दिल्ली हाफ मैराथन के 17वें सत्र का आयोजन 16 अक्टूबर को

ए एन शिब्ली
नयी दिल्ली। दुनिया में अपनी खास पहचान बना चुके दिल्ली हाफ मैराथन के 17वें सत्र का आयोजन नयी दिल्ली में 16 अक्टूबर को किया जाएगा। कई दुसरे खेल आयोजनों की भांति कोविड-19 महामारी के कारण 2021 में हाफ मैराथन का आयोजन नहीं किया गया था। इस बार इस मैराथन का आयोजन वेदांता की ओर से किया जाएगा। दिल्ली हाफ मैराथन में हाफ मैराथन, ओपन 10के (10 किमी), ग्रेट दिल्ली रन (पांच किमी), सीनियर सिटिजन रन (तीन किमी) और द चैंपियन विद द डिसेबिलिटी (तीन किमी) स्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। पंजीकरण की शुरुआत दो सितंबर सुबह सात बजे होगी और चार अक्टूबर या फिर सभी स्थान भरे जाने तक पंजीकरण कराया जा सकता है। इस बार एक खास बात यह है कि वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन वर्चुअल रन का भी आयोजन होगा। वर्चुअल वर्ग के लिए पंजीकरण दो सितंबर को सुबह सात बजे शुरू होंगे और 11 अक्टूबर तक जारी रहेंगे।
नयी दिल्ली में आयोजित प्रेस कान्फेरेन्स के दौरान कई बड़ी हस्तियों की मौजूदगी में इस बात की जनकारी दी गयी। इस अवसर पर खेल की जो बड़ी हस्तियां मौजूद थीं उनमें बॉक्सर निकहत ज़रीन , सरदार सिंह , सुरेश रैना, विजेंदर सिंह, अंजू बेबी जॉर्ज और दूसरे लोग मौजूद थे। मैराथन में भाग लेने वालों की दो टीके ज़रूर लगे होने चाहिए।

More From Author

इंटरनेशनल हार्मोनी अवाॅर्ड्स का आयोजन

नेपाली सुपर स्टार प्रदीप खड़का और क्रिस्टीना गुरुंग ने दिल्ली में फिल्म का प्रोमोशन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *