Tuesday, December 24, 2024
Home Blog Page 14

16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी लव सेक्स और धोखा 2

0

मुंबई। एकता कपूर के अपकमिंग कल्ट क्लासिक लव सेक्स और धोखा 2 की घोषणा के बाद से ही इस फिल्म को लेकर एक अलग ही एक्साइटमेंट बनी हुई हैं। अब बालाजी टेलीफिल्म्स ने अपनी बहुप्रतीक्षित LSD2 की आधिकारिक रिलीज़ डेट का खुलासा कर दिया है। ये फिल्म 16 फरवरी, 2024 को रिलीज होगी और दर्शकों को एक रोमांचक सिनेमाई सफर पर ले जाएगी। ऐसे में LSD की शानदार सफलता के बाद अब अब फिल्म का सीक्वल एक कभी न भूलने वाले रोमांचकारी अनुभव की गारंटी देता है, जो विश्व स्तर पर दर्शकों को दीवाना कर देगा। एक सोच को उड़ान देने वाले पोस्टर के साथ, टीम दर्शकों को हमारे डिजिटल रूप से जुनूनी समाज के कड़वी रिएलिटी से रूबरू कराती है, जिसमें एक जोड़े को एक कपल को इंटिमेट कनेक्शन और टेक्नोलॉजी डिटैचमेंट, दोनों में शामिल किया गया है।
लव सेक्स और धोखा 2 में बिना किसी शक एक यूनिवर्सल अपील है जो पीढ़ियों को ट्रांसेंड करती है, न केवल जवान पीढ़ी को लुभाती है बल्कि उत्साही जेन जेड दर्शकों को भी आकर्षित करती है। पहली फिल्म की लिगेसी को आगे बढ़ाते हुए, एलएसडी 2 सीमाओं को पार करने और पहले से भी ज्यादा साफ तरीके से चीजो को सामने लाने का साहस करता है, जिससे दर्शकों के लिए एक तेज और खास अनुभव करना तय है। पहली फिल्म प्रशंसकों को बहुत पसंद आई थी, और ऐसे में अब एलएसडी 2 पहले से भी बड़ी कल्ट क्लासिक होने का वादा करती है।
लव सेक्स और धोखा 2 बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड और कल्ट मूवीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है। फिल्म एकता आर कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्मित और दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित है।

रियलमी का स्टाइलिश रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज 5जी लांच

