस इवेंट में दुनिया के 20 देशों के 114 गोल्फर शिरकत करेंगे। इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों में भारत की पहली और एकमात्र हीरो महिला इंडिया ओपन विजेता अदिति अशोक भी शामिल है।
अदिति ने साल 2001 में 2020 टोक्यो ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था जहां वह एक स्ट्रोक की वजह से पदक से चूक गई थी। इस सिलसिले में हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन और सीईओ डॉक्टर पवन मुंजाल ने एक मैसेज में कहा हीरो विमेंस इंडिया ओपन एशिया में एक प्रमुख इवेंट है और यह मशहूर गोल्फ टूर्नामेंट में से एक है।
इंडियन विमेन गोल्फ एसोसिएशन की प्रमुख कविता सिंह ने इस अवसर पर कहा, हमारे लिए यह खुशी की बात है कि 2 साल के बाद हम फिर इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रहे हैं। उन्होंने हीरो का शुक्रिया अदा किया जिन के सहयोग के बिना इस इवेंट का आयोजन उनके अनुसार लगभग नामुमकिन है। उन्होंने कहा कि इसके लिए मैं पवन मुंजाल साहब का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करती हूं। हीरो विमेंस इंडिया ओपन का आयोजन सबसे पहली बार 2007 में किया गया था। 2010 से यह लेडीज़ यूरोपियन टूर का हिस्सा रहा है और इसे तब से हीरो मोटोकॉर्प स्पॉन्सर्ड कर रहा है।