नई दिल्ली। लाल किला ग्राउंड में आयोजित लव कुश रामलीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने बताया दूसरे दिन लीला के विशाल मंच पर ताड़का वध और सुबाहु वध के एक्शन सींस को सजीव और जीवंत बनाने के लिए बॉलिवुड फिल्मों के मशहूर एक्शन डायरेक्टर मनोज कांगड़ा की निगरानी में डिजिटल साउंड और कम्प्यूटर ग्राफिक्स का ऐसा जानदार प्रयोग किया गया कि मैदान में बैठे हजारों राम भक्तो ने जमकर तालियां बजाईं। आज लीला अवलोकन के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भारत सरकार ने मुख्य अतिथि के रुप में पधारे|
लीला के जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल के अनुसार आज भव्य मंच पर मुम्बई फिल्म नगरी और टीवी के मंझे हुए कलाकारो द्वारा राम जन्म, नामकरण संस्कार, विश्वामित्र यज्ञ में विघ्न से लेकर ताड़का वध तक की लीला का मंचन हुआ। श्रीराम जन्म के दृश्य में कौशल्या की भूमिका में प्रसिद्ध फिल्म एवम टीवी एक्ट्रेस अमिता नागिया ने बेहतरीन अभिनय किया । लीला के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने बताया कल केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ऋषि विश्वामित्र और दिल्ली के विधायक विजेन्द्र गुप्ता राजा दशरथ के किरदार निभायेंगे। लीला मंचन के उपरांत कमेटी के वरिष्ठ वाइस प्रेसिडेंट राजन चोपडा, सत्य भूषण जैन, सौरव गुप्ता, अंकुर गोयल कोषाध्यक्ष, प्रवीण सिंगल लीला मंत्री सहित अन्य पदाधिकारियों मंच पर पर प्रभु श्री राम ,सीता, लक्ष्मण की पूजा अर्चना की और आज आए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।
डिजिटल साउंड और हैरत एंगेज ऐक्शन के साथ हुआ ताड़का वध
नेहा धूपिया के हाथों आधुनिक बुटीक अस्पताल का उदघाटन
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। नयी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में अपोलो हेल्थ एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड के विशेषज्ञता वाले अस्पतालों, अपोलो स्पेक्ट्रा अस्पताल और अपोलो क्रेडल रॉयल ने नई दिल्ली में आधुनिक बुटीक अस्पताल के उद्घाटन की घोषणा की। इस प्रीमियम अस्पताल का उद्घाटन अपोलो अस्पताल समूह की संयुक्त प्रबंध निदेशक डॉ. संगीता रेड्डी ने जाने-माने अभिनेताओं नेहा धूपिया और अंगद बेदी की उपस्थिति में किया।
गर्भवती महिलाओं एवं सर्जरी कराने वाले मरीज़ों के लिए विशेष देखभाल की महत्वपूर्णता पर बल देते हुए डॉ रेड्डी, मिस धूपिया एवं श्री बेदी ने मीडिया के समक्ष अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा किए। मुख्य अतिथि एवं माननीय अतिथि ने आईसीयू और प्रेज़ीडेन्शियल रूम का अनावरण किया। इसके अलावा अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए बेबी शावर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चिराग एन्क्लेव में 50 बेड वाला यह विशेषज्ञ अस्पताल अपोलो स्पेक्ट्रा है, जो भारत में शॉर्ट-स्टे सर्जिकल सेंटरों का सबसे बड़ा नेटवर्क है। यहाँ सुनियोजित डेकेयर सर्जरी की जाती हैं। इसी तरह, महिलाओं के स्वास्थ्य, मातृत्व और प्रसव के लिए लक्ज़री एवं स्पेशलाइज़्ड सेंटर अपोलो क्रेडल रॉयल उनकी सभी ज़रूरतों को पूरा करता है।
लॉन्च के अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ संगीता रेड्डी, जॉइन्ट मैनेजिंग डायरेक्टर, अपोलो हॉस्पिटल्स ग्रुप ने कहा, “मरीजों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता हमें चिकित्सा क्षेत्र में अग्रणी स्थिति पर स्थापित करती है। चिराग एन्क्लेव स्थित अस्पताल में आधुनिक प्रौद्योगिकी, विशेषज्ञों की टीम और व्यापक सेवाओं के साथ हम आपकी स्वास्थ्य सेवा संबंधी सभी आवश्यकताओं को पूरा करते हैं।