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली। रियलमी ने आज अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ 5जी और रियलमी बड्स वायरलेस 3 के लाॅन्च की घोषणा की। रियलमी के इनोवेशन की विरासत के ये नए उत्पाद यूज़र्स को अतुलनीय अनुभव प्रदान करने के लिए बनाए गए हैं। रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ 5जी ने दो खास स्मार्टफोनः रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी और रियलमी नार्ज़ो 60 5जी पेश किए हैं। इनके साथ अत्याधुनिक रियलमी बड्स वायरलेस 3 पेश किया है, जो बहुत ही आकर्षक ऑडियो अनुभव प्रदान करता है। रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी 1 टीबी की स्टोरेज क्षमता के साथ अपने सेगमेंट का पहला एवं एकमात्र स्मार्टफोन है, जो मिड-प्रीमियम सेगमेंट में भारतीय उपभोक्ताओं की बढ़ती अपेक्षाओं को पूरा कर रहा है।
रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी में अत्याधुनिक डिज़ाईन के साथ क्रांतिकारी तकनीक है, जिसने उद्योग में नए मानक स्थापित कर दिए हैं। रियलमी की गो प्रीमियम स्ट्रेट्जी के साथ रियलमी नार्ज़ो 60 प्रो 5जी खास भारतीय बाजार के लिए बनाया गया है। यह यूज़र को बहुत ही शानदार और दिलचस्प अनुभव प्रदान करता है। यह बेहतरीन परफाॅर्मेंस के साथ आकर्षक डिस्प्ले और इनोवेटिव फंक्शनलिटीज़ युक्त है।
रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ 5जी अगली जनरेशन के यूज़र्स की बढ़ती मांगों को पूरा करने के लिए बनाया गया है, और अगली जनरेशन की टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है। रियलमी बड्स वायरलेस 3, अगली जनरेशन का नेकबैंड ईयरफोन है, जो यूज़र के ऑडियो अनुभव में सुधार लाने के लिए बनाया गया है। यह बिग टाईम बेस प्रदान करता है। अत्याधुनिक डिज़ाईन और असाधारण साउंड क्वालिटी के साथ ये ईयरबड्स अब तक का सबसे अच्छा ऑडियो अनुभव प्रदान करते हैं। आकर्षक साउंड परफाॅर्मेंस और इनोवेटिव डिज़ाईन के साथ रियलमी बड्स वायरलेस 3 सर्वोच्च स्तर की क्वालिटी और असाधारण मूल्य प्रदान करने की ब्रांड की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हैं। इसलिए यह वायरलेस ईयरफोंस के बीच सबसे आकर्षक विकल्प है।
लाॅन्च के बारे में मनीष राणा, मार्केटिंग स्ट्रेट्जी लीड, रियलमी नार्ज़ो इंडिया ने कहा, ‘‘रियलमी लगातार नई ऊँचाईयों की ओर बढ़ रहा है, और हम इसी श्रृंखला में गर्व के साथ रियलमी नार्ज़ो 60 सीरीज़ 5जी और क्रांतिकारी रियलमी बड्स वायरलेस 3 ईयरबड्स पेश करते हैं, जो हमारी ‘डेयर टू लीप’ भावना का प्रमाण हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के ‘लकी ड्रा’ के विजेताओं को पुरस्कार

0

ए एन शिब्ली
नई दिल्ली: भारत का अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स रिटेलर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट, जो ग्राहक संबंधों और संतुष्टि की अपनी विरासत के लिए जाना जाता है, हंड्रेड परसेंट ग्राहक संतुष्टि हासिल करने की दिशा में दिल्ली—एनसीआर के लोगों का दिल जीत लिया है। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने बुधवार को राजौरी गार्डन स्थित विशाल स्टोर में अपने प्रसिद्ध और सर्वाधिक प्रतीक्षित 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के लकी ड्रा की मेजबानी की। लकी ड्रा में कूपन नंबर 23130534, 23250774, 23122647, 23214630 व 23114440 ने 10—10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार जीता। अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे, सिनी शेट्टी (मिस इंडिया वर्ल्ड – 2023) ने विजेताओं को 50 लाख रुपये के नकद पुरस्कार के साथ शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने ग्राहकों को भी इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में खरीदारी जारी रखने और रोमांचक पुरस्कार जीतते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।
बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के दिल्ली-एनसीआर के राजौरी गार्डन, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, पटेल नगर, लक्ष्मी नगर, प्रीत विहार, द्वारका, इंदिरापुरम, करोल बाग, नरेला, फरीदाबाद में फैले हुए हैं। उत्तम नगर और नोएडा सेक्टर 18 में 13 मेगा स्टोर हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट स्टोर आसान ईएमआई विकल्पों के साथ सर्वोत्तम कीमतों पर एलईडी टीवी, घरेलू और रसोई उपकरणों, मोबाइल, लैपटॉप, गैजेट्स, एक्सेसरीज़ और बहुत कुछ की व्यापक रेंज के साथ समृद्ध खुदरा अनुभव प्रदान करता है।
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट के सीईओ करण बजाज ने कहा, ‘इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट ने दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अपने लॉन्च के बहुत ही कम समय में यह सफलता हासिल की है। बम्पर ड्रॉ एक ऐसा तरीका है जिसके द्वारा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट में वापसी करने का प्रयास करते हैं। इसके लिए हम अपने ग्राहकों के आभारी हैं। हम चाहते हैं कि ग्राहकों के साथ हमारा रिश्ता और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचे। हम 50 लाख नकद पुरस्कार विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हैं।’

एलन दिल्ली ने मनाया सफलता का जश्न

0

नई दिल्ली. एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट दिल्ली का विक्ट्री सेलीब्रेशन गुरुवार को नेहरू पैलेस स्थित होटल इरोज में आयोजित किया गया। मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन व एडवांस्ड के रिजल्ट्स के घोषणा के बाद आयोजित इस कार्यक्रम में दोनों परीक्षाओं के रैंकर्स को समारोहपूर्वक सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के साथ उनके परिजन भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर वाइस प्रसीडेंट पंकज बिरला और वाइस प्रसीडेंट अमित मोहन अग्रवाल थे।
कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना एवं एलन प्रार्थना के साथ हुई। इसके बाद सरस्वती वंदन हुआ। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर आकर्षक प्रस्तुतियां दी। फैकल्टीज भी इस अवसर पर मंच पर प्रस्तुति देने में पीछे नहीं रहे। कार्यक्रम में जेईई व नीट के 37 टॉप रैंकर्स को सम्मानित किया गया। इसमें से 12 को कैश रिवॉर्ड दिया गया। इसके साथ ही गिफ्ट बैग दिए गए। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक गीत के साथ समापन हुआ।
इस अवसर पर पंकज बिरला ने कहा कि देश में एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के क्षेत्र में अलग ही पहचान रखता है। अपने संस्कार से सफलता तक के पथ पर आगे बढ़ते हुए लगातार विद्यार्थियों और अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतर रहा है। यही कारण है कि दिल्ली में शुरुआत के साथ ही बहुत अच्छा रेस्पोंस मिला है। यहां एक वर्ष से भी कम समय में करीब 20 हजार विद्यार्थी एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से जुड़ चुके हैं। अभिभावकों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा अब दिल्ली और एनसीआर के हर क्षेत्र में उपलब्ध होने लगी है।
कार्यक्रम में वाइस प्रसीडेंट अमित मोहन अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली देश का दिल है और एलन दिल्ली का दिल है। दिल्ली के लोगों ने हमारा दिल से स्वागत किया और एलन ने भी दिल से पढ़ाया। यही कारण है कि न केवल टॉप-रैंकर्स में एलन दिल्ली के स्टूडेंट्स शामिल हुए, बल्कि संख्यात्मक दृष्टि से भी एलन के परिणाम बेहतर रहे। एलन अपने संकल्प पर अडिग है कि हमारे लिए विद्यार्थी प्राथमिक है। उसकी सुविधा और उसे बेहतर वातावरण देना ही हमारी प्राथमिकता है। कार्यक्रम के दौरान जेईई और नीट दोनों के टॉपर्स को मंच पर परिवार के साथ बुलाया गया और सभी का सम्मान किया गया। इस दौरान फिल्मी गीतों पर अभिभावकों ने विद्यार्थियों के साथ डांस भी किया।

लव कुश रामलीला कमेटी की मांग, फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं

0

नई दिल्ली। लाल क़िला के ऐतिहासिक ग्राउंड में पिछले वर्षो की तर्ज पर इस वर्ष भव्य, स्तर पर देश विदेश में अब लोक प्रियता के शिखर पर विराजमान लव कुश रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर से 25अक्टूबर तक किया जाएगा। आज नई दिल्ली के कंसीट्यशन क्लब में आयोजित लीला कमेटी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में लीला कमेटी के प्रेसीडेंट अर्जुन कुमार ने इस वर्ष लीला में प्रभु श्री राम , सीता जी और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले कलाकारो से रूबरू कराया, यूनाइटेड नेशन द्वारा आयोजित बुद्धिस्ट फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट एक्टर का अवार्ड विजेता फिल्म एंड टीवी एक्टर गगन मलिक लीला में प्रभु श्री राम का किरदार करेंगे ,वही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री बार सिंगर अपनी पहचान बना चुकी और देश विदेश में 500 से ज्यादा शोज कर चुकीं स्वीटी सीता जी का किरदार करेंगी , टीवी इंडस्ट्री में अनेक लोकप्रिय सीरियल से अपनी पहचान बना चुके एक्टर , मॉडल दिशांक अरोडा लक्ष्मण की भूमिका करेंगे ।
अर्जुन कुमार के मुताबिक इस लीला मंचन के लिए स्टारकास्ट में कुछ अहम बदलाव कर रहे है , कॉन्फ्रेंस के दौरान पिछले दिनों विवादो में रही फिल्म आदिपुरुष को मीडिया के अनेकों सवालो का जवाब देते हुए उन्होंने कहा फिल्म में मेकर्स ने दर्शको और धार्मिक संगठनों को लेकर उठाई गई आपतियो के बाद कुछ बदलाव किए है, कमेटी इनका स्वागत करते हुए बॉलिवुड मेकर्स को साफ करना चाहती है कि भविष्य में कभी किसी भी फिल्म में हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस न पहुंचाये।
अर्जुन कुमार के मुताबिक लीला के भव्य आयोजन की तैयारिया अभी से व्यापक स्तर पर शुरू कर दी गई हैं । लगभग बीस से ज्यादा धार्मिक टीवी चैनलों के साथ साथ दूरदर्शन पर देश विदेश में लीला का लाइव प्रसारण के साथ साथ लीला कमेटी ने यू ट्यूब और अनेक डिजिटल माध्यम से भी लीला मंचन का लाइव टेलीकास्ट होगा लीला के हाईटेक मंचन, एक्शंस सीन्स, और कॉस्ट्यूम्स पर मुंबई में कार्य चल रहा है।
प्रभु श्रीराम का किरदार निभा रहे गगन मलिक ने मिडिया से सवाल जवाब के दौरान कहा मैंने पहली बार जी टीवी पर दिखाए गए लोकप्रिय धारावाहिक ‘सबके जीवन का आधार: रामायण ‘ में राम का किरदार निभाया, मैं दिल्ली से हूं सो मेरे शहर में होने वाली लीला के मंच पर प्रभु श्री राम का किरदार निभाना मेरे लिए गर्व की बात है, सीता की भूमिका निभा रही सिंगर, स्टेज आर्टिस्ट स्वीटी ने कहा लीला के मंच पर सीता जी का किरदार निभाना मेरे लिए बड़ा चैलेंज है, अपनी भूमिका को बनाने के लिए अभी से अपने किरदार की रिहर्सल फैमिली और अपनो के सामने कर रही हूं। कई ऐड फिल्मों में काम करने के आलावा टीवी पर अपनी पहचान बना चुके दिशांक अरोड़ा लीला में लक्षमण के रोल में है , दिशांक कहते है लक्ष्मण की भूमिका को बेहतरीन निभाने के लिए अभी से रामायण पढ़ने के साथ साथ टीवी पर रामायण भी हर रोज देख रहा हूं।
लीला कमेटी के जनरल सेक्रेट्री सुभाष गोयल के मुताबिक हमें खुशी है लव कुश लीला ने पिछले कुछ साल में अलग ही स्थान बना लिया है। इस वर्ष हम
लीला मंचन को और अधिक डिजिटल और हाई टेक करेंगे, फिल्म इंडस्ट्री के साथ साथ दिल्‍ली रंगमंच के नामचीन कलाकारों की प्रस्‍तुति से सजी लव कुश लीला हर आयु वर्ग के दर्शको की पसंद की कसौटी पर खरा उतरेगी। कमेटी के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट सत्य भूषण जैन ने बताया पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी लीला कमेटी देश के लोकप्रिय प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर एक विशाल मेगा हेल्थ मेले का आयोजन करेगी और लीला स्थल पर विश्व विख्यात संत त्रिलोचन दास जी द्वारा प्रभु श्रीराम की संगीतमय कथा का आयोजन किया जायेगा।

अल्लू अर्जुन और निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास की सुपरहिट जोड़ी ने चौथी बार मिलाया हाथ

0

मुंबई। सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के फैन्स के लिए एक बेहद खुशी की खबर सामने आई हैं। हाल में हुई एक बड़ी घोषणा के मुताबिक बेहद प्रतिभाशाली निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास और आइकन स्टार अल्लू अर्जुन की ड्रीम टीम ने एक बार फिर से हाथ मिला लिया था। इससे पहले तीन बार डायरेक्टर-एक्टर की ये जोड़ी स्क्रीन्स पर अपना जादू बिखेर चुकी हैं।
अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास “जुलाई,” “एस/ओ सत्यमूर्ति,” और बहुप्रशंसित “अला वैकुंठपुरमुलु” के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुके हैं। इस पावर-पैक जोड़ी ने एंटरटेनमेंट, एक्शन और शानदार स्टोरीटेलिंग के अपने अनूठे मिश्रण के साथ बार-बार दर्शकों को दीवाना करने की अपनी क्षमता साबित की है।
आज एक ग्रैंड अनाउंसमेंट के दौरान यह पता चला है कि प्रतिष्ठित प्रोडक्शन बैनर हरिका और हसीन क्रिएशन्स और गीता आर्ट्स ने बड़े पैमाने पर एक फिल्म का निर्माण करने के लिए अल्लू अर्जुन और त्रिविक्रम श्रीनिवास को एक साथ लाया है। इस फिल्म का बजट भी सबसे बड़ा होगा। निर्माता अल्लू अरविंद और एस. राधा कृष्ण इस ऐतिहासिक वेंचर के पीछे के दिग्गज हैं। हाई क्वालिटी सिनेमा देने की अपनी समृद्ध विरासत के साथ यह अनोखा सहयोग एक नया बेंचमार्क सेट करने के लिए तैयार है जो देशभर के दर्शकों को पसंद आएगा। ऐसे में अल्लू अर्जुन की जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस और त्रिविक्रम के मैजिकल नरेटिव के साथ ये प्रोजेक्ट पहले कभी न देखे गए विशाल एंटरटेनर होने का वादा करता है, जो सबसे अलग और पूरे भारत में कई भाषाओं में रिलीज़ की जाएगी।
अब बस सभी को इस फिल्म के टाइटल, कास्ट और रिलीज डेट के बारे में और अपडेट का इंतजार रहेंगा। लेकिन एक बात जो निश्चित है वो यह कि यह सिनेमा जगत में सबसे अच्छे संयोजनों में से एक है और जिनका एक साथ आना गेम-चेंजर साबित होगा।

आखिर क्‍यों तनाव के कारण बढ़ जाती है इनफर्टिलिटी?

0

डॉक्टर चंचल शर्मा

हम सभी को अपने जीवन में हर रोज कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। तनाव पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए प्रजनन क्षमता पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। भारत में भी इन दिनों 10-15% युवाओं में फर्टिलिटी से जुड़ी बीमारी तेजी से फैल रही है। यह समस्या महिला ही नहीं पुरुष में भी तेजी से फैल रही हैं। चिंता की बात यह है कि इसकी वजह प्रजनन संबंधी कोई दोष नहीं बल्कि आपका तनाव है।
हर इंसान का शरीर स्ट्रेस को अलग तरीके से हैंडल करता है। इस वजह से हमारे शरीर पर इसका असर अलग-अलग पड़ता है। स्ट्रेस से प्रॉडक्टिविटी में कमी आना, भूलने की बीमारी, थकान, बार-बार मूड बदलना और इंफेक्शन भी असानी से हो सकता है। आज इस लेख के माध्यम से आशा आयुर्वेदा स्थित डॉक्टर चंचल शर्मा आपको स्ट्रेस से फर्टिलिटी में होने वाली बाधा के बारे में विस्तार से बताएंगे।
पबमेड के एक मेडिकल शोध के मुताबिक हर समय हर 10 में से एक व्यक्ति निसंतानता की समस्या से शिकार हो रहा हैं। तनाव का उच्च स्तर हार्मोनल संतुलन को बाधित कर सकता है, ओव्यूलेशन और शुक्राणु उत्पादन में हस्तक्षेप कर सकता है और कामेच्छा को कम कर सकता है। पुराना तनाव भी शरीर में सूजन पैदा कर सकता है, जो प्रजनन स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है।
डॉ. चंचल शर्मा का कहना है कि निसंतानता का भावनात्मक टोल तनाव के स्तर को बढ़ा सकता है और एक दुष्चक्र बना सकता है। तनाव कई तरीके के हो सकते है, जैसे व्यायाम, दिमागीपन और चिकित्सा जैसी तकनीकों के कारण तनाव पैदा हो सकता है जो गर्भधारण न होने की संभावनाओं को बढ़ा सकता है।
इसके अलावा अधिकांश निसंतान महिलाएं अपनी कहानी परिवार या दोस्तों के साथ साझा नहीं करती हैं। आज के समय में यूवा अपने पढ़ाई और करियर को लेकर काफी तनाव में रहने लगे है। इनके सोने-जागने और खाने-पीने का कोई निर्धारित समय नहीं है। यही कारण है कि बड़ी उम्र में फैैमिली प्लानिंग के बारे में सोचते हैं तो प्रेग्नेंसी में दिक्कतें आने लगती है। सट्रेस से हर्मोन में उतार-चड़ाव आने के कारण शरीर में इम्यूनिटी कमजोर होने लगती है। सट्रेस हर्मोन के रिलीज होने से फर्टिलिटी हर्मोन पर असर डालने लगता है। जिससे प्रजनन तंत्र के कार्य प्राणली को प्रभावित कर सकते है।
डॉ. चंचल का कहना यह भी है कि आईवीएफ से गुजरने वाले मरीजों में दिमाग से जुड़ें विकारों का अनुभव होने का काफी जोखिम होता है और इन रोगियों को पहचानना और उनकी सहायता करना महत्वपूर्ण है क्योंकि वे कई बार आईवीएफ का सामना करते हैं जो फेल होने पर उनको अंदर तक झकझोर रख देता है।
उनका कहना है कि इनफर्टिलिटी का इलाज अब आयुर्वेद पद्धति में पूरी तरह से संभव है और प्रभावी भी है। आयूर्वेद से भी इनफर्टिलिटी का इलाज बिना आपरेशन के हो सकता है। आयुर्वेद की प्राचीन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति निसंतानता की समस्या को दूर करने में पूर्ण रूप से सक्षम है। पंचकर्मा पद्धति के अंर्तगत पांच प्रकार (वमनकर्म , विरेचन कर्म, बस्तीकर्म (उत्तरबस्ती) नास्यकर्म, रक्तमोक्षण कर्म) चिकित्सा शामिल है।
उत्तर बस्ती चिकित्सा पंचकर्म की उत्कृष्ट चिकित्सा विधि है। उत्तर बस्ती के द्वारा ट्यूब में होने वाला ब्लॉकेज, अंडे की गुणवत्ता बढ़ाना और अन्य महिला निसंतानता को ठीक करने के साथ-साथ बच्चा करने के योग्य बन जाती है। उत्तर बस्ती चिकित्सा में आईवीएफ (IVF) या लैप्रोस्कोपी की अपेक्षा कम खर्च आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी आईवीएफ के मुकाबले ज्यादा है। आशा आयुर्वेदा में न जाने कितनी महिलाएं आई और आयुर्वेद की इस तकनीक को अपनाकर सूनी कोख भर वरदान साबित हुई है।

प्रभास के सुपरस्टारडम का बोलबाला, आदिपुरुष की 140 करोड़ की बम्पर ओपनिंग ने नए वैश्विक बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड किए सेट

0

मुंबई। पैन इंडिया स्टार प्रभास फिल्म जगत के उन कुछ नामों में से एक हैं जो दर्शकों को लुभाने की क्षमता रखते हैं। प्रभास ने लंबे समय से देश भर के प्रशंसकों के दिलों पर अपनी पकड़ बनाई है, और उनकी हालिया रिलीज आदिपुरुष ने फिर से अपने बेजोड़ सुपरस्टारडम का प्रदर्शन किया है। बॉक्स ऑफिस पर इस मैग्नम ओपस की शानदार शुरुआत ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए और अपने पहले दिन में सभी भाषाओं में 140 करोड़ रुपये का चौंका देने वाला कलेक्शन किया, जिससे प्रभास की पोजीशन नंबर 1 पैन इंडिया सुपरस्टार की बन गई।
इस तरह के शानदार आंकड़े तभी पाए जा सकते हैं, जब सुपरस्टार के समर्पित प्रशंसक उनका समर्थन करें और भारतीय इतिहास में सबसे बड़े सांस्कृतिक आइकन के रूप में उनकी स्थिति को मजबूत करें।
आइकोनिक बाहुबली सीरीज सहित प्रभास की पिछली फिल्मों ने सफलता के नए स्टैंडर्ड सेट करते हुए खुद को भारतीय सिनेमा के आर्काइव्स में स्थापित किया है। अब आदिपुरुष के साथ, प्रभास ने रिकॉर्ड-ब्रेकर के रूप में अपनी जगह को मजबूत कर लिया।
आदिपुरुष के पहले दिन के कलेक्शंस की जबरदस्त सफलता प्रभास के सुपर स्टारडम का सबूत है। इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स भारी मात्रा में सिनेमाघरों में पहुंचे ताकी लार्जर-देन-लाइफ सिनेमाई अनुभव को एंजॉय कर सकते, जिसकी गारंटी हैं प्रभास। इस फिल्म की पैन इंडिया अपील ने भाषा की बाधाओं को पार कर लिया है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के दर्शक सिल्वर स्क्रीन पर जादू देखने के लिए पहुंचे हैं।
अब जब फैन्स और इंडस्ट्री के लोग आदिपुरुष के फर्स्ट डे कलेक्शन से हैरान हैं, तो इसके एक बात साफ है कि प्रभास पैन इंडिया के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं। उनका अटूट समर्पण, मास अपील और सिनेमाई फिल्म बनाने की क्षमता ने उन्हें भारतीय फिल्म दिग्गजों के बीच जगह दिलाई है।

