Sunday, December 29, 2024
Home Blog Page 22

बेहतर नींद के लिए ड्यूरोफ्लेक्स की शानदार पेशकश ‘वेव प्लस’

0

नई दिल्ली : नए-नए प्रोडक्ट का आविष्कार करने के मामले में हमेशा से आगे रहने वाला भारत का प्रमुख स्लीप साल्यूशंस प्रोवाइडर ड्यूरोफ्लेक्स ने इसी विजन को आगे बढ़ाने और भारतीयों को बेहतर नींद का अनुभव कराने के लिए ‘ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस’ लॉन्च किया है। यह एक बेहद फंक्‍शनल, एडजस्‍ट करने योग्‍य स्मार्ट बेड है, जिसका उद्देश्य हर किसी को अच्छी नींद लेने में मदद करना है, बल्कि लोगों की सेहत और तंदुरुस्ती में भी सुधार करना है।
नए तकनीक से लैस ‘ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस’ आरामदायक गहरी नींद देने और उनके नींद के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए मल्टीफंक्शनल मोड्स से लैस है। ये बेड दिनभर की थकान के बाद किसी भी व्यक्ति को गहरी नींद में सोने में मदद करते हैं। इसके लिए उन्हें बेड पर सोने से पहले केवल रिमोट का बटन दबाना होता है या मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करना होता है। इस लक्जरी बेड में तीन मसाज मोड और दो मेमोरी प्रीसेट हैं, जिससे यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार अपने सोने की पोजीशन को कस्‍टमाइज कर सकते हैं। ये बेड एंटी-स्‍नोर मोड फीचर की भी पेशकश करता है जोकि यूजर्स को अच्छी तरह से सांस लेने में मदद करता है, और इससे खर्राटों की आवाज कम होती है। वेव प्लस अपने यूजर्स को यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और अंडर-बेड लाइटिंग जैसे फीचर प्रदान करता है।
कंपनी ने गहरी नींद लेने का सही विकल्प चुनने के लिए यूजर्स को प्रोत्साहित करने के लिए तीन डिजिटल फिल्में लॉन्च की हैं, जिसमें कंपनी ने नींद के सच्चे पारखी और कद्रदान, पालतू पशुओं को किरदारों के रूप में चुना है। कुत्तों और बिल्लियों दोनों को सोना बहुत पसंद होता है। इसलिए अक्सर उन्हें मास्टर ऑफ स्लीप भी कहा जाता है। यह फिल्म मजाकिया अंदाज में एक बिल्ली फ्लफी के इर्द-गिर्द घूमती है, जो पूरे घर में सोने के लिए अच्छी जगह की तलाश कर रही है। घर का दूसरा पेट डॉगी बिल्ली की खोज का पूरा अनुभव बताता है। लैपटॉप से लेकर कार्पेट तक और वॉशिंग मशीन के टॉप तक सोने की अच्छी जगह की तलाश वह करती है, लेकिन संतुष्ट नहीं हो पाती। अंत में डॉग फ्लफी को ड्यूरोफ्लेक्स वेव तक ले जाता है। यहां पर आकर फ्लफी की परफेक्ट स्लीपिंग स्पेस की तलाश खत्म होती है। यह फिल्म परफेक्ट ढंग से लिखी एक लाइन पर खत्म होती है कि यह उन लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो अपनी नींद को गंभीरता से लेते हैं। यह संदेश हमें बताता है कि नींद को ज्यादा अहमियत देने वाले लोगों को ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस को क्यों पसंद करना चाहिए।
दूसरी डिजिटल फिल्म में, यह जोड़ी स्मार्ट बेड के जीरो ग्रैविटी फीचर से काफी प्रभावित होती है। इस सीन में उनका मालिक अपनी जरूरत के अनुसार अपने बेड को एडजस्ट कर सो रहा है। तीसरी फिल्म में ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस के एंटी-स्नोर मोड फीचर को दिखाया गया है।
ड्यूरो फ्लेक्स के चीफ एक्‍जीक्‍यूटिव अफसर मोहनराज जे. बताते हैं, ‘हम ‘ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस’ लॉन्च करके काफी खुश हैं। यह प्रोडक्ट यूजर्स को शानदार नींद का अनुभव प्रदान करता है। एक ब्रैंड के तौर पर हम लगातार दुनिया की उन बेहतरीन स्लीप टेक्नोलॉजी को आगे ला रहे हैं, जिससे भारतीय को गहरी नींद का अहसास दिलाने में मदद की जा सके। हमारी नई पेशकश ‘ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस’ एडजस्ट किए जाने योग्य स्मार्ट बेड है, जो यूजर्स की जरूरत के अनुसार किसी भी करवट आरामदायक नींद लेने में मदद करेगा। इस बेड को आप किसी भी तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं ‘सोने के लिए, बैठने के लिए, या सिर्फ खुद को रिलैक्‍स करने के लिए।’
वेक्टर ब्रैंड सोल्यूशन के चीफ बिजनेस ऑफिसर पॉल ड्यूमैन ने कैंपेन के बारे में बताया, ‘ड्यूरोफ्लेक्स वेव प्लस’ के स्लीप सिस्टम ने भविष्य में बेहतरीन स्लीप साल्यूशंस को लॉन्च करने की राह खोली है। हमारी टीम ने स्पष्ट सोच के साथ अभियान चलाया कि वेव स्लीप साल्यूशन अपनी तरह का पहला साल्यूशन है। इस ऐड कैंपेन को इस अंदाज में लोगों के सामने पेश किया जाए, जो लोगों के लिए बिल्कुल नया हो। इसलिए इस ऐड फिल्म को कहानी सुनाने के स्टाइल में बनाया गया है। मैं इस कैंपेन के नतीजों से काफी खुश हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि यह कैंपेन ब्रैंड और बिजनेस दोनों के लक्ष्यों को पूरा करेगी।’