अपोलो क्रेडल रॉयल महिलाओं और बच्चों के लिए एक प्रमुख अस्पताल है जो उत्कृष्ट नैदानिक देखभाल और लक्जरी जन्म सेवाओं के साथ रोगियों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित करता है। यह दक्षिणी दिल्ली के निवासियों को उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा देखभाल, उत्कृष्टता और विशेषज्ञता प्रदान करता है। योजनाबद्ध तरीके से डिज़ाइन की गई ओपीडी, इसका भीतरी इंटीरियर एवं विश्वस्तरीय प्रोद्यौगिकी आरामदायक वातावरण में सर्वश्रेष्ठ देखभाल का अनुभव प्रदान करते हैं। इस अवसर पर जानी-मानी अभिनेत्री नेहा धूपिया ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि मुझे अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल्स और अपोलो क्रेडल रॉयल के भव्य उद्घाटन में भाग लेने का मौका मिला है। ये अस्पताल माँ और बच्चे को उत्कृष्ट सुपर स्पेशलिटी, निवारक देखभाल के लिए आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान करते हैं। एक माँ होने के नाते मैं समझती हूँ कि हमारे बच्चों के लिए विशेष देखभाल कितनी महत्वपूर्ण है।
फ़िल्म “हुकुस बुकुस” 3 नवंबर को सिनेमा घरों में
मुंबई। शाइनिंग सन स्टूडियोज़ गर्व से घोषणा करते हैं कि उनकी आगामी हिंदी सिनेमा फ़िल्म “हुकुस बुकुस” 3 नवंबर को स्क्रीनों पर रिलीज होने जा रही है। यह जादुई खेलधार के नाम से जानी जाने वाली फ़िल्म का निर्देशन विनय भारद्वाज और सौमित्र सिंह द्वारा किया गया है, जो कश्मीर, क्रिकेट और कृष्णा के संदर्भ में एक पिता-पुत्र संबंध की पेशेवर बग़ावत को दर्शाती है। रवीणा ठाकुर और विनय भारद्वाज के उत्कृष्ट संयोजन के तहत बनाई गई “हुकुस बुकुस” में अरुण गोविल, दर्शील सफरी, सज्जाद दिलफ़रूज़ और गौतम सिंह विग जैसे प्रमुख कलाकार हैं।
यह फ़िल्म एक रोमांचक खेलधार ड्रामा है जो क्रिकेट के मैदान पर हुआ पिता-पुत्र संघर्ष और भावनात्मक रोलर कोस्टर की यात्रा को दर्शाती है। कृष्णा और क्रिकेट के भगवान के बीच की जंग को देखें, जो सर्वोपरि होने के लिए प्रतिस्पर्धा करते हैं।
“हुकुस बुकुस” की टीज़र 15 अक्टूबर को रिलीज़ होगा जिसमें दर्शकों को फ़िल्म के इंटेंसिटी और ड्रामा का एक मिठास भरा झलक मिलेगा| शाइनिंग सन स्टूडियोज़ ने नेशनवाइड रिलीज के लिए PVR Inox Pictures के साथ साझेदारी की है। कृपया एक यात्रा के रूप में यादगार सिनेमाटिक अनुभव के लिए तैयार रहें, जो क्रिकेट के आत्मा, कश्मीर के सौन्दर्य, और कृष्णा की अमर कथा का मान्यता करता है|
फिल्म ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ को दर्शकों से प्यार का भरोसा
नयी दिल्ली। फिल्म हम तुम्हें चाहते हैं रिलीज़ हो चुकी है। ऐसे में फिल्म से जुड़े लोगों को भरोसा है कि इसे दर्शकों का प्यार मिलेगा। पिछले दिनों नई दिल्ली के शंग्री-ला ईरोस होटल में फ़िल्म का प्रमोशनल कार्यक्रम रखा गया था जिसमें फ़िल्म की स्टारकास्ट जन्मेजय सिंह ,ऋतुपर्णा सेनगुप्ता,अनुस्मृति सरकारके अलावा फ़िल्म के निर्माता गोविंद बंसल व रीमा लहिड़ी और गायक रेगो बी ने भी हिस्सा लिया. ग़ौरतलब है कि ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ में ‘सेवा सेवा’ के ज़रिए एक प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं सिंगर रेगी बी, जो दिवंगत संगीतकार बप्पी लहिड़ी के पोते भी हैं.