सस्पेंस थ्रिलर ‘धूमम’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज

0

मुंबई। होम्बले फिल्म्स ने अपनी आगामी सस्पेंस थ्रिलर ‘धूमम’ का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ये ट्रेलर फिल्म की गहन दुनिया में एक आकर्षक झलक पेश करता है, जिससे दर्शक और ज्यादा के लिए उत्सुक हो जाते हैं। इस फिल्म को पवन कुमार ने लिखा और निर्देशित किया हैं, जो ‘लूसिया’ और ‘यू-टर्न’ जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। वहीं होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित इस फिल्म में फहद फासिल, अपर्णा बालमुरली, अच्युत कुमार, रोशन मैथ्यू, विनीत राधाकृष्णन, अनु मोहन, जॉय मैथ्यू और नंदू सहित कलाकारों की एक टुकड़ी है।
फिल्म में अवि (फहद) और दीया (अपर्णा) खुद को समय के खिलाफ दौड़ में उलझा हुआ पाते हैं। हर कोने में खतरा मंडरा रहा है और अतीत के भूत करीब आ रहे हैं जिससे उनके अस्तित्व को ही खतरा है। जैसे-जैसे हीरोज और विलेन्स के बीच की लाइन धुंधली होने लगती हैं, ऐसे में उन्हें अपने डर का सामना करते हुए अपनी सुरक्षा की भावना को रीक्लेम करने के लिए त्याग करना चाहिए। फिल्म का ट्रेलर बहुमुखी प्रतिभा दिखाता है और दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखने का वादा करता है।
इस मौके पर फिल्म के निर्देशक पवन कुमार ने कहा, “धूमम एक दशक से अधिक समय से मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट रहा है। सालों से, इस स्क्रिप्ट और स्क्रीनप्ले पर कई बार फिर से काम किया गया है ताकि हमें परफेक्ट स्क्रीनप्ले मिल सके। मुझे खुशी है और मैं बेहद लकी भी महसूस कर रहा हूं कि मुझे इस कंटेंट का समर्थन करने के लिए एक शानदार प्रोडक्शन हाउस मिला और साथ ही इंडस्ट्री में बेस्ट कलाकारों और तकनीशियनों के साथ सहयोग करने का भी मौका मिला। मैं इसकी रिलीज का इंतजार कर रहा हूं, और मैं जानना चाहता हूं कि दर्शक इस कहानी और विषय पर कैसी प्रतिक्रिया देते हैं।”
बता दें, ‘धूमम’ मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में होम्बले फिल्म्स की पहली फिल्म है और राजाकुमारा, ‘केजीएफ’ सीरीज और ‘कंतारा’ की जबरदस्त सफलता के बाद अगली बड़ी रिलीज है। फिल्म मूल रूप से मलयालम में है और अकेले केरल में 300 से अधिक स्क्रीन पर रिलीज की जाएगी, जिससे ये दूर दूर तक और अलग-अलग तरह के दर्शकों तक अपनी पहुंच पक्की करती है।
वहीं फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर हर तरफ चर्चा का विषय बना हुआ है। फैन्स और सिने-लवर इस फिल्म को लेकर अपना जबरदस्त उत्साह को साझा कर रहे हैं। ये फिल्म 23 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है और यह एक रोमांचक सिनेमाई अनुभव होने का वादा करती है जो थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है।

आदिपुरुष की टीम ने हनुमान जी के सम्मान में प्रत्येक थिएटर हॉल में एक विशेष सीट आरक्षित की

0

विद्यावान गुनी अति चातुर। रामकाज करीबे को आतुर।।
‘हनुमान चालीसा’ की प्रसिद्ध भक्ति पंक्तियों का एक उपयुक्त स्मरण, दिव्य बजरंग ने हमेशा भगवान श्री राम के साथ घनिष्ठ संबंध साझा किया और उनके पक्ष में जीते गए युद्धों में एक बड़ी भूमिका निभाई है। ऐसा माना जाता है कि हर बार जब रामायण होता है या पढ़ा जाता है या दिखाया जाता है तो हनुमान जी उपस्थित होते हैं। इस विश्वास को कायम रखते हुए, निर्देशक ओम राउत ने तिरुपति में फाइनल ट्रेलर लॉन्च के दौरान निर्माता भूषण कुमार और वितरकों से विनम्र अनुरोध किया कि वे दुनिया भर में ‘आदिपुरुष’ के प्रत्येक शो में हनुमान जी के लिए एक सीट आरक्षित करें।
निर्देशक ओम राउत के अनुरोध को निर्माता भूषण कुमार ने सहमति और उत्साह के साथ पूरा किया, जिससे यह एक ऐतिहासिक क्षण बन गया। पहली बार, हनुमान जी के सम्मान और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में, दुनिया भर के हर थिएटर में एक विशेष सीट आरक्षित की जाएगी जहां ‘आदिपुरुष’ दिखाया जाएगा। ये फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और कृष्ण कुमार, ओम राउत, प्रसाद सुतार, और यूवी क्रिएशंस के रेट्रोफाइल्स, प्रमोद और वामसी के राजेश नायर द्वारा निर्मित है। ये फिल्म 16 जून, 2023 को दुनिया भर में रिलीज़ होने के लिए एकदम तैयार है।