फिल्म समीक्षा : वध

0

ए एन शिब्ली
एक शरीफ टीचर जिसे बहुत अफ़सोस है कि उसने किसी बच्चे को थप्पड़ मार दिया , उस के साथ ऐसा क्या हुआ कि उसने किसी का मर्डर कर दिया और उसे इस बात अफ़सोस भी नहीं है। यही देखना है तो आपको इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म वध देखनी चाहिए। संजय मिश्रा कितने बड़े कलाकार हैं यह बताने की ज़रुरत नहीं है और उन्हें जब बीवी के रूप में नीना गुप्ता जैसी अच्छी एक्ट्रेस का साथ मिले तो और भी क्या कहने।
फिल्म की कहानी कुछ यह है कि संजय मिश्रा जिस से क़र्ज़ लिए हुए हैं वह सिर्फ उन्हें बार बार परेशान करता है बल्कि उनके घर में आकर शराब भी पीता है , लड़कियों को लाकर सेक्स भी करता है। मगर चूँकि मिश्रा क़र्ज़ के बोझ तले दबे हैं इसलिए वह कुछ कर नहीं पाते। मगर एक दिन क़र्ज़ देने वाला एक ऐसी डिमांड रख देता है कि मिश्रा उसका मर्डर कर देते हैं और बड़ी शान से कहते हैं कि मैंने उसका मर्डर नहीं किया बल्कि वध किया है। शिक्षक संजय मिश्रा , उनकी पत्नी गुप्ता , स्थानीय गुंडा सौरभ सचदेवा , पुलिस ऑफिसर मानव विज सबने अच्छी एक्टिंग की है। फिल्म आपको ज़रूर पसंद आएगी क्यूंकि जैसे अचानक मर्डर होता है, लाश को छुपाने की तरकीब होती है , कैसे हड्डियों को पीस दिया जाता है यह अच्छे से फिल्माया गया है।