उल्लेखनीय है कि इस फ़िल्म का निर्माण गोविंद बंसल और रीमा लहिड़ी द्बारा किया गया है जबकि असरदार ढंग से फ़िल्म का निर्देशन राजन लायलपुरी ने किया है. 13 अक्तूबर के दिन रिलीज़ होने जा रही ये फ़िल्म लोगों को ख़ूब पसंद आएगी और दर्शक एक लम्बे अर्से तक इस फ़िल्म को भुला नहीं पाएंगे. ये फ़िल्म एक ऐसा सिनेमाई साहकार हैं जो अंत तक आपको अपने सीट से हिलने नहीं देगी. फ़िल्म में कहानी कहने के अंदाज़ से लेकर तमाम कलाकारों का उम्दा अभिनय दर्शकों के दिलों पर गहरा असर करेगा.
इस फ़िल्म के ज़रिए अभिनेता जन्मेजय सिंह बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. उनके अलावा इस फ़िल्म में रितुपर्ण सेनगुप्ता, गोविंद नामदेव, अनूप जलोटा, राजपाल यादव, ज़ाकिर हुसैन, अनुस्मृति सरकार, अरुण बक्शी, सुरेंद्र पाल, टीना घई, अनिल नागरथ, कौशल शाह, संगीता सिंह और हितेश सम्पाल जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे. मेकर्स का मानना है कि इतने उम्दा कलाकारों के साथ बनाई गई यह फ़िल्न यकीनन दर्शकों को ख़ूब पसंद आएगी.
उल्लेखनीय है कि ‘हम तुम्हें चाहते हैं’ के सुमधुर गानों को दिग्गज संगीतकार बप्पी लहिड़ी ने कम्पोज़ किया है जबकि रीमा लहिड़ी ने एसोसिएट म्यूज़िक डायरेक्टर की भूमिका निभाई है और बाप्पा बी. लहिड़ी ने संगीत को संवारने के साथ-साथ फिल्म का पार्श्व संगीत भी दिया है. फ़िल्म के गानों को फ़िल्म के निर्देशक राजन लायलपुरी ने लिखा है. फ़िल्म के तमाम गीतों को एक से बढ़कर एक गायकों ने अपनी सुमधुर आवाज़ से सजाया है जिनमें दिवगंत बप्पी लहिड़ी, शान, रेगो बी, पलक मुच्छल, अलगा याग्निक, सना अजीज़ और अनूप जलोटा का शुमार है. फ़िल्म का संगीत सारेगामा के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है. यह अपने आप में इसलिए अनूठा है क्योंकि बप्पी लहिड़ी द्वारा प्राप्त पहले प्लेटिनम डिस्क एलबम ‘लिटिल स्टार’ को सारेगामा ने ही रिलीज़ किया था. अब बप्पी लहिड़ी के पोते रेगो बी का पहला बॉलीवुड गाना भी इसी लेबल द्वारा जारी किया जा चुका है.
चॉकलेट के जरिए दुनिय को एकजुट करने की एक अनूठी पहल
ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। नयी दिल्ली के शेरटन होटल में क्रिकेटर वक़ार यूनुस और दिनेश कार्तिक की मौजूदगी में फैबेल ने अर्थ कलेक्शन लांच किया। पिछले कुछ वर्षों में फैबेल ने इंडस्ट्री को कुछ नये और अनोखे चॉकलेट्स स्वाद जैसे फैबेल ट्रिनिटी- ट्रफलेट्स विशिष्ठ चॉकलेट को दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट के लिए जाना जाता है। इसी तरह फैबेल फिइनेस को विश्व की सर्वश्रेष्ठ चॉकलेट के लिए जाना जाता है, जो कि चॉकलेट इंडस्ट्री के लिए एक बेंचमार्क है। सर्वोच्चता की अपनी प्रथा को कायम रखते हुए फैबेल ने इस बार चॉकलेट प्रेमियों के लिए एक अनूठा प्रयोग किया है, फैबेल वन अर्थ कलेक्शन या संग्रह, जो कि वसुधैवकुटंबंकम- पूरी धरती एक परिवार से प्रेरित है।
द सिग्नेचर लक्जरी चॉकलेट को उच्च गुणवत्ता युक्त सामग्रियों और कोकोओ से हस्तनिर्मित किया गया है। इसमें दस प्रमुख ट्रफल्स डाले गए हैं, सभी दस ट्रफल्स बेहतरीन सार और उच्च स्वाद के लिए जाना जाता है यह सभी उच्च गुणवत्ता पर सामग्रियां दस प्रमुख देश अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंगलैंड, इंडिया, न्यूजीलैंड, नीदरलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका और साउथ अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करती हैं।
आईटीसी फैबेल मास्टर चॉकलेटियर्स, अपनी उत्कृष्टता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाना जाते हैं। चॉकलेट में प्रयोग किए गए प्रत्येक ट्रफल्स को बेहतर बनाने के लिए शेफ एंडी एलन के साथ कई चरण के प्रयोग किए गए, इसके साथ ही चॉकलेट को स्वादिष्ट बनाने के लिए कई प्रयोगिक सत्रों का आयोजन किया गया। बेहतरीन सामग्रियों के चयन में अफगान से फिग्स, आस्ट्रेलिया मैकाडेमिया, बांग्लादेश का पोस्तो, इंग्लैंड का मोरेलो चेरी, भारत के अखरोट, कंडेंस्ड होल मिल्क नीदरलैंड से, न्यूजीलैंड के सेब, पाकिस्तान से एक्वा रोज, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से बेहतरीन संतरों से फैबेल के नए चॉकलेट संग्रह को अनूठे रूप से तैयार किया गया है। प्रत्येक ट्रफल हर देश की अपनी अलग तरह की विशेष कहानी कहता है, जिससे यह संग्रह प्रेरित है। इस सीमित एडिशन में दस ट्रफल्स होगी, जो 130 ग्राम का होगा और इसकी कीमत 999 रुपए जीएसटी के साथ रखी गई है। यह चॉकलेट विशेष रूप से फैबेल के देश भर के एक्सक्लूसिव बूटीक अहमदाबाद, बंगलूरू, चेन्नई, दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई पर ही उपलब्ध होगी।
फैबेल वन अर्थ के लांच कार्यक्रम में खेल और क्रिकेट की दुनिया की जानी मानी हस्तियां शामिल हुईं। इस अवसर पर उपस्थित क्रिकेटर दिनेश कार्तिक, पाकिस्तानी क्रिकेट कोच पूर्व क्रिकेटर वकार यूनिस, आस्ट्रेलियाई क्रिकेट कमेंटेटर लिसा स्टालेकर और आस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की कप्तान द्वारा वन अर्थ संग्रह को लांच किया गया। एकता और समुदाय का सार फैबेल वन अर्थ के लांचिंग के अवसर पर आईटीसी लिमिटेड, खाद्य विकास प्रभाग, चॉकलेट कॉफी कंफेक्शनरी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर रोहित डोगरा ने कहा कि फैबेल चॉकलेट, चॉकलेट प्रेमियों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करने के लिए समर्पित है। फैबेल वन अर्थ के साथ हमारा लक्ष्य लोगों को स्वाद के जादू के साथ एक साथ लाना है। इस विशेष संग्रह में दस अलग अलग ट्रफल्स हैं, जिसमें सबका स्वाद अलग अलग है।
बिट्स पिलानी में लांच हुआ राकेश कपूर इनोवेशन सेंटर
पिलानी। तकनीकी शिक्षा और स्टार्ट-अप के लिए मशहूर , बिट्स पिलानी में 8 अक्टूबर, 2023 को स्पेशलाईज़्ड ‘‘राकेश कपूर इनोवेशन सेंटर’’ का उद्घाटन हुआ। राकेश कपूर इनोवेशन सेंटर में 300 से भी अधिक स्टार्ट-अप्स एक छत के नीचे एक साथ काम 19कर सकेंगे। यहाँ उन्हें मार्गदर्शन, तकनीकी सहायता के साथ में विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया होंगी। राकेश कपूर इन्क्यूबेशन सेंटर पिलानी के कैंपस में उद्यमिता, अनुसंधान और आविष्कार के लिए एक इंटीग्रल सुविधा होगी। इस सेंटर में बिज़नेस टेक्नोलॉजी इन्क्यूबेटर, पिलानी इनोवेशन एवं एंट्रप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट सोसायटी (पीआईईडीएस) का भी ऑफिस होगा, जिसकी स्थापना विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) की ग्रांट के साथ हुआ है। इस सेंटर में इनोवेटर्स और एंट्रप्रेन्योर्स को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी। इस सेंटर में इस क्षेत्र की विभिन्न स्पेशलाईज़्ड लैब्स होंगी, जिनमें प्रोफेसर इन स्टार्ट-अप्स को आगे बढ़ने में मदद करेंगे । इन लैब्स में इंटरनेट-ऑफ-थिंग्स लैब, आर्टिफिशियल इंटैलिजेंस और मशीन लर्निंग लैब, फिन-टेक लैब्स, 3-डी मशीन लैब, एआर/वीआर लैब जैसी अति-आधुनिक लैब्स शामिल होंगी । 40,000 वर्गफीट में फैली इस बिल्डिंग का डिज़ाइन देश के मशहूर आर्किटेक्ट हफीज़ कॉन्ट्रैक्टर ने किया है।
इस सेंटर का उद्घाटन बिट्स पिलानी के पूर्व छात्र और रेकिट पीएलसी के पूर्व ग्लोबल सीईओ, राकेश कपूर ने किया । राकेश कपूर ने सेंटर को 1.2 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रु.) का अनुदान दिया। इस मौके पर बिट्स पिलानी के कुलपति प्रोफेसर वी. रामगोपाल राव ने कहा,” इस सेंटर के लांच के साथ ही हम उद्यमशीलता, अनुसंधान और आविष्कार की दुनिया में अगला कदम रख रहे हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस सेंटर के कारन हम नई ऊर्जा और नई सोच के साथ युवाओं को आर्थिक उदमयता की ओर प्रेरित कर सकेंगे। यह सेंटर कुछ अलग सोचने वाले युवाओं को एक साथ में लाएगी और हम देश और समाज की प्रगति के क्षेत्र में नई सोच के साथ आगे बढ़ेंगे। राकेश कपूर का इस सेंटर के लिए योगदान बिट्स पिलानी की सोच और योजनाओं पर आधारित है। इस से हमें स्टार्ट-अप्स और इनोवेशन के क्षेत्र में आगे बढ़ने में काफी सहयोग मिलेगा।’’
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, राकेश कपूर (बिट्स पिलानी, बैच 1980) ने कहा, ‘‘किसी भी समाज की आर्थिक प्रगति अनुसंधान और आविष्कार से ही संभव है। मुझे आज ख़ुशी महसूस हो रही है कि मैं बिट्स पिलानी के इस सफर में अपना एक छोटा सा योगदान दिया है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में इस सेंटर से भविष्य के उद्यमी निकलेंगे, वह देश और दुनिया के शीर्ष उद्यमियों में से एक जाने जाएंगे। उच्च शिक्षा के साथ साथ अनुसंधान और आविष्कार के लिए बिट्स पिलानी एक बेहतर माहौल प्रदान करता है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में बिट्स पिलानी ने युवाओं के लिए असीमित संसाधन और संभावनाओं को बनाएगा। इस कार्यकम के अंत में इस सेंटर के निर्माण में योगदान देने वाले अन्य पूर्व छात्रों और कॉर्पोरेट सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें अनुराधा और प्रशांत पालाकुर्ती, अनुराग जैन एवं रॉस पेरोट जूनियर अभिनव अस्थाना और अभिजीत काने, चैतन्य कलिपतनपू, मुकेश शर्मा, किरन भट्ट, अपर्णा एवं रघु सेतुरमन, राकेश वर्मा के साथ 1989, 1993, और 1994 के बैच शामिल हैं।
’मिशन रानीगंज’ से अक्षय कुमार और बी-प्राक की दमदार जोड़ी का ‘जीतेंगे’ गाना हुआ रिलीज़
मुंबई। पूजा एंटरटेनमेंट की अक्षय कुमार स्टारर ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ अपनी रिलीज के बाद से ही लोगों का दिल जीतने में सफल साबित हुई है। ये फिल्म फैन्स और दर्शकों से शानदार रिव्यूज हासिल करने के साथ ही थिएटर्स में भी जोरदार प्रदर्शन कर रही है जिसे देखते हुए कहना सही होगा कि यह फिल्म आने वाले दिनों में भी इसी रफ्तार से लोगों के दिलों को छूएगी। बता दें, सिनेमाघरों में फिल्म देखने जा रहे लोग फिल्म की प्रेरक कहानी और बेहतरीन कास्ट के दमदार प्रदर्शन से खूब इम्प्रेस हो रहे हैं। ऐसे में फिल्म के प्रति लगातार बढ़ते इस क्रेज को और बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने जेजस्ट म्यूजिक के साथ मिलकर आखिरकार बेस्ट विक्टरी सॉन्ग ‘जीतेंगे’ रिलीज कर दिया है।
इस गाने में अक्षय कुमार को वास्तव में पहले कभी न देखे गए अवतार में दिखाया गया है। यह गाना इंस्पायरिंग है और साथ ही साथ देश में गौरव की भावना भी जगाता है। इस गाने के लीरिक्स इंस्पिरेशनल हैं, जबकि इसके विजुअस्ल फिल्म से अलग अलग सीन्स को कैप्चर करता है और बी प्राक फ्रेम में तिरंगे के साथ, इसके मूल में देशभक्ति को प्रज्वलित करते नजर आए हैं। वहीं बी प्राक ने ही इसे अपनी रोंगटे खड़े कर देने वाली आवाज में गाया हैं, जबकि अर्को ने कंपोज किया हैं और डॉ. कुमार विश्वास ने लिखा हैं। यह वह गाना है जो निश्चित रूप से लोगों को गूसबम्प्स देगा और जिसे सिनेमाघरों में ही महसूस किए जाने का असली मजा है।
‘जीतेंगे’ ट्रैक की एक और बेहद खास बात यह है कि ये गाना अक्षय कुमार और बी-प्राक की गतिशील जोड़ी के बीच ‘तेरी मिट्टी’ के बाद दूसरा सहयोग है, जो काफी पसंद किया जा चुका है। ये फिल्म मेनस्ट्रीम म्यूजिक वर्ल्ड में जैकी भगनानी के जेजस्ट म्यूजिक की शुरुआत का भी प्रतीक है। और जेजस्ट म्यूजिक के मिशन रानीगंज का यह खूबसूरत साउंडट्रैक निश्चित रूप से दर्शकों को भावपूर्ण संगीत की यात्रा पर ले जाएगा। वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और अजय कपूर द्वारा निर्मित, टीनू सुरेश देसाई द्वारा निर्देशित और जेजस्ट म्यूजिक द्वारा संगीतबद्ध यह फिल्म उस कोयला खदान दुर्घटना को जीवंत करती है जिसने न केवल देश बल्कि दुनिया को हिलाकर रख दिया था। जसवंत सिंह गिल के नेतृत्व में बचाव दल का अथक समर्पण, दर्शकों को एक यादगार सिनेमाई अनुभव देता है, जो अब सिनेमाघरों में लोगों को बहुत पसंद आ रही है।
क्राइम थिल्रर बंबई मेरी जान से अश्वनी कुमार को मिली पहचान
मुंबई। इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म “अमेजन प्राइम “ वीडियो पर प्रसारित हो रहे एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित क्राइम थिल्रर “बंबई मेरी जान” में नासिर एडेनवाला के चरित्र के माध्यम से दर्शकों को दिलों पर अपनी एक अलग छाप छोड़ने वाले अभिनेता अश्वनी कुमार इन दिनों देश की राजधानी में एक एक्शन थिल्रर फिल्म की शुटिंग में व्यस्त है। संभवत यह फिल्म अगले साल रिलीज हो। इसके अलावा अश्वनी कुमार का कुछ और प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत चल रही है। जिसमें से फिल्म और ओटीटी दोनों शामिल हैं।
वर्ष 2018 में हंदी फिल्म “रेड” (2018) से हुई फिल्मी सफर की शुरूआत आज “बंबई मेरी जान “जैसे लोकप्रिय ओटीटी सीरीज तक पहुंच गई है। अश्वनी बंबई मेरी जान में निभाये अपने नासिर एडेनवाला के चरित्र काफी संतुष्ट हैं और आने वाले समय में वह अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में बस जाना चाहत हैं। अश्वनी ने फिल्म “रेड “ में एक मुखिबीर की भूमिका निभाई थी जो छिपे हुए सोने के ठिकाने के बारे में अजय देवगन को अंदरूनी जानकारी देता है। इसके बाद वर्ष 2020 में फिल्म “चमन बहार “में एक अमीर स्थानीय व्यवसायी के बेटे, आशू भैया की भूमिका निभाई। इस चरित्र के लिए अश्वनी कुमार को खूब सराहा गया और देश में ही नहीं विदेशों तक में इन्हें लोकप्रियता मिली। इसके अलावा इन्होंने कुछ स्वतंत्र फिल्मों में भी काम किया है।
अश्वनी कुमार ने पहली बेव सीरीज “बंबई मेरी जान “को वर्ष 2019 में साइन की थी और इसका प्रसार इन दिनों अमेजन प्राइम पर हो रहा है। अश्वनी कुमार फिलहाल एक एक्शन थिल्रर फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है। गुड़गांव में जन्मे अश्वनी कुमार ने डी.ए.वी स्कूल से पढाई की है और उन्होंने ड्रामेटिक्स क्लब को इसलिए ज्वाइन कर लिया कि उन्हें कोई होमवर्क नहीं मिलेगा। उनकी माने तो उन्हें पता नहीं था कि स्कूल के दिनों में उठाया गया उनका कदम उनकी मंजिल को किस ओर ले कर जाएगी। अश्वनी कुमार कहते है कि उन्हें पता नहीं था कि इससे मेरे करियर और मेरी जिंदगी पर इतना बड़ा असर पड़ेगा। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढाई की और फिर कुछ समय तक एक प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी में काम भी किया। लेकिन उनके अंदर का अभिनेता उन्हें चैन से रहने नहीं दे रहा था और वही बेचैनी उन्होंने भारतीय फिल्म और टेलीविजन संस्थान, पुणो ले गया जहां से उन्होंने स्नातक किया। यहां पर उन्होंने फिल्म व अभिनय की बारीकियां सीखीं और इस दौरान कई फिल्मों पर काम भी किया। यही उन्हें फिल्मों की दुनिया से ठीक से परिचय हुआ । वह इस अवधि को अपने जीवन के सबसे अच्छे वर्षो में गिनते हैं।
राजनाथ सिंह से मिले दिल्ली की रामलीलाओं के पदाधिकारी
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। श्री रामलीला महासंघ एवं लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष श्री अर्जुन कुमार ने बताया कि माननीय राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री भारत सरकार के सानिध्य में उनके निवास स्थान पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटियों के पदाधिकारी का एक स्नेह भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ| जिसमें लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, महामंत्री सुभाष गोयल ने रक्षा मंत्री जी को हनुमान जी की गदा, राम मंदिर का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया| रामलीलाओं में आने के लिए निमंत्रण दिया| श्री अर्जुन कुमार ने यह भी बताया कि माननीय राजनाथ सिंह जी ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्री राम हमारे जीवन के आधार एवं स्तंभ है प्रभु श्री राम मर्यादा पुरुषोत्तम है आप सभी मेरे निवास स्थान पर पधारे इसके लिए मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूं | मैं अपने निवास स्थान पर हर वर्ष इस तरह का कार्यक्रम आयोजित करूंगा|