ज़िन्दगी लम्बी नहीं, बड़ी होनी चाहिए

0

ए एन शिब्ली
ज़रा सोचिज़ि आपका अपना बेटा किसी ऐसी बीमारी से ग्रस्त हो जिसका कोई इलाज भी नहीं है और इस बीमारी से उसे बहुत ज़्यादह तकलीफ भी होती है और जब आप सोचें कि इस से अच्छा है कि आपका बेटा मर जाए और सरकार उसे अपनी जान लेने की इजाज़त दे दे मगर न बीमारी ठीक हो रही है और न अदालत आपको मरने की छूट दे रही है इसी को लेकर मां और बेटे में जो संघर्ष है उसी को इस हफ्ते रिलीज़ हुई फिल्म सलाम वेंकी में दिखाया गया है। माँ के रोल में काजोल ने एक लाचार मां की ज़बरदस्त एक्टिंग की है और बीमार बेटे के रोल में विशाल जेठवा ने अपनी शानदार एक्टिंग से सबको हैरान कर दिया है।
फिल्म में इच्छामृत्यु यानि यूथनेशिया के बारे में है। यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित पर है जिसमें हैदराबाद के एक लड़के वेंकटेश की कहानी है। फिल्म एक पुस्तक `द लास्ट हुर्रा’ पर आधारित है। खतरनाक बीमारी, हर नए दिन एक नयी परेशानी , माँ का दर्द , बेटे की अंग दान की इच्छा , अदालत में जान दे देने की इजाज़त, अदालत का इंकार इन सब चीज़ों को जिस शानदार ढंग से पेश किया गया है उसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है।

हनी सिंह और विनीत कुमार ने Toddy ऐप लॉन्च किया

0

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला पैलेस में बॉलीवुड के जाने माने सिंगर और रैपर हनी सिंह ने अपना नया ‘एप Toddy’लॉन्च किया है। जानकारी देदे कि इस ऐप में हनी सिंह के पार्टनर विनित कुमार भी है। सिंगर हनी सिंह के फैंस के लिए एक बहुत ही शानदार खबर है, क्योंकि सिंगर इस बार अपना कोई नया गाना नहीं बल्कि एक नया ऐप लेकर आए हैं। जी, हां सही सुना आपने हनी सिंह इस बार ‘पार्टी और नाइट लाइफ’ के शौक़ीन लोगों के लिए यह ‘Toddyएप’ लेकर आए हैं। इस एप को कल दिल्ली में आयोजित एक इवेंट में सिंगर ने लॉन्च किया।
यह ऐप उन लोगों के लिए हैं जो कि पार्टी और नाइट लाइफ के शौकीन है। यह ऐप उन लोगों की मदद करेंगा जो कि पार्टी के लिए नई नई खोज कर परेशान है, क्योंकि इसके जरिए अपने नए नए ऑफर अपने फोन पर ही देखने को मिल जाएंगे। इसकी दूसरी खास बात यह है कि इसके जरिए ‘आपको 399 रुपए शुरु हुए ऑफर में आपको अनलिमिटेड ड्रिंक्स’ मिलेगी।
इस इवेंट में हनी सिंह के अलावा उनके कई दोस्तों ने शिरकत की जिसमें, सलमान खान के भाई सोहिल खान, पंजाब के मशहूर सिंगर मिलिंद गाबा, सिद्धार्थ कन्नड़ और गौरव तनेजा, विनीत कुमार के साथ साथ कई दूसरी मशहूर हस्तियां शामिल हुई थी। इस इवेंट में हनी सिंह बेहद खूबसूरत हसीना के साथ पहुंचे थे।
“इस दौरान विनीत कुमार जो कि इस ऐप में हनी सिंह के पार्टनर हैं ने कहा कि, जब आपके पास बार है तो आप कार में ड्रिंक क्यू करते हों…इसके अलावा विनीत कुमार ने लोंगो को अपनी सेहत का खयाल रखते हुए सारी चीजों को एन्जॉय करने की बात ही। वहीं सोहेल खान ने भी अपनी बात रखते हुए हनी सिंह की तो तारिफ की ही साथ ही बताया कि उनका पूरा परिवार भी उनका फैन है।”
कोई इस बात से अनजान नहीं है कि हनी सिंह पार्टी करने के कितने शौकीन हैं और अब इस ऐप को लाकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया। आपको बता दे कि इस Toddy ऐप के बारें में जैसे ही जानकारी सामने आई है कई लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देना शुरु कर दिया है। हर कोई इसकी सराहना कर रहा है।

अवादा फाउंडशेन ने मथुरा के पांच विद्यालयों को अगीकृत किया

0

मथुरा। अवादा ग्रुप की समाज कल्याण संस्था, अवादा फाउंडशेन ने अपने उत्कृष्ट शिक्षा अभियान का प्रारंभ मथुरा के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोहवन में भूमि पूजन के साथ किया। कार्यक्रम में अवादा फाउंडशेन के सदस्यों में ट्रस्टी ऋतु पटवारी, कोऑर्डिनटेर छवि अंकिता, रामकृष्ण पटवारी, सुशिल जैन, हरीशंकर सोनी उपस्तिथ थे I जीएलए यनिूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री अनपू कुमार गुप्ता एवं DIOS श्रीमती ज्योति दीक्षित भी उपस्थित थे I
अवादा फाउंडशेन मथुरा क्षत्रे के पांच स्कूलों को गोद लेकर उनमें इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण जिस में भवन की मरम्मत ,खिड़की दरवाजों को ठीक करने शौचालयों का निर्माण, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, ड्रनेजे सिस्टम को ठीक करना, पुस्तकालय एवं खले के मैदान एवं सामग्री की उपलब्धता सनिुनिश्चित करना , फर्नीचर एवं शिक्षा सामग्री उपलब्ध कराने जा रहा है।
इस अवसर पर बोलते हुए अवादा फाउंडेशन की ट्रस्टी ऋतु पटवारी ने कहा कि फाउंडेशन के चेयरमैन श्री विनीत मित्तल जी का यह मानना है , कि आज के युवा वर्ग ही देश का भविष्य है। और एक जिम्मेदार उद्योगपति होने के नाते इन युवाओं का भविष्य संवारना उनकी प्राथमिकता है। हमारे देश में अभी भी स्कूलों में आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की कमी है। अपने उत्कृष्ट शिक्षा अभियान प्रोग्राम के द्वारा हम न केवल विद्यालयों का भवन निर्माण करते है बल्कि साथ साथ शिक्षा का स्तर सुधारने और विद्यार्थियों का सामाजिक, आध्यात्मिक, नैतिक और सांस्कृतिक विकास हो सके यह सुनिश्चित करेंगे।”

‘वध’ का नया टीजर पोस्टर हुआ जारी

0

मुंबई। जहां हाल ही में दर्शकों ने संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म वध का पहला टीज़र पोस्टर देखा था, वहीं अब मेकर्स ने संजय मिश्रा के एक और टीज़र पोस्टर के साथ हमें वध की रोमांचक दुनिया की एक झलक दी है और जो दर्शकों को फिल्म देखने की बहुत सारे कारण देती है। फिल्म के जारी इस नए पोस्टर में, संजय मिश्रा को अपने चेहरे पर इंटेंसिटी बनाए रखते हुए मनोहर कहानियां मैगजीन पढ़ते हुए देखा जा सकता हैं। इससे यह सस्पेंस बढ़ गया है कि मेकर्स इस पोस्टर के जरिए क्या इशारा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए पोस्टर ने यह देखने के लिए हमारा उत्साह बढ़ा दिया है कि थ्रिलर ड्रामा की शैली में संजय मिश्रा के किरदार को कैसे खोजा जाएगा। पोस्टर दिलचस्प लग रहा है और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि फिल्म का सस्पेंस फैक्टर काफी हाई है।
इसके अलावा, ऐसा लगता है कि वध निश्चित रूप से दो दिग्गज अभिनेताओं, संजय मिश्रा और नीना गुप्ता की एक साथ स्क्रीन पर उपस्थिति के साथ अपनी तरह की एक अनूठी फिल्म होने जा रही है। ‘वध’ राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं। फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है। फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया। ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी ।

फिल्म निर्माता राहुल मित्रा ‘फाइल नंबर 323’ में निभाएंगे महत्वपूर्ण भूमिका

0

नई दिल्ली। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता राहुल मित्रा बहुत जल्द फिल्ममेकर अनुराग कश्यप, सुनील शेट्टी, दिव्या दत्ता और ईशा के साथ फिल्म ‘फाइल नंबर 323’ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। कार्तिक के. द्वारा निर्देशित यह क्राइम ड्रामा के निर्माता को मेहुल चौकसी की ओर से मिले कानूनी नोटिस मिलने के बाद से चर्चा में है। कानूनी नोटिस में बताया गया था कि अनुराग कश्यप इस फिल्म में विजय माल्या, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी जैसे लोगों के व्यक्तित्व से प्रेरित करोड़पति शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी ओर सुनील शेट्टी एक चार्टर्ड एकाउंटेंट की भूमिका निभा रहे हैं, जो आर्थिक अपराधियों को पकड़ने के लिए जोर-आजमाइश करता है, जबकि दिव्या दत्ता फिल्म में वरिष्ठ सीबीआई अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, राहुल मित्रा को सीबीआई के मुख्य वकील की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अनुबंधित किया गया है, जिन्हें अनुराग कश्यप के चरित्र के खिलाफ एक मजबूत मामला बनाने का काम सौंपा जाएगा। दिव्या दत्ता और राहुल मित्रा के बीच के दृश्यों के साथ फिल्म की शूटिंग सप्ताहांत में शुरू हो गई है, जिसे वर्तमान में मुंबई के बाहरी इलाके में एक स्टूडियो में फिल्माया गया है।

भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक लांच

0

नई दिल्ली। मैटर ने भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरबाइक को लांच किया, जो भारत के 15 मिलियन मोटरबाइक बाजार को एक सुंदर भविष्य की ओर ले जा रही है – जो कि अगली पीढ़ी की तकनीक द्वारा समर्थित, ग्रीन और उन्ही से जुड़ा हुआ है। ट्रेल्स और रोडवेज के लिए उपयुक्त, इस मोटरबाइक को सुरक्षा, विश्वसनीयता और प्रदर्शन पर आधारित उपभोक्ता-केंद्रित उत्पाद विकास दृष्टिकोण के साथ ग्राउंड-अप से इन-हाउस डिज़ाइन और इंजीनियर किया गया है। इस वाहन का निर्माण अहमदाबाद में इसकी सुविधा से किया जाएगा और यह भारत के प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा।
संस्थापक और समूह के सीईओ, मोहाल लालभाई ने कहा – “यह अरुण, प्रसाद, सरन और मैटर के 300 इनोवेटर्स के साथ की यात्रा में एक बहुत बड़ा मील का पत्थर है। कई पहल के साथ, मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि यह मोटरसाइकिल हमें उस भविष्य की ओर ले जाएगी जिसका हम सभी ने सपना देखा है। हमारी दृष्टि ने हमें यथास्थिति को चुनौती देने, लक्ष्य के प्रति निरंतर और लचीला बने रहने और चपलता के साथ कठिन रास्ते पर चलने के लिए हमेशा प्रेरित किया है। आज हम भारत के इलेक्ट्रिफिकेशन की यात्रा को तेज कर रहे हैं क्योंकि भारत मोटरबाइकों पर सवार है।
मोटरबाइक एक एकीकृत, हाई एनर्जी डेंसिटी, 5 kWh पावर पैक, मैटर एनर्जी 1.0 द्वारा संचालित है। पावर पैक को भारतीय पर्यावरण और उपयोग की स्थितियों को ध्यान में रखते हुए इन-हाउस विकसित किया गया है और यह एक एकीकृत इकाई है जिसमें बैटरी पैक, बैटरी प्रबंधन प्रणाली (बीएमएस), ड्राइव ट्रेन यूनिट (डीटीयू), बिजली रूपांतरण मॉड्यूल और अन्य सुरक्षा शामिल हैं।
पैक में इंटीग्रेटेड इंटेलिजेंट थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम (आईआईटीएमएस ) सहित कई पेटेंट तकनीकें हैं जो क्रांतिकारी एक्टिव लिक्विड कूलिंग सिस्टम का उपयोग करती हैं जो पैक के सभी घटकों के इष्टतम प्रदर्शन को सुनिश्चित करती हैं, जो इसे भारत का पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बैटरी पैक भी बनाती है। इस पैक पर लगा सुपर स्मार्ट बीएमएस लगातार दक्षता, सुरक्षा और विश्वसनीयता के लिए सिस्टम की निगरानी और अनुकूलन करता रहता है। पावर पैक प्रमुख स्थानों पर कई सेंसर से लैस है जो तापमान, करंट और वोल्टेज जैसे मापदंडों पर एक नियमित टैब रखता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पूरा सिस्टम हमेशा जरुरी ऑपरेटिंग रेंज के भीतर ही अपना काम करता रहे।
एक उच्च-गुणवत्ता, सुचारू और एक अत्यंत संवेदनशील सवारी को सक्षम करने के लिए, मैटर ने मैटर ड्राइव 1.0 विकसित किया है, एक क्रांतिकारी प्रोपल्शन सिस्टम जो मैटर हाइपरशिफ्ट मैनुअल गियरबॉक्स के साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ती है, जो राइडर को पावर डिलीवरी का पूरा नियंत्रण प्रदान करती है। प्रोप्राइटरी सेक्वेंशियल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया 10.5kW इलेक्ट्रिक मोटर ड्राइवट्रेन की प्रदर्शन सीमा का विस्तार करता है और लगातार बिजली वितरण, फ्लैट टॉर्क और दक्षता प्रदान करता है जैसे कोई अन्य नहीं कर पाता।
पेटेंट लिक्विड कूलिंग तकनीक जो रोटर और स्टेटर को एक साथ ठंडा करती है, इलेक्ट्रिक मोटर से तेजी से गर्मी निकालने में सक्षम होती है, तब भी जब वाहन चल नहीं रहा हो। ड्राइवट्रेन को मैटर की अत्याधुनिक सुविधा में व्यापक परीक्षण और सत्यापन के अधीन किया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह न केवल एआईएस 041 और आईपी65 जैसे प्रदर्शन और सुरक्षा पर विकसित कड़े मानकों को पूरा करता है बल्कि आवश्यक चरम प्रदर्शन को पूरा करने में भी सक्षम है।
इस मोटरबाइक को भावनाओं को प्रेरित करने के लिए डिज़ाइन किया गया है – एक बड़े, फिर भी स्लीक सिल्हूट द्वारा परिभाषित किया गया है जो गढ़ी हुई सतहों के साथ तैयार किए गए इंजीनियरिंग घटकों और विस्मयकारी विवरणों के साथ जाना- पहचाना लेकिन कुछ ख़ास है। मोटरबाइक बनाने में जो सोचा गया वह समग्र दृश्य अपील के साथ-साथ वर्चूअल विवरण में स्पष्ट है। द्वि-कार्यात्मक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, स्प्लिट एलईडी टेल लैंप, बॉडी-इंटीग्रेटेड फ्रंट टर्न सिग्नल, एक पारदर्शी श्राउड, गियर बॉक्स से जुड़ा एक खुला स्पिनर मंत्रमुग्ध करने वाले विवरण हैं जो मैटर की मोटरबाइक के लिए एक प्रगतिशील डिजाइन भाषा का प्रतीक बन गया हैं।

ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने डायबिटीज से पीड़ित रोगियों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस संचालित व्यक्तिगत डाइट कंसल्टेशन की शुरुआत की

0

नयी दिल्ली। इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस ने अपनी तरह की पहली सेवा शुरू की है जो कि डायबिटीज के रोगियों के लिए बेहतर न्यूट्रिशन के विषय में जागरूकता प्रदान करती है। इस सेवा के अंतर्गत रयान फर्नांडो जोकि एक न्यूट्रिशन एक्सपर्ट हैं लोगों को उनकी उम्र के हिसाब से खान-पान का ध्यान रखने के लिए कंसल्टेशन प्रदान करेंगे। यह अभियान भारत में 15 मिलियन से अधिक लोगों तक पहुंचेगा और डायबिटीज को रोकने एवं प्रबंधित करने में मदद करेगा, साथ ही डायबिटीज के रोगियों के लिए स्वस्थ भोजन के विषय में जागरूकता भी बढ़ाएगा।
यदि डायबिटीज की बात की जाए तो चीन के बाद भारत दुनिया में दूसरा ऐसा देश है जिसमें 77 मिलियन लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं (स्रोत आईडीएफ)। डायबिटीज इस सदी की सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या है जो कि समस्त विश्व में अपना प्रसार कर चुकी है। डायबिटीज मृत्यु दर के 10 प्रमुख कारणों में से एक है। भारत में डायबिटीज से पीड़ित हर 2 में से 1 वयस्क का निदान नहीं हो पाता है। भारत में डायबिटीज के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और यहां पर सेडेंटरी लाइफस्टाइल तथा गलत खानपान इस रोग के पनपने के लिए मुख्य रूप से जिम्मेदार है। यह एक ऐसी समस्या है जिससे लाखों लोग प्रभावित हैं परंतु इस बीमारी का कोई एक समाधान अभी तक नहीं मिला है जो सभी के लिए उपयुक्त हो।
इस वर्ल्ड डायबिटीज डे पर ब्रिटानिया न्यूट्रिचॉइस लोगों के लिए व्यक्तिगत डाइट प्लान लेकर आया है ताकि सभी लोग अपने डायबिटीज को सही से प्रबंधित कर सकें। यह डाइट प्लान डायबिटीज के रोगियों की उम्र तथा उनके खानपान की जरूरतों के हिसाब से बनाया गया है। इस पहल को जनसांख्यिकी के आधार पर प्रत्येक व्यक्ति के लिए अलग-अलग डिजाइन किया गया है और इस पहल के अंतर्गत एक इंटरैक्टिव व्हाट्सएप चैटबॉट के माध्यम से डाइट प्लान को लोगों तक पहुंचाया जाता है।
यह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित तकनीक लोगों को व्यक्तिगत डाइट प्लान देने के 1 सप्ताह बाद फिर से एक व्यक्तिगत वीडियो (प्रत्येक व्यक्ति को नाम से संबोधित करते हुए) जारी करती है ताकि यह देखा जा सके कि व्यक्ति डाइट प्लान का अनुसरण ठीक से कर रहा है और साथ ही उसे प्रेरित भी किया जा सके क्योंकि एक अच्छे स्वास्थ्य की यात्रा पूरी करने के लिए निरंतरता और प्रतिबद्धता की आवश्यकता होती है।
न्यूट्रिशन विशेषज्ञ रयान फर्नांडो के पास 2 दशकों से भी अधिक अनुभव है और उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत डाइट प्लान की कंसल्टेशन देने के लिए ब्रिटानिया न्यूट्रीचॉइस के साथ साझेदारी की है। उनके द्वारा प्रदान किए गए डाइट प्लान में आहार का विशेष ख्याल रखा जाता है और साथ ही स्वाद में विविधता की आवश्यकता को भी ध्यान में रखा जाता है। डाइट प्लान बेहद सरल होता है तथा आपकी दैनिक जरूरतों के हिसाब से न्यूट्रीशन प्रदान करता है।
प्रोफेसर (डॉ.) हेमराज बी. चांडालिया – डायरेक्टर डीईएनएमएआरसी एंड डायरेक्टर, एंडोक्रिनोलॉजी, डायबिटीज एंड मेटाबॉलिज्म, जसलोक हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने कहा “इस वर्ल्ड डायबिटीज डे के अवसर पर आइए हम सब मिलकर डायबिटीज को रोकने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं तथा इस रोग को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास करें। संतुलित एवं स्वस्थ आहार के साथ शारीरिक गतिविधि करने से डायबिटीज की जटिलताओं को कम करने में काफी सहायता मिलेगी।”
लॉन्च पर बात करते हुए, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चीफ मार्केटिंग ऑफीसर अमित दोषी ने कहा, “यदि डायबिटीज की बात की जाए तो भारत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है जहां पर लोग डायबिटीज का प्रबंधन करने की कोशिश कर रहे हैं। इस डायबिटीज डे पर, डायबिटीज को प्रबंधित करने के लिए उचित न्यूट्रीशन हेतु एक न्यूट्रीशन विशेषज्ञ की कंसल्टेशन प्राप्त करने की इस राष्ट्रीय पहल को शुरू करते हुए हमें बेहद खुशी हो रही है। हमारा उद्देश्य है कि लोगों तक न्यूट्रिशन की उचित जानकारी पहुंचाई जाए और साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करते हुए हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें। पुरस्कार विजेता एवं बेहद जाने-माने न्यूट्रीशन विशेषज्ञ रेयान फर्नांडो के साथ साझेदारी करके हमें बेहद खुशी है जिन्होंने डाइट प्लान बनाने के लिए एक बड़े पैमाने पर काम किया है ताकि इस पहल के द्वारा लोगों को डायबिटीज के लिए न्यूट्रिशन के प्रति ज्यादा से ज्यादा जागरूक बनाया जा सके।”

भाजपा के विरोध में है जैन समाज

0

नयी दिल्ली। दिल्ली mcd चुनाव की 250 सीटों में से मात्र एक ही टिकट जैनों को देने पर जैन समाज नाराज़ है। जैन समाज भाजपा के इस रवैये से आहत भी है और खुद को अपमानित भी महसूस कर रहा है। मात्र आधे घंटे की कॉल पर लगभग 150-200 समाजजन इस मीटिंग में उपस्थित हुए एवं समाज के प्रतिनिधियों नें अपने विचार रखे जिसमें निष्कर्ष यह निकला कि mcd चुनाव 2022 में दिल्ली भर की जैन समाज बॉयकाट भाजपा मुहिम चलायेगी।
आज शाम से ही इस मुहिम को और तेज किया जायेगा जिसमें भिन्न-भिन्न कॉलोनियों में बसी हुई जैन समाज को एकत्र करके भाजपा को यह मैसेज दिया जायेगा कि जैनियों की विनम्रता को मूर्खता न समझा जाये।
इस सभा का संचालन कवि सत्येन्द्र जैन ‘सरस’ नें किया एवं मुँख्य वक्ताओं में श्री सुरेन्द्र पाल जैन संरक्षक यमुनापार जैन समाज, संजय जैन ‘विश्व जैन संगठन’, राजीव जैन, कल्पना जैन,दीपिका जैन, सौरभ जैन ‘जैन मंच’ विपुल जैन ‘मीनू’ महेश जैन मंत्री जैन समाज, अशोक जैन महामंत्री जैन समाज आदि नें सम्बोधित किया।