इस अवसर पर राष्ट्र संत अजय भाई द्वारा भजन प्रभु श्री राम पर प्रस्तुत किए गए भजनों से सभी भाव विभोर हुए| इस अवसर पर दिल्ली की प्रमुख रामलीला कमेटी की पदाधिकारी ने माननीय रक्षा मंत्री जी को रामलीला अवलोकन हेतु निमंत्रण पत्र दिए जिनमें प्रमुख धर्मपाल सिंगला, पवन गुप्ता, सत्यभूषण जैन, राजन चोपड़ा, विजेंद्र गुप्ता विधायक, नरेंद्र चावला, सुमित गुप्ता, श्याम अग्रवाल सतीश गर्ग अंकुर गोयल, कपिल रस्तोगी, धीरजधर गुप्ता, महेंद्र नागपाल, जत्थेदार अवतार सिंह, अनिल शर्मा, प्रकाश बराठी, शिव शंकर नागर आदि भी सम्मिलित हुए | माननीय राजनाथ सिंह रक्षा मंत्री के साथ सभी ने प्रीतिभोज किया |
यो यो हनी सिंह के हाथों अमित भड़ाना की बहुप्रतीक्षित सीरीज ‘एसएससी’ का ट्रेलर लॉन्च
ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। भारत के सबसे लोकप्रिय रैपर और गायक यो यो हनी सिंग ने आज श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में अमित भड़ाना की बहुत अपेक्षित सीरीज़ जिसका शीर्षक ‘एसएससी’ है, का ट्रेलर लॉन्च किया। यह सीरीज़ अमित भड़ाना और अड्डा 247 के संयोजन से प्रस्तुत की गयी है, और इस सीरीज़ के लेखक, निर्देशक, अभिनेता और निर्माता भी अमित भड़ाना हैं। श्री फोर्ट ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में, जिसमें हजारों लोग शामिल थे, अमित भड़ाना ने एक आकर्षक ट्रेलर का अनावरण किया, जो पात्रों द्वारा सामना किए गए संघर्षों और चुनौतियों की एक मार्मिक झलक प्रदान करता है। यह कार्यक्रम किसी यूट्यूबर के लिए सबसे बड़े लॉन्च में से एक है, जो अमित भड़ाना की अपार लोकप्रियता और श्रृंखला से जुड़ी उच्च उम्मीदों को रेखांकित करता है। ‘एसएससी’ शीर्षक वाली यह श्रृंखला असफलताओं पर काबू पाने के सम्मोहक विषय के इर्द-गिर्द घूमती है, और एक भावनात्मक रोलरकोस्टर का वादा करती है जिससे दर्शक निश्चित रूप से गहराई से जुड़ेंगे।
अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर प्रीमियर होने वाला है, जिसके 24.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, ‘एसएससी’ का प्रीमियर 12 अक्टूबर, 2023 से शुरू होने वाला है। श्रृंखला परीक्षा में असफलताओं से जूझ रहे व्यक्तियों की भावनात्मक गहराई की खोज करते हुए एक सम्मोहक कथा पेश करने का वादा करती है। . संबंधित विषयों पर आधारित भड़ाना की अनोखी कहानी ने उन्हें एक समर्पित प्रशंसक वर्ग बना दिया है और उम्मीद है कि ‘एसएससी’ उनकी झोली में एक और उपलब्धि साबित होगी। लॉन्च के मौके पर बात करते हुए यो यो हनी सिंह ने कहा, ”मैं अमित को लंबे समय से जानता हूं और वह मेरे लिए परिवार की तरह हैं। मैंने उसे बढ़ते हुए देखा है, और मुझे कहना होगा कि उसकी यात्रा सचमुच उल्लेखनीय रही है। स्वच्छ लेखन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें अलग करती है। वह दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने के लिए अपने असाधारण लेखन और अभिनय कौशल पर भरोसा करते हैं। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारा मनोरंजन करते रहेंगे और कई लोगों के लिए प्रेरणा बनेंगे।”
अमित भड़ाना नए भारत के सच्चे डिजिटल स्टार हैं। शिक्षा से एक वकील और जुनून से एक मनोरंजनकर्ता, वह एक बहुमुखी कलाकार हैं जो अभिनय, लेखन, निर्देशन कर सकता है और आपको गुदगुदा सकता है। यूट्यूब पर 20 मिलियन सब्सक्राइबर्स को पार करने वाले पहले भारतीय, अमित ने प्रफुल्लित करने वाले वीडियो के माध्यम से एक अनूठी विरासत को मजबूत किया है जो ग्रामीण भारत को निहित अवधारणाओं और संबंधित विषयों के साथ पूरा करता